Mahashivratri kab hai 2025 mai, क्या करे शिवरात्रि को, कैसे कर सकते है शिव पूजा, किस प्रकार की पूजाए संभव है शिवरात्रि मे, समस्याओं का समाधान महाशिवरात्रि मे. Mahashivratri 2025: हिन्दू धर्म ग्रंथो के अनुसार शिवरात्रि एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण रात्रि होती है, साधनाओ को करने हेतु महाशिवरात्रि एक शक्तिशाली रात्रि मानी गई है. भौतिक इच्छाओं को पूरी करना हो या फिर अध्यात्मिक, शिवरात्रि बहुत महत्तवपूर्ण समय होता है अनुष्ठानो को करने के लिए | ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि की दिव्य रात्रि में की गई पूजा से हजारो वर्षों की पूजा का फल मिलता है | इस साल २०२५ में शिवरात्रि को महाकुम्भ का स्नान भी होगा | सन 2025 में महाशिवरात्रि 26 फ़रवरी बुधवार को है, चतुर्दशी तिथि 26 तारीख को दिन में लगभग 11:10 बजे से शुरू हो जायेगी और 27 तारीख को सुबह लगभग 8:56 बजे तक रहेगी | Shivratri Ko Kya Kare Jyotish Ke Hisab Se यह दिव्य रात्रि पुरुष, स्त्री, प्रेमी, रोगी सभी के लिए उपयोगी है क्योंकि शिवरात्रि को हम अपनी किसी भी मनोकामना के लिए अनुष्ठान कर सकते हैं। शिवरात्रि की रात पूजा और ध्यान करने से पाप...
क्या आप जानते है की अंक 7 केतु ग्रह से सम्बन्ध रखता है जो की एक छाया ग्रह है.
![]() | |
|
अगर आपको आज अंक ७ प्राप्त हुआ है तो इस बात मे कोई संशय नहीं की आज आपके जीवन मे केतु ग्रह का प्रभाव रहेगा जिसके कारण आप यात्रा मे रूचि ले सकते हैं, अचानक कुछ बदलाव आपको परेशान भी कर सकते हैं. आज पूजा पाठ मे भी आप रूचि ले सकते हैं.
आपके लिए आज भाग्यशाली अंक होंगे 7, 16, 25, अतः अगर आज इनमे से कोई तारीख हो तो केतु का प्रभाव और बढेगा जीवन मे.
आप अनावश्यक विचारो मे खोये रह सकते हैं, अनचाहा डर आपको परेशान कर सकता है. आपके अन्दर परिवर्तन लाने की क्षमता है पर आपको अपने आपको पहचानना होगा और सही समय पर सही निरनय लेना होगा .
आज अचानक से कोइ घटना आपको विचलित कर सकती है इसिलिये आपने आपको तैयार रखे हर परिसथिति के लिये.
अगर आपके कुंडली मे केतु ख़राब है तो आपको आज आपको किसी भी प्रकार के लड़ाई झगड़े से बचना चाहिए, नकारात्मक जगह जाने से बचना चाहिए, आप किसी प्रकार के मानसिक परेशानी मे आ सकते हैं या फिर भ्रम उत्पन्न हो सकता है अतः शांति बनाए रखे.
भगवान् गणेश जी की पूजा करे और अच्छे दिन के लिए प्रार्थना करे, शुभ होगा.
आपके लिए आज भाग्यशाली अंक होंगे 7, 16, 25, अतः अगर आज इनमे से कोई तारीख हो तो केतु का प्रभाव और बढेगा जीवन मे.
आप अनावश्यक विचारो मे खोये रह सकते हैं, अनचाहा डर आपको परेशान कर सकता है. आपके अन्दर परिवर्तन लाने की क्षमता है पर आपको अपने आपको पहचानना होगा और सही समय पर सही निरनय लेना होगा .
आज अचानक से कोइ घटना आपको विचलित कर सकती है इसिलिये आपने आपको तैयार रखे हर परिसथिति के लिये.
अगर आपके कुंडली मे केतु ख़राब है तो आपको आज आपको किसी भी प्रकार के लड़ाई झगड़े से बचना चाहिए, नकारात्मक जगह जाने से बचना चाहिए, आप किसी प्रकार के मानसिक परेशानी मे आ सकते हैं या फिर भ्रम उत्पन्न हो सकता है अतः शांति बनाए रखे.
भगवान् गणेश जी की पूजा करे और अच्छे दिन के लिए प्रार्थना करे, शुभ होगा.
कुछ हस्तियाँ जिनका सम्बन्ध अंक 7 से रहा है – एलिज़ाबेथ , रूसो (रुसी कवि), न्यूटन आदि.
Comments
Post a Comment