कब से है चैत्र नवरात्री 2025, chaitra navratri ka mahattwa in hindi, kya kare, जानिए क्या कर सकते हैं जीवन को सफल बनाने के लिए, ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी | Chaitra Navratri 2025: जैसा की हम सब जानते है की नवरात्री के 9 दिन बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं, साधना के लिए, मनोकामना पूर्ण करने के लिए, पूजा पाठ करने के लिए. इस बार चैत्र नवरात्री 30 March रविवार से शुरू होके 6 april रविवार तक रहेगी और माताजी की सवारी हाथी रहेगी जो की बहुत ही शुभ माना जाता है | ख़ास बात ये भी ध्यान रखना है की इस बार नवरात्री 8 दिन की रहेगी. Chaitra Navratri Ki Mahima in hindi Jyotish Chaitra Navratri 2025 घट स्थापना महूरत : चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू होगी 29 मार्च को शाम में लगभग 4 बजकर 29 पर. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि समाप्त होगी 30 मार्च को शाम में लगभग दिन में 12 बजकर 50 पर. Watch Video Here घटस्थापना के मुहूर्त- Chaitra Navratri 2025 1. 30 मार्च को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक. 2. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट ...
बेड रूम कब लता है दुर्भाग्य, शयन कक्ष में किन चीजो से उत्पन्न हो सकती है परेशानी, कैसे रखे ध्यान अपने बेड रूम का.
बेडरूम का मतलब है शयन कक्ष जहाँ हर व्यक्ति सुकून चाहता है, शांति चाहता है. ये एक ऐसा कमरा होता है जिसमे हम अपनी ऊर्जा को वापस पाते हैं, अगर शयन कक्ष अच्छा हो तो इसमें कोई शक नहीं की हम अपने आपको ज्यादा अच्छी तरह तरो-ताजा कर सकते हैं और अपने दिन को भी अच्छा कर सकते हैं.
बेडरूम अच्छा हो तो इसमें भी कोई शक नहीं की व्यक्तिगत जीवन को भी मधुर बनता है, पति-पत्नी के संबंधो को भी मजबूत बनाता है.
परन्तु थोड़ी सी अज्ञानता के कारण व्यक्ति को बहुत परेशानी हो सकती है. बेडरूम जो की उर्जा का स्त्रोत है दुर्भाग्य भी ला सकता है , अतः ये जानना जरुरी है की कैसे बचाए शयनकक्ष को दुर्भाग्य से.
बेडरूम का मतलब है शयन कक्ष जहाँ हर व्यक्ति सुकून चाहता है, शांति चाहता है. ये एक ऐसा कमरा होता है जिसमे हम अपनी ऊर्जा को वापस पाते हैं, अगर शयन कक्ष अच्छा हो तो इसमें कोई शक नहीं की हम अपने आपको ज्यादा अच्छी तरह तरो-ताजा कर सकते हैं और अपने दिन को भी अच्छा कर सकते हैं.
![]() |
Bed Room Kab Deta Hai Durbhagya |
बेडरूम अच्छा हो तो इसमें भी कोई शक नहीं की व्यक्तिगत जीवन को भी मधुर बनता है, पति-पत्नी के संबंधो को भी मजबूत बनाता है.
परन्तु थोड़ी सी अज्ञानता के कारण व्यक्ति को बहुत परेशानी हो सकती है. बेडरूम जो की उर्जा का स्त्रोत है दुर्भाग्य भी ला सकता है , अतः ये जानना जरुरी है की कैसे बचाए शयनकक्ष को दुर्भाग्य से.
कैसे लाता है बेड रूम दुर्भाग्य ?
- अगर बेड रूम में देवी देवताओं के फोटो आपने लगाया है तो न चाहते हुए भी दुर्भाग्य आपको परेशान कर सकता है.
- अगर पितरो का फोटो भी लगाया है तो भी दुर्भाग्य जीवन को संघर्शमय कर सकता है.
- अगर आप बेडरूम में कोई हिंसक प्राणी का चित्र भी टांगते हैं तो भी आप दुर्भाग्य को निमंत्रण देते हैं.
- शयनकक्ष में टीवी भी न रखे क्यूंकि इससे भी आपके जीवन में परेशानी उत्पन्न हो सकती है. टीवी के चलने से उस कमरे की ऊर्जा अव्यवस्थित हो जाती है जिससे नींद में समस्या आ सकती है.
- बेडरूम में अपने बिस्तर के सामने कांच नहीं होना चाहिए अन्यथा भय उत्पन्न हो सकता है.
- बेडरूम में भड़कीले रंग न लगवाए.
- अगर बेडरूम उत्तर – पूर्व दिशा में हो तो भी समस्या पैदा कर देता है आपसी संबंधो में.
- बेडरूम में कभी भी कचरा नहीं रखे अन्यथा दुर्भाग्य लाता है.
- बेडरूम में अगर आपने घडी रखी है तो उसे हमेशा देखते रहे की वो बंद न हो.
- अगर शयनकक्ष में कारपेट बिछाया है तो उसे साफ़ रखे हमेशा.
- अपने बेड के चादर को हमेशा साफ़ रखे कुछ कुछ दिनों में धोते रहे.
याद रखे बेडरूम अति व्यक्तिगत होता है अतः इसका ध्यान रखना भी अती आवश्यक है. अगर रात अच्छी बीतेगी तो दिन को भी अच्छा बना देता है.
अतः सुखी जीवन के लिए हमेशा अपने बेडरूम को साफ़ सुथरा रखे और जरुरी बातो का ध्यान रखे.
और सम्बंधित लेख पढ़े :
अतः सुखी जीवन के लिए हमेशा अपने बेडरूम को साफ़ सुथरा रखे और जरुरी बातो का ध्यान रखे.
और सम्बंधित लेख पढ़े :
घर को गन्दा रखने से कैसे हानी हो सकती है ?
When Bed -Room Brings MISFORTUNE?
बेड रूम कब लता है दुर्भाग्य,badkismati aur jyotish, शयन कक्ष में किन चीजो से उत्पन्न हो सकती है परेशानी, कैसे रखे ध्यान अपने बेड रूम का.
When Bed -Room Brings MISFORTUNE?
बेड रूम कब लता है दुर्भाग्य,badkismati aur jyotish, शयन कक्ष में किन चीजो से उत्पन्न हो सकती है परेशानी, कैसे रखे ध्यान अपने बेड रूम का.
Comments
Post a Comment