Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal, शुक्र कुम्भ राशि में कब जायेंगे 2024 में, 12 राशियों पर शुक्र के गोचर का असर क्या होगा ?| Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal: विलासिता, ऐशोआराम, आकर्षण शक्ति, प्रेम, रोमांस का कारक ग्रह शुक्र 28 December 2024 शनिवार को रात्रि में लगभग 11:28 बजे अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं और कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे जो की शुक्र की मित्र राशि है अतः इसके बहुत शुभ परिणाम हमे देखने को मिलेंगे | Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal Read In English About Venus Transit In Aquarius आइये जानते हैं शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर का राशिफल : शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर से मेष राशि वालो के जीवन में क्या बदलाव हो सकते हैं : 28 December 2024 को शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर से मेष राशि के लोगो की इच्छाएं पूरी होंगी परन्तु संघर्षो के बाद | मेष राशि के प्रेमियों के लिए भी समय कुछ उलझन भरा रह सकता है | विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वालो को सफलता मिलने के योग मजबूत होंगे | यात्रा के योग भी बढ़ेंगे और अगर आप...
Kaise Bachaaye Rishto Ko Kaale Jadu Ke Prabhav Se, क्या करे काले जादू से अपने प्रेमी को बचाने के लिए, कैसे सुरक्षित रखे लव लाइफ को.
प्रेम के रिश्ते जीवन में बहुत ही अनोखे और महत्त्वपूर्ण होते हैं परन्तु ऐसे बहुत बार होता है की जिससे हम प्रेम करते हैं वो अचानक से दूर होने लगता है, अचानक से उसका मन दुसरे की तरफ खीचने लगता है, अचानक से वो रिश्तो को तोड़ने की कोशिश करने लगता है.
Kaise Bachaaye Rishto Ko Kaale Jadu Se |
इस प्रकार के अनेक केस आते रहते हैं जिसमे एक प्रेमी इस बात से दुखी रहता है की दूसरा अचानक से दूर हो रहा है बिना किसी कारण के. काला जादू होने पर बचने के उपाय ज्योतिष में
आइये जानते है की रिश्तो में अचानक से दरार के क्या कारण हो सकते हैं?
रिश्तो में समस्या के बहुत से कारण हो सकते हैं जिनमे कुछ तो दीखते हैं पर कुछ दीखते नहीं हैं जैसे –- कई बार तो कुंडली में ग्रहों का साथ नहीं मिलने के कारण रिश्ते ख़राब हो जाते हैं.
- कई बार न समझी के कारण भी रिश्तो में दरार उत्पन्न हो जाती है.
- कई बार बुरी नजर के कारण भी लोगो के रिश्ते ख़राब हो जाते हैं.
- कई बार काले जादू के असर के कारण भी रिश्ते ख़राब हो जाते हैं.
Kaise Bachaaye Rishto Ko Kaale Jadu Ke Prabhav Se, क्या करे काले जादू से अपने प्रेमी को बचाने के लिए, कैसे सुरक्षित रखे लव लाइफ को.
आइये जानते हैं की क्या समाधान हो सकता है रिश्तो को बचाने के लिए ?
- अगर कुंडली में ग्रह साथ नहीं दे रहे हो तो ग्रह शांति, ग्रह से सम्बंधित दान आदि से फायदा ले सकते हैं.
- कई बार अच्छे और शुभ रत्नों को धारण करने से भी लाभ हो सकता है.
- अगर नजर दोष के कारण रिश्ते ख़राब हो रहे हो तो उसके लिए विधिवत उतारा करवाके लाभ लिया जा सकता है.
- अगर किसी ने काला जादू किया हो तो उसके लिए विधिवत उतारे और पूजन करना जरुरी होता है साथ ही कवच धारण करना होता है जिससे दुबारा उसका असर न हो.
आइये अब जानते हैं की काले जादू से रिश्तो को कैसे बचाया जा सकता है?
- अगर काले जादू के प्रभाव के कारण रिश्ते ख़राब हो रहे हो तो माँ काली के मंदीर में लगातार दीप दान करना चाहिए.
- ऐसे में दुर्गा कवच या काली कवच का पाठ लगातार करना चाहिए और माँ से प्रार्थना करना चाहिए बुरी शक्तियों से बचाने के लिए.
- ऐसे में भैरव पूजा से भी फायदा हो सकता है.
- अच्छे ज्योतिष से परामर्श लेके विधिवत उतारा करना चाहिए और पूजाए करवाना चाहिए.
- जल्द से जल्द कवच धारण करना चाहिए.
अतः अपने रिश्तो को बचाने के लिए आप अच्छा कदम उठा सकते हैं, शक्तिशाली कदम उठा सकते हैं और अपने जीवन को खुशहाल कर सकते हैं.
Kaise Bachaaye Rishto Ko Kaale Jadu Ke Prabhav Se, क्या करे काले जादू से अपने प्रेमी को बचाने के लिए, कैसे सुरक्षित रखे लव लाइफ को, how to protect love relationships from black magic?.
Comments
Post a Comment