Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

Chaitra Navratri Ki Mahima in hindi Jyotish

कब से है चैत्र नवरात्री 2025, chaitra navratri ka mahattwa in hindi, kya kare, जानिए क्या कर सकते हैं जीवन को सफल बनाने के लिए, ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी | Chaitra Navratri 2025: जैसा की हम सब जानते है की नवरात्री के 9 दिन बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं, साधना के लिए, मनोकामना पूर्ण करने के लिए, पूजा पाठ करने के लिए.  इस बार चैत्र नवरात्री 30 March रविवार से शुरू होके 6 april रविवार तक रहेगी और माताजी की सवारी हाथी रहेगी जो की बहुत ही शुभ माना जाता है | ख़ास बात ये भी ध्यान रखना है की इस बार नवरात्री 8 दिन की रहेगी.  Chaitra Navratri Ki Mahima in hindi Jyotish Chaitra Navratri 2025 घट स्थापना महूरत : चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू होगी 29 मार्च को शाम में लगभग 4 बजकर 29 पर. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि समाप्त होगी 30 मार्च को शाम में लगभग दिन में 12 बजकर 50 पर. Watch Video Here घटस्थापना के मुहूर्त-  Chaitra Navratri 2025 1. 30 मार्च को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक.  2. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट ...

Makeup Artist Aur Jyotish

अगर आप एक सफल मेकओवर आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो ये ज्योतिषीय लेख आपकी मदद कर सकता है. आज मेकअप इंडस्ट्री में बहुत तगड़ा प्रतिस्पर्धा है क्यूंकि ये व्यव्साय ग्लैमर जगत से जुड़ा है. अपने आपको सुन्दर और हटके दिखाने के लिए हमे एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत होती है.
makeup artist aur jyotish
Makeup Artist Aur Jyotish

कुछ प्रश्न है जो की मेकअप कलाकारों के अन्दर उठते रहते हैं जैसे –
  1. मेरे पास मेकअप का पूरा ज्ञान है फिर भी मेरे पास ग्राहक क्यों नहीं है?
  2. मै मेकअप के कार्य में प्रसिद्द क्यों नहीं हो पा रही हूँ या रहा हूँ.
  3. मेरे ग्राहक मेरे काम से खुश क्यों नहीं हो पाते हैं?
  4. कैसे जाने की कौन से ग्रह हमारे लिए सहयोगी है बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए.
  5. क्या करे सफल मेक उप कलाकार बनने के लिए?

ज्योतिष और मेक ओवर आर्टिस्ट:

जैसा की हम जानते हैं की ग्रहों का असर हमारे जीवन में हमेशा बना रहता है, जन्म से ही हम ग्रहों के द्वारा प्रभावित रहते हैं. अतः कोई अगर अपने कामकाजी जीवन में सफल नहीं हो पा रहा है तो ऐसे में अच्छे ज्योतिष से संपर्क करके सलाह लेना चाहिए. 
एक बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट में कुछ गुण होने जरुरी होते हैं जैसे –
  1. त्वचा की जानकारी और उसके हिसाब से ब्यूटी प्रोडक्ट्स को स्तेमाल करने का आईडिया.
  2. ग्राहक को हटके तैयार करने की सोच.
  3. मेलजोल बढ़ाने की कुशलता.
  4. आकर्षक व्यक्तित्त्व ताकि दुसरो को आकर्षित कर सके.
  5. भरपूर ऊर्जा ताकि लम्बे समय तक काम किया जा सके.
अतः उपरी लिखित गुण अगर किसी में हो तो इसमें कोई शक नहीं की मेकअप इंडस्ट्री में आप नाम कम सकते हैं.

ज्योतिष के हिसाब से अगर कुछ ग्रहों का सहयोग मिले कुंडली में तो व्यक्ति आसानी से ग्लैमर की दुनिया में सफलता प्राप्त कर सकता है.

