12 Rashiyo Ke Mantra, १२ राशियों से सम्बंधित मंत्र, ज्योतिष के अनुसार १२ राशियों के लिए बीज मंत्र, जानिए राशी मंत्र को जपने के फायदे. 12 Rashiyo Ke Mantra : हम सभी जानते हैं की वैदिक ज्योतिष के हिसाब से १२ राशियाँ होती है और हर व्यक्ति की कोई न कोई राशि होती है जिसका प्रभाव उसके जीवन में पड़ता ही है. ये १२ राशियाँ हैं (मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ, मीन). १२ राशियों से सम्बंधित मंत्र हर राशि का कोई न कोई मंत्र भी है और अगर अपने राशि के अनुसार मंत्र का जप करे तो बहुत फायदे होते हैं और सफलता के रास्ते खुलते हैं. मंत्रो का जप सबसे अच्छा तरीका है किसी भी शक्ति की कृपा को पाने के लिए और जीवन को बेहतर बनाने के लिए. पढ़िए भाग्य कैसे जगाएं जब भी Rashi Mantra का जप किया जाता है सही तरीके से तो जपकरता के अन्दर ऊर्जा बढ़ने लगती है जिसका फायदा जातक को भौतिक जीवन, अध्यात्मिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन में दिखने लगता है | 12 Rashiyo Ke Mantra यहाँ पर चन्द्र राशि अनुसार मंत्र दिए जा रहे हैं जिसका जप धन, स्वास्थ्य, सम्पन्न...
Christmas Manaane Ke Kuch Tarike, कैसे मनाये क्रिसमस, कुछ याद रखने हेतु बाते इस त्यौहार को मनाने से पहले.
आज से समय में क्रिसमस मानना आसान नहीं रह गया है क्यूंकि आज बड़े बड़े आयोजन होने लगे है, साधन बहुत उपलब्ध हो गए हैं. प्रोफेशनल लोग आजकल सलाह देने लगे है की कैसे क्रिसमस मनाया जाए अलग तरीके से. इस लेख में हम देखेंगे कुछ तरीके जिससे की हम घर पर ही आसानी से इस त्यौहार को मना सके.
आज से समय में क्रिसमस मानना आसान नहीं रह गया है क्यूंकि आज बड़े बड़े आयोजन होने लगे है, साधन बहुत उपलब्ध हो गए हैं. प्रोफेशनल लोग आजकल सलाह देने लगे है की कैसे क्रिसमस मनाया जाए अलग तरीके से. इस लेख में हम देखेंगे कुछ तरीके जिससे की हम घर पर ही आसानी से इस त्यौहार को मना सके.
Christmas Manaane Ke Kuch Tarike |
- अगर आप क्रिसमस को धार्मिक तरीके से मनाना चाहते हैं तो बाइबिल पढ़के उससे सम्बंधित झांकियां बना सकते है जिससे की लोगो को प्रेरणा मिले. इससे बच्चे भी बहुत कुछ सीख पायेंगे.
- आप कुछ सामाजिक भलाई के कार्य कर सकते हैं जैसे जरुरतमंदो के लिए आर्थिक मदद इकटठा करना, भूखो के लिए भोजन की व्यवस्था करना, गारीब बच्चो के लिए खिलोने आदि की व्यवस्था करना.
- आप जीसस से जुड़े कहानियो की cds या कहानियो की किताबे भी खरीद करके बाँट सकते हैं.
- समाज के लोगो को एक जगह इकट्ठे करके विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन करे जिसमें अपने पूर्वजो की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करे और आशीर्वाद प्राप्त करे.
आइये अब जानते है कुछ और नायब तरीके जिनका स्तेमाल करके हम क्रिसमस को और अलग ढंग से मन सकते हैं:
Christmas Manaane Ke Kuch Tarike, कैसे मनाये क्रिसमस, कुछ याद रखने हेतु बाते इस त्यौहार को मनाने से पहले.- सभी रिश्तेदारों का पोस्टल पता इकटठा करे और उन्हें बढ़िया सा कार्ड भेजे. आज लोग इमेल्स का प्रयोग करने लगे है तो ऐसे में ग्रुप ईमेल न करे.
- अगर आप घर पर क्रिसमस मनाने आये है तो निम्न कार्य कर सकते हैं –
- विशेष थीम/विषय को लेके घर सजा सकते हैं.
- विशेष थीम/विषय को लेके घर सजा सकते हैं.
- घर के बगीचे को विशेष तौर पर सजाइये.
- क्रिसमस ट्री रखके उसे सांता के साथ सजाइये.
- वर्ग के हिसाब से अलग अलग व्यवस्था करिए जिससे सभी को सहूलियत हो.
- बढ़िया संगीत की व्यवस्था करिये.
- बच्चो के लिए विशेष व्यवस्था करिए.
- खेलो के लिए विशेष जगह तैयार करिए.
- नए नए पकवान बना के लोगो को आश्चर्यचकित करिए.
- दोस्तों, पडोसीयो, रिश्तेदारों को आमंत्रित करिए साथ में क्रिसमस मनाने के लिए.
सभी हर्षोल्लास से क्रिसमस मनाये और आनंद मनाये, यही शुभ कामनाये.
और सम्बंधित लेख पढ़े.:
क्रिसमस की शक्ति
Ways to Celebrate Christmas
Christmas Manaane Ke Kuch Tarike, कैसे मनाये क्रिसमस, कुछ याद रखने हेतु बाते इस त्यौहार को मनाने से पहले.
Comments
Post a Comment