Bansant panchmi 2025, भारत में बसंत पंचमी का त्यौहार, जानिए क्या महत्त्व है बसंत पंचमी का, क्या करे सफलता के लिए. हिंदी पंचांग के हिसाब से माघ महीने के शुक्ल पक्ष में पांचवे दिन बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है. ये बहुत ही आनंद का दिन होता है क्यूंकि ये दिन बहुत ही शानदार मौसम का संकेत होता है. 2025 में बसंत पंचमी 02 फरवरी, रविवार को मनाया जाएगा | पंचमी तिथि 2 फ़रवरी को सुबह लगभग 9:16 बजे शुरू होगी और ३ तारीख को सुबह लगभग 6:54 तक रहेगी | Basant Panchmi Ka Mahattw इस दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है मुख्यतः, माँ सरस्वती विद्या की देवी है इसी कारण विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्त्व रखती है. ऐसा माना जाता है की माँ सरस्वती का जन्म इसी दिन हुआ था इसी कारण माता के जन्म दिवस के रूप में भी ये दिन मनाया जाता है. बसंत के मौसम में खेत पीले रंग से आच्छादित हो जाता है क्यूंकि सरसों के फूल खिल जाते हैं. इस दृश्य का लोग खूब आनंद लेते हैं. Watch Video here आइये जानते हैं बसंत पंचमी सम्बंधित महत्त्वपूर्ण बातें : Bansant panchmi 2025 मान्यता के अनुसार हिन्दू माघ महीने ...
नागपंचमी की शक्ति, क्या करे नाग पंचमी को, क्या न करे नाग पंचमी को, कौन सी पूजाएँ लाभदायक हो सकती है नागपंचमी को.
Naagpanchmi Ko Safalta Ke Liye Kya Kare |
एक महत्त्वपूर्ण दिन है नागपंचमी -
अगर आपके कुंडली में कालसर्प दोष है, अगर आपके कुंडली में पितृ दोष है, अगर आपके कुंडली में प्रेत दोष है, अगर आपके कुंडली में सर्प दोष है, अगर आप राहू के नकारात्मक प्रभाव से परेशान हैं तो नागपंचमी के दिन आप कर सकते हैं इन दोषों का परिहार.
आइये देखे किस प्रकार के अनुष्ठान हो सकते हैं नागपंचमी को -
- कालसर्प दोष निवारण प्रयोग
- पितृ दोष निवारण प्रयोग
- प्रेत दोष दोष निवारण प्रयोग
- विवाह दोष निवारण प्रयोग
- राहू दोष निवारण पूजा
- शिव एवं नाग देवता की कृपा प्राप्त करने हेतु पूजा
क्या करना चाहिए नागपंचमी को उज्जवल भविष्य के लिए -
- नागपंचमी को पंचामृत से आप नाग देवता का अभिषेक कर सकते हैं अपनी मनोकामना के साथ.
- आप भोलेनाथ का अभिषेक कर सकते है पंचामृत से नागपंचमी को.
- चन्दन का इत्र आप नाग देवता और भोलेनाथ को अर्पित करे.
- दूध में मिश्री घोलके आप नाग देवता को अर्पित करे.
क्या नहीं करना चाहिए नागपंचमी को ?
- नागपंचमी को किसी नाग या सर्प को ना पकडे
- किसी नाग या सर्प को कुछ न पिलाये न खिलाये नागपंचमी को
- जो सांप लेके आपके पास आते हैं मांगने उनको कुछ न दे.
नोट :हो सके तो जो सांप पकड़ कर लाते हैं आपके पास मांगने के लिए उनसे उन्हें मुक्त करा के किसी जंगल में छुडवा दे
आप ज्योतिष से क्या पा सकते है ?
- आप सिद्ध काल सर्प यन्त्र मंगवा सकते हैं घर में स्थापित करने के लिए.
- आप अपने दोष निवारण हेतु पूजा करवा सकते हैं .
- आप सिद्ध कालसर्प पेंडेंट या ताबीज मंगवा सकते है अपनी सुरक्षा हेतु.
- पितृ दोष, प्रेत दोष एवं अन्य दोष निवारण हेतु कवच मंगवा सकते है.
- विवाह समस्या का समाधान हेतु अनुष्ठान करवा सकते है
और सम्बंधित लेख पढ़े:
नागपंचमी की शक्ति, क्या करे नाग पंचमी को, क्या न करे नाग पंचमी को, कौन सी पूजाएँ लाभदायक हो सकती है नागपंचमी को.
Comments
Post a Comment