Mahashivratri kab hai 2025 mai, क्या करे शिवरात्रि को, कैसे कर सकते है शिव पूजा, किस प्रकार की पूजाए संभव है शिवरात्रि मे, समस्याओं का समाधान महाशिवरात्रि मे. Mahashivratri 2025: हिन्दू धर्म ग्रंथो के अनुसार शिवरात्रि एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण रात्रि होती है, साधनाओ को करने हेतु महाशिवरात्रि एक शक्तिशाली रात्रि मानी गई है. भौतिक इच्छाओं को पूरी करना हो या फिर अध्यात्मिक, शिवरात्रि बहुत महत्तवपूर्ण समय होता है अनुष्ठानो को करने के लिए | ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि की दिव्य रात्रि में की गई पूजा से हजारो वर्षों की पूजा का फल मिलता है | इस साल २०२५ में शिवरात्रि को महाकुम्भ का स्नान भी होगा | सन 2025 में महाशिवरात्रि 26 फ़रवरी बुधवार को है, चतुर्दशी तिथि 26 तारीख को दिन में लगभग 11:10 बजे से शुरू हो जायेगी और 27 तारीख को सुबह लगभग 8:56 बजे तक रहेगी | Shivratri Ko Kya Kare Jyotish Ke Hisab Se यह दिव्य रात्रि पुरुष, स्त्री, प्रेमी, रोगी सभी के लिए उपयोगी है क्योंकि शिवरात्रि को हम अपनी किसी भी मनोकामना के लिए अनुष्ठान कर सकते हैं। शिवरात्रि की रात पूजा और ध्यान करने से पाप...
Mesh rashi ka prem jivan jyotish anusar, मेष राशी के गुण प्रेम जीवन को लेके, aries love life, jyotish dwara prem samasya ka samadhan.
मेष राशी के लोगो के ऊपर मंगल ग्रह का असर रहता है जिसके कारण ऐसे लोग काफी उर्जावान रहते हैं प्रेम को लेके. वही दूसरी और ये भी सच्चाई है की ऐसे लोग अपने कामकाजी जीवन मे व्यस्त रहने के कारण प्रेमी को पूरा समय नहीं दे पाते हैं. मेष राशि के लोगो को अपने प्रेमी से कुछ ज्यादा अपेक्षा रहता है जो की कभी कभी समस्या को भी जन्म देती है.
Mesh Rashi Ka Prem Jivan |
मेष राशी के लोगो को दबाया नहीं जा सकता है जयादा समय तक, ऐसे लोग मुक्त रूप से जीवन व्यतित करना चाहते हैं अपने हिसाब से.
सबसे अच्छी बात है मेष राशी के प्रेमियों की वो ये की ये लोग जब किसी को सही मायने में प्रेम करते हैं तो फिर उनके लिये कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, उनका विशेष ध्यान रखते हैं.
परन्तु जब वे अपने काम काज में व्यस्त हो जाते हैं तो उनको फिर अपने साथी के लिए समय नहीं मिल पाता और ये एक समस्या बन जाता है.
मंगल ग्रह के कारण ऐसे लोगो को गुस्सा भी तेज आता है जो की प्रेम जीवन मे परेशानी उत्पन्न करता रहता है. जब इनको गुस्सा आता है तो ये उसे नियंत्रित नहीं कर पाते हैं और बहुत ही कड़वा बोल जाते हैं. मेष राशि के लोग असफलता को पचा नहीं पाते हैं और जीत के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.
मेष राशि के लोगो को ये पसंद नहीं की कोई उनके प्रेम जीवन के बीच में आके बाधा उत्पन्न करे. वे अपने प्रेमी के साथ एकांत में समय व्यतीत करना चाहते हैं, मुक्तता से. और ऐसा भी देखा गया है की ऐसे लोग अपने महत्त्व को जरुर दिखाते हैं अपने साथी के सामने.
अगर कुंडली में मंगल सही स्थिति में नहीं हो तो प्रेम जीवन में बहुत बाधा उत्पन्न होती है. ऐसे में अच्छे और अनुभवी ज्योतिष से सलाह लेकर उपाय करना चाहिए.
और पढ़िए मेष राशी के प्रेम जीवन के बारे मे .........
मेष राशि के लोग अपने सच्चे जीवन साथी के प्रति बहुत ईमानदार होते हैं, अगर इन्हें सच्चा प्यार करने वाला मिल जाए तो इसमें कोई शक नहीं की दोनों का रोमांटिक जीवन बहुत ही अच्छा हो जाता है. ऐसे लोग बात करने की बजाय अपने व्यवहार से ये जताते हैं की वे अपने साथी को कितना प्रेम करते हैं.
एक समस्या जो देखने को मिलती है मेष राशी के प्रेमियों में की ये लोग बहुत ज्यादा साथी का ध्यान रखने की कोशिश करते हैं जिसके कारण कभी कभी साथी को घुटन महसूस होने लगता है. अतः अपने भावनाओं पर नियंत्रण रखके ऐसे लोग सफल प्रेम जीवन व्यतीत कर सकते हैं.
आइये जानते हैं मेष राशी के प्रेमियों के लिए कुछ टिप्स :
- अगर आप लव लाइफ में समस्या का सामना कर रहे हैं तो शिवलिंग का अभिषेक मीठे जल से करिए और प्रार्थना करिए|
- अगर मेष राशी वाले प्रेम जीवन में परेशां है तो अपने कुंडली में मंगल, सूर्य और शुक्र की स्थिति को चेक करवाए और सही उपाय अपनाए |
- अपने भाग्य को मजबूत करने के लिए आप राशी मन्त्र का जप कर सकते हैं, मेष राशी मन्त्र के लिए यहाँ जाए |
- अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखे |
- शारीरिक सम्बन्ध बनाने की जल्दी ना करे |
अगर आपकी राशि मेष है और आप प्रेम जीवन मे समस्याओं का सामना कर रहे हैं या फिर कुंडली के अनुसार अपने प्रेम जीवन के बारे में जानना चाहते हैं या फिर अपने साथी के साथ कुंडली मिलवाना चाहते हैं तो संपर्क करे ज्योतिष से.
- जानिए अपने प्रेम जीवन के बारे में.
- जानिए कैसे पाए जीवन में सफलता.
- कौन सी पूजा आपके लिए अच्छी रहेगी ?
- कौन सा रत्न जगायेगा भाग्य ?
- कब होगा विवाह ?
संपर्क करे ज्योतिष से.....
Mesh rashi ka prem jivan jyotish anusar, मेष राशी के गुण प्रेम जीवन को लेके, aries love life, jyotish dwara prem samasya ka samadhan.
Comments
Post a Comment