विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् , Vishnu Stotra १ करोड़ गौ दान, १०० अश्वमेध यज्ञ, १००० कन्यादान का फल, Vishnu ji ke 28 Names. अर्जुन ने महामयावी श्री कृष्ण से पूछा की मनुष्य आपके १००० नामों का जप कब तक करेंगे । आप मुझे अपने दिव्य नाम बताएं जिसके जाप से मनुष्य को असंख्य फल प्राप्त हो सके। तब श्री कृष्ण ने अर्जुन को अपने 28 दिव्य नाम बताये जिसके जाप से कोई भी पापों से मुक्त हो सकता है, इन 28 नामो का जप रोज करने से व्यक्ति को एक करोड़ गौ दान, सौ अश्वमेध यज्ञ और एक हजार कन्यादान का फल प्राप्त होता है। अतः रोज इस स्त्रोत का पाठ करना चाहिए और जो रोज नहीं कर सकते हैं वे एकादशी, पूर्णिमा और अमावस्या को तो कर ही सकते हैं | Vishnurashtavinshatinam Strotram विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् आइये पाठ करते हैं दिव्य और भक्तिप्रदान करने वाले विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् का : Listen On YouTube अर्जुन उवाच किं नु नाम सहस्राणि जपते च पुनः पुनः यानि नामानि दिव्यानि तानि चाचक्ष्व केशव श्रीभगवानुवाच मत्स्यं कूर्मं वराहं च वामनं च जनार्दनम् गोविन्दं पुण्डरीकाक्षं माधवं मधुसूदनम्...
laal rang aur bhagya |
तो आपने प्राप्त किया है लाल रंग, ये रंग शक्ति, साहस, क्रोध, जुनून आदि का प्रतिक है. अतः आपको अपने ऊपर निगाह रखनी चाहिए अन्यथा अधिक उर्जा के कारण कही आप अपने लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं.
अच्छे लोगो के साथ समय व्यतीत करे जिससे की आप अपनी उर्जा का प्रयोग आज सही तरीके से कर सकते हैं.
आज आप ज्यादा उर्जा के कारण कुछ घबराहट या बैचैनी भी महसूस कर सकते हैं.
आज किसी भी प्रकार के लड़ाई और उलझन वाली स्थितियों को टाले. अपने गुस्से पर नियंत्रण रखे. इससे आज का दिन आप बेहतर तरीके से जी पायेंगे.
Comments
Post a Comment