Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics

Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics, क्यों पढना चाहिए नारायण अस्त्र मन्त्र, किनके लिए बहुत फायदेमंद है | नारायण अस्त्र, भगवान विष्णु की कृपा से भक्तो की रक्षा करते हैं जो भी नारायण अस्त्र मंत्र का पाठ करते हैं उनकी रक्षा स्वयं नारायण करते हैं | ये मंत्र एक शातिशाली कवच है जिसको भेदना इस ब्रह्माण्ड में किसी के बस की बात नहीं है |  इस मंत्र में भगवन श्री हरी से सभी प्रकार की बुरी शक्तियों से बचाने के लिए प्रार्थना की गई है जैसे बीमारियाँ, सभी प्रकार के दोष, सभी प्रकार के बाधाएं आदि | इस मंत्र में शत्रुओं के नाश के लिए भी प्रार्थना की गई है | जीवन का ऐसा कोई संकट नहीं जो नारायण अस्त्र मंत्र के पाठ से दूर नहीं हो सकता हो |  Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics जो मनुष्य प्रतिदिन तीनो काल में नारायण अस्त्र का जाप करता है उसे दीर्घायु, स्वास्थ्य, धन, विद्या, पराक्रम और हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है ।  इसके विधान में बताया गया है की - जो कोई भी इस मंत्र का भक्ति और संयम के साथ पाठ करता है वह विष्णु जी की कृपा से सुरक्षित हो जाता है, कोई भी विष उसका  ...

Depression ke Lakshan In Hindi

अवसाद के लक्षण जानिए, क्या कारण हो सकता है नकारात्मक सोच के, बाइपोलर डिसऑर्डर क्या होता है, जानिए कुछ ज्योतिषीय सलाह.

एक शोध के अनुसार भारत के ३६% लोग जीवन में अवसाद के कारण असफल होने लगते हैं. ये भी पता चला है की जो लोग ज्यादा भावुक होते हैं, वो लोग जल्दी अवसादग्रस्त हो जाते हैं. जीवन में ज्यादा अपेक्षा रखना भी अवसाद का कारण बन सकता है.

depression kya hai, kaise bache depression se, jyotish upay, awsaad ka ilaaj, awsaad ke karan
Depression ke Lakshan In Hindi

अवसाद एक खतरनाक बिमारी है जो की हमारे शारीर के सभी भागो को प्रभावित करता है. इस बीमारी के कारण बच्चा हो, जवान हो, बड़ा हो , सभी नकारात्मक सोच के दायरे में चले जाते हैं और कई अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त हो जाते हैं.

आइये जानते है अवसाद में जातक के साथ क्या क्या होता है :

  • डिप्रेशन के कारण व्यक्ति अकेले रहने लगता है |
  • इसके कारण व्यक्ति रोजमर्रा के काम से भी उचटने लगता है.
  • व्यक्ति गुस्सेल हो जाता है, उसे छोटी छोटी बातो पर गुस्सा आने लगता है.
  • दिमाग में हीन विचार रहने लगते हैं.
  • निराशा व्यक्ति को परेशान करने लगती है.
  • अवसाद के कारण व्यक्ति या तो सोना कम कर देता है या फिर बहुत ज्यादा सोने लगता है.
  • कुछ लोग अवसाद में बहुत ज्यादा खाने लगते हैं या फिर बिलकुल नहीं खाते हैं.
  • कुछ लोग अवसाद ग्रस्त होने पर मरने के बारे में सोचने लगते हैं.
  • व्यक्ति को दिमाग का संतुलन बनाए रखने में बहुत समस्या आने लगती है |

Watch video here:

आइये अब जानते हैं डिप्रेशन के क्या कारण हो सकते हैं ?

