Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal, शुक्र कुम्भ राशि में कब जायेंगे 2024 में, 12 राशियों पर शुक्र के गोचर का असर क्या होगा ?| Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal: विलासिता, ऐशोआराम, आकर्षण शक्ति, प्रेम, रोमांस का कारक ग्रह शुक्र 28 December 2024 शनिवार को रात्रि में लगभग 11:28 बजे अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं और कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे जो की शुक्र की मित्र राशि है अतः इसके बहुत शुभ परिणाम हमे देखने को मिलेंगे | Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal Read In English About Venus Transit In Aquarius आइये जानते हैं शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर का राशिफल : शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर से मेष राशि वालो के जीवन में क्या बदलाव हो सकते हैं : 28 December 2024 को शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर से मेष राशि के लोगो की इच्छाएं पूरी होंगी परन्तु संघर्षो के बाद | मेष राशि के प्रेमियों के लिए भी समय कुछ उलझन भरा रह सकता है | विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वालो को सफलता मिलने के योग मजबूत होंगे | यात्रा के योग भी बढ़ेंगे और अगर आप...
Anisht Shanti Prayog, काला जादू का समाधान, ख़राब ग्रहों से मुक्ति का उपाय, जानिए अनिष्ट शांति पूजा के फायदे.
anisht shanti puja in jyotish |
Anisht Shanti Pooja:
जीवन में अनेक समस्याएं बनी रहती है, कुछ का समाधान आसानी से हो जाता है परन्तु कुछ समस्याओं का समाधान अनेक जातन करने पर भी नहीं हो पाता है. अलग अलग समस्याओं के लिए अलग अलग समाधान का उल्लेख मिलता है.
परन्तु हम यहाँ पर एक विशेष पूजा के बारे में बताने वाले हैं जो की अनेक समस्याओं को हल करने में हमारी मदद करता है.
- अगर आपका जीवन शत्रु द्वारा किये गए प्रयोग के कारण समस्या में फंस गया है तो अनिष्ट शांति प्रयोग आपको लाभ दे सकता है.
- अगर विवाह में आपको बहुत समस्या आ रही है तो अनिष्ट शांति प्रयोग आपको लाभ दे सकता है.
- अगर आपको क़ानूनी अड़चन बहुत अधिक आ रही है तो भी अनिष्ट शांति प्रयोग आपको लाभ दे सकता है.
- अगर व्यापार को बाँध दिया गया है तो भी आप ये पूजा करवा सकते हैं.
- अगर किसी ने काले जादू का प्रयोग आपके ऊपर किया है तो भी आप इसके निवारण के लिए अनिष्ट शांति प्रयोग करवा सकते हैं.
- अगर किसीने आपके काम को बाँध दिया है तो भी आप ये प्रयोग करवा सकते हैं.
- अगर सेहत लगातार गिर रहा है तो भी अनिष्ट शांति प्रयोग आपको लाभ दे सकता है.
- अगर अनेको पूजा करवाने पर भी कालसर्प दोष के कारण आपको परेशानी आ रही है तो भी आप इस प्रयोग को करवा के लाभ ले सकते हैं.
- अगर किसी अज्ञात भय से जीवन नरक जैसा हो गया है तो भी ये पूजा आपकी मदद कर सकता है.
आपके अनेको समस्याओं का समाधान अकेला “अनिष्ट शांति पूजा ” हो सकती है.
आइये जानते हैं की क्या है “अनिष्ट शांति पूजा”?
“Anisht shanty pooja” में अनेको देवताओं और नवग्रहों के मंत्रो को पढ़ते हुए विशेष सामग्रियों से हवन किया जाता है साथ ही “बाधा ग्रसित व्यक्ति” का नाम भी हर मंत्र के साथ में लिया जाता है.
क्या फायदे हो सकते हैं “Anisht shanty pooja” के?
- इस पूजा से तंत्र बाधा, मंत्र बाधा से मुक्ति मिलती है.
- इस पूजा से सफलता के रास्ते खुलते हैं.
- इस पूजा से शत्रु द्वारा किये गए प्रयोग को भी नष्ट किया जा सकता है.
- इस पूजा से नकारात्मक उर्जा से भी बचाव होता है.
- उपरी बाधा के नाश में भी अनिष्ट शांति पूजा लाभदायक है.
- इस पूजा को कोई भी करवा सकता है और लाभ ले सकता है.
प्रयोग के बाद आपको कवच भेजा जाता है जिसे आप धारण कर सकते हैं और साथ ही एक यन्त्र भेजा जाता है जिसे आप अपने घर, दूकान आदि में स्थापित कर सकते हैं.
“अनिष्ट शांति पूजा” का कब किया जाता है?
हर महीने कोई न कोई विशेष महूरत होता है जो की ज्योतिष आपको बता सकते हैं. अतः आप निश्चित होके इस प्रयोग को कभी भी करवा सकते हैं.
कुछ विशेष समय होते हैं – नवरात्री, अमावस्या, पूर्णिमा, ग्रहण काल आदि.
People also search for:
Kala jadu kaise khatm kare
Sarwarisht Nivaran Pooja Benefits
Comments
Post a Comment