Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics, क्यों पढना चाहिए नारायण अस्त्र मन्त्र, किनके लिए बहुत फायदेमंद है | नारायण अस्त्र, भगवान विष्णु की कृपा से भक्तो की रक्षा करते हैं जो भी नारायण अस्त्र मंत्र का पाठ करते हैं उनकी रक्षा स्वयं नारायण करते हैं | ये मंत्र एक शातिशाली कवच है जिसको भेदना इस ब्रह्माण्ड में किसी के बस की बात नहीं है | इस मंत्र में भगवन श्री हरी से सभी प्रकार की बुरी शक्तियों से बचाने के लिए प्रार्थना की गई है जैसे बीमारियाँ, सभी प्रकार के दोष, सभी प्रकार के बाधाएं आदि | इस मंत्र में शत्रुओं के नाश के लिए भी प्रार्थना की गई है | जीवन का ऐसा कोई संकट नहीं जो नारायण अस्त्र मंत्र के पाठ से दूर नहीं हो सकता हो | Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics जो मनुष्य प्रतिदिन तीनो काल में नारायण अस्त्र का जाप करता है उसे दीर्घायु, स्वास्थ्य, धन, विद्या, पराक्रम और हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है । इसके विधान में बताया गया है की - जो कोई भी इस मंत्र का भक्ति और संयम के साथ पाठ करता है वह विष्णु जी की कृपा से सुरक्षित हो जाता है, कोई भी विष उसका ...
व्यवसाय को प्रभावित करने वाले कारक, व्यापार विफलता के कारण, ज्योतिष से कैसे करे समस्याओं का समाधान.
Vyaparik Samasyaao Ka Jyotish Samadhan |
व्यापार की सफलता अनेको कारणों पर निर्भर करती है, इसके सिर्फ एक ही कारण नहीं होता है. जब सारी मेहनत के बावजूद सफलता हाथ ना लगे तो प्रश्न उपजता है की –
- क्यों व्यवसाय बढ़ नहीं रहा हैं?
- क्यों हमारी सारी मेहनत विफल हो रही हैं?
- क्यों कर्जा बढ़ता जा रहा है? आदि.
क्या आपने ये महसूस किया है की –
- आपका व्यापार लगातार निचे की और जा रहा हैं?
- व्यवसाय स्थल पर पहुंचने पर चिंता शुरू हो जाती है।
- व्यपारिक जगह पर कर्मचारियों में बहुत मन-मुटाव रहता है.
- कर्मचारी ईमानदारी से काम नहीं करते और टिकते भी नहीं हैं.
- ग्राहक संतुष्ट नहीं होते हैं और ऐसे ही अन्य कारण भी परेशान करते हैं.
आइये अब जानते हैं की व्यापारिक विफलता के कुछ ज्योतिषीय कारण :
- ऐसा हो सकता हो की आपके व्यापार को या फिर व्यवसाय चलाने वाले को बहुत बुरी नजर लगी हो.
- ये भी हो सकता है की आप कोई गलत पूजा कर रहे हो या की हो जिसके परिणाम स्वरुप आपके साथ बुरा हो रहा हो.
- कुंडली मे मौजूद पितृ दोष भी आपको परेशान कर सकता है.
- ये भी हो सकता है की आपके व्यापारिक स्थान में वास्तु दोष हो.
- कई बार किसी बुरे ग्रह की दशा चलने पर भी व्यापार पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है.
- किसी के द्वारा काले जादू का प्रयोग किये जाने पर भी व्यापार अचानक से बंद हो जाता है.
- कुंडली में मौजूद ख़राब ग्रह भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.
अतः कोई एक कारण नहीं होता है किसी समस्या का, सही तरीके से जांचने के बाद ही कुछ पता चल पाता है और फिर किया गया समाधान पूरा प्रभाव देता है.
अब जानते हैं की व्यापारिक समस्या को दूर करने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं?
- इसके लिये सिद्ध किया हुआ बीसा यन्त्र का प्रयोग भी एक तरीका है.
- लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए शबर मंत्रो का प्रयोग भी एक तरीका है.
- सिद्ध किया हुआ व्यापार वृद्धि यन्त्र भी प्रयोग कर सकते हैं.
- कुंडली दिखा के सही रत्न भी धारण किया जा सकता है.
- ख़राब ग्रहों का असर होने पर ग्रह से सम्बंधित शान्ति पूजा करवानी चाहिए.
- अगर काले जादू का असर हो तो सही उतारे, पूजा और कवच का स्तेमाल करना चाहिए, ज्योतिष के मार्गदर्शन में.
अगर आप भी परेशन हैं व्यापारिक समस्या से और जानना चाहते हैं कारण और समाधान तो संपर्क करे ज्योतिष से यहाँ.
व्यवसाय को प्रभावित करने वाले कारक, व्यापार विफलता के कारण, ज्योतिष से कैसे करे समस्याओं का समाधान.
Comments
Post a Comment