2025 Pravesh Kundli, नए साल में प्रवेश के समय ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी , जानिए 1 january की रात्रि 12:01 pe gochar kundli ki sthiti, भविष्यवाणी. नया साल नए सपनो को लेके आता है और नई उर्जा से हमे भर देता है, हम अपने लक्ष्य की और नए जोश के साथ बढ़ने के लिए नए संकल्प लेते हैं | ग्रहों की स्थिति भी सभी लोगो को बहुत प्रभावित करती है | तो आइये जानते हैं की इस साल के प्रवेश के समय ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी और वर्ष की शुरुआत १२ राशियों के लिए क्या ख़ास लेके आ रहा है | 2025 Gochar Kundli New Year Rashifal आइये जानते हैं नए साल की पहली कुंडली में ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी? हिन्दू पंचांग के अनुसार नए साल 2025 की शुरुआत शुक्ल पक्ष की एकम से होगी और दिन रहेगा बुधवार इसी के साथ गोचर कुंडली में कन्या लग्न रहेगा जिसके स्वामी बुध ग्रह है जो की इस बात का संकेत है की इस साल व्यापार व्यवसाय नई उंचाइयो को छुएगा | सूर्य और चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे | मंगल अपने नीच राशि में रहेंगे | बुध ग्रह वृश्चिक राशि में रहेंगे | गुरु ग्रह अपने शत्रु राशि वृषभ में रहेंगे | शुक्र अपने मित्र राशि कु...
क्या आप जानते है की अंक 5 का सम्बन्ध बुध ग्रह से है, और इससे सम्बंधित दिन है बुधवार
Ank 5 aur bhagya |
. अगर आपको आज अंक ५ प्राप्त हुआ है तो निश्चित ही आज आपके ऊपर बुध ग्रह का प्रभाव रहेगा, बुध ग्रह का सम्बन्ध है ज्ञान, तर्क से, वार्तालाप की शक्ति से अतः आज आप अपने ज्ञान और वाक्चातुर्य से लोगो का मन जीत पायेंगे और अपना कार्य कर पायेंगे.
आज लोग आपकी निकटता पसंद करेंगे और आपके साथ समय व्यतीत करेंगे.
आपके लिए भाग्यशाली अंक है 5, 14, 23 और अगर इनमे से कोई आज की तारीख है तो निश्चित ही आपका दिन शुभ और अगर आज बुधवार हुआ तो फिर क्या कहने, आज तो आप निश्चित ही कुछ ख़ास करने वाले है.
आज लोग आपकी निकटता पसंद करेंगे और आपके साथ समय व्यतीत करेंगे.
आपके लिए भाग्यशाली अंक है 5, 14, 23 और अगर इनमे से कोई आज की तारीख है तो निश्चित ही आपका दिन शुभ और अगर आज बुधवार हुआ तो फिर क्या कहने, आज तो आप निश्चित ही कुछ ख़ास करने वाले है.
अगर आप दलाली का काम करते हैं या फिर लेखा जोखा संभालते हैं तो आज आपको कोई बड़ा लाभ हो सकता है.
अगर आप लेखक है तो निश्चित ही आज आपके कलम से कुछ खास लिखा जाएगा. अगर आप कुछ ख़ास करना के लिए विचार करते आये हैं तो आज का दिन आपके लिए भागाशाली साबित हो सकता है.
अगर आप लेखक है तो निश्चित ही आज आपके कलम से कुछ खास लिखा जाएगा. अगर आप कुछ ख़ास करना के लिए विचार करते आये हैं तो आज का दिन आपके लिए भागाशाली साबित हो सकता है.
- आपके लिए ये अच्छा रहेगा की आप कोई बड़ा निर्णय तुरंत न ले और सभी बारीकियो को देख ले कुछ भी निर्णय लेने से पहले. अपने शब्दों पर भी ध्यान रखे जिससे कोई ग़लतफ़हमी पैदा न हो सके.
- दिन को शुभ बनाने के लिए हरे वस्त्र धारण करे, भगवान् गणेश की पूजा करे.
- कुंडली मे अगर बुध ख़राब है तो आपको स्नायु सम्बंधित रोग या फिर मानसिक परेशानी हो सकती है अतः सावधान रहे, वाद विवाद को टालें , शांति बनाए रखे, धैर्य धारण करे.
- चिडियों को हरी दाल खिलाये. गाय को हरा चारा खिलाये.
कुछ प्रसिद्ध हस्तियाँ जिनका सम्बन्ध अंक ५ से रहा है – आइन्स्टीन , शेक्स्पीअर फारेन्हाईट आदि.
Comments
Post a Comment