  • एक व्यक्ति कई कारणों से अवसाद में प्रवेश करता है जैसे किसी चीज के डर से जैसे कुछ खोने का डर, जीवन में किसी प्रिय को खोने का डर, वर्तमान स्थिति खोने का डर, धन खोने के डर , सामाजिक शक्ति कमजोर होने के डर आदि।
  • दूसरा कारण जीवन में नियमित असफलता मिलना भी है।
  • कुछ लोग पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अपेक्षित परिणाम न मिलने के कारण डिप्रेशन में चले जाते हैं।
  • कुछ लोग स्वास्थ्य समस्याओं के कारण नेगेटिव जोन में चले जाते हैं।
इससे मन में तनाव पैदा हो जाता है और अंत में वह अवसाद रूपी घातक सोच बन जाता है।

आइये अब जानते है की महिलायें अवसाद में कब जा सकती है?

  1. कभी कभी ऋतू काल में महिलाये अवसाद में चली जाती है.
  2. बच्चा होने के समय भी शरीर में होने वाले बदलाव के कारण कई महिलाए नकारात्मक सोचने लगती है.
  3. असुरक्षा की भावना के कारण भी कई महिलाए अवासाद में चली जाती है.
  4. कई महिलाओं को अपने पति का साथ नहीं मिल पाता है जिससे वे अवसादग्रस्त हो जाती है.
  5. कुछ महिलायें व्यक्तिगत समस्याओं के कारण भी अवसादग्रस्त हो जाती है.
अवसाद के समय व्यक्ति खुद के बनाए हुए नकारात्मक सोच की दुनिया में प्रवेश कर जाता है और अपने जीवन को ख़राब कर लेता है, इसके कारण जातक ऑफिस और घर दोनों के काम ही ठीक से नहीं कर पाता है.
 

आइये अब जानते हैं की jyotish ke hisab se अवसाद कब आ सकता है :

  • ज्योतिष में देखा गया है की जब जातक की कुंडली में किसी ख़राब ग्रह की महादशा या अन्तर्दशा चलती है तो जातक अवसादग्रस्त हो जाता है क्यूंकि उस समय जीवन में परेशानियां आने लगती है.
  • कुंडली में ग्रहण योग के कारण भी अवसाद की अवस्था का निर्माण होता है.
  • शनि साड़े साती के समय भी जातक अवसाद में चला जाता है.
  • जन्म कुंडली में भाग्य भाव के कमजोर होने के कारण जातक का संघर्ष बढ़ जाता है और ये भी एक कारण हो सकता है |
  • जन्म पत्रिका में अगर ज्यादा ग्रह कमजोर हो तो भी जातक को अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाता अपनी मेहनत का और इसके कारण भी डिप्रेशन आने लगता है |
अतः जब भी नकारात्मक विचार बनने लगे, अवसाद घेरने लगे तो ज्योतिष से परामर्श लेना चाहिए.

आइये जानते हैं डिप्रेशन के गंभीर परिणाम क्या क्या हो सकते हैं ?

इससे नर्वस ब्रेकडाउन, अनिद्रा, दिल का दौरा, स्ट्रोक, पाचन समस्या, बालों के झड़ने की समस्या और अन्य गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। तो इससे सावधान रहें।
अगर आपकी सोच नकारात्मक हो रही है तो सावधान रहें, अगर कोई आप पर हावी हो रहा है तो सतर्क रहें, जब कोई आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा हो तो शांत रहें।

हमारा जीवन बहुत महत्वपूर्ण है। डिप्रेशन में रहने का मतलब है अपने जीवन को नर्क बना लेना |

आइये अब जानते हैं डिप्रेशन का समाधान क्या हो सकता है ?

