Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning, शिव स्वर्णमाला स्तुति अर्थ सहित, शंकराचार्य जी द्वारा रचित शिव स्तुति. आदिगुरु शंकराचार्य जी ने शिव स्वर्णमाला स्तुति की रचना की है जिसमे भगवान शंकर की आराधना की है. इसके पाठ से भगवान शिव की कृपा से हमारा जीवन सफल हो सकता है. Shiva Suvarnamala Stuti में भगवान शिव की महिमा का गान है. जो लोग भौतिक के साथ अध्यात्मिक सफलता चाहते हैं उनके लिए ये अति महत्त्वपूर्ण है, इसके पाठ से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है. Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning सुनिए YouTube में Shiva Suvarnamala Stuti Lyrics – शिव स्वर्णमाला स्तुति ॥ शिव स्वर्णमाला स्तुति॥ अथ कथमपि मद्रसनां त्वद्गुणलेशैर्विशोधयामि भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ १ ॥ आखण्डलमदखण्डनपण्डित तण्डुप्रिय चण्डीश भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ २ ॥ इभचर्माम्बर शम्बररिपुवपुरपहरणोज्ज्वलनयन भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ ३ ॥ ईश गिरीश नरेश परेश महेश बिलेशयभूषण भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे ...
बेड रूम कब लता है दुर्भाग्य, शयन कक्ष में किन चीजो से उत्पन्न हो सकती है परेशानी, कैसे रखे ध्यान अपने बेड रूम का.
बेडरूम का मतलब है शयन कक्ष जहाँ हर व्यक्ति सुकून चाहता है, शांति चाहता है. ये एक ऐसा कमरा होता है जिसमे हम अपनी ऊर्जा को वापस पाते हैं, अगर शयन कक्ष अच्छा हो तो इसमें कोई शक नहीं की हम अपने आपको ज्यादा अच्छी तरह तरो-ताजा कर सकते हैं और अपने दिन को भी अच्छा कर सकते हैं.
बेडरूम अच्छा हो तो इसमें भी कोई शक नहीं की व्यक्तिगत जीवन को भी मधुर बनता है, पति-पत्नी के संबंधो को भी मजबूत बनाता है.
परन्तु थोड़ी सी अज्ञानता के कारण व्यक्ति को बहुत परेशानी हो सकती है. बेडरूम जो की उर्जा का स्त्रोत है दुर्भाग्य भी ला सकता है , अतः ये जानना जरुरी है की कैसे बचाए शयनकक्ष को दुर्भाग्य से.
बेडरूम का मतलब है शयन कक्ष जहाँ हर व्यक्ति सुकून चाहता है, शांति चाहता है. ये एक ऐसा कमरा होता है जिसमे हम अपनी ऊर्जा को वापस पाते हैं, अगर शयन कक्ष अच्छा हो तो इसमें कोई शक नहीं की हम अपने आपको ज्यादा अच्छी तरह तरो-ताजा कर सकते हैं और अपने दिन को भी अच्छा कर सकते हैं.
![]() |
Bed Room Kab Deta Hai Durbhagya |
बेडरूम अच्छा हो तो इसमें भी कोई शक नहीं की व्यक्तिगत जीवन को भी मधुर बनता है, पति-पत्नी के संबंधो को भी मजबूत बनाता है.
परन्तु थोड़ी सी अज्ञानता के कारण व्यक्ति को बहुत परेशानी हो सकती है. बेडरूम जो की उर्जा का स्त्रोत है दुर्भाग्य भी ला सकता है , अतः ये जानना जरुरी है की कैसे बचाए शयनकक्ष को दुर्भाग्य से.
कैसे लाता है बेड रूम दुर्भाग्य ?
- अगर बेड रूम में देवी देवताओं के फोटो आपने लगाया है तो न चाहते हुए भी दुर्भाग्य आपको परेशान कर सकता है.
- अगर पितरो का फोटो भी लगाया है तो भी दुर्भाग्य जीवन को संघर्शमय कर सकता है.
- अगर आप बेडरूम में कोई हिंसक प्राणी का चित्र भी टांगते हैं तो भी आप दुर्भाग्य को निमंत्रण देते हैं.
- शयनकक्ष में टीवी भी न रखे क्यूंकि इससे भी आपके जीवन में परेशानी उत्पन्न हो सकती है. टीवी के चलने से उस कमरे की ऊर्जा अव्यवस्थित हो जाती है जिससे नींद में समस्या आ सकती है.
- बेडरूम में अपने बिस्तर के सामने कांच नहीं होना चाहिए अन्यथा भय उत्पन्न हो सकता है.
- बेडरूम में भड़कीले रंग न लगवाए.
- अगर बेडरूम उत्तर – पूर्व दिशा में हो तो भी समस्या पैदा कर देता है आपसी संबंधो में.
- बेडरूम में कभी भी कचरा नहीं रखे अन्यथा दुर्भाग्य लाता है.
- बेडरूम में अगर आपने घडी रखी है तो उसे हमेशा देखते रहे की वो बंद न हो.
- अगर शयनकक्ष में कारपेट बिछाया है तो उसे साफ़ रखे हमेशा.
- अपने बेड के चादर को हमेशा साफ़ रखे कुछ कुछ दिनों में धोते रहे.
याद रखे बेडरूम अति व्यक्तिगत होता है अतः इसका ध्यान रखना भी अती आवश्यक है. अगर रात अच्छी बीतेगी तो दिन को भी अच्छा बना देता है.
अतः सुखी जीवन के लिए हमेशा अपने बेडरूम को साफ़ सुथरा रखे और जरुरी बातो का ध्यान रखे.
और सम्बंधित लेख पढ़े :
अतः सुखी जीवन के लिए हमेशा अपने बेडरूम को साफ़ सुथरा रखे और जरुरी बातो का ध्यान रखे.
और सम्बंधित लेख पढ़े :
घर को गन्दा रखने से कैसे हानी हो सकती है ?
When Bed -Room Brings MISFORTUNE?
बेड रूम कब लता है दुर्भाग्य,badkismati aur jyotish, शयन कक्ष में किन चीजो से उत्पन्न हो सकती है परेशानी, कैसे रखे ध्यान अपने बेड रूम का.
When Bed -Room Brings MISFORTUNE?
बेड रूम कब लता है दुर्भाग्य,badkismati aur jyotish, शयन कक्ष में किन चीजो से उत्पन्न हो सकती है परेशानी, कैसे रखे ध्यान अपने बेड रूम का.
Comments
Post a Comment