2024 में सोमवती अमावस कब है?, सोमवती अमावस्या को क्या करना चाहिए?, सोमवती अमावस्या का महत्व क्या है?, ज्योतिष उपाय सफल जीवन के लिए, अमावस्या के लिए मंत्र. भारत मे साधारणतः ये देखा जाता है की सोमवती अमावस्या को लोग पवित्र नदियों मे स्नान करते है, विशेष पूजा पाठ करते है , दान करते है. 30 December 2024 को है "सोमवती अमावस्या" जब कुंडली में मौजूद चन्द्र दोष और पितृ दोष से छुटकारे के लिए विशेष पूजन किया जा सकता है | अमावस्या तिथि ३० दिसम्बर को तडके लगभग 4:03 बजे शुरू होगी और ३१ दिसम्बर को तडके लगभग 03:57 तक रहेगी जिससे अमावस्या की रात्री ३० की होगी | Somwati Amavasya Ka Mahattwa In Hindi आइये समझते है सोमवती अमावस्या को: जब अमावस सोमवार को आती है तब उसे सोमवती अमावस कहते हैं. ये भगवान् शिव के पूजा का विशेष दिन माना जाता है, पितरो के पूजन के लिए भी शुभ दिन है साथ ही चन्द्र देव के पूजन के लिए भी शक्तिशाली दिन माना जाता है ज्योतिष के अनुसार. Watch Video Here महाभारत मे भीष्म पितामह ने युधिस्ठिर को भी सोमवती अमावस्या के महत्त्व के बारे...
Jyotish Me Suar Ke Daant Ka Prayog, pig teeth locket benefits, Kaise banate hai suar ke daant ka tabij, क्या सूअर के दांत का प्रयोग अंधविश्वास है.
सूअर को साधारणतः हीन दृष्टि से देखा जाता है परन्तु यही सूअर पूजनीय भी है क्यूंकि भगवान् विष्णु ने वराह रूप में सूअर के रूप में अवतार लिया था और धरती को पाताल लोक से निकाला था. और वैसे भी किसी जीव से घृणा करना इश्वर का अपमान है , हर कृति इस विश्व में भगवान् की रचना है |
सूअर को साधारणतः हीन दृष्टि से देखा जाता है परन्तु यही सूअर पूजनीय भी है क्यूंकि भगवान् विष्णु ने वराह रूप में सूअर के रूप में अवतार लिया था और धरती को पाताल लोक से निकाला था. और वैसे भी किसी जीव से घृणा करना इश्वर का अपमान है , हर कृति इस विश्व में भगवान् की रचना है |
बहुत से अनुभवी लोगो का मनना है कि सुअर के दांत के कई फायदे होते हैं। ऐसा कहा जाता है कि वे इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प को बढ़ाते हैं, बाधाओं को दूर करने में मदद करते हैं, वित्तीय समृद्धि लाते हैं, नकारात्मक प्रभावों से बचाते हैं, प्रजनन क्षमता को बढ़ावा देते हैं, यौन शक्ति को बढ़ाते हैं आदि।
सूअर दांत के प्रयोग के बारे में आगे बताने से पहले कुछ महत्त्वपूर्ण बाते जानना चाहिए :
- इस प्रयोग में सिर्फ जंगली सूअर के दांत का प्रयोग होता है.
- किसी सूअर को जबरदस्त मार के प्रयोग में लाया गया दांत काम नहीं आता है अतः किसी भी प्रकार के हिंसा से बचे और दुसरो को भी सचेत करे.
- वैदिक ज्योतिष में सूअर के दांत के प्रयोग के बारे में उल्लेख नहीं मिलता है.
- इसका सूअर के दांत के प्रयोग को महुरत देख के ही करना चाहिए.
- कई लोगो का मनना है की सुकर दन्त का प्रयोग अंधविश्वास है परन्तु प्रयोग करके इसे जांचा जा सकता है , ऐसे अनेको लोग है जो अपने बच्चो को इसका ताबीज पहनाते हैं और कुछ लोग खुद भी पहनते है और इसके फायदे को महसूस करते हैं. किसी भी टोटके की सफलता श्रद्धा और विश्वास पे निर्भर करता है.
- सूअर का दांत रखना फायदेमंद होगा की नहीं ये जानने के लिए एक बार ज्योतिष से कुंडली दिखवा देना चाहिए. एक अच्छा ज्योतिष आपको सलाह दे सकता है की आपके लिए कौनसा प्रयोग फायदेमंद साबित होगा.
सूअर को वराह भी कहा जाता है और पशु तंत्र में इसके बारे में बहुत प्रयोग मिलते हैं. जिस प्रकार भगवान् विष्णु ने वराह का रूप लेके धरती को पाताल से निकाल के उसकी रक्षा की थी उसी प्रकार इनके दांत का प्रयोग प्रयोगकर्ता को विभिन्न प्रकार के परेशानियों से बचाता है.
सूअर या शुकर एक शक्तिशाली प्राणी होता है और तब तक किसी को परेशान नहीं करता जबतक की कोई उसपे आक्रमण नहीं करता है. देखा जाए तो ये मल/विष्ठा खा के धरती को प्रदुषण से मुक्त करता है और इसी में खुश रहता है.
घर में सुख शांति के लिए टोटके
घर में सुख शांति के लिए टोटके
शुकर दन्त के प्रयोग के फायदे:
सुअर के दांत को प्रयोग करने से अनेको प्रकार के फायदों का उल्लेख पढने को मिलता है जैसे -----------
- इसे धारण करने से भय से मुक्ति मिलती है.
- जातक की उपरी हवा से रक्षा होती है.
- शुकर दन्त के प्रयोग से आत्मशक्ति में वृद्धि महसूस किया जाता है.
- शत्रु को दबाने में इसका उपयोग किया जाता है.
- धन की कमी को दूर करने में भी इसका प्रयोग किया जाता है.
- अगर घर में किसी शैतानी शक्ति के कारण अशांति, लड़ाई झगडे हो रहे हो तो ऐसे में सूअर का दांत का प्रयोग होता है.
- तंत्र बंधन से मुक्ति के लिए भी इसका प्रयोग होता है.
- और कुछ जगह वशीकरण में भी इसका उपयोग की जानकारी मिलती है.
शुकर दन्त प्रयोग में आने वाले मन्त्र का प्रयोग:
“ॐ ह्रीं क्लीं श्रीं वाराह-दन्ताय भैरवाय नमः।”
सूअर के दांत के टोटके करने से पहले अच्छा ये रहेगा की इस मंत्र को किसी सिद्ध महुरत में जप के सिद्ध कर लिए जाए ताकि प्रयोग सफल हो सके.
शूकर दन्त ताबीज के प्रयोग || Shukar dant tabiz Ke totke || कैसे करे सूअर के दांत का प्रयोग मनोकामना पूर्ति के लिए.
आइये जानते हैं अब सुअर दांत के कुछ प्रचलित प्रयोग:
बच्चो को नजर से बचाने के लिए :
ये प्रयोग आम है, लोग अपने बच्चो को शुकर दन्त का ताबीज बनवाके धारण करवाते हैं जिससे उनको नजर नहीं लगती है. इस प्रयोग को को करने से पहले अच्छे महुरत में दांत को मंगवाए और फिर ताबीज बनवाये, उसके बाद जिस दिन पहनाना हो उस दिन से एक दिन पहले उसे नमक के पानी में रख दे, दुसरे दिन सुबह उसे शुद्ध जल से धो के लाल कपडे के ऊपर रखके , धुप दीप जला के उपर लिखित मंत्र की १० माला जपे और फिर उस ताबीज को बच्चे को पहना दे, वराह देव से रक्षा के लिए प्रार्थना करे.
