Shiv Dhyan Mantra Ke Fayde aur Lyrics, श्री शिव ध्यान मंत्र के फायदे, शिव पूजा मंत्र, शिव स्तुति, महादेव ध्यान. Shiv Dhyan Mantra: शिव ध्यान मंत्र भगवान शिव के भक्तो को बहुत प्रिय है क्यूंकि इसमें भोलेनाथ के गुणों के बारे में बताया गया है | इसका पाठ करने से साधक के समस्त पापों का नाश होता है और जीवन में स्वास्थ्य, सुख और सम्पन्नता आने लगती है | Shiv Dhyan Mantra Ke Fayde aur Lyrics इन श्लोको में भगवान शिव की महिमा का वर्णन है साथ ही उनके द्वारा धारण किये जाने वाले चीजो का भी वर्णन है उनके डमरू की शक्ति, गंगा की महिमा, उनके कुंडल की महिमा, भस्म की शक्ति, उनके सर पे मौजूद चन्द्रमा की महिमा आदि | भगवान् शिव के वाहन नंदी का वर्णन भी हम करते हैं जो की भक्ति के सूचक हैं | उनके तीसरी आँख की शक्ति का वर्णन भी इसमें मिलता है | Shiv Dhyan Mantra भगवान् शिव कल्याण करने वाले हैं, परम दयालु हैं, हमेशा मंगल ही करते हैं | भगवान शिव की महिमा अनंत है दिव्य है, उनके अनंत गुण हैं, उनकी शक्ति भी अनंत है | इसमें रामायण के महत्व को भी बताया गया है। इसमें ध्व...
२३ प्रसिद्द गणेश मंदिर, जानिए विश्व प्रसिद्द कुछ दिव्य गणेश मंदिरों के बारे में.
श्री गणेश हिन्दू मान्यता के अनुसार प्रथम पूज्य है और ऐसा माना जाता है की वे सर्व विघ्नों का नाश करने की क्षमता रखते हैं, इसीलिए उनका एक नाम “विघ्नहर्ता” भी हैं.
23 Prasiddh Ganesh Mandir |
पढ़िए गणेश अथर्वशीर्ष
आइये जानते हैं इन गणेश मंदिरों के नाम और जगह जहाँ ये स्थित हैं -
- ओमकार गणपति की पूजा प्रयाग इलाहाबाद में होती है.
- धुंडीराज गणपति की पूजा काशी वाराणसी में होती है.
- चिंतामणि गणेश की पूजा होती है कलमब बरार जो की येवतमाल के पास है.
- चिंतामन गणेश की पूजा उज्जैन में भी होती है.
- खजराना गणेश का मंदिर जो की इंदौर में है भी बहुत प्रसिद्द हो गया है इन दिनों.
- मयूरेश्वर गणेश जी की पूजा मोरेश्वर में होती है जो की पुणे के पास है.
- शिव गणेश की पूजा राजन गाँव में होती है जो की पुणे में है.
- पार्वती गणेश की पूजा सह्याद्री , पुणे में होती है.
- लक्ष विनायक की पूजा होती है जो की बेलौर , एलोरा, औरंगाबाद में है.
- शमी गणेश की पूजा अदोष,सामनेर में होती है जो की नागपुर के पास है.
- मंगलमूर्ति की पूजा परिनीर में होती है जो की नर्मदा के किनारे स्थित है.
- भालचंद्र गणपति की पूजा गंगामसले में होती है जो की मनमाड महाराष्ट्र में है.
- विज्ञान गणेश की पूजा राक्षस भुवन में होती है जो की गोदावरी के तट पर है.
- ब्रह्म गणेश की पूजा येंगर में होती है जो की पुणे के पास है.
- विष्णु गणेश की पूजा सिद्धटेक में होती है जो की बोरीवली, मुंबई में है.
- गणपति की पूजा विजयपुर, मद्रास में होती है.
- सुधा गणेश की पूजा कुम्भकोनम में होती है जो की कावेरी के तट पर स्थित है.
- कश्यप गणपति की पूजा कश्यपाश्रम में होती है.
- त्रिपुर गणेशा की पूजा जलेशपुर में होती है.
- सहस्त्रार्जुन की पूजा पद्मालय में होती है जो की भुसावल के पास है.
- वल्लाल विनायक की पूजा पाली में होती है जो की सिन्ध्प्रांत में है.
- आशापूरक गणेश की पूजा वामालगाँव में होती है जो मनमाड , जालना के पास है.
- गीता गणेश की पूजा राजुर में होती है जो की राजसदन, जालना के पास है.
ऊपर हमने देखे कुछ प्रसिद्द गणेश मंदिर जहाँ पर की गई प्रार्थना तुरंत सुनी जाती है ऐसा भक्तो का मानना है. हजारो लोग यहाँ रोज दर्शन करने आते हैं और भगवान् गणेश की शक्ति और कृपा का अनुभव करते हैं.
23 World famous Ganesh temples
श्री गणेशाय नमः
और सम्बंधित लेख पढ़े :
भारत के कुछ प्रसिद्द शिवलिंग
गणेश उत्सव का महत्त्व, गणेश पूजा द्वारा सफलता
२३ प्रसिद्द गणेश मंदिर, जानिए विश्व प्रसिद्द कुछ दिव्य गणेश मंदिरों के बारे में.
गणेश उत्सव का महत्त्व, गणेश पूजा द्वारा सफलता
२३ प्रसिद्द गणेश मंदिर, जानिए विश्व प्रसिद्द कुछ दिव्य गणेश मंदिरों के बारे में.
Comments
Post a Comment