Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

December Grah Gochar In hindi Jyotish

December 2024 Grah Gochar, कौन से ग्रह बदलेंगे राशि दिसम्बर महीने में, किन राशियों को मिलेगा फायदा, december prediction, दिसम्बर में कब कौन सा ग्रह करेगा गोचर,  दिसम्बर 2024  राशिफल  | December 2024 Grah Gochar | December Rashifal:  साल का आखरी महीना है ये और इस महीने में गोचर कुंडली में बहुत कुछ बदलेगा जिसका प्रभाव हमे सभी तरफ देखने को मिलेगा | दिसम्बर माह में 2 ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे  और 2 ग्रहों की चाल बदलेगी जिससे लोगो के जीवन में, मौसम में, व्यापार जगत में बड़े बदलाव नजर आयेंगे |  कुछ राशियों का भाग्योदय होगा और कुछ लोगो के जीवन में चुनौतियाँ बढेंगी | Vedic jyotish के अनुसार एक निश्चित समय में हर ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं जिसे की गोचर कहा जाता है, ग्रहों के बदलाव के कारण लोगो के जीवन, वातावरण, व्यापार आदि में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं |  Watch Video Here December Grah Gochar In hindi Jyotish Read In English About December 2024 Planetary Transits आइये जानते हैं दिसम्बर 2024 में गोचर कुंडली में क्या बदलाव होंगे ?: शुक्र ग्रह 2 दिसंब...

Kala Jadu Hone Par Bachne Ke Upaay in Jyotish

Kala Jadu Hone Par Bachne Ke Upaay in Jyotish, Kaun sa yantra bachayega kala jadu se, kaun se totkay bachayenge kala jadu se, काले जादू का तोड़, टोन टोटके से बचने के सरल उपाय, तंत्र, मंत्र, यन्त्र से बचने के उपाय |

काले जादू से बचाव और निवारण
काला जादू तंत्र का दुरूपयोग है, इस विद्या का प्रयोग करके शत्रु की परिस्थियों को नकारात्मक बना दिया जाता है जिससे वो असफलता प्राप्त करने लगता है, डरने लगता है, बिमारियां उसे घेर लेती है, चारों तरफ से तकलीफे और परेशानियां जातक को घेर लेती है | 

Read in english about black magic remedies

Table of content:

Kala Jadu Hone Par Bachne Ke Upaay jyotish Mai:

क्या काला जादू आपके जीवन को ख़राब कर रहा है, क्या आपका व्यक्तिगत जीवन जादू टोना, या तंत्र बाधा से ग्रस्त है, क्या किसी के कुछ करने के कारण आप बीमार रहते हैं, क्या आपका व्यापार व्यवसाय जादू से बंद कर दिया गया है तो ये लेख आपकी मदद करेगा.

kale jadoo ka tod in hindi jytoish online
Kala Jadu Hone Par Bachne Ke Upaay in Jyotish

यहाँ आप जानेंगे की काला जादू होने पर कैसे उससे बचा जाए. कैसे बहार आयें तंत्र बाधा, मंत्र बाधा से. कैसे तोड़े काले जादू के असर को.
  • जो लोग बहुत तेजी से उन्नति करते हैं और जिन लोगो से जलने वाले बहुत है, ऐसे लोगो को खतरा रहता है टोना टोटका का. क्यूंकि इनके जलने वाले लोग इनके तरक्की को रोकने के लिए ऐसा प्रयोग कर सकते हैं.
  • जिन लोगो के शत्रु बहुत होते है, ऐसे लोगो को भी हानी पहुंचाने के लिए शत्रु काले जादू का प्रयोग कर सकते हैं अतः सावधान रहना चाहिए.
  • जो लोग दुसरो से फायदा उठाने के लिए काले जादू का सहारा लेते हैं, उन्हें खुद को भी बुरी शक्तियों से खतरा रहता है.
इसमें कोई शक नहीं की जो लोग पूजा पाठ, दान-धर्म आदि करते रहते हैं उनकी रक्षा भगवान् करते हैं परन्तु कुछ शक्तिशाली प्रयोगों के घेरे में कोई भी आ सकता है और उनसे बचने के लिए ठोस प्रयोगों को करने की जरुरत होती है.

काले जादू के बचाव के उपाय जानने से पहले कुछ बातो को ध्यान में रखे:

  1. अगर अचानक से धन हानि होने लगे तो सीधे काले जादू के बारे में न सोच कर पहले किसी अच्छे ज्योतिष से सलाह करे. उन्हें कुंडली दिखा के सही मार्गदर्शन प्राप्त करे क्यूंकि कई बार ख़राब ग्रहों के असर के कारण भी बहुत नुक्सान होने लगता है. 
  2. अगर अचानक से स्वास्थ्य हानि होने लगे तो पहले डॉक्टर को भी दिखा के सारी जांचे करवा ले. उसके बाद अन्य विकल्पों के बारे में सोचे. कई बार मौसम बदलने से भी स्वास्थ्य हानि होती है.
  3. अगर पुरे परिवार के ऊपर ही संकतो के बादल छा जाए तो भी एक बार पहले ज्योतिष से सलाह जरुर ले कुंडली दिखवा के फिर काले जादू के तोड़ के बारे में सोचे.
  4. अगर ग्रहों की स्थितियां ठीक हो फिर भी अनहोनी घट रही है तो फिर काले जादू को दिखवा के उपाय करने चाहिए.

