Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning, शिव स्वर्णमाला स्तुति अर्थ सहित, शंकराचार्य जी द्वारा रचित शिव स्तुति. आदिगुरु शंकराचार्य जी ने शिव स्वर्णमाला स्तुति की रचना की है जिसमे भगवान शंकर की आराधना की है. इसके पाठ से भगवान शिव की कृपा से हमारा जीवन सफल हो सकता है. Shiva Suvarnamala Stuti में भगवान शिव की महिमा का गान है. जो लोग भौतिक के साथ अध्यात्मिक सफलता चाहते हैं उनके लिए ये अति महत्त्वपूर्ण है, इसके पाठ से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है. Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning सुनिए YouTube में Shiva Suvarnamala Stuti Lyrics – शिव स्वर्णमाला स्तुति ॥ शिव स्वर्णमाला स्तुति॥ अथ कथमपि मद्रसनां त्वद्गुणलेशैर्विशोधयामि भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ १ ॥ आखण्डलमदखण्डनपण्डित तण्डुप्रिय चण्डीश भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ २ ॥ इभचर्माम्बर शम्बररिपुवपुरपहरणोज्ज्वलनयन भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ ३ ॥ ईश गिरीश नरेश परेश महेश बिलेशयभूषण भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे ...
Anisht Shanti Prayog, काला जादू का समाधान, ख़राब ग्रहों से मुक्ति का उपाय, जानिए अनिष्ट शांति पूजा के फायदे.
![]() |
anisht shanti puja in jyotish |
Anisht Shanti Pooja:
जीवन में अनेक समस्याएं बनी रहती है, कुछ का समाधान आसानी से हो जाता है परन्तु कुछ समस्याओं का समाधान अनेक जातन करने पर भी नहीं हो पाता है. अलग अलग समस्याओं के लिए अलग अलग समाधान का उल्लेख मिलता है.
परन्तु हम यहाँ पर एक विशेष पूजा के बारे में बताने वाले हैं जो की अनेक समस्याओं को हल करने में हमारी मदद करता है.
- अगर आपका जीवन शत्रु द्वारा किये गए प्रयोग के कारण समस्या में फंस गया है तो अनिष्ट शांति प्रयोग आपको लाभ दे सकता है.
- अगर विवाह में आपको बहुत समस्या आ रही है तो अनिष्ट शांति प्रयोग आपको लाभ दे सकता है.
- अगर आपको क़ानूनी अड़चन बहुत अधिक आ रही है तो भी अनिष्ट शांति प्रयोग आपको लाभ दे सकता है.
- अगर व्यापार को बाँध दिया गया है तो भी आप ये पूजा करवा सकते हैं.
- अगर किसी ने काले जादू का प्रयोग आपके ऊपर किया है तो भी आप इसके निवारण के लिए अनिष्ट शांति प्रयोग करवा सकते हैं.
- अगर किसीने आपके काम को बाँध दिया है तो भी आप ये प्रयोग करवा सकते हैं.
- अगर सेहत लगातार गिर रहा है तो भी अनिष्ट शांति प्रयोग आपको लाभ दे सकता है.
- अगर अनेको पूजा करवाने पर भी कालसर्प दोष के कारण आपको परेशानी आ रही है तो भी आप इस प्रयोग को करवा के लाभ ले सकते हैं.
- अगर किसी अज्ञात भय से जीवन नरक जैसा हो गया है तो भी ये पूजा आपकी मदद कर सकता है.
आपके अनेको समस्याओं का समाधान अकेला “अनिष्ट शांति पूजा ” हो सकती है.
आइये जानते हैं की क्या है “अनिष्ट शांति पूजा”?
“Anisht shanty pooja” में अनेको देवताओं और नवग्रहों के मंत्रो को पढ़ते हुए विशेष सामग्रियों से हवन किया जाता है साथ ही “बाधा ग्रसित व्यक्ति” का नाम भी हर मंत्र के साथ में लिया जाता है.
क्या फायदे हो सकते हैं “Anisht shanty pooja” के?
- इस पूजा से तंत्र बाधा, मंत्र बाधा से मुक्ति मिलती है.
- इस पूजा से सफलता के रास्ते खुलते हैं.
- इस पूजा से शत्रु द्वारा किये गए प्रयोग को भी नष्ट किया जा सकता है.
- इस पूजा से नकारात्मक उर्जा से भी बचाव होता है.
- उपरी बाधा के नाश में भी अनिष्ट शांति पूजा लाभदायक है.
- इस पूजा को कोई भी करवा सकता है और लाभ ले सकता है.
प्रयोग के बाद आपको कवच भेजा जाता है जिसे आप धारण कर सकते हैं और साथ ही एक यन्त्र भेजा जाता है जिसे आप अपने घर, दूकान आदि में स्थापित कर सकते हैं.
“अनिष्ट शांति पूजा” का कब किया जाता है?
हर महीने कोई न कोई विशेष महूरत होता है जो की ज्योतिष आपको बता सकते हैं. अतः आप निश्चित होके इस प्रयोग को कभी भी करवा सकते हैं.
कुछ विशेष समय होते हैं – नवरात्री, अमावस्या, पूर्णिमा, ग्रहण काल आदि.
People also search for:
Kala jadu kaise khatm kare
Sarwarisht Nivaran Pooja Benefits
Comments
Post a Comment