जब यह पता चले कि कोई अवसाद में है तो किसी अनुभवी ज्योतिषी से परामर्श कर समस्याओं के वास्तविक कारणों का पता लगाना और फिर सही तरीके अपनाना बेहतर होता है। यहाँ कुछ आसान तरीके दिए जा रहे हैं जो की अपनाया जा सकता है | 
  • om meditation music को रोजाना कुछ समय के लिए सुनें, इससे आपको मन की नकारात्मक स्थिति से उबरने में बहुत मदद मिलेगी।
  • कुछ देर ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें लेकिन मन में नहीं। om namah shivay ध्यान धुन सुनिए यहाँ |
  • यदि कोई पाप ग्रह जीवन में समस्याएँ उत्पन्न कर रहा है तो ग्रह शांति पूजा करवाने से भी बहुत मदद मिलेगी।
  • देवी-देवताओं के कवच का पाठ करना भी सहायक होता है अगर किसी नकारात्मक उर्जा के कारण जीवन ख़राब हो रहा हो ।
  • अगर कोई जातक काले जादू के कारण अवसाद ग्रस्त हो गया हो तो ऐसे में विशेष उतारे और अनुष्ठान की आवश्यकता होती है जो की जानकार ही बता सकता है 
  • उचित रत्न धारण करके भी हम अपने जीवन को अद्भुत बना सकते हैं।
तो अवसाद के कारणों के अनुसार विभिन्न प्रकार के समाधान मौजूद हैं जिन्हें उचित परामर्श द्वारा अपनाया जा सकता है।


क्या आप जानते हैं की बाइपोलर डिसऑर्डर क्या होता है?

बाइपोलर डिसऑर्डर एक अवसाद का ही प्रकार है जिसमे व्यक्ति हर्ष और अवसाद दोनों का अनुभव करता है. इसी कारण व्यक्ति का दिमाग सही निर्णय नहीं ले पाता है और वो खुद के लिए और दुसरे के लिए हानिकारक हो सकता है.
ऐसे लोग उन्माद के शिकार हो जाते हैं
ऐसी अवस्था कई बार कुछ हफ्तों के लिए रह सकती है, कुछ महीनो या कुछ दिनों के लिए रह सकती है. कुछ लोगो को ऐसी अवस्था कुछ घंटो के लिए भी होती है.
दुर्भाग्य से आज के इस प्रतियोगी दौर में बहुत से लोग इस बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रस्त रहते हैं पर उन्हें पता ही नहीं रहता है. इसका कारण है क्षमता से अधिक अपेक्षा, काम का बोझ, एक दुसरे से आगे निकलने की होड़ आदि. अतः हमे इससे सावधान रहना चाहिए.
आइये अब जानते हैं बाइपोलर डिसऑर्डर के कुछ लक्षण:
ये चूँकि अवसाद का ही प्रकार है तो इसके लक्षण अवसाद जैसे ही रहते हैं.
अगर व्यक्ति को उत्साह का अनुभव हो रहा है तो वो बहुत खुश दिखेगा और मौज मस्ती करता हुआ दिखेगा.
अगर व्यक्ति को अवसाद का अनुभव हो रहा हो तो वो उत्तेजित, अलगाव से भरा हुआ, एकांत, उदास नजर आएगा.
ऐसी अवस्था के दौरान कुंडली में ख़राब ग्रहों का असर बहुत ज्यादा होने लगता है अतः ऐसे में डॉक्टर के साथ साथ ज्योतिष से भी परामर्श लेना ज्यादा अच्छा रहता है.

अवसाद के लक्षण जानिए, क्या कारण हो सकता है नकारात्मक सोच के, ९ आदते जिनसे जीवन में अवसाद आता हैबाइपोलर डिसऑर्डर क्या होता है, जानिए कुछ ज्योतिषीय सलाह, Symptoms of depression.
.

Comments

Popular posts from this blog

om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi

कामदेव मंत्र ओम क्लीं कामदेवाय नमः के फायदे,  प्रेम और आकर्षण के लिए मंत्र, शक्तिशाली प्रेम मंत्र, प्रेम विवाह के लिए सबसे अच्छा मंत्र, सफल रोमांटिक जीवन के लिए मंत्र, lyrics of kamdev mantra। कामदेव प्रेम, स्नेह, मोहक शक्ति, आकर्षण शक्ति, रोमांस के देवता हैं। उसकी प्रेयसी रति है। उनके पास एक शक्तिशाली प्रेम अस्त्र है जिसे कामदेव अस्त्र के नाम से जाना जाता है जो फूल का तीर है। प्रेम के बिना जीवन बेकार है और इसलिए कामदेव सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका आशीर्वाद जीवन को प्यार और रोमांस से भरा बना देता है। om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi कामदेव मंत्र का प्रयोग कौन कर सकता है ? अगर किसी को लगता है कि वह जीवन में प्रेम से वंचित है तो कामदेव का आह्वान करें। यदि कोई एक तरफा प्रेम से गुजर रहा है और दूसरे के हृदय में प्रेम की भावना उत्पन्न करना चाहता है तो इस शक्तिशाली कामदेव मंत्र से कामदेव का आह्वान करें। अगर शादी के कुछ सालों बाद पति-पत्नी के बीच प्यार और रोमांस कम हो रहा है तो इस प्रेम मंत्र का प्रयोग जीवन को फिर से गर्म करने के लिए करें। यदि शारीरिक कमज...