आइये जानते हैं की काले जादू के कारण क्या असर दिखाई देता है :

  • असामान्य घटनाएं घटने लगती है जीवन में जब कोई तंत्र, मंत्र के टोटके करता है किसी पर.
  • जिसके ऊपर प्रयोग होता है उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ सकती है.
  • व्यक्ति कुछ अजीबोगरीब हरकते करने लगता है.
  • काले जादू के असर के कारण व्यापार, व्यवसाय में नकारात्मक बदलाव होने लग सकते हैं.
  • टोन के प्रभाव से स्वास्थ्य भी ख़राब रह सकता है और स्वास्थ्य हानि का कारण भी पता नहीं चलता है.
  • कई बार 2 प्रेमियों के बीच भी दरार आ जाती है अगर कोई दोनों को अलग करने के लिए प्रयोग कर दे. पढ़िए कैसे बचाएं रिश्तो को काले जादू से?
  • कई बार कुछ महिलायें माँ भी नहीं बन पाती है क्यूंकि कोख को बाँध दिया जाता है और उसे पता भी नहीं जलता है. मेडिकल जांच में सबकुछ ठीक आता है पर बच्चा नहीं हो पाता है.
  • कुछ लड़के और लडकियों का विवाह भी नहीं हो पाता है सारी योग्यताएं होने के बावजूद.
Kala Jadu Hone Par Bachne Ke Upaay in Jyotish, Kaun sa yantra bachayega kala jadu se, kaun se totkay bachayenge kala jadu se, काले जादू का तोड़, टोन टोटके से बचने के सरल उपाय, तंत्र, मंत्र, यन्त्र से बचने के उपाय, jadu tona, black magic remedies, जादू टोना का पता कैसे लगाएं, किसी ने कुछ किया है

आइये जानते है काले जादू होने पर बचने के क्या उपाय कर सकते हैं ज्योतिष में?

अगर पता चल गया है की काला जादू हो चूका है और परेशानियाँ ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है तो फिर निम्न उपायों को अपना कर लाभ लिया जा सकता है :
  1. किसी भी परेशानी से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है की अच्छे और अनुभवी ज्योतिष से परामर्श लिया जाए और उनके द्वारा बताये गे उपायों को किया जाए. 
  2. निचे दिए गए “विघ्न विनाशक” यन्त्र को अनार की कलम से गोरोचन के स्याही से भोज पत्र पर बना के पूजा करके ताबीज में भर के धारण करने से विघ्नों का नाश होता है. 
    kala jadu nashak yantra, black magic removal yantra
    Yantra for black magic removal
  3. रोज घर, दूकान आदि में गौ मूत्र का छिडकाव करे.
  4. अगर काले जादू के कारण धन हानि हो रही है तो दिवाली की रात्रि को तैयार किया गया काजल लेकर उससे अपने केश बॉक्स और  दरवाजे के ऊपर त्रिशूल बना दे. और पढ़िए Black magic ka samadhan
  5. अगर जंगली सुअर का दांत कही मिल जाए तो उसका ताबीज बनाके धारण करे. इससे बुरी शक्तियों का प्रभाव ख़त्म होगा.
  6. जादू टोना हटाने के लिए जटा मांसी, पिली सरसों, गाय का घी, देशी कपूर, गुग्गल, लोबान को बराबर मिला के उसकी धुप दिया करे. धुप गोबर के उपले पर दें.
  7. काले जादू से प्रभावित व्यक्ति को रोज तुलसी के पत्ते अभिमंत्रित करके खिलाने चाहिए और उसका रस माथे पर मलना चाहिए. जानिए Kala Jadu kaise Khatm Kare?
  8. रविवार को शुभ महूरत में काले धतूरे की जड़ को उखाड़ के ताबीज में भरके धारण करने से टोने से बचाव होता है.
  9. सुरक्षा के लिए आप JYOTISHSANSAR.COM से सिद्ध महाकाली यन्त्र या दुर्गा यन्त्र मंगवा सकते हैं और उसे अपने घर , दूकान आदि में स्थापित करे.
  10. इसके अलावा आप ज्योतिष से संपर्क करे और भी प्रभवि पूजाएँ करवाके कवच भी मंगवा के धारण कर सकते हैं.
पढ़िए नजर दोष से बचने के मन्त्र 

अगर आपके ऊपर भी किसी ने काला जादू किये है, अगर आप भी परेशान है टोन टोटके से तो संपर्क करे ज्योतिष से और प्राप्त करे समाधान ऑनलाइन.



