Kartik Poornima 2024, जानिए कार्तिक पूर्णिमा का महत्त्व, क्या करे कार्तिक पूनम को सफलता के लिए, कैसे प्राप्त करे स्वास्थ्य और सम्पन्नता, poornima ka 12 rashiyo par prabhav. 2024 में 15 नवम्बर 2024 शुक्रवार को है कार्तिक पूर्णिमा | Poornima Tithi 15 तारीख को सुबह लगभग 6:20 बजे से शुरू होगी और १६ तारीख को तडके लगभग 2:58 बजे तक रहेगी | कार्तिक पक्ष की पूर्णिमा एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण दिन है जब हम स्वास्थ्य और सम्पन्नता के लिए पूजा पाठ कर सकते हैं. इस पवित्र दिन में भक्त भगवान् विष्णु और माता तुलसी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन को सफल बना सकते हैं. इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और घाटो पर पूजा-पाठ करते हैं. Kartik Poornima Ka Mahattw In Hindi कार्तिक पूर्णिमा को लोग बहुत अलग अलग तरह के विधि विधान करते दीखते हैं जिससे की जीवन को निष्कंटक बनाया जा सके. कुछ लोग तुलसी और शालिग्राम का विवाह करते हैं. भक्तगण नदी तटो पर दीप दान भी करते हैं. ऐसी मान्यता है की कार्तिक पूनम की शाम को दीप दान करने वाले को अश्वमेघ यज्ञ का पुण्य प्राप्त होता है. इस पव
कमजोर गुरु का प्रभाव जीवन में, कैसे बढ़ाए गुरु की शक्ति को , क्या नुक्सान होता है गुरु कमजोर होने से ज्योतिष के हिसाब से, जानिए कुछ ख़ास उपाय अच्छे जीवन के लिए.
Kamjor Guru Ka Jivan Par Prabhav Aur Upaay Jyotish Me |
अगर कुंडली में गुरु ग्रह शुभ और मजबूत हो तो इसमें कोई शक नहीं की जातक जीवन में जबरदस्त सफलता हसील कर सकता है.एक अकेला शुभ गुरु बाकी ग्रहों की समस्याओं को भी कम कर सकता है. अतः जिनके कुंडली में गुरु ग्रह शुभ और शक्तिशाली है वो भाग्यशाली होते हैं.
गुरु ग्रह ज्ञान से सम्बन्ध रखता है, गंभीरता से सम्बन्ध रखता है, सफलता से सम्बन्ध रखता है और साथ ही असाधारण शक्ति से भी सम्बन्ध रखता है.
गुरु ग्रह के कारण जातक को समाज में आदर, सम्मान, अधिकार मिलता है.
आइये देखते है की कमजोर गुरु ग्रह के कारण जीवन में क्या असर हो सकते हैं:
- कमजोर गुरु के कारण जातक को विद्द्या प्राप्ति में समस्या हो सकती है जिसके कारण अन्य परेशानियाँ उत्पन्न हो सकती है.
- समाज में जातक को अपना नाम करने में परेशानी आ सकती है.
- कमजोर गुरु के कारण दुसरो के द्वारा जातक दबा दिया जाता है.
- इसके कारण जातक को दुसरो को प्रभावित करने में भी समस्या आती है.
जानिए नवग्रहों के बीज मन्त्र के बारे में
क्या करे गुरु की शक्ति को बढाने के लिए?
- पिला पुखराज धारण करके गुरु की शक्ति को बढाया जा सकता है.
- सुनेला भी लाभ देता है ऐसे में.
- गुरु ग्रह से सम्बंधित पूजाए भी लाभ देती है.
- गुरु कवच धारण करके भी गुरु की शक्ति को बढाया जा सकता है.
- कुछ तांत्रिक पूजाए भी होती है जिनके द्वारा गुरु को प्रसन्न किया जाता है.
और सम्बंधित लेख पढ़े:
कमजोर ग्रह सूर्य के प्रभाव और उपाय ज्योतिष में
कमजोर ग्रह चन्द्रमा के प्रभाव और उपाय ज्योतिष में
कमजोर ग्रह मंगल के प्रभाव और उपाय ज्योतिष में
कमजोर ग्रह बुध के प्रभाव और उपाय ज्योतिष में
कमजोर ग्रह शुक्र के प्रभाव और उपाय ज्योतिष में
कमजोर गुरु का प्रभाव जीवन में, कैसे बढ़ाए गुरु की शक्ति को , क्या नुक्सान होता है गुरु कमजोर होने से ज्योतिष के हिसाब से, जानिए कुछ ख़ास उपाय अच्छे जीवन के लिए.
Comments
Post a Comment