Tantroktam Devi suktam Ke Fayde aur lyrics

तन्त्रोक्तं देवीसूक्तम्‌ ॥ Tantroktam Devi Suktam ,  Meaning of Tantroktam Devi Suktam Lyrics in Hindi. देवी सूक्त का पाठ रोज करने से मिलती है महाशक्ति की कृपा | माँ दुर्गा जो की आदि शक्ति हैं और हर प्रकार की मनोकामना पूरी करने में सक्षम हैं | देवी सूक्तं के पाठ से माता को प्रसन्न किया जा सकता है | इसमें हम प्रार्थना करते हैं की विश्व की हर वास्तु में जगदम्बा आप ही हैं इसीलिए आपको बारम्बार प्रणाम है| नवरात्री में विशेष रूप से इसका पाठ जरुर करना चाहिए | Tantroktam Devi suktam  Ke Fayde aur lyrics आइये जानते हैं क्या फायदे होते हैं दुर्गा शप्तशती तंत्रोक्त देवी सूक्तं के पाठ से : इसके पाठ से भय का नाश होता है | जीवन में स्वास्थ्य  और सम्पन्नता आती है | बुरी शक्तियों से माँ रक्षा करती हैं, काले जादू का नाश होता है | कमजोर को शक्ति प्राप्त होती है | जो लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं उनके आय के स्त्रोत खुलते हैं | जो लोग शांति की तलाश में हैं उन्हें माता की कृपा से शांति मिलती है | जो ज्ञान मार्गी है उन्हें सत्य के दर्शन होते हैं | जो बुद्धि चाहते हैं उन्हें मिलता ह...

Rinmukteshwar mahadev mantra Ke fayde

कर्ज मुक्ति के लिए महादेव का शक्तिशाली मंत्र |  Rin Mukteshwar Mahadev Mantra | spell to overcome from debt, कहाँ पर है ऋण मुक्तेश्वर मंदिर ?, कर्ज बढ़ने के ज्योतिषीय कारण | ये मंत्र आर्थिक समस्याओं को दूर करने में बहुत मददगार है, किसी भी प्रकार के ऋण से छुटकारा दिलाने में मदद करता है, भगवान् शिव की कृपा को आकर्षित करने का बहुत ही सशक्त और सरल माध्यम है | अगर आपके ऊपर कर्जा बढ़ता जा रहा हो तो ऐसे में ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा बहुत लाभदायक है |  Rinmukteshwar mahadev mantra Ke fayde Read in english about Benefits Of RINMUKTESHWAR MANTRA हर महीने जब लेनदार पैसे मांगने आते हैं तो अच्छा नहीं लगता है , स्थिति तब और ख़राब होती है जब की देने के लिए धन नहीं होता है | कर्जा सिर्फ उस व्यक्ति को ही परेशां नहीं करता है जिसने लिया है अपितु पुरे परिवार को शर्मनाक स्थिति से गुजरने के लिए मजबूर करता है अतः जितना जल्दी हो सके कर्जे से बाहर आने की कोशिश करना चाहिए |  आज के इस युग में हर व्यक्ति दिखावटी जीवन जीना चाहता है और इसी कारण एक अंधी दौड़ में शामिल हो गया है | सुख सुविधाओं को एकत्...