Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal, शुक्र कुम्भ राशि में कब जायेंगे 2024 में, 12 राशियों पर शुक्र के गोचर का असर क्या होगा ?| Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal: विलासिता, ऐशोआराम, आकर्षण शक्ति, प्रेम, रोमांस का कारक ग्रह शुक्र 28 December 2024 शनिवार को रात्रि में लगभग 11:28 बजे अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं और कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे जो की शुक्र की मित्र राशि है अतः इसके बहुत शुभ परिणाम हमे देखने को मिलेंगे | Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal Read In English About Venus Transit In Aquarius आइये जानते हैं शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर का राशिफल : शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर से मेष राशि वालो के जीवन में क्या बदलाव हो सकते हैं : 28 December 2024 को शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर से मेष राशि के लोगो की इच्छाएं पूरी होंगी परन्तु संघर्षो के बाद | मेष राशि के प्रेमियों के लिए भी समय कुछ उलझन भरा रह सकता है | विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वालो को सफलता मिलने के योग मजबूत होंगे | यात्रा के योग भी बढ़ेंगे और अगर आप...
Nakaratmak Urja Ko Rokne Ke Kuch Upaay, क्या है नकारात्मक उर्जा, कैसे रोखे नकारात्मकता को, जानिए कुछ ज्योतिषीय और वास्तु के उपाय नकारात्मक उर्जा से बचने के लिए.
वो उर्जा जिनसे हमे नुकसान होता है , परेशानी होती है, वो सब नकारात्मक उर्जा कहलाती है, नकारात्मक उर्जा जीवन में संघर्ष उत्पन्न करती है और मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढती जाती है. नकारात्मक उर्जा के अंतर्गत हम काले जादू, भूत-प्रेत दोष, वास्तु उर्जा, बीमारियों आदि को भी शामिल करते हैं.
अगर हमे किसी जगह की नकारात्मकता को जानना है तो हमे उस जगह को महसूस करना होगा, अगर हम किसी जगह जाने पर घबराहट महसूस करते हैं या फिर हमारे व्यवहार में नकारात्मक परिवर्तन महसूस करते हैं तो ये जान लेना चाहिए की वहां पर किसी प्रकार की नकारात्मकता है उदाहरण के लिए टॉयलेट या कचरे फेके जाने वाले जगह पर जाने पर हमे एक विशेष प्रकार की गंध आती है जो की हमारे लिए परेशानी का कारण बन जाती है और हम ज्यादा देर तक वहां नहीं रह सकते , ये भी नकारात्मकता के कारण ही होता है.
घर में नकारात्मकता होगी तो हम रह नहीं पायेंगे, ऑफिस में नकारात्मकता होगी तो काम सही तरीके से नहीं कर पायेंगे, शारीर में नकारात्मकता होगी तो रोग होगा आदि, अतः हमे प्रयास करना चाहिए की हर प्रकार की नकारात्मकता को दूर करे जिससे की सफलता के रास्ते खुल जाए.
इस लेख में हम यही जानेंगे की कैसे हम अलग अलग तरीके से नकारात्मक उर्जा से अपना बचाओ कर सकते हैं.
नेगेटिविटी को कैसे दूर करें?, घर से नकारात्मक ऊर्जा कैसे दूर करें, सकारात्मक ऊर्जा कैसे बढ़ाये, एक घर में नकारात्मक ऊर्जा का संकेत, घर में सकारात्मक ऊर्जा कैसे आती है|
आईये जानते हैं कुछ ज्योतिषीय उपाय नकारात्मक उर्जा से बचने के :
- किसी भी मंदिर में रोज कुछ समय के लिए जाना चाहिए और विशेषकर आरती में शामिल होना चाहिए, इससे आप कुछ ही दिनों में बहुत सकारात्मक महसूस करेंगे और जीवन में बहुत अच्छा बदलाव भी होगा.
- किसी अच्छे ज्योतिष से सलाह लेके अपने कुंडली में मौजूद खराब ग्रहों की शांति के लिए भी उपाय जानना चाहिए.
- किसी भी देवी या देवता के मंत्र का जप लगातार करना भी जीवन को समृद्ध बनाता है.
- हफ्ते में एक बार पीपल के पेड़ पर मीठा जल चढ़ाए ,धुप , दीप और भोग लगाए, साथ ही सम्पन्नता के लिए प्रार्थना करे.
आइये अब जानते हैं कुछ वास्तु के उपाय नकारात्मकता को रोकने के लिए :
- घर या ऑफिस में जहा ज्यादा अँधेरा रहता हो वह पर एक अच्छे किस्म का क्रिस्टल बॉल लटका दे.
- अपने टॉयलेट और बाथरूम में एक प्याले में देशी नमक रखे और समय समय पर उसे बदलते रहे.
- घर और ऑफिस में सप्ताह में एक बार नमक के पानी से पोचा लगाए.
- अगर घर के दरवाजे के सामने कोई रोड़ा आ रहा हो तो उसे दूर करने के लिए “बा-गुआ ” आईने का स्तेमाल करे.
- घर के दरवाजे में अन्दर और बहार की तरफ स्वस्तिक यन्त्र लगाना भी नकारात्मकता को रोकता है.
नेगेटिविटी को कैसे दूर करें?, घर से नकारात्मक ऊर्जा कैसे दूर करें, सकारात्मक ऊर्जा कैसे बढ़ाये, एक घर में नकारात्मक ऊर्जा का संकेत, घर में सकारात्मक ऊर्जा कैसे आती है |
आइये अब जानते हैं कुछ और ख़ास तरीके जिनसे नकारात्मकता को रोका जा सकता है :
- घर में और ऑफिस में सिद्ध श्री यन्त्र की स्थापना भी लाभदायक होता है.
- सिद्ध महाकाली यन्त्र की स्थापना भी घर को नकारात्मक उर्जा से बचाती है.
- रोजाना घर और ऑफिस में गूगल की धुप जरुर देना चाहिए.
- रोज घर के मंदिर में घी का दीपक जलाया करे.
- कुछ ताबीज भी नकारात्मक उर्जा से बचाते हैं , ज्योतिष से सलाह करके धारण करना चाहिए.
अतः ऐसे बहुत से तरीके है जिनसे की हम नकारात्मक उर्जा से अपने आप को, ऑफिस को , घर को और घरवालो को बचा सकते हैं, इनका प्रयोग करे और सफल , निरोगी जीवन जी ले.
सभी को jyotishsansar.com की तरफ से शुभकामनाये.
Nakaratmak Urja Ko Rokne Ke Kuch Upaay, क्या है नकारात्मक उर्जा, How to save ourselves from negative energies?, कैसे रोखे नकारात्मकता को, जानिए कुछ ज्योतिषीय और वास्तु के उपाय नकारात्मक उर्जा से बचने के लिए.
Comments
Post a Comment