विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् , Vishnu Stotra १ करोड़ गौ दान, १०० अश्वमेध यज्ञ, १००० कन्यादान का फल, Vishnu ji ke 28 Names. अर्जुन ने महामयावी श्री कृष्ण से पूछा की मनुष्य आपके १००० नामों का जप कब तक करेंगे । आप मुझे अपने दिव्य नाम बताएं जिसके जाप से मनुष्य को असंख्य फल प्राप्त हो सके। तब श्री कृष्ण ने अर्जुन को अपने 28 दिव्य नाम बताये जिसके जाप से कोई भी पापों से मुक्त हो सकता है, इन 28 नामो का जप रोज करने से व्यक्ति को एक करोड़ गौ दान, सौ अश्वमेध यज्ञ और एक हजार कन्यादान का फल प्राप्त होता है। अतः रोज इस स्त्रोत का पाठ करना चाहिए और जो रोज नहीं कर सकते हैं वे एकादशी, पूर्णिमा और अमावस्या को तो कर ही सकते हैं | Vishnurashtavinshatinam Strotram विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् आइये पाठ करते हैं दिव्य और भक्तिप्रदान करने वाले विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् का : Listen On YouTube अर्जुन उवाच किं नु नाम सहस्राणि जपते च पुनः पुनः यानि नामानि दिव्यानि तानि चाचक्ष्व केशव श्रीभगवानुवाच मत्स्यं कूर्मं वराहं च वामनं च जनार्दनम् गोविन्दं पुण्डरीकाक्षं माधवं मधुसूदनम्...
आइये जानते है किस प्रकार बेंगनी रंग जीवन को प्रभावित करता है, ज्योतिष और बेंगनी रंग.
अगर बेंगनी रंग आपका ख़ास रंग है तो इसका अर्थ ये है की आपका व्यक्तित्त्व थोडा रहस्यमई है. ये भी एक सच्चाई है की आपको किसी विषय का गहरा ज्ञान है और आप लोगो की मदद के लिए भी तैयार रहते हैं. बेंगनी रंग आपको स्वतंत्र व्यक्तित्त्व प्रदान करता है और किसी भी प्रकार का बंधन आपको परेशान कर सकता है.
इस रंग के कारण आप थोड़े अंतर्मुखी भी है अतः किसी से आप जल्दी खुलते नहीं है. लोगो के लिए भी आपके विस्वास को जीतना मुश्किल है. आपके व्यक्तित्त्व कुछ ख़ास बात लिए हुए है, आपके विचार थोड़े अलग है, आपके तर्क भी कुछ अलग हटके है. इसी कारण लोगो के लिए आपको समझना मुश्किल होता है.
बेंगनी रंग आपको रणनिति बनाने की योग्यता भी देता है इसी कारण अगर आप प्रबंधन के कार्यो मे सफल होते हैं. ज्यादा अपेक्षा रखना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है.
बेंगनी रंग आपको बन्धनों से मुक्त रहने के लिए प्रेरित करता है और आप उन लोगो को पसंद भी करते है जो की मुक्त है बन्धनों से और जिनके विचार साफ है.कुछ लोग आपको स्वार्थी भी बुलाते है आपके व्यतित्त्व को देखके .
आपको सपनो की दुनिया मे रहना भी पसंद है और आप अपने सपनो को महत्त्व भी देते हैं. आपके पास एक ऐसी शक्ति है की आप किसी भी घतना की कल्पना आसानी से कर सकते हैं. अन्तः प्रेरणा से आपको बहुत लाभ होता है.
बेंगनी रंग आपके दिमाग और शारीर को उर्जा से भरता है इसी कारन आप किसी भी कार्य को आसानी से कर लेते हैं.
इस रंग के कारण आप थोड़े अंतर्मुखी भी है अतः किसी से आप जल्दी खुलते नहीं है. लोगो के लिए भी आपके विस्वास को जीतना मुश्किल है. आपके व्यक्तित्त्व कुछ ख़ास बात लिए हुए है, आपके विचार थोड़े अलग है, आपके तर्क भी कुछ अलग हटके है. इसी कारण लोगो के लिए आपको समझना मुश्किल होता है.
बेंगनी रंग आपको रणनिति बनाने की योग्यता भी देता है इसी कारण अगर आप प्रबंधन के कार्यो मे सफल होते हैं. ज्यादा अपेक्षा रखना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है.
बेंगनी रंग आपको बन्धनों से मुक्त रहने के लिए प्रेरित करता है और आप उन लोगो को पसंद भी करते है जो की मुक्त है बन्धनों से और जिनके विचार साफ है.कुछ लोग आपको स्वार्थी भी बुलाते है आपके व्यतित्त्व को देखके .
आपको सपनो की दुनिया मे रहना भी पसंद है और आप अपने सपनो को महत्त्व भी देते हैं. आपके पास एक ऐसी शक्ति है की आप किसी भी घतना की कल्पना आसानी से कर सकते हैं. अन्तः प्रेरणा से आपको बहुत लाभ होता है.
बेंगनी रंग आपके दिमाग और शारीर को उर्जा से भरता है इसी कारन आप किसी भी कार्य को आसानी से कर लेते हैं.
अतः हम कह सकते हैं की बेंगनी रंग आपको अध्यात्मिक बनता है, रचनात्मक बनता है, उन्मुक्त बनता है. बेंगनी रंग आपको ऐसी शक्ति देता है की आप अपने भावनाओं को सयामीत तरीके से प्रयोग कर सकते हैं. आपके मन मे दया की भावना है और लोगो की मदद भी करना चाहते हैं. आपके पास एक विशेष प्रकार की सम्मोहन शक्ति है जिससे की आप लोगो को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं.
Comments
Post a Comment