कौन है भैरव जी, काल भैरव की पूजा से क्या फायदे होते हैं, उज्जैन में मौजूद अष्ट-भैरव, भैरव अष्टमी का महत्त्व, उज्जैन में कैसे मनता है काल भैरव अष्टमी, भैरव पूजा से समस्या समाधान, kab hai kalbhairav ashtm i 2024. साल 2024 में 22 November, Shukrwar को भैरव अष्टमी मनाई जाएगी | अष्टमी तिथि 22 तारीख को शाम में लगभग 6:10 बजे से शुरू होगी और 23 तारीख को शाम को लगभग 7:58 तक रहेगी | Bhariav Ashtmi 2024: हिन्दू पंचाग के अनुसार अगहन महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी भैरव अष्टमी के रूप में मनाया जाता है. मान्यता के अनुसार इस दिन भैरव जी का जन्म हुआ था. उज्जैन में भैरव अष्टमी बहुत ही हर्षोल्लास से मनता है. इस दिन काल भैरव मंदिर और अष्ट भैरव मंदिरों को खूब सजाया जाता है और विशेष पूजा अर्चना होती है. अर्ध रात्री को बाबा की आरती की जाती है. कौन है काल भैरव ? भगवन शिव के रूद्र अवतार के रूप में काल भैरव को पूजा जाता है | ये शिवजी का प्रचंड रूप है और इनकी पूजा से हर प्रकार के डर से जातक को निजात मिलती है | जो लोग तंत्र में प्रवेश करना चाहते हैं वे भी इनकी पूजा से जल्द से जल्द सफलता प्राप्त करते ह
मिथुन राशी के लोगो का प्रेम जीवन कैसा होता है, जानिए कुछ टिप्स मिथुन राशी के प्रेमियों के लिए |
Watch video on love life of Mithun Rashi people:
मिथुन राशी के लोगो पर बुध ग्रह का प्रभाव रहता है और इसके कारण ये लोग काफी चंचल होते है और इनके निर्णय जल्दी जल्दी बदलते रहते हैं.
जहाँ तक प्रेम जीवन का सवाल है तो ऐसे लोग लव लाइफ को अच्छी तरह से जीना चाहते हैं और उसका पूरा आनंद लेना चाहते हैं.
Mithun Rashi Ka Prem Jivan |
अगर कुंडली में बुध ग्रह मजबूत हो और ख़राब राशि या ग्रहों के साथ बैठ जाए और साथ ही जातक के सम्बन्ध अच्छे लोगो के साथ ना हो तो ऐसे में मिथुन राशि के लोग कई बार प्ले बॉय भी बन सकते हैं | मिथुन राशी वाले एक ऐसे प्रेमी साथी की तलाश मे रहते हैं जो खुल के उनके साथ जीवन का आनंद ले. इनको जीवन मे मस्ती मजा की अपेक्षा रहती है.
सही मायने में देखा जाए तो मिथुन राशी वाले लोगो को एक उर्जावान और क्रियाशील साथी की चाहत होती है जो ये जानता हो की जीवन का आनंद कैसे लेना है.
अस्थिर मन के कारण मिथुन राशी वाले प्रेमी के लिए एक सम्बन्ध को लम्बे समय तक चलाना मुश्किल होता है अगर साथी सही तरीके से उनका साथ न दे. ऐसे मे ये लोग आसानी से सम्बन्ध बदल लेते हैं. ऐसे लोग उन्मुक्त रूप से जीवन जीना चाहते हैं, किसी प्रकार का बंधन इन्हें पसंद नहीं.
प्रेम जीवन को अच्छी तरह जीने की जो प्यास है इनमे, उसकी कोई सीमा नहीं है. इसी कारण अच्छे साथी की खोज इनकी बनी रहती है.
ऐसे लोगो को फिल्म इंडस्ट्री, यौन इंडस्ट्री, यात्रा के कार्यो आदि में सफलता मिलती है.
मिथुन राशि वाले लोगो को ऐसे जीवनसाथी की तलाश रहती है जो उन्हें सही तरीके से समझ सके, उनकी भावनाओं का ध्यान रख सके और बराबरी से उनका साथ दे सके प्रेम जीवन को जीने में.
और पढ़िए मिथुन राशि के प्रेम जीवन के बारे मे ............
अगर इन्हें इनके सोच के हिसाब से साथी मिल जाये तो निश्चित ही दोनों का जीवन आनंदायक हो जाता है और ये एक दुसरे के लिए ईमानदार बने रहते हैं.
अगर इन्हें इनके सोच के हिसाब से साथी मिल जाये तो निश्चित ही दोनों का जीवन आनंदायक हो जाता है और ये एक दुसरे के लिए ईमानदार बने रहते हैं.
मिथुन राशी के प्रेमियों के लिए कुछ टिप्स :ज
ीवन को सुखपूर्वक जीने के लिए नियमित रूप से ध्यान करें और अपनी अवांछित भावनाओं को नियंत्रित करें।- जीवन को सुखपूर्वक जीने के लिए नियमित रूप से ध्यान करें और अपनी अवांछित भावनाओं को नियंत्रित करें।
- यदि आप प्रेम जीवन में समस्या का सामना कर रहे हैं तो जन्म कुंडली में बुध, शुक्र और बृहस्पति की स्थिति की जांच करें और फिर उचित उपाय करें।
- भाग्य को बढ़ाने के लिए आप मिथुन राशि के मंत्र का जाप कर सकते हैं। यहां देखें मिथुन राशि का मंत्र।
- यदि आपकी राशि का स्वामी यानि बुध कमजोर है तो आप जीवन को बढ़ाने के लिए पन्ना धारण कर सकते हैं ज्योतिष से परामर्श करके ।
- पूरे जीवन का सही तरीके से आनंद लेने के लिए अच्छे संबंध और सकारात्मक लोगो का साथ रखे |
- अगर आप मिथुन राशि के है और अपने साथी के साथ आपको कोई समस्या आ रही है तो आपको आप दोनों की कुंडली ज्योतिष को दिखाना चाहिए और समाधान प्राप्त करना चाहिए.
- जानिए कौन से ग्रह आपके कुंडली में समस्या उत्पन्न कर रहे हैं.
- जानिए आपके लिए कौन सा रत्न भाग्य को जगायेगा.जानिए कौन सी पूजा से आपको लाभ होगा.
Mithun rashi aur prem jivan, love life of gemini people, ज्योतिष द्वारा जानिए कैसा रहेगा मिथुन राशी का प्रेम जीवन.
Comments
Post a Comment