12 Rashiyo Ke Mantra, १२ राशियों से सम्बंधित मंत्र, ज्योतिष के अनुसार १२ राशियों के लिए बीज मंत्र, जानिए राशी मंत्र को जपने के फायदे. 12 Rashiyo Ke Mantra : हम सभी जानते हैं की वैदिक ज्योतिष के हिसाब से १२ राशियाँ होती है और हर व्यक्ति की कोई न कोई राशि होती है जिसका प्रभाव उसके जीवन में पड़ता ही है. ये १२ राशियाँ हैं (मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ, मीन). १२ राशियों से सम्बंधित मंत्र हर राशि का कोई न कोई मंत्र भी है और अगर अपने राशि के अनुसार मंत्र का जप करे तो बहुत फायदे होते हैं और सफलता के रास्ते खुलते हैं. मंत्रो का जप सबसे अच्छा तरीका है किसी भी शक्ति की कृपा को पाने के लिए और जीवन को बेहतर बनाने के लिए. पढ़िए भाग्य कैसे जगाएं जब भी Rashi Mantra का जप किया जाता है सही तरीके से तो जपकरता के अन्दर ऊर्जा बढ़ने लगती है जिसका फायदा जातक को भौतिक जीवन, अध्यात्मिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन में दिखने लगता है | 12 Rashiyo Ke Mantra यहाँ पर चन्द्र राशि अनुसार मंत्र दिए जा रहे हैं जिसका जप धन, स्वास्थ्य, सम्पन्न...
क्या आपको आज अंक 2 खुला है ?
Ank Do aur bhagya |
अगर आज 2, 11, 20 या 29 में से कोई तारीख है तो आप भाग्यशाली है और अगर आज सोमवार भी हो तो क्या कहना, आप निश्चित ही भाग्य के कारण सफलता प्राप्त करेंगे.
आपको आज सफ़ेद कपडे धारण करना चाहिए, माता का आशीर्वाद लेना चाहिए, किसी माता मंदिर मे जाकर दर्शन करना चाहिए.
अगर कुंडली मे चन्द्रमा ख़राब है तो आपको पाचन सम्बंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है अतः खाने पीने मे सावधानी रखे.
किसी शिव मंदिर मे जाकर शुद्ध जल से अभिषेक करना चाहिए, शिवजी की कृपा से आपका दिन शुभ होगा.
कुछ प्रसिद्ध हस्तियाँ जिनका सम्बन्ध अंक 2 से है उनका नाम है एडिसन , पॉप दसवे, हेनरी जोर्ज –लेखक.
“ॐ नमः शिवाय ”
Comments
Post a Comment