कौन है भैरव जी, काल भैरव की पूजा से क्या फायदे होते हैं, उज्जैन में मौजूद अष्ट-भैरव, भैरव अष्टमी का महत्त्व, उज्जैन में कैसे मनता है काल भैरव अष्टमी, भैरव पूजा से समस्या समाधान, kab hai kalbhairav ashtm i 2024. साल 2024 में 22 November, Shukrwar को भैरव अष्टमी मनाई जाएगी | अष्टमी तिथि 22 तारीख को शाम में लगभग 6:10 बजे से शुरू होगी और 23 तारीख को शाम को लगभग 7:58 तक रहेगी | Bhariav Ashtmi 2024: हिन्दू पंचाग के अनुसार अगहन महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी भैरव अष्टमी के रूप में मनाया जाता है. मान्यता के अनुसार इस दिन भैरव जी का जन्म हुआ था. उज्जैन में भैरव अष्टमी बहुत ही हर्षोल्लास से मनता है. इस दिन काल भैरव मंदिर और अष्ट भैरव मंदिरों को खूब सजाया जाता है और विशेष पूजा अर्चना होती है. अर्ध रात्री को बाबा की आरती की जाती है. कौन है काल भैरव ? भगवन शिव के रूद्र अवतार के रूप में काल भैरव को पूजा जाता है | ये शिवजी का प्रचंड रूप है और इनकी पूजा से हर प्रकार के डर से जातक को निजात मिलती है | जो लोग तंत्र में प्रवेश करना चाहते हैं वे भी इनकी पूजा से जल्द से जल्द सफलता प्राप्त करते ह
Shaadi Me Deri Aur Jyotish, विवाह में देरी के ज्योतिषीय कारण, शीघ्र विवाह के लिए ज्योतिषीय उपाय.
ज्योतिष में विवाह में देरी के कारणों को भी गंभीरता से देखा जाता है, शादी सम्बंधित समस्याओं का समाधान भी किया जाता है. इस लेख में शादी से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी दी जायेंगी.
देर से शादी के कई कारण हो सकते हैं जिसे जानने के लिए योग्य ज्योतिष को कुंडली दिखाना चाहिए. Shaadi Me Deri Aur Jyotish
देर से शादी के कई कारण हो सकते हैं जिसे जानने के लिए योग्य ज्योतिष को कुंडली दिखाना चाहिए. Shaadi Me Deri Aur Jyotish
Shaadi Me Deri Aur Jyotish |
आइये जानते हैं देरी से शादी के कुछ कारण :
- अगर कुंडली के ७वें घर में बुरे ग्रहों का प्रभाव हो जैसे की ख़राब सूर्य, ख़राब मंगल, ख़राब राहू आदि तो विवाह में देरी संभव है.
- कुंडली के सातवें घर में शनि के होने से भी जातक की शादी देर से हो सकती है.
- अगर कुंडली के ख़ुशी भाव में जो की चौथा घर होता है , उसमे ख़राब ग्रह बैठे हो तो जातक की शादी देर से हो सकती है.
- लड़की की कुंडली में कमजोर या ख़राब गुरु वैवाहिक जीवन को खराब कर सकता है.
- लड़के की कुंडली में ख़राब या कमजोर शुक्र वैवाहिक जीवन को ख़राब कर सकता है.
- अगर सातवां घर कुंडली का खाली हो तो भी विवाह में देरी हो सकती है.
- अगर सातवे या चोथे घर में मंगल और शनि साथ में बैठे हो तो भी शादी में देरी संभव है. Shaadi Me Deri Aur Jyotish
विवाह में देरी जातक की व्यक्तिगत जीवन और सामाजिक जीवन को प्रभावित करता है अतः ये जरुरी है की शादी समय पर हो. देरी से शादी से रोमांटिक जीवन भी प्रभावित होता है.
अतः अगर विवाह में परेशानी आ रही हो तो ज्योतिष से संपर्क करके समाधान खोजना चाहिए. Shaadi Me Deri Aur Jyotish
अतः अगर विवाह में परेशानी आ रही हो तो ज्योतिष से संपर्क करके समाधान खोजना चाहिए. Shaadi Me Deri Aur Jyotish
आइये जानते हैं कुछ समाधान देरी से शादी के लिए ज्योतिष द्वारा :
- हालांकि विवाह में देरी के लिए कोई एक समाधान नहीं है, कुंडली देखके ही सही समाधान पता लागाया जा सकता है.
- परन्तु जानकारी के लिए कुछ समाधान प्रस्तुत है :
- अगर विवाह नहीं हो रहा है तो माँ पार्वती को श्रृंगार का सामान भेंट दे और विवाह के लिए प्रार्थना करे.
- अपने दोस्त या सहेली की शादी में ख़ुशी से भाग ले और उसकी थोड़ी मेहंदी खुद भी लगवा ले.
- अगर किसी ख़राब ग्रह के कारन विवाह स्थान बिगड़ रहा है तो उसकी शांति पूजा करवा ले.
- शिवलिंग का लगातार अभिषेक करे और सुखी जीवन के लिए प्रार्थना करे. Shaadi Me Deri Aur Jyotish
सम्बंधित ज्योतिष लेख पढ़िए
Jyotish Mai Shadi Mai Deri Ke Karan Aur Upay
Vivah Mai Deri Ke karan In Hindi
Jivan Sathi kaisa hoga janiye jyotish dwara
Dusra Vivah Aur Jyotish
Kundli Milan Ka Satya Vivah Se Pehle
अपने कुंडली की विस्तृत विश्लेषण के लिए यहाँ क्लिक करे.
Shaadi Me Deri Aur Jyotish, विवाह में देरी के ज्योतिषीय कारण, शीघ्र विवाह के लिए ज्योतिषीय उपाय.
Comments
Post a Comment