2025 Pravesh Kundli, नए साल में प्रवेश के समय ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी , जानिए 1 january की रात्रि 12:01 pe gochar kundli ki sthiti, भविष्यवाणी. नया साल नए सपनो को लेके आता है और नई उर्जा से हमे भर देता है, हम अपने लक्ष्य की और नए जोश के साथ बढ़ने के लिए नए संकल्प लेते हैं | ग्रहों की स्थिति भी सभी लोगो को बहुत प्रभावित करती है | तो आइये जानते हैं की इस साल के प्रवेश के समय ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी और वर्ष की शुरुआत १२ राशियों के लिए क्या ख़ास लेके आ रहा है | 2025 Gochar Kundli New Year Rashifal आइये जानते हैं नए साल की पहली कुंडली में ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी? हिन्दू पंचांग के अनुसार नए साल 2025 की शुरुआत शुक्ल पक्ष की एकम से होगी और दिन रहेगा बुधवार इसी के साथ गोचर कुंडली में कन्या लग्न रहेगा जिसके स्वामी बुध ग्रह है जो की इस बात का संकेत है की इस साल व्यापार व्यवसाय नई उंचाइयो को छुएगा | सूर्य और चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे | मंगल अपने नीच राशि में रहेंगे | बुध ग्रह वृश्चिक राशि में रहेंगे | गुरु ग्रह अपने शत्रु राशि वृषभ में रहेंगे | शुक्र अपने मित्र राशि कु...
Sawan ke Upay, सावन के चमत्कारी उपाय, श्रावण में धन लाभ के उपाय, सावन में भगवान शंकर को प्रसन्न करने के उपाय , सावन के प्रभावशाली उपाय, सावन में शीघ्र फल के उपाय, श्रावण में दरिद्रता दूर करने के उपाय, सावन में भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के उपाय, सावन में काल सर्प दोष के उपाय, रुद्राभिषेक से लाभ
Sawan ke Upay: सावन का पवित्र महिना भगवान शंकर को बहुत प्रिय है। इस महीने में शिव भक्त भगवान् शिव को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न उपाय करते है | सावन में भोलेनाथ की नित्य कुछ खास उपायों को करने से चमत्कारी लाभ दिखने को मिलते हैं.
भोलेनाथ बहुत ही भोले है और आसानी से भक्तो का कल्याण करते हैं, इनकी पूजा में कोई विशेष वस्तुओ की जरुरत भी नहीं होती है | इनको महादेव भी कहा गया है । सावन माह में भगवान भोले नाथ (Bhagwaan Bhole Nath) की पूजा अर्चना का विशेष ही महत्व है। कहते है सावन में भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा करने से जातक को सभी सिद्धियाँ प्राप्त होती है उसकी समस्त मनोकामनाएँ पूर्ण होती है| Sawan ke Upay
श्रावण महीने में के क्या करे |
हिंदी ज्योतिष के अनुसार श्रावण महीने में आने वाले सोमवार बहुत ही महत्त्वपूर्ण होते हैं, सावन सोमवार को व्रत करके शिव पूजा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
आइये जानते है कुछ शक्तिशाली चमत्कारी टोटके सावन महीने के लिए :
- ब्रह्म महुरत में शिव पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है | रोज शिव परिवार की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. शिव परिवार में शिवजी के साथ माता पार्वती, श्री गणेश, कार्तिकेय और नंदी आते हैं,
- श्रावण महीने में रोज शिव मंत्रो का यथाशक्ति जप अवश्य करना चाहिए.
- श्रावण महीने में रुद्राभिषेक का विशेष महत्त्व है. पुरे परिवार के साथ रुद्राभिषेक करने से अपार सफलता मिलती है. निरोगी काया, भौतिक सुखो और धन लाभ के लिए भगवान् शिव का पूजन बेल के पत्तो से करना चाहिए, बेल के पत्तो के रस से भी अभिषेक करने से सभी प्रकार के लाभ जातक को होते हैं. Sawan ke Upay
- जिनके कुंडली में काल सर्प दोष हो वो भी श्रावण महीने में रोज शिव आराधना करके लाभ उठा सकते हैं. श्रावण महीने के पंचमी तिथि को चांदी या ताम्बे के नाग-नागिन के जोड़े की विधिवत पूजा करके बहते पानी में छोड़ने या फिर शिव मंदिर में दान करने से कालसर्प के दोष से मुक्ति मिलती है.
- श्रावण के महीने में सिद्ध पारद शिवलिंग को को स्थापित करके रोज पंचामृत(गंगाजल, दूध, शहद, दही और घी) से अभिषेक करने से भक्त की सभी मनोकामना पूर्ण होती है.
- कुंडली में अगर पितृ दोष हो तो उससे मुक्ति के लिए सावन के महीने में रोज जल में काले तिल मिला के शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए.
- श्रावण सोमवार में 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है । लेकिन ध्यान रहे कि चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, अमावस्या, संक्रांति और सोमवार को बिल्वपत्र नहीं तोड़ा जाता है अत: इन तिथियों से एक दिन पहले ही तोड़ा हुआ बिल्वपत्र चढ़ाएं
- शिवलिंग का अभिषेक अगर चावल के दानो से किया जाए सावन के महीने में तो चमत्कारी रूप से धन लाभ होता है.
- अगर विवाह में देरी हो रही हो तो ऐसे में केसरिया दूध से शिव लिंग का अभिषेक करने से विवाह के योग बनते हैं.
- दाम्पत्य सुख के लिए शिव पार्वती का पूजन साथ में करे. Sawan ke Upay
और सम्बंधित लेख पढ़े ज्योतिष द्वारा:
श्रावण महीने में भाग्योदय हेतु उपाय
सावन महीने में क्या करे सफलता के लिए?
श्रावण के उपाय, सावन के चमत्कारी उपाय, सावन के टिप्स , श्रावण में धन लाभ के उपाय, सावन में भगवान शंकर को प्रसन्न करने के उपाय , सावन के प्रभावशाली उपाय, सावन में शीघ्र फल के उपाय, श्रावण में दरिद्रता दूर करने के उपाय, सावन में भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के उपाय, सावन में काल सर्प दोष के उपाय, सावन में रुद्राभिषेक,
sawan ke chamatkari upay , Totkay for shravan month in english, sawan me rudrabhishek, rudrabhishek puja vidhi in hindi, sawan mein shiv ki puja, shiv ki puja in hindi, lord shiva puja vidhi in hindi,sawan me kaise kare puja, sawan me kaise kare shiv puja, Sawan maah ke Chamatkari upay, Sawan ke Upay.
Comments
Post a Comment