Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning, शिव स्वर्णमाला स्तुति अर्थ सहित, शंकराचार्य जी द्वारा रचित शिव स्तुति. आदिगुरु शंकराचार्य जी ने शिव स्वर्णमाला स्तुति की रचना की है जिसमे भगवान शंकर की आराधना की है. इसके पाठ से भगवान शिव की कृपा से हमारा जीवन सफल हो सकता है. Shiva Suvarnamala Stuti में भगवान शिव की महिमा का गान है. जो लोग भौतिक के साथ अध्यात्मिक सफलता चाहते हैं उनके लिए ये अति महत्त्वपूर्ण है, इसके पाठ से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है. Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning सुनिए YouTube में Shiva Suvarnamala Stuti Lyrics – शिव स्वर्णमाला स्तुति ॥ शिव स्वर्णमाला स्तुति॥ अथ कथमपि मद्रसनां त्वद्गुणलेशैर्विशोधयामि भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ १ ॥ आखण्डलमदखण्डनपण्डित तण्डुप्रिय चण्डीश भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ २ ॥ इभचर्माम्बर शम्बररिपुवपुरपहरणोज्ज्वलनयन भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ ३ ॥ ईश गिरीश नरेश परेश महेश बिलेशयभूषण भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे ...
प्रेम विवाह समस्या का कारण और समाधान, अंतर जातीय विवाह में समस्या और ज्योतिषीय सलाह.
किसी दूसरे जाती के लड़के या लड़की से प्रेम होने के बाद जो पहली समस्या आती है वो है उससे विवाह करना. इस डिजिटल दुनिया में भी लोग अभी तक अपनी जातीय सम्बंधित लगाव से बाहर नहीं आ पाए हैं और इसका फल बच्चो को या प्रेमियों को भुगतना होता है.
प्रेम किसी और के प्रति हमे जागरूक करता है, प्रेम से जिम्मेदारी की भावना का भी विकास होता है. परन्तु जब कोई अपने प्रेमी के साथ विवाह नहीं कर पाता है तो दोनों ही पुरे जीवन भर एक असनुष्ट जीवन व्यतीत करते हैं.
कुछ माता पिता अपने जाती को लेके इतने जिद्दी हो जाते हैं की किसी भी हालत में दुसरे जाती से विवाह के लिए तैयार नहीं होते हैं. इसके कारण लड़का और लड़की दोनों की जिन्दगी बर्बाद हो जाती है.
वास्तव में कोई भी व्यक्ति जाती, धन, पारिवारिक हैसियत को देखके प्रेम नहीं करता है परन्तु जब भी बात शादी की आती है तो हम जाती, परिवार की स्थिति, परिवार के लोगो की हैसियत आदि देखने लग जाते हैं. ये एक श्राप है समाज को जिसके कारण बहुत से अच्छे जोड़े साथ रहने से वंचित रह जाते हैं. पढ़िए Love life ki 9 preshaniyan aur jyotish samadhan
कुछ माता पिता अपने बच्चो की व्यक्तिगत ख़ुशी के सामने सबसे बड़े परेशानी बनके खड़े हो जाते हैं जब वो प्रेम विवाह करने की बात करते हैं.
prem vivah ke jyotish upay, prem vivah ka jyotish samadhan, love marriage astrology solution
कुछ माता पिता तो अपने बच्चो से नाता ही तोड़ लेते हैं अगर वो प्रेम विवाह कर ले तो. इसी कारण आज समाज में लड़का या लड़की हमेशा अपने माता पिता से मन की बात करने से डरते हैं.
प्रेम विवाह के लिए माता पिता से हाँ करवाना एक चुनौती होता है भारतीय समाज में.
आइये जानते हैं ज्योतिष और प्रेम विवाह के बारे में :
जैसा की हम जानते हैं की हर घटना के पीछे ग्रहों का प्रभाव तो होता ही है अतः अगर कोई प्रेम विवाह में सफलता प्राप्त नहीं कर पा रहा है तो इसका अर्थ है की कुंडली में ग्रह साथ नहीं दे रहे है.
कुंडली में ऐसे ग्रह जरुर होंगे जो की सुखी जीवन जीने नहीं दे रहे हैं.
ऐसे में एक अच्छा और अनुभवी ज्योतिष सही सलाह दे सकता है कुंडली को देखके. पढ़िए Love hormones kya hai.
ज्योतिष के द्वारा हम निम्न बातो को जान सकते हैं प्रेम जीवन के बारे में
- प्रेम विवाह संभव है की नहीं.
- क्या माता पिता प्रेम विवाह के लिए राजी होंगे.
- क्या प्रेम विवाह सफल होगा.
- कौन सी पूजा और रत्न जीवन को सफल बना सकते हैं.
- क्या करे व्यक्तिगत जीवन की समस्याओं से बहार आने के लिए.
अगर आप भी प्रेम सम्बंधित समस्याओं से ग्रस्त है तो ज्योतिष से संपर्क करके सलाह ले सकते हैं.
प्रेम विवाह समस्या का कारण और समाधान, अंतर जातीय विवाह में समस्या और ज्योतिषीय सलाह.
Comments
Post a Comment