Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning, शिव स्वर्णमाला स्तुति अर्थ सहित, शंकराचार्य जी द्वारा रचित शिव स्तुति. आदिगुरु शंकराचार्य जी ने शिव स्वर्णमाला स्तुति की रचना की है जिसमे भगवान शंकर की आराधना की है. इसके पाठ से भगवान शिव की कृपा से हमारा जीवन सफल हो सकता है. Shiva Suvarnamala Stuti में भगवान शिव की महिमा का गान है. जो लोग भौतिक के साथ अध्यात्मिक सफलता चाहते हैं उनके लिए ये अति महत्त्वपूर्ण है, इसके पाठ से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है. Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning सुनिए YouTube में Shiva Suvarnamala Stuti Lyrics – शिव स्वर्णमाला स्तुति ॥ शिव स्वर्णमाला स्तुति॥ अथ कथमपि मद्रसनां त्वद्गुणलेशैर्विशोधयामि भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ १ ॥ आखण्डलमदखण्डनपण्डित तण्डुप्रिय चण्डीश भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ २ ॥ इभचर्माम्बर शम्बररिपुवपुरपहरणोज्ज्वलनयन भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ ३ ॥ ईश गिरीश नरेश परेश महेश बिलेशयभूषण भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे ...
दशहेरे को कौन से टोटके लायेंगे सफलता, क्या करे दशेरे को बाधाओं को दूर करने के लिए, धन प्राप्ति के टोटके दशेरे के लिए.
सम्पूर्ण भारत वर्ष में दशहेरा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ये उत्सव हमे श्री की रावण के खिलाफ युद्ध में विजय की याद दिलाता है. ज्योतिष के हिसाब से भी दशहेरा बहुत महत्त्व रखता है क्यूंकि इस दिन जीवन को सफल बनाने के लिए बहुत से पूजाएँ की जाती है, बहुत से टोटके भी किये जाते हैं.
![]() |
Dusshera ke Liye Totke |
कई दशको से जानकार लोग दशहेरा को शक्तिशाली प्रयोग करते आये हैं. इस लेख मे हम जानेंगे कुछ ख़ास टोटको को जो की आसानी से किये जा सकते हैं अपने जीवन को सफल बनाने के लिए. इन टोटको का प्रयोग करके हम अपने जीवन में धन, ऐश्वर्य, स्वास्थ्य को आकर्षित कर सकते हैं.दशहेरा में हमे सर्वार्थ सिद्धि योग मिलता है और पूजा पाठ, टोटको को इसी सर्वार्थ सिद्धि योग में करना चाहिए जिससे की सफलता प्राप्त हो. सर्वार्थ सिद्धि योग के लिए अपने ज्योतिष से परामर्श करना चाहिए.
Read in english about totkay for vijayadashmi
आइये जानते हैं कुछ ख़ास और आसान उपाय/टोटके जीवन को सफल करने के लिए:
- दशहेरे को किसी लक्ष्मी मंदिर में दर्शन को जरुर जाना चाहिए और वहां पर कपूर और लौंग का दीपक जलाना चाहिए. इससे आय के स्त्रोत खुलेंगे.
- रावन दहन के बाद वहां की थोड़ी राख को ले लेना चाहिए और उसे घर पर रखना चाहिए. इससे घर की नकारात्मक उर्जाव से रक्षा होती है.
- रावण दहन की राख को कपडे मे बांधकर मुख्य द्वार के ऊपर भी लगा सकते हैं, इससे बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करेंगी.
- इस दिन शमी वृक्ष को पूजने की प्रथा भी है. ऐसा माना जाता है की इस दिन कुबेरजी ने शमी पेड़ के पत्तो को सोने में बदल दिया था. तभी से शमी की पूजा भी होने लगी है.
- दशहेरे को अगर को नीलकंठ पक्षी को अकस्मात् देख ले तो उसका पूरा साल भाग्य साथ देता है, ऐसी मान्यता भी है.
- सम्पन्नता के लिए दशहेरे को एक नारियल को लाल कपडे में रखके पूजा करके अपने तिजोरी में रखना चाहिए.
- दशहेरे को अपने घर, ऑफिस, फैक्ट्री आदि में हवन जरुर करना चाहिए, इससे वहां से नकारात्मक शक्तियां ख़त्म होती है.
- इस दिन बड़ो का आशीर्वाद लेना चाहिए, ब्राह्मणों का आशीर्वाद भी लेना चाहिए, इससे भाग्योदय होता है.
- दशहेरे को कन्या पूजन भी बहुत लाभ देता है. इससे जीवन की परेशानियाँ ख़त्म होती है.
- अगर आपके पास शस्त्र हो तो उन्हें साफ़ करके इस दिन पूजना चाहिए.
अतः दशहेरे का आनंद लीजिये, टोटको को करिए और जीवन को सफल बनाइये.
दश्हेरे को कौन से टोटके लायेंगे सफलता, क्या करे दशेरे को बाधाओं को दूर करने के लिए, धन प्राप्ति के टोटके दशेरे के लिए.
Comments
Post a Comment