Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics, क्यों पढना चाहिए नारायण अस्त्र मन्त्र, किनके लिए बहुत फायदेमंद है | नारायण अस्त्र, भगवान विष्णु की कृपा से भक्तो की रक्षा करते हैं जो भी नारायण अस्त्र मंत्र का पाठ करते हैं उनकी रक्षा स्वयं नारायण करते हैं | ये मंत्र एक शातिशाली कवच है जिसको भेदना इस ब्रह्माण्ड में किसी के बस की बात नहीं है | इस मंत्र में भगवन श्री हरी से सभी प्रकार की बुरी शक्तियों से बचाने के लिए प्रार्थना की गई है जैसे बीमारियाँ, सभी प्रकार के दोष, सभी प्रकार के बाधाएं आदि | इस मंत्र में शत्रुओं के नाश के लिए भी प्रार्थना की गई है | जीवन का ऐसा कोई संकट नहीं जो नारायण अस्त्र मंत्र के पाठ से दूर नहीं हो सकता हो | Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics जो मनुष्य प्रतिदिन तीनो काल में नारायण अस्त्र का जाप करता है उसे दीर्घायु, स्वास्थ्य, धन, विद्या, पराक्रम और हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है । इसके विधान में बताया गया है की - जो कोई भी इस मंत्र का भक्ति और संयम के साथ पाठ करता है वह विष्णु जी की कृपा से सुरक्षित हो जाता है, कोई भी विष उसका ...
Manokaamna Puri Karne Wala Ped, मनोकामना पूरी करने वाला वृक्ष, पीपल की पूजा लोग क्यों करते हैं, क्या फायदे हैं पीपल पूजा के, पीपल पूजा से जुड़े टोटके.
एक विश्व प्रसिद्द वृक्ष, एक पवित्र पेड़, एक जादुई पेड़, एक ऐसा वृक्ष जो की सभी के लिए शुभ होता है. इस पेड़ का वैज्ञानिक महत्तव है, अध्यात्मिक महत्तव है, औषधीय महत्तव है, धार्मिक महत्तव है आदि. इसे अंग्रेजी में “सेक्रेड फिग या फिर फिकस रेलिगिओसा ” कहते हैं. ये पेड़ भारत के अलावा भी कई देशो में पाया जाता है जैसे चाइना, बंगाल, नेपाल, मयांमार , पाकिस्तान, श्रीलंका आदि.
Manokaamna Puri Karne Wala Ped |
गौतम बुद्ध ने भी इस पेड़ के निचे साधना की थी इसी कारण उन लोगो के लिए भी ये पेड़ महत्तव रखता है जो लोग बुद्ध का अनुसरण करते हैं. पुरातन समय से ऐसी भी मान्यता है की पीपल वृक्ष में कई प्रकार के सकारात्मक और नकारात्मक उर्जाओं का वास है.
भगवद गीता में भगवान् कृष्ण कहते हैं की “सभी पेड़ो में मैं अश्वथ” हूँ अर्थात पीपल हूँ. पीपल वृक्ष में ऐसी शक्ति है की वो हमारे जीवन को सकारात्मकता से भर सकता है इसी कारण इसके बारे में अलग अलग किताबो में इसके विषय में विभिन्न प्रकार के विवरण मौजूद हैं.
जो लोग लगातार पीपल वृक्ष की पूजा करते हैं उनके जीवन में स्वस्थ्य, सम्पन्नता अनायास ही प्रवेश कर जाता है, यही कारण है की अनेक ज्योतिष भी पीपल पूजा के उपाय देते हैं.
नवग्रह शांति भी पीपल पूजा से संभव है, शनि पीड़ा से भी निजात मिल सकता है पीपल पूजा करके. अगर शनि साड़े साती चल रही हो या फिर धैया चल रहा हो तो पीपल पूजा जरुर करना चाहिए.
भगवद गीता में भगवान् कृष्ण कहते हैं की “सभी पेड़ो में मैं अश्वथ” हूँ अर्थात पीपल हूँ. पीपल वृक्ष में ऐसी शक्ति है की वो हमारे जीवन को सकारात्मकता से भर सकता है इसी कारण इसके बारे में अलग अलग किताबो में इसके विषय में विभिन्न प्रकार के विवरण मौजूद हैं.
जो लोग लगातार पीपल वृक्ष की पूजा करते हैं उनके जीवन में स्वस्थ्य, सम्पन्नता अनायास ही प्रवेश कर जाता है, यही कारण है की अनेक ज्योतिष भी पीपल पूजा के उपाय देते हैं.
नवग्रह शांति भी पीपल पूजा से संभव है, शनि पीड़ा से भी निजात मिल सकता है पीपल पूजा करके. अगर शनि साड़े साती चल रही हो या फिर धैया चल रहा हो तो पीपल पूजा जरुर करना चाहिए.
आइये जानते हैं कुछ आसान टोटके पीपल के जीवन को सुखी करने के लिए:
Manokaamna Puri Karne Wala Ped, मनोकामना पूरी करने वाला वृक्ष, पीपल की पूजा लोग क्यों करते हैं, क्या फायदे हैं पीपल पूजा के, पीपल पूजा से जुड़े टोटके.- शनि अमावस्या को पीपल पेड़ के निचे पश्चिम मुख होके पूजा आराधना करना चाहिए , धुप, दीप, नैवेद्य आदि भेंट करना चाहिए और शनि मंत्र का यथाशक्ति जप करना चाहिए और फिर सफलता के लिए प्रार्थना करना चाहिए. इससे शनि पीड़ा से मुक्ति मिलती है.
- इसमे कोई शक नहीं की अगर कोई रोज 108 बार पीपल के पेड़ के निचे पाठ करे तो चमत्कारी परिणाम प्राप्त होते हैं.
- धन के रास्ते खोलने के लिए शुक्रवार के दिन पीपल पूजा करना शुभ होता है.
- अगर कन्या की कुंडली में विवाह स्थान दूषित हो तो ऐसे में पीपल पेड़ से विवाह का प्रावधान भी मिलता है उसके बाद किसी लड़के से विवाह किया जाता है.
- अगर कोई हनुमानजी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो 21 पीपल के पत्तो की माला बना के उन पर श्री राम लिख के हनुमानजी को अर्पित करना चाहिए.
- अगर लगातार धन हानि हो रही हो तो पीपल वृक्ष की पूजा करके 108 परिक्रमा करना चाहिए.
पीपल का वृक्ष अपने आप में एक अद्भुत पेड़ है और जिसकी पूजा कुछ लोग रोज करते हैं और कुछ विशेष महुरतो में करते हैं. ये एक चमत्कार ही है की लोगो की इच्छाओ को ये वृक्ष पूरी करता है. इसीलिए सदियों से लोग इसकी पूजा करते आये हैं. अगर आप भी जीवन में परेशां है तो पीपल पेड़ के प्रयोग कर सकते हैं या फिर ज्योतिष से कुंडली दिखा के अपने लिए सटीक उपाय प्राप्त कर सकते हैं.
Manokaamna Puri Karne Wala Ped, Wishfulfilling tree Peepal in English, मनोकामना पूरी करने वाला वृक्ष, पीपल की पूजा लोग क्यों करते हैं, क्या फायदे हैं पीपल पूजा के, पीपल पूजा से जुड़े टोटके.
How to fullfill any wish with peepal tree
ReplyDeletedo adopt any of the methods given in this article to fulfil wish
Delete