Holashtak 2025 कब से है?, भारत में 2025 में होलाष्टक कब शुरू होता है?, क्या करें, निषिद्ध कार्य, होलाष्टक 2025 प्रारंभ और समाप्ति तिथि, what is holastak. Holashtak 2025: होलाष्टक होली उत्सव के 8 दिन पहले यानी रंगों के त्योहार से पहले शुरू हो जाता है और अध्यात्मिक के साथ तंत्र साधना करने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। यदि कोई अपने जीवन में स्वास्थ्य, धन, शत्रु आदि के कारण पीड़ित है तो इन दिनों में पूजा करना अच्छा होता है। Holastak kya hota hai jyotish anusar Read in english about what is HOLASTAK? होलाष्टक क्या है? हर साल फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी से होलिका दहन तक 8 दिनों को होलाष्टक के नाम से जाना जाता है। हिंदू मान्यता के अनुसार होलाष्टक के 8 दिनों में कोई भी शुभ कार्य नहीं किये जाते हैं जैसे विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश,नए कार्यो की शुरुआत आदि | होलाष्टक रंग के त्योहार के आगमन का प्रतिनिधित्व करता है। होलिका दहन के साथ होलाष्टक का समापन होता है । Holashtak 2025 Watch Video Here इस साल 2025 में 7 मार्च शुक्रवार से शुरू होगा holashta...
राशि अनुसार यौन प्रवृत्ति को जानिए ज्योतिष में, १२ राशी और उनके अन्दर मौजूद यौन शक्ति.
हम किसी के राशि का पता करके उनके बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं. किसी के यौन शक्ति का अंदाजा भी राशी पता करके कर सकते हैं.
![]() |
Rashi Anusaar Janiye Yaun Shakti Ko |
आइये जानते हैं राशी अनुसार शक्ति को :
मेष राशी और यौन शक्ति:
- ऐसे लोग काफी आक्रामक हो सकते हैं सम्बन्ध बनाने के समय. ये काफी शक्तिशाली और निडर होते हैं.
- मेष राशि के लोग अगर प्रेम करे तो बहुत गहराई से करते हैं.
- इसका स्टैमिना भी बहुत अच्छा होता है और ये ऐसे ही साथी के खोज में रहते हैं जो शक्तिशाली हो और इनसे अच्छे सम्बन्ध बना सके.
- ये एक ईमानदार प्रेमी और एक अच्छे जीवन साथी हो सकते हैं.
- कभी कभी ज्यादा इछाओ के कारण इनको समस्या भी होती है.
- मेष राशि के लोग की शारीरिक क्षमता भी अच्छी होती है और अपने साथी को हमेशा ही खुश रखने की क्षमता रखते हैं.
वृषभ राशि और यौन शक्ति:
- वृषभ राशि के लोग बहुत अच्छा मनोरंजन कर सकते हैं.
- सम्बन्ध बनाने के समय ऐसे लोग बहुत अच्छा माहोल बनाते हैं.
- जीवन साथी इनका साथ काफी पसंद करते हैं.
- ऐसे लोगो को साथी के साथ सम्बन्ध बनाने के लिए साफ़ और अच्छी जगह की तलाश रहती है.
- ये बड़े उत्साही होते हैं.
मिथुन राशि और यौन शक्ति:
- इनकी यौन शक्ति काफी अच्छी होती है और दुसरो के मुकाबले मिथुन राशि वाले काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
- मिथुन राशि के लोग हमेशा एक अच्छे और ईमानदार साथी की तलाश में रहते हैं जिनके साथ ये जीवन व्यतीत कर सके.
- कभी कभी ऐसे लोग ज्यादा अच्छा करने के चक्कर में परेशान भी हो जाते हैं.
कर्क राशि और यौन शक्ति:
- ये काफी सक्रीय होते हैं सेक्स जीवन मे.
- ऐसे लोग तभी सम्बन्ध बना पाते है जब इनको माहौल मिले. अच्छा माहौल मिलने पर इनका मुकाबला करना मुश्किल हो सकता है.
- जीवन साथी को हर प्रकार से संतुष्ट करने का हुनर इन्हें आता है.
सिंह राशि और यौन शक्ति:
- ऐसे लोग दुसरो पर हावी रहने का प्रयास करते हैं.
- ऐसे जातक बड़े उत्साही रहते हैं और अपने साथी को संतुष्ट करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
- ये अपने साथी को लुभाने का कोई मौका नहीं चुकते हैं.
- ये साथी के साथ व्यक्तिगत समय को भरपूर जीना चाहते हैं बिना किसी रुकावट के और बिना झिझक के.
कन्या राशि के लोग और यौन शक्ति:
- ऐसे लोग अच्छे प्रेमी होते हैं, भावनात्मक भी होते हैं और संवेदनशील भी होते हैं.
