कब से है चैत्र नवरात्री 2025, chaitra navratri ka mahattwa in hindi, kya kare, जानिए क्या कर सकते हैं जीवन को सफल बनाने के लिए, ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी | Chaitra Navratri 2025: जैसा की हम सब जानते है की नवरात्री के 9 दिन बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं, साधना के लिए, मनोकामना पूर्ण करने के लिए, पूजा पाठ करने के लिए. इस बार चैत्र नवरात्री 30 March रविवार से शुरू होके 6 april रविवार तक रहेगी और माताजी की सवारी हाथी रहेगी जो की बहुत ही शुभ माना जाता है | ख़ास बात ये भी ध्यान रखना है की इस बार नवरात्री 8 दिन की रहेगी. Chaitra Navratri Ki Mahima in hindi Jyotish Chaitra Navratri 2025 घट स्थापना महूरत : चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू होगी 29 मार्च को शाम में लगभग 4 बजकर 29 पर. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि समाप्त होगी 30 मार्च को शाम में लगभग दिन में 12 बजकर 50 पर. Watch Video Here घटस्थापना के मुहूर्त- Chaitra Navratri 2025 1. 30 मार्च को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक. 2. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट ...
Vashikaran Tilak Kya Hota Hai , वशीकरण तिलक क्या है, कैसे बनाएं वशीकरण तिलक, क्या फायदे हो सकते हैं वशीकरण तिलक के.
ये एक बहुत ही अच्छा विषय है और लोग इस बारे में जानना चाहते हैं की आखिर क्या है वशीकरण तिलक और क्यों इसका स्तेमाल करते हैं लोग. इस लेख में आपको इसी की जानकारी दी जायेगी. ये एक रहस्यमई विद्या हैं जो की भारत में सदियों से प्रयोग में आ रही है, यहाँ पर साधारणतः पूजा पाठ में तिलक लगाने का प्रचलन है, कहा जाता है की तिलक से आज्ञा चक्र को शक्ति मिलती है.
तिलक एक साधारण शब्द है परन्तु जब हम वशीकरण तिलक की बात करते हैं तो बात कुछ ख़ास हो जाती है और इसका मकसद भी कुछ ख़ास होता है. पढ़िए वशीकरण यन्त्र क्या होता है ?|
आइये जानते हैं वशीकरण तिलक क्या होता है ?
जब अपनी आकर्षण शक्ति को बढ़ाने के लिए व्यक्ति विशेष मंत्रो का जप करके किसी विशेष सामग्री को अभिमंत्रित करके उसे माथे परलगाता है तो उसे वशीकरण तिलक कहते हैं. इसे साधारणतः दोनों भोहों के बीच में लगाते हैं, योगिक भाषा में इस जगह को आज्ञा चक्र कहते हैं.
जानकारी के अनुसार वशीकरण तिलक को लगाने के कई कारण हो सकते हैं जैसे की :
- सभा को मोहित करना अर्थात एक साथ बहुत से लोगो पर अच्छा प्रभाव डालना.
- स्त्री मोहन वशीकरण तिलक भी होता है जिससे की किसी विशेष को मोहित करने के लिए प्रयोग किया जाता है.
- सर्वजन वशीकरण तिलक भी होता है जिससे की जो भी संपर्क में आते हैं उन पर शुभ प्रभाव डाला जाता है.
- किसी विशेष पुरुष को भी आकर्षित करने के लिए महिलाए इसका प्रयोग करती हैं.
आइये जानते हैं की कैसे बनाए वशीकरण तिलक आसानी से ?
Vashikaran Tilak Kya Hota Hai , वशीकरण तिलक क्या है, कैसे बनाएं वशीकरण तिलक, क्या फायदे हो सकते हैं वशीकरण तिलक के.
हालांकि ये इतना आसान नहीं है परन्तु यहाँ आपके लिए एक आसान तरीका दिया जा रहा है जो की साधारणतः लोग प्रयोग करते हैं और इसका भी शुभ परिणाम देखने को मिलता है.
अगर आप किसी भी मंत्र को रोज जपते हैं विधि विधान से या फिर आप किसी बीज मंत्र का जप अगर करते हैं तो आप ये प्रयोग आसानी से कर सकते हैं. पढ़िएकैसे हटायें वशीकरण के प्रभाव को ?|
आपको केसर, अष्टगंध, हल्दी या फिर जिसका भी तिलक लगाना है उस सामग्री को पूजा स्थान में रखके धुप- दीप दिखा के इष्ट का ध्यान करके मन्त्र का जप यथा शक्ति करना चाहिए, उसके बाद जब भी तिलक का प्रयोग करना हो मंत्र का जप करते हुए उस तिलक को लगाना चाहिए. तिलक लगाते समय ऐसा सोचे की इष्ट कृपा से आपकी सम्मोहन शक्ति बढ़ रही है और आपकी रक्षा बुरी शक्तियों से हो रही है. धीरे धीरे ये प्रयोग लगातार करने पर आपको अपने व्यक्तित्व में बदलाव नजर आने लगेगा.
वशीकरण तिलक के कई फायदे हो सकते हैं जैसे :
- इससे ध्यान करने में मदद मिलती हैं.
- ये आपको नकारात्मक उर्जाओं से बचाता है.
- ये व्यक्तित्व को बल देता हैं.
- इससे दिमागी शक्ति बढती है.
- इससे आत्मिक शक्ति भी बढती है.
Comments
Post a Comment