Budh ka makar rashi mai gochar kab hoga february 2025, बुध के मकर राशि में प्रवेश का राशिफल, बुध के राशी परिवर्तन का क्या असर होगा 12 राशियों पर, mercury transit in capricorn predictions | Budh Gochar Makar Rashi Mai January 2025: बुध को वैदिक ज्योतिष में राजकुमार का दर्जा प्राप्त हैं और बुध ग्रह का सम्बन्ध व्यापार, वाणिज्य, दिमागी शक्ति, बैंकिंग, तर्क आदि से होता है अतः देश और दुनिया में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं | 24 January 2025 शुक्रवार को बुध लगभग शाम को 5:25 पे मकर राशि में प्रवेश करेंगे | बुध के राशि परिवर्तन का 12 राशि वालो के जीवन में बहुत प्रभाव पड़ेगा कुछ के जीवन में शुभता बढ़ेगी और कुछ के जीवन में चुनौतियाँ बढेंगी | इस लेख में हम जानेंगे की किन राशि वालो को विशेष लाभ मिलेगा और किनको सतर्क रहने की जरुरत रहेगी | आगे बढ़ने से पहले जान लीजिये की मकर राशि में बुध सम रहते हैं | Budh Gochar Makar Rashi Mai Budh grah ka makar rashi mai gochar ka rashifal Read in english about when mercury will enter in capricorn आइये जानते ह...
काला जादू कैसे जीवन को ख़राब करता है, जानिए इसके लक्षण और समाधान हिंदी ज्योतिष में.
kala jadu ka asar aur bachne ke upaay |
काले जादू की शक्ति:
- काले जादू में अलौकिक शक्तियों का प्रयोग जन, धन की हानि के साथ भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति के उद्देश्य से किया जाता है.
- काले जादू में इतनी शक्ति होती है की वो किसी को मानसिक और शारीरक तौर पर नुक्सान पंहुचा सकता है.
- काले जादू को कई नामो से जाना जाता है जैसे वुडू मैजिक, ब्लैक मैजिक, सोल मैजिक, प्रेत विद्या, काली विद्या अदि.
- काले जादू के द्वारा किसी के जीवन में उसके अनुमति के बिना हस्त्क्षेत किया जा सकता है.
- ये विद्या करने वाले और जिस पर किया जाए, दोनों को नुक्सान पंहुचाती है.
- इस काली विद्या में मंत्रो और वस्तुओ के प्रयोग से अलौकिक शक्तियों को वश में करके उनसे काम लिया जाता है.
- काली विद्या का प्रयोग नकारात्मक भावनाओं से ग्रसित लोग या तांत्रिक करते हैं भौतिक उद्देश्यों के पूर्ति के लिए.
- काली विद्या या काला जादू का प्रयोग करने से बचना चाहिए क्यूंकि इससे किसी का भला नहीं होता है.
- इस विद्या में भूत, प्रेत, भटकती आतामाओ के द्वारा कार्यो को करवाया जाता है.
- काले जादू में कई वस्तुओ का प्रयोग होता है जैसे कपडा, दांत, पैरो के निचे की मिटटी, जूता, चप्पल, बाल, फोटो आदि.
- साधारणतः ये देखा गया है की लोग किसी से बदला लेने के लिए, किसी जमीन जायदाद को हासिल करने के लिए, शत्रु को बर्बाद करने के लिए काले जादू का प्रयोग करते हैं.
आइये जानते हैं काले जादू होने के कुछ लक्षण:
- ये देखा गया है की काले जादू के शिकार व्यक्ति लगतार कमजोर होता जाता है और कोई दवाई उसपर असर नहीं करती है.
- कुछ पीड़ितो का शारीर काला पड़ने लगता है.
- कुछ लोगो की आँखे लाल होने लगती है समय समय पर बिना कारण के.
- कुछ लोगो में से विचित्र प्रकार की बदबू आने लगती है.
- ऐसे लोग पवित्र जगहों में जाने से कतराते हैं जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरिजाघर आदि.
- कुछ लोग खुद से भी बाते करते रहते हैं.
- कुछ लोग अपने आपको हानि पंहुचाते हैं और उनको इस बात का पता ही नहीं रहता है.
- कुछ घरो में पालतू जानवर मरने लगते हैं.
- एक अज्ञात भय हमेशा बैचनी बनाए रखता है आदि.
आइये जानते हैं की काले जादू के समाधान कैसे हो सकते हैं?
किसी भी प्रकार के उपायों को अपनाने से पहले अच्छे ज्योतिष से सलाह ले लेना चाहिए जो आपको सही मार्ग दिखा सकते हैं. जानकारी के लिए यहाँ कुछ उपाय दिए जा रहे हैं –
- ब्लैक मैजिक के प्रभाव को कम करने के लिए किसी भी प्रकार के नशे से दूर हो जाएँ.
- हनुमानजी के मंदिर में आरती के समय जरुर जाए और आरती के बाद जो जल छिड़का जाता है उसे अपने ऊपर गिरने दीजिये.
- कुछ तुलसी के पत्ते ले हाथ में और १०८ बार महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करे और खा ले. ऐसे कम से कम ४० दिनों तक जरुर करे.
- रोज नहाने के पानी में तुलसी के पत्ते डाल के नहायें.
- सुबह शाम को गौमुत्र और गंगा जल को घर पर और व्यक्ति पर छिडके.
- ज्योतिष से परामर्श लेके पूजा करवाएं और कवच बनवा ले.
अगर किसी को सही में भगवान् पर भरोसा हो और साथ ही जो उन्हें मर्दर्शन दे तो धीरे धीरे मुसीबतों से छुटकारा मिल जाता है और व्यक्ति वापस से अपने जीवन को सही तरीके से जीने लगता है.
Kala jadu kaise jivan ko barbaad karta hai, Kala jadu hone ke lakshan, kaise jaane ki black magic hua hai, kala jadoo ka samadhan in hindi jyotish, काला जादू कैसे जीवन को ख़राब करता है, जानिए इसके लक्षण और समाधान हिंदी ज्योतिष में.
Comments
Post a Comment