विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् , Vishnu Stotra १ करोड़ गौ दान, १०० अश्वमेध यज्ञ, १००० कन्यादान का फल, Vishnu ji ke 28 Names. अर्जुन ने महामयावी श्री कृष्ण से पूछा की मनुष्य आपके १००० नामों का जप कब तक करेंगे । आप मुझे अपने दिव्य नाम बताएं जिसके जाप से मनुष्य को असंख्य फल प्राप्त हो सके। तब श्री कृष्ण ने अर्जुन को अपने 28 दिव्य नाम बताये जिसके जाप से कोई भी पापों से मुक्त हो सकता है, इन 28 नामो का जप रोज करने से व्यक्ति को एक करोड़ गौ दान, सौ अश्वमेध यज्ञ और एक हजार कन्यादान का फल प्राप्त होता है। अतः रोज इस स्त्रोत का पाठ करना चाहिए और जो रोज नहीं कर सकते हैं वे एकादशी, पूर्णिमा और अमावस्या को तो कर ही सकते हैं | Vishnurashtavinshatinam Strotram विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् आइये पाठ करते हैं दिव्य और भक्तिप्रदान करने वाले विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् का : Listen On YouTube अर्जुन उवाच किं नु नाम सहस्राणि जपते च पुनः पुनः यानि नामानि दिव्यानि तानि चाचक्ष्व केशव श्रीभगवानुवाच मत्स्यं कूर्मं वराहं च वामनं च जनार्दनम् गोविन्दं पुण्डरीकाक्षं माधवं मधुसूदनम्...
Shadi Samasya Samadhan Shivratri Mai, शिवरात्रि मे विवाह समस्याओं का समाधान, विवाह हेतु कुछ फ्री टोटके .
अगर आप एक अच्छे दिन की तलाश मे है जब विवाह समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकता हो तो शिवरात्री एक शुभ और शक्तिशाली दिन है जब हम भगवान् शिव की कृपा प्राप्त करके अपने जीवन को निष्कंटक कर सकते हैं.
Shadi Ki Rukawat Dur Kare Shivratri Ko |
अगर कुंडली मे मंगल दोष हो, ग्रहण दोष हो, कालसर्प दोष हो