- ये अपने साथी का विशेष ध्यान रखते हैं.
- ऐसे लोग अपने शयन कक्ष को खूब सजा के रखते हैं.
- ये सम्बन्ध बनाने में काफी समझदार होते हैं.
- ये अपने साथी को संतुष्ट करने के लिए हर प्रकार के जातन कर जाते हैं.
तुला राशि और यौन शक्ति:
- ऐसे लोग बहुत प्रेमी होते हैं और अपने जैसा ही साथी की चाहत रखते हैं.
- ऐसे लोग आक्रामक भी हो सकते हैं और साहसी भी होते हैं.
- विपरीत लिंग को अपनी तरफ आकर्षित करने इनके अन्दर विशेष हुनर होता है.
- तुला राशि के लोग यौन सम्बन्ध को अच्छे से बनाने में माहिर होते हैं.
वृश्चिक राशि और यौन सम्बन्ध:
- वृश्चिक राशि के लोग थोड़े रहस्यमय ढंग से पेश आ सकते हैं सम्बन्ध बनाने के समय.
- कभी ऐसे लोग जोश में आ जाते हैं कभी बिलकुल नीरस नजर आते हैं.
- परन्तु एक बात जो इनमे देखा जाता है की ये रोज सम्बन्ध बनाने के इच्छुक होते हैं, क्यूंकि इनके अन्दर उर्जा बहुत होती है.
धनु राशि और यौन शक्ति:
- धनु राशि के लोग कभी भावना में नहीं बहते हैं सम्बन्ध बनाने के समय.
- ये मस्ती के मूड में रहते हैं पुरे समय.
- ये हमेशा तैयार रहते हैं जीवन साथी के साथ सम्बन्ध बनाने के लिए.
- ये एक अच्छे प्रेमी होते हैं.
- ऐसे लोग सार्वजनिक स्थान मे भी मौज मस्ती करने से नहीं चुकते हैं.
- ये किसी भी कार्य को करने में चतुराई का सहारा लेते हैं.
मकर राशि और यौन शक्ति:
- मकर राशि के लोग शांत प्रेमी होते हैं परन्तु अपने साथी के साथ सम्बन्ध बनाने में बहुत सक्रीय होते हैं.
- ये अति महत्त्वकांक्षी होते हैं और हमेशा अपने आपको अच्छा साबित करने में लगे रहते हैं.
- ये शक्तिशाली साथी के खोज में रहते है जो इनके साथ बराबरी से जीवन का आनंद ले सके.
- इनकी चाहत ये भी रहती है की इनका साथी इनकी भावनाओं को समझ सके.
कुम्भ राशि और यौन शक्ति:
- कुम्भ राशि के लोग वास्तव में सच्चे सम्बन्ध बनाने वाले होते हैं. इनके लिए यौन सम्बन्ध बनाना सेक्स से हट के कुछ ज्यादा महत्त्व रखता है. ये इसे सिर्फ समय व्यतीत करने का साधन नहीं समझते हैं.
- ये अपने साथी के साथ बिस्तर पर अपनी भावनाओं को भी बांटते हैं.
- ये अपने साथी को सच्चा प्यार देने की कोशिश करते हैं.
- ये अपने साथी को सही मायने में संतुष्ट करना चाहते हैं.
मीन राशि और यौन शक्ति:
- ये शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं.
- इनमे चंचलता बहुत होती है जिसके कारण ये किसी एक साथ ज्यादा समय तक नहीं रह पाते हैं.
- ये पूरा समय साथी के साथ आनंद मनाना चाहते हैं.
- इनको अपने साथी के साथ कैसे पूरी तरह से आनंद मनाना है ये बखूबी आता है और ये इसके लिए पूरी तैयारी करते हैं.
विशेष नोट:
किसी के बारे में कोई भी निर्णय लेने से पहले ये भी ध्यान रखना चाहिए की सिर्फ एक ही फैक्टर काम नही करता है. ग्रहों की स्थिति, उनकी डिग्री, उनपर दृष्टि आदि भी देखे जाते हैं. अतः हर व्यक्ति की प्रकृति में बदलाव देखे जाते हैं जो की उनकी अपनी कुंडली में मौजूद ग्रहों के आधार पर रहते हैं.
अतः किसी भी समस्या के ज्योतिषी समाधान के लिए अच्छे ज्योतिष से संपर्क करे.
मंगल ग्रह के कारण यौन शक्ति पर कैसे असर पड़ता है ?अतः किसी भी समस्या के ज्योतिषी समाधान के लिए अच्छे ज्योतिष से संपर्क करे.
राशि अनुसार यौन प्रवृत्ति को जानिए ज्योतिष में, १२ राशी और उनके अन्दर मौजूद यौन शक्ति.
Comments
Post a Comment