  • कुंडली में अगर शुक्र मजबूत स्थिति में हो तो बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट बनने में मदद करता है क्यूंकि शुक्र का सम्बन्ध है आर्ट से, रोमांस से, प्रेम से, सुन्दरता से, आकर्षण से आदि. अतः कुंडली में मौजूद अच्छा और शक्तिशाली शुक्र अच्छे आईडिया और व्यक्तित्त्व देता है जिससे की सफल मेकअप कलाकार बना जा सके.
  • शक्तिशाली मंगल ग्रह अगर कुंडली में हो तो व्यक्ति को ऊर्जा देता है काम करने के लिए. बिना ऊर्जा के आप ज्यादा समय तक अपने कला का प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. अतः कुंडली में अच्छा मंगल बहुत मददगार होता है.
  • कुंडली में मौजूद अच्छा बुध भी बहुत जरुरी होता है क्यूंकि ये हमे कूटनीति बनाने में मदद करता है. इससे आप मार्केटिंग के लिए अच्छी नीतियाँ बना पायेंगे व्यापार को बढ़ाने के लिए.
  • अगर कुंडली में सूर्य शुभ और मजबूत होके बैठ जाए तो जातक को रचनात्मक दिमाग, नाम, यश प्रदान करता है. अगर अगर मेकअप आर्टिस्ट के कुंडली में सूर्य ग्रह शुभ हो तो सफलता में बहुत मदद करता है.

आइये अब जानते हैं मेकअप व्यवसाय में सफलता के लिए ग्रहों के बल को कैसे बढायें?

किसी भी उपाय को अपनाने से पहले ये जरुरी है की कुंडली का अध्ययन अच्छी तरह से किया जाए, इसमें अच्छा ज्योतिष आपकी खूब मदद कर सकता है. जानकारी के लिए मै यहाँ पर कुछ फ्री उपाय दे रहा हूँ-
  1. अगर कुंडली में शुक्र कमजोर है तो अच्छे क्वालिटी का हीरा धारण करके सफलता प्राप्त किया जा सकता है.
  2. अगर कुंडली में कमजोर सूर्य के कारण परेशानी आ रही है तो माणिक्य धारण करके मेकअप व्यवसाय को बढ़ाया जा सकता है.
  3. अगर आपको कमजोर मंगल के कारण ऊर्जा में कमी महसूस हो रही है तो ताम्बे का कड़ा, ताम्बे की रिंग या फिर मूंगा धारण करके सफलता प्राप्त किया जा सकता है.
  4. समय समय पर किसी माता मंदिर में दर्शन करने जाया करे और वहां पर श्रृंगार का सामान अर्पित किया करे.
  5. नवरात्रियो में 9 साल से कम उम्र की लडकियों का फ्री में मेकअप करके उनको खुश करना चाहिए.
  6. अगर आपको लगता है की आपके मेकअप व्यवसाय को किसी की नजर लगी है तो ज्योतिष से सलाह लेके उपाय करने चाहिए.
  7. उर्जित किया हुआ श्री यन्त्र व्यवसाय स्थल पर लगा के भी व्यापार को बढ़ाया जा सकता है.
  8. उर्जित किया हुआ दुर्गा यन्त्र या फिर बीस यन्त्र लगा के भी आप अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं.

अतः अगर आप सफल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो ज्योतिष की मदद से आप अपने सफलता को गति दे सकते हैं.
अपने कुंडली को दिखाने के लिए संपर्क करे ज्योतिष संसार से



Makeup artist aur jyotish, सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन से ग्रहों का सहयोग जरुरी है,  जानिए कुछ फ्री ज्योतिषीय सलाह साल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए. 