Kala Jadu Hone Par Bachne Ke Upaay in Jyotish, Kaun sa yantra bachayega kala jadu se, kaun se totkay bachayenge kala jadu se, काले जादू का तोड़, टोन टोटके से बचने के सरल उपाय, तंत्र, मंत्र, यन्त्र से बचने के उपाय

Comments

Popular posts from this blog

om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi

कामदेव मंत्र ओम क्लीं कामदेवाय नमः के फायदे,  प्रेम और आकर्षण के लिए मंत्र, शक्तिशाली प्रेम मंत्र, प्रेम विवाह के लिए सबसे अच्छा मंत्र, सफल रोमांटिक जीवन के लिए मंत्र, lyrics of kamdev mantra। कामदेव प्रेम, स्नेह, मोहक शक्ति, आकर्षण शक्ति, रोमांस के देवता हैं। उसकी प्रेयसी रति है। उनके पास एक शक्तिशाली प्रेम अस्त्र है जिसे कामदेव अस्त्र के नाम से जाना जाता है जो फूल का तीर है। प्रेम के बिना जीवन बेकार है और इसलिए कामदेव सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका आशीर्वाद जीवन को प्यार और रोमांस से भरा बना देता है। om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi कामदेव मंत्र का प्रयोग कौन कर सकता है ? अगर किसी को लगता है कि वह जीवन में प्रेम से वंचित है तो कामदेव का आह्वान करें। यदि कोई एक तरफा प्रेम से गुजर रहा है और दूसरे के हृदय में प्रेम की भावना उत्पन्न करना चाहता है तो इस शक्तिशाली कामदेव मंत्र से कामदेव का आह्वान करें। अगर शादी के कुछ सालों बाद पति-पत्नी के बीच प्यार और रोमांस कम हो रहा है तो इस प्रेम मंत्र का प्रयोग जीवन को फिर से गर्म करने के लिए करें। यदि शारीरिक कमज...

Tantroktam Devi suktam Ke Fayde aur lyrics

तन्त्रोक्तं देवीसूक्तम्‌ ॥ Tantroktam Devi Suktam ,  Meaning of Tantroktam Devi Suktam Lyrics in Hindi. देवी सूक्त का पाठ रोज करने से मिलती है महाशक्ति की कृपा | माँ दुर्गा जो की आदि शक्ति हैं और हर प्रकार की मनोकामना पूरी करने में सक्षम हैं | देवी सूक्तं के पाठ से माता को प्रसन्न किया जा सकता है | इसमें हम प्रार्थना करते हैं की विश्व की हर वास्तु में जगदम्बा आप ही हैं इसीलिए आपको बारम्बार प्रणाम है| नवरात्री में विशेष रूप से इसका पाठ जरुर करना चाहिए | Tantroktam Devi suktam  Ke Fayde aur lyrics आइये जानते हैं क्या फायदे होते हैं दुर्गा शप्तशती तंत्रोक्त देवी सूक्तं के पाठ से : इसके पाठ से भय का नाश होता है | जीवन में स्वास्थ्य  और सम्पन्नता आती है | बुरी शक्तियों से माँ रक्षा करती हैं, काले जादू का नाश होता है | कमजोर को शक्ति प्राप्त होती है | जो लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं उनके आय के स्त्रोत खुलते हैं | जो लोग शांति की तलाश में हैं उन्हें माता की कृपा से शांति मिलती है | जो ज्ञान मार्गी है उन्हें सत्य के दर्शन होते हैं | जो बुद्धि चाहते हैं उन्हें मिलता ह...

Rinmukteshwar mahadev mantra Ke fayde

कर्ज मुक्ति के लिए महादेव का शक्तिशाली मंत्र |  Rin Mukteshwar Mahadev Mantra | spell to overcome from debt, कहाँ पर है ऋण मुक्तेश्वर मंदिर ?, कर्ज बढ़ने के ज्योतिषीय कारण | ये मंत्र आर्थिक समस्याओं को दूर करने में बहुत मददगार है, किसी भी प्रकार के ऋण से छुटकारा दिलाने में मदद करता है, भगवान् शिव की कृपा को आकर्षित करने का बहुत ही सशक्त और सरल माध्यम है | अगर आपके ऊपर कर्जा बढ़ता जा रहा हो तो ऐसे में ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा बहुत लाभदायक है |  Rinmukteshwar mahadev mantra Ke fayde Read in english about Benefits Of RINMUKTESHWAR MANTRA हर महीने जब लेनदार पैसे मांगने आते हैं तो अच्छा नहीं लगता है , स्थिति तब और ख़राब होती है जब की देने के लिए धन नहीं होता है | कर्जा सिर्फ उस व्यक्ति को ही परेशां नहीं करता है जिसने लिया है अपितु पुरे परिवार को शर्मनाक स्थिति से गुजरने के लिए मजबूर करता है अतः जितना जल्दी हो सके कर्जे से बाहर आने की कोशिश करना चाहिए |  आज के इस युग में हर व्यक्ति दिखावटी जीवन जीना चाहता है और इसी कारण एक अंधी दौड़ में शामिल हो गया है | सुख सुविधाओं को एकत्...