12 Rashiyo Ke Mantra, १२ राशियों से सम्बंधित मंत्र, ज्योतिष के अनुसार १२ राशियों के लिए बीज मंत्र, जानिए राशी मंत्र को जपने के फायदे. 12 Rashiyo Ke Mantra : हम सभी जानते हैं की वैदिक ज्योतिष के हिसाब से १२ राशियाँ होती है और हर व्यक्ति की कोई न कोई राशि होती है जिसका प्रभाव उसके जीवन में पड़ता ही है. ये १२ राशियाँ हैं (मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ, मीन). १२ राशियों से सम्बंधित मंत्र हर राशि का कोई न कोई मंत्र भी है और अगर अपने राशि के अनुसार मंत्र का जप करे तो बहुत फायदे होते हैं और सफलता के रास्ते खुलते हैं. मंत्रो का जप सबसे अच्छा तरीका है किसी भी शक्ति की कृपा को पाने के लिए और जीवन को बेहतर बनाने के लिए. पढ़िए भाग्य कैसे जगाएं जब भी Rashi Mantra का जप किया जाता है सही तरीके से तो जपकरता के अन्दर ऊर्जा बढ़ने लगती है जिसका फायदा जातक को भौतिक जीवन, अध्यात्मिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन में दिखने लगता है | 12 Rashiyo Ke Mantra यहाँ पर चन्द्र राशि अनुसार मंत्र दिए जा रहे हैं जिसका जप धन, स्वास्थ्य, सम्पन्न...
क्या आप जानते है की अंक 5 का सम्बन्ध बुध ग्रह से है, और इससे सम्बंधित दिन है बुधवार
Ank 5 aur bhagya |
. अगर आपको आज अंक ५ प्राप्त हुआ है तो निश्चित ही आज आपके ऊपर बुध ग्रह का प्रभाव रहेगा, बुध ग्रह का सम्बन्ध है ज्ञान, तर्क से, वार्तालाप की शक्ति से अतः आज आप अपने ज्ञान और वाक्चातुर्य से लोगो का मन जीत पायेंगे और अपना कार्य कर पायेंगे.
आज लोग आपकी निकटता पसंद करेंगे और आपके साथ समय व्यतीत करेंगे.
आपके लिए भाग्यशाली अंक है 5, 14, 23 और अगर इनमे से कोई आज की तारीख है तो निश्चित ही आपका दिन शुभ और अगर आज बुधवार हुआ तो फिर क्या कहने, आज तो आप निश्चित ही कुछ ख़ास करने वाले है.
आज लोग आपकी निकटता पसंद करेंगे और आपके साथ समय व्यतीत करेंगे.
आपके लिए भाग्यशाली अंक है 5, 14, 23 और अगर इनमे से कोई आज की तारीख है तो निश्चित ही आपका दिन शुभ और अगर आज बुधवार हुआ तो फिर क्या कहने, आज तो आप निश्चित ही कुछ ख़ास करने वाले है.
अगर आप दलाली का काम करते हैं या फिर लेखा जोखा संभालते हैं तो आज आपको कोई बड़ा लाभ हो सकता है.
अगर आप लेखक है तो निश्चित ही आज आपके कलम से कुछ खास लिखा जाएगा. अगर आप कुछ ख़ास करना के लिए विचार करते आये हैं तो आज का दिन आपके लिए भागाशाली साबित हो सकता है.
अगर आप लेखक है तो निश्चित ही आज आपके कलम से कुछ खास लिखा जाएगा. अगर आप कुछ ख़ास करना के लिए विचार करते आये हैं तो आज का दिन आपके लिए भागाशाली साबित हो सकता है.
- आपके लिए ये अच्छा रहेगा की आप कोई बड़ा निर्णय तुरंत न ले और सभी बारीकियो को देख ले कुछ भी निर्णय लेने से पहले. अपने शब्दों पर भी ध्यान रखे जिससे कोई ग़लतफ़हमी पैदा न हो सके.
- दिन को शुभ बनाने के लिए हरे वस्त्र धारण करे, भगवान् गणेश की पूजा करे.
- कुंडली मे अगर बुध ख़राब है तो आपको स्नायु सम्बंधित रोग या फिर मानसिक परेशानी हो सकती है अतः सावधान रहे, वाद विवाद को टालें , शांति बनाए रखे, धैर्य धारण करे.
- चिडियों को हरी दाल खिलाये. गाय को हरा चारा खिलाये.
कुछ प्रसिद्ध हस्तियाँ जिनका सम्बन्ध अंक ५ से रहा है – आइन्स्टीन , शेक्स्पीअर फारेन्हाईट आदि.
Comments
Post a Comment