Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning, शिव स्वर्णमाला स्तुति अर्थ सहित, शंकराचार्य जी द्वारा रचित शिव स्तुति. आदिगुरु शंकराचार्य जी ने शिव स्वर्णमाला स्तुति की रचना की है जिसमे भगवान शंकर की आराधना की है. इसके पाठ से भगवान शिव की कृपा से हमारा जीवन सफल हो सकता है. Shiva Suvarnamala Stuti में भगवान शिव की महिमा का गान है. जो लोग भौतिक के साथ अध्यात्मिक सफलता चाहते हैं उनके लिए ये सत्ती अति महत्त्वपूर्ण है, इसके पाठ से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है. Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning Shiva Suvarnamala Stuti Lyrics – शिव स्वर्णमाला स्तुति ॥ शिव स्वर्णमाला स्तुति॥ अथ कथमपि मद्रसनां त्वद्गुणलेशैर्विशोधयामि भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ १ ॥ आखण्डलमदखण्डनपण्डित तण्डुप्रिय चण्डीश भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ २ ॥ इभचर्माम्बर शम्बररिपुवपुरपहरणोज्ज्वलनयन भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ ३ ॥ ईश गिरीश नरेश परेश महेश बिलेशयभूषण भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ ४ ॥ ...
Parad kya hota hai, kya fayde hote hain parad shivling ke pooja ke|
एक ऐसा धातु जो जीवन में सफलता को आकर्षित करता है, एक ऐसा धातु जो जीवन में मौजूद बाधाओं को हटाने में मदद करता है, जिसके बने शिवलिंग, श्री यन्त्र आदि की पूजा से पुण्य अर्जित होता है, वो चमत्कारी धातु है पारद. शाश्त्रो के हिसाब से भी पारद को बहुत पवित्र माना जाता है.
पारद को अंग्रेजी में मरकरी कहते हैं और इसका चिकित्सा क्षेत्र के साथ साथ ज्योतिष में भी प्रयोग किया जाता है. ज्योतिष इससे बने पदार्थो को रखने और पूजने की सलाह देते हैं. नवग्रह दोषों को दूर करने का भी इसमें जबरदस्त शक्ति है.
इस लेख में आपको इस पवित्र और शक्तिशाली धातु की जानकारी दी जा रही है और साथ ही ये भी बताया जा रहा है की आप कहा से इसे खरीद सकते हैं.
क्या है पारद?
- ये एक मात्र धातु है जो की द्रव्य रूप मे पाया जाता है इसी कारण इसे मेटलोइड भी कहा जाता है अर्थात धातु के रूप रंग का एक अधातु पदार्थ. ये लोगो का अनुभव भी है और शास्त्रों में भी लिखा है की पारद से बने शिवलिंग की पूजा करने से अनन्य कोटि फल की प्राप्ति होती है.
- धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की प्राप्ति हेतु पारद शिवलिंग की पूजा श्रेष्ठ मानी गई है. इसकी आराधना से रोगों और ग्रह दोषों की भी शान्ति होती है.
- हम घर के मंदिर में पारद से बने भगवान् की मूर्तियाँ रख सकते हैं.
- ऑफिस, दूकान में भी पारद से बने यंत्रो को रखके सकारात्मक उर्जा को बढ़ाया जा सकता है.
जानिए पारद की एक दुर्लभ शक्ति के बारे में :
ये सुनने में अजीब लगेगा परन्तु सत्य है और आप करके भी देख सकते हैं. पारद को अगर सोने , चांदी के साथ रखा जाए तो वो उसे खा जाता है. अगर आप सोने के साथ पारद को रख दे तो कुछ दिनों पाद सोना गायब हो जायेगा और आपको पता भी नहीं चलेगा की गया कहाँ.
चेतावनी:
पारद को कभी भी खाया नहीं जाता है अतः इसे बच्चो की पहुच से दूर रखे.
आइये जानते हैं पारद के प्रयोग:
- थर्मामीटर में इसका स्तेमाल लम्बे समय से होता आया है.
- रोगों की चिकित्सा में इसका प्रयोग होता आया है.
- इसके द्वारा शिवलिंग का निर्माण होता है जिसकी पूजा का बहुत अधिक महत्त्व है.
- वास्तु दोषों को भी पारद दूर करता है.
- घर में सुख , शान्ति, सम्पन्नता को लाने में इसका बहुत योगदान होता है.
ख़रीदे ओरिजिनल पारद शिवलिंग
Parad kya hota hai, जानिए ज्योतिष मे पारद के बारे में, मरकरी का धार्मिक महत्त्व, क्यों पारद से बने शिवलिंग, श्री यन्त्र की पूजा करने की सलाह दी जाती है.
Comments
Post a Comment