Comments

Popular posts from this blog

om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi

कामदेव मंत्र ओम क्लीं कामदेवाय नमः के फायदे,  प्रेम और आकर्षण के लिए मंत्र, शक्तिशाली प्रेम मंत्र, प्रेम विवाह के लिए सबसे अच्छा मंत्र, सफल रोमांटिक जीवन के लिए मंत्र, lyrics of kamdev mantra। कामदेव प्रेम, स्नेह, मोहक शक्ति, आकर्षण शक्ति, रोमांस के देवता हैं। उसकी प्रेयसी रति है। उनके पास एक शक्तिशाली प्रेम अस्त्र है जिसे कामदेव अस्त्र के नाम से जाना जाता है जो फूल का तीर है। प्रेम के बिना जीवन बेकार है और इसलिए कामदेव सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका आशीर्वाद जीवन को प्यार और रोमांस से भरा बना देता है। om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi कामदेव मंत्र का प्रयोग कौन कर सकता है ? अगर किसी को लगता है कि वह जीवन में प्रेम से वंचित है तो कामदेव का आह्वान करें। यदि कोई एक तरफा प्रेम से गुजर रहा है और दूसरे के हृदय में प्रेम की भावना उत्पन्न करना चाहता है तो इस शक्तिशाली कामदेव मंत्र से कामदेव का आह्वान करें। अगर शादी के कुछ सालों बाद पति-पत्नी के बीच प्यार और रोमांस कम हो रहा है तो इस प्रेम मंत्र का प्रयोग जीवन को फिर से गर्म करने के लिए करें। यदि शारीरिक कमज...

Bank Account kab khole jyotish anusar

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बैंक खाता कब खोलें, बैंक खाता खोलने के लिए सबसे अच्छा दिन चुनकर सौभाग्य कैसे बढ़ाएं,  when to open bank account as per astrology ,  ज्योतिष के अनुसार बैंक खाता खोलने का शुभ दिन, नक्षत्र और समय, ज्योतिष के अनुसार बचत कैसे बढ़ाएं? बैंक खाता खोलने का निर्णय एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है और इसलिए इसे खोलने के लिए सबसे अच्छा दिन, सर्वश्रेष्ठ नक्षत्र, सर्वश्रेष्ठ महुरत चुनना अच्छा होता है । शुभ समय पर खोला गया बैंक खाता व्यक्ति को आसानी से संपन्न बना देता है |  बिना प्रयास के सफलता नहीं मिलती है अतः अगर हमे सफल होना है ,धनाढ्य बनना है, अमीर बनना है तो हमे सभी तरफ से प्रयास करना होगा, हमे स्मार्ट तरीके से काम करना होगा |  प्रत्येक व्यवसाय या कार्य में बैंक खाता आवश्यक है। चाहे आप एक कर्मचारी या उद्यमी हों चाहे आप एक व्यवसायी हों या एक गैर-कामकाजी व्यक्ति, बैंक खाता आमतौर पर हर एक के पास होता है। बैंक खाता हर एक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम इस पर अपनी बचत रखते हैं, यह इसीलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रत्येक लेनदेन बैंक खाते के माध्यम...

Tantroktam Devi suktam Ke Fayde aur lyrics

तन्त्रोक्तं देवीसूक्तम्‌ ॥ Tantroktam Devi Suktam ,  Meaning of Tantroktam Devi Suktam Lyrics in Hindi. देवी सूक्त का पाठ रोज करने से मिलती है महाशक्ति की कृपा | माँ दुर्गा जो की आदि शक्ति हैं और हर प्रकार की मनोकामना पूरी करने में सक्षम हैं | देवी सूक्तं के पाठ से माता को प्रसन्न किया जा सकता है | इसमें हम प्रार्थना करते हैं की विश्व की हर वास्तु में जगदम्बा आप ही हैं इसीलिए आपको बारम्बार प्रणाम है| नवरात्री में विशेष रूप से इसका पाठ जरुर करना चाहिए | Tantroktam Devi suktam  Ke Fayde aur lyrics आइये जानते हैं क्या फायदे होते हैं दुर्गा शप्तशती तंत्रोक्त देवी सूक्तं के पाठ से : इसके पाठ से भय का नाश होता है | जीवन में स्वास्थ्य  और सम्पन्नता आती है | बुरी शक्तियों से माँ रक्षा करती हैं, काले जादू का नाश होता है | कमजोर को शक्ति प्राप्त होती है | जो लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं उनके आय के स्त्रोत खुलते हैं | जो लोग शांति की तलाश में हैं उन्हें माता की कृपा से शांति मिलती है | जो ज्ञान मार्गी है उन्हें सत्य के दर्शन होते हैं | जो बुद्धि चाहते हैं उन्हें मिलता ह...