कब से है चैत्र नवरात्री 2025, chaitra navratri ka mahattwa in hindi, kya kare, जानिए क्या कर सकते हैं जीवन को सफल बनाने के लिए, ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी | Chaitra Navratri 2025: जैसा की हम सब जानते है की नवरात्री के 9 दिन बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं, साधना के लिए, मनोकामना पूर्ण करने के लिए, पूजा पाठ करने के लिए. इस बार चैत्र नवरात्री 30 March रविवार से शुरू होके 6 april रविवार तक रहेगी और माताजी की सवारी हाथी रहेगी जो की बहुत ही शुभ माना जाता है | ख़ास बात ये भी ध्यान रखना है की इस बार नवरात्री 8 दिन की रहेगी. Chaitra Navratri Ki Mahima in hindi Jyotish Chaitra Navratri 2025 घट स्थापना महूरत : चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू होगी 29 मार्च को शाम में लगभग 4 बजकर 29 पर. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि समाप्त होगी 30 मार्च को शाम में लगभग दिन में 12 बजकर 50 पर. Watch Video Here घटस्थापना के मुहूर्त- Chaitra Navratri 2025 1. 30 मार्च को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक. 2. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट ...
दशहेरे को कौन से टोटके लायेंगे सफलता, क्या करे दशेरे को बाधाओं को दूर करने के लिए, धन प्राप्ति के टोटके दशेरे के लिए.
सम्पूर्ण भारत वर्ष में दशहेरा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ये उत्सव हमे श्री की रावण के खिलाफ युद्ध में विजय की याद दिलाता है. ज्योतिष के हिसाब से भी दशहेरा बहुत महत्त्व रखता है क्यूंकि इस दिन जीवन को सफल बनाने के लिए बहुत से पूजाएँ की जाती है, बहुत से टोटके भी किये जाते हैं.
![]() |
Dusshera ke Liye Totke |
कई दशको से जानकार लोग दशहेरा को शक्तिशाली प्रयोग करते आये हैं. इस लेख मे हम जानेंगे कुछ ख़ास टोटको को जो की आसानी से किये जा सकते हैं अपने जीवन को सफल बनाने के लिए. इन टोटको का प्रयोग करके हम अपने जीवन में धन, ऐश्वर्य, स्वास्थ्य को आकर्षित कर सकते हैं.दशहेरा में हमे सर्वार्थ सिद्धि योग मिलता है और पूजा पाठ, टोटको को इसी सर्वार्थ सिद्धि योग में करना चाहिए जिससे की सफलता प्राप्त हो. सर्वार्थ सिद्धि योग के लिए अपने ज्योतिष से परामर्श करना चाहिए.
Read in english about totkay for vijayadashmi
आइये जानते हैं कुछ ख़ास और आसान उपाय/टोटके जीवन को सफल करने के लिए:
- दशहेरे को किसी लक्ष्मी मंदिर में दर्शन को जरुर जाना चाहिए और वहां पर कपूर और लौंग का दीपक जलाना चाहिए. इससे आय के स्त्रोत खुलेंगे.
- रावन दहन के बाद वहां की थोड़ी राख को ले लेना चाहिए और उसे घर पर रखना चाहिए. इससे घर की नकारात्मक उर्जाव से रक्षा होती है.
- रावण दहन की राख को कपडे मे बांधकर मुख्य द्वार के ऊपर भी लगा सकते हैं, इससे बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करेंगी.
- इस दिन शमी वृक्ष को पूजने की प्रथा भी है. ऐसा माना जाता है की इस दिन कुबेरजी ने शमी पेड़ के पत्तो को सोने में बदल दिया था. तभी से शमी की पूजा भी होने लगी है.
- दशहेरे को अगर को नीलकंठ पक्षी को अकस्मात् देख ले तो उसका पूरा साल भाग्य साथ देता है, ऐसी मान्यता भी है.
- सम्पन्नता के लिए दशहेरे को एक नारियल को लाल कपडे में रखके पूजा करके अपने तिजोरी में रखना चाहिए.
- दशहेरे को अपने घर, ऑफिस, फैक्ट्री आदि में हवन जरुर करना चाहिए, इससे वहां से नकारात्मक शक्तियां ख़त्म होती है.
- इस दिन बड़ो का आशीर्वाद लेना चाहिए, ब्राह्मणों का आशीर्वाद भी लेना चाहिए, इससे भाग्योदय होता है.
- दशहेरे को कन्या पूजन भी बहुत लाभ देता है. इससे जीवन की परेशानियाँ ख़त्म होती है.
- अगर आपके पास शस्त्र हो तो उन्हें साफ़ करके इस दिन पूजना चाहिए.
अतः दशहेरे का आनंद लीजिये, टोटको को करिए और जीवन को सफल बनाइये.
दश्हेरे को कौन से टोटके लायेंगे सफलता, क्या करे दशेरे को बाधाओं को दूर करने के लिए, धन प्राप्ति के टोटके दशेरे के लिए.
Comments
Post a Comment