Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics, क्यों पढना चाहिए नारायण अस्त्र मन्त्र, किनके लिए बहुत फायदेमंद है | नारायण अस्त्र, भगवान विष्णु की कृपा से भक्तो की रक्षा करते हैं जो भी नारायण अस्त्र मंत्र का पाठ करते हैं उनकी रक्षा स्वयं नारायण करते हैं | ये मंत्र एक शातिशाली कवच है जिसको भेदना इस ब्रह्माण्ड में किसी के बस की बात नहीं है | इस मंत्र में भगवन श्री हरी से सभी प्रकार की बुरी शक्तियों से बचाने के लिए प्रार्थना की गई है जैसे बीमारियाँ, सभी प्रकार के दोष, सभी प्रकार के बाधाएं आदि | इस मंत्र में शत्रुओं के नाश के लिए भी प्रार्थना की गई है | जीवन का ऐसा कोई संकट नहीं जो नारायण अस्त्र मंत्र के पाठ से दूर नहीं हो सकता हो | Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics जो मनुष्य प्रतिदिन तीनो काल में नारायण अस्त्र का जाप करता है उसे दीर्घायु, स्वास्थ्य, धन, विद्या, पराक्रम और हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है । इसके विधान में बताया गया है की - जो कोई भी इस मंत्र का भक्ति और संयम के साथ पाठ करता है वह विष्णु जी की कृपा से सुरक्षित हो जाता है, कोई भी विष उसका ...
जन्म पत्रिका का विश्लेषण, जानिए क्या कहती है आपकी जन्म-पत्रिका नए साल में, जानिए क्या लाया है नया साल जीवन में ज्योतिष द्वारा.
ये विश्लेषण व्यक्तिगत रूप से ज्योतिष द्वारा बनाया जाएगा.
इस विश्लेषण में आप पा सकेंगे ग्रहों का असर कैसे रहेगा नए साल में, व्यक्तिगत जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा, पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा, प्रेम जीवन कैसा रहेगा, स्वस्थ्य कैसा रहेगा, कम काज में क्या परिवर्तन आ सकते है, व्यापार कैसा रहेगा, आदि.
Janm Patrika Ka Vishleshan Hindi Me |
ये विश्लेषण व्यक्तिगत रूप से ज्योतिष द्वारा बनाया जाएगा.
इस विश्लेषण में आप पा सकेंगे ग्रहों का असर कैसे रहेगा नए साल में, व्यक्तिगत जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा, पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा, प्रेम जीवन कैसा रहेगा, स्वस्थ्य कैसा रहेगा, कम काज में क्या परिवर्तन आ सकते है, व्यापार कैसा रहेगा, आदि.
जानिए कैसे प्राप्त करे नए साल का कुंडली विश्लेषण रिपोर्ट :
जन्म पत्रिका का विश्लेषण प्राप्त करना बहुत ही आसान है –- सबसे पहले आपको contactus पेज पर जाकर दिया गया फीस जमा करना है दिए गए अकाउंट में.
- उसके बाद रसीद के साथ अपनी जन्म की जानकारी को ईमेल करना है.
- आपके अगर कोई विशेष प्रश्न हो तो वो भी आप भेज सकते है.
- आपके किस भाषा में रिपोर्ट चाहिए ये भी साफ़ साफ़ लिख के भेजे english या फिर हिंदी में.
- इसके बाद आपको २ दिन में आपके जन्मपत्रिका का विश्लेषण प्राप्त होगा.
आइये अब जानते हैं की आपको क्या क्या मिलेगा इस जन्मपत्रिका विश्लेषण रिपोर्ट में –
- आप पायेंगे जन्म पत्रिका में साधारण तौर पर ग्रह क्या कह रहे हैं.
- ग्रहों का जीवन पर असर.
- कौन-कौन से ग्रह जीवन में नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर रहे हैं.
- कौन- कौन से ग्रह सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर रहे हैं.
- क्या शनि साड़े साती या अधैया का प्रभाव पड़ रहा है.
- वर्तमान में कौन से ग्रह की महादशा या अन्तर्दशा है और उसका प्रभाव.
- आपके प्रश्नों का उत्तर ज्योतिष द्वारा.
- समस्याओं को कम करने के ज्योतिशिय मार्गदर्शन.
- कैसे सामना करे जीवन में चुनौतियों का.
- भाग्य को चमकाने वाले रत्न
- पूजा करने के लिए यन्त्र कौन सा शुभ होगा.
- क्या दान करना चाहिए
आइये जानते हैं की इस ज्योतिषीय विश्लेषण रिपोर्ट के क्या फायदे हो सकते हैं ?
जैसा की हम सब जानते हैं की जन्म से ही हमारे ऊपर ग्रहों का असर रहता है और हमारा जीवन ग्रहों की चाल के आधार पर बदलता रहता है. अतः ग्रहों की चाल को समझने से जीवन में निर्णय लेने में आसानी होती है. सितारों की चाल को जानने से हम नाम, ख्याति, धन आदि को कैसे पाए ये जाना जा सकता है.हमारे द्वारा कोई भी व्यक्तिगत जानकारी किसी और को नहीं दिया जाता है. चूंकि ज्योतिष स्वयं ही विश्लेषण करते हैं अतः किसी और तक जानकारी नहीं जाती है.
अभी प्राप्त करे ज्योतिषीय विश्लेषण वैदिक ज्योतिष द्वारा.
जानिए नया साल क्या लेकर आ रहा है.
जानिए कौन से रत्न, कौन सी पूजा, कौन सा दान जीवन को सफल बना सकता है.
जन्म पत्रिका का विश्लेषण, जानिए क्या कहती है आपकी जन्म-पत्रिका नए साल में, New year Prediction, जानिए क्या लाया है नया साल जीवन में ज्योतिष द्वारा.
Comments
Post a Comment