विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् , Vishnu Stotra १ करोड़ गौ दान, १०० अश्वमेध यज्ञ, १००० कन्यादान का फल, Vishnu ji ke 28 Names. अर्जुन ने महामयावी श्री कृष्ण से पूछा की मनुष्य आपके १००० नामों का जप कब तक करेंगे । आप मुझे अपने दिव्य नाम बताएं जिसके जाप से मनुष्य को असंख्य फल प्राप्त हो सके। तब श्री कृष्ण ने अर्जुन को अपने 28 दिव्य नाम बताये जिसके जाप से कोई भी पापों से मुक्त हो सकता है, इन 28 नामो का जप रोज करने से व्यक्ति को एक करोड़ गौ दान, सौ अश्वमेध यज्ञ और एक हजार कन्यादान का फल प्राप्त होता है। अतः रोज इस स्त्रोत का पाठ करना चाहिए और जो रोज नहीं कर सकते हैं वे एकादशी, पूर्णिमा और अमावस्या को तो कर ही सकते हैं | Vishnurashtavinshatinam Strotram विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् आइये पाठ करते हैं दिव्य और भक्तिप्रदान करने वाले विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् का : Listen On YouTube अर्जुन उवाच किं नु नाम सहस्राणि जपते च पुनः पुनः यानि नामानि दिव्यानि तानि चाचक्ष्व केशव श्रीभगवानुवाच मत्स्यं कूर्मं वराहं च वामनं च जनार्दनम् गोविन्दं पुण्डरीकाक्षं माधवं मधुसूदनम्...
प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए क्या करे, कैसे ज्योतिष मदद करता है प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए, कौन सी पूजा करनी चाहिए.
प्रतियोगी परीक्षा उन सभी के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है जो कुछ ख़ास करना चाहते हैं, कोई विशेष पड़ प्राप्त करना चाहते हैं सरकारी नौकरी में | किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कुछ लोग बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं परन्तु कुछ लोग ऐसे भी है जो कम मेहनत करके आसानी से परीक्षा में पास हो जाते हैं और नौकरी भी उन्हें आसानी से मिल जाती है.
Pratiyogi Parikshaao Mai Safalta Kaise Payen |
- अब सवाल ये है की कुछ लोगो को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता आसानी से कैसे मिल जाती है?
- क्यों बहुत जायदा पढने वाला व्यक्ति परीक्षा में असफल हो जाता है?
- क्यों कभी कभी ना काबिल व्यक्ति भी आसानी से नौकरी प्राप्त कर लेता है?
- क्यों कोई व्यक्ति हमेशा परीक्षा के समय बीमार पड़ जाता है?
- क्यों कोई एग्जाम में जाए प्रश्नों के उत्तर भूल जाता है?
- क्यों कोई सिर्फ १ नंबर से रह जात है?
ज्योतिष में भाग्य को बहुत महत्त्व दिया जाता है, अगर किस्मत साथ दे तो व्यक्ति को आसमान छूने में देर नहीं लगती, और अगर बदकिस्मती साथ हो तो ऊंट पे बैठे को भी कुत्ता काट खाता है. अतः अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठ रहे हैं तो आपको पढ़ाई में मेहनत के साथ ही ज्योतिष की मदद भी लेना चाहिए.
जहाँ आप आपनी किताबो, कोचिंग, मोबाइल्स, मनोरंजन में इतना पैसा लगाते हैं तो वहीँ थोडा समय ज्योतिष को देने में कोई हर्ज नहीं और तब जब आपके भाग्यो को मजबूत करने में वो मदद कर सकता है. ऐसा नहीं की ज्योतिष की सहायता से आप सफल हो ही जायेंगे पर हां सफलता मिलने के चांसेस बढ़ जायेंगे. इसमें कोई चमत्कार नहीं होता है, बस आपकी कमजोर कड़ीयो को बताकर उनका हल बताया जाता है.
आइये जानते हैं की कुंडली से हम कैसे देखते हैं की कोई प्रतियोगी परीक्षा में पास होगा या नहीं?
- अगर कुंडली में भाग्य स्थान काफी मजबूत हो तो इसमें कोई शक नहीं की व्यक्ति आसानी से सफलता प्राप्त कर सकता है.
- अगर भाग्य स्थान का स्वामी भी मजबूत स्थिति में हो कुंडली में तो भी किस्मत साथ देती है.
- परीक्षा देते समय अगर शुभ ग्रहों की महादशा या अंतर दशा चले तो क्या बात है, व्यक्ति को बहुत फायदा मिलता है.
- व्यक्ति ने बहुत मेहनत कर रखी हो परन्तु अगर अशुभ ग्रहों का असर चल रहा हो तो बहुत सी अड़चनो का सामना करना पड़ता है.
- अगर कुंडली में लग्न का स्वामी बहुत मजबूत स्थति में हो तो ये भी जातक को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता दिलाने में मदद करता है.
- ज्योतिष के हिसाब से कुंडली का पांचवा घर अगर शक्तिशाली हो तो जातक के सफलता के योग बढ़ जाते हैं. इसी के साथ अगर पांचवे भाव का स्वामी भी काफी शक्तिशाली हो तो बहुत ही शुभ हो जाता है.
- कुंडली में अगर गुरु, बुध शुभ हो तो प्रतियोगी परीक्षा में सफलता दिलाने में मदद करते हैं.
आइये अब जानते हैं की कौन कौन से तरीको का स्तेमाल करके सफलता प्राप्त किया जा सकता है?
सबसे पहले ये याद रखे की मन मरजी से कोई उपाय ना करे, सही तरीको को जानने के लिए अच्छे ज्योतिष को कुंडली जरुर दिखाइये.
- ज्योतिष कुंडली को देखके सही रत्न बता सकते हैं जिससे भाग्य साथ दे प्रतियोगी परीक्षा में.
- आप रोज ध्यान का अभ्यास बढ़ा के भी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
- अगर किसी बुरे ग्रह की दशा चल रही हो तो उसकी शान्ति पूजा करवाएं ज्योतिष से संपर्क करके.
- गुरुवार को जरुर से श्री गणेश जी के दर्शन करे.
- एक टोटका जो हमेशा साथ देता है वो है की जब भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए जाए तो गणेशजी के सूंड की पूजा करके जाए, इससे बाधाएं नष्ट होंगी और आप एकाग्रचित होक परीक्षा दे पायेंगे.
तरीके तो बहुत है जिनका प्रयोग किया जा सकता है बस विश्वास के साथ उपायों को करना चाहिए अच्छे ज्योतिष के मार्गदर्शन में.
प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए क्या करे, कैसे ज्योतिष मदद करता है प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए, कौन सी पूजा करनी चाहिए.
Comments
Post a Comment