घर को उपरी हवा से बचाने के लिए :
अगर आपके घर के ऊपर कोई प्रयोग कर रहा हो और सभी को नुक्सान हो रहा हो तो ऐसे में शुभ महूरत में शुकर दन्त को अभिमंत्रित करके लाल कपडे में बाँध के मुख्य द्वार के ऊपर बाँध देना चाहिए. इससे पूरा घर सुरक्षित होता है और उस द्वार से कोई भी नकारात्मक उर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती है.
अगर धन टिकता ना हो :
इसके लिए बहुत ही आसान तरीका है, बस एक जंगली सूअर का दांत लेके उसे अभिमंत्रित करके अपने पर्स में रख ले और एक दांत को अपने तिजोरी में रख दे. इससे बहुत अच्छे बदलाव महसूस होने लगेंगे.
अगर रात को सोने में डरावने सपने दीखते हो तो :
ऐसे में आपको ये करना चाहिए की शुकर दन्त को लेके अपने तकिये के निचे रखके सोये, इससे डरावने सपने आना बंद होंगे.
व्यापार लाभ के लिए
अगर बुरी नजर के कारन व्यापार ठप हो रहा हो तो ऐसे में ११ गोमती चक्र के साथ सूअर के दांत को लाल कपडे में बाँध के दूकान के मुख्य द्वार के ऊपर बाँध दे अच्छे महुरत रत में. ६.कोर्ट कच हरी के लिए – अगर आप किसी झूठे मुक़दमे में फंसे है और दुश्मन आपसे ज्यादा शक्तिशाली हो तो ऐसे में जंगली सूअर का दांत का प्रयोग आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. आप एक दांत को सोने के ताबीज में बनवा के उसे अभिमंत्रित करके अपने गले में धारण करे. इससे लाभ होगा.
कोर्ट कच हरी के लिए:
अगर आप किसी झूठे मुक़दमे में फंसे है और दुश्मन आपसे ज्यादा शक्तिशाली हो तो ऐसे में जंगली सूअर का दांत का प्रयोग आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. आप एक दांत को सोने के ताबीज में बनवा के उसे अभिमंत्रित करके अपने गले में धारण करे. इससे लाभ होगा.
क्या वशीकरण में सूअर के दांत का प्रयोग होता है?
ऐसा गूगल में कई वेबसाइट पर दिया गया है परन्तु भगवान् ने वराह रूप सिर्फ बचाने के लिए लिया था ना की किसी को वश में करने के लिए. अतः मेरा मानना है की हमे वराह दन्त का प्रयोग रक्षात्मक करना चाहिए ना की वशीकरण साधना के लिए.
इसमें जो ध्यान रखने वाली बात है वो ये की अगर कोई हमारे प्रेमी या प्रेमिका पर काले जादू का प्रयोग कर रहा हो तो उसे बचाने के लिए सूअर के दांत के ताबीज का प्रयोग कर सकते हैं.
जंगली सूअर का दांत कहा से प्राप्त हो सकता है?
ये एक महत्त्वपूर्ण प्रश्न है और इसका जवाब मै यही दे सकता हूँ की ये आसानी से प्राप्त नहीं होता है, अगर आपके पहचान में कोई ऐसा है जो की जंगली सुअरों के क्षेत्र से सम्बन्ध रखता है तो ही आप उनसे ये प्राप्त कर सकते हैं अन्यथा बाजार में लोग दुसरे जानवरों के दांत या फिर सहरी सुअरों के दांत जंगली बोलके बेच देते हैं.
उम्मीद है ये लेख सूअर दन्त प्रयोग से जुड़ा आपके बहुत से सवालों के हल देगा.
अगर आप कुंडली अनुसार उपाय जानना चाहते हैं तो निःसंकोच होक ज्योतिष से संपर्क करे.pig teeth locket benefits, Kaise banate hai suar ke daant ka tabij, is it superstitious? , Jyotish Me Suar Ke Daant Ka Prayog.
Comments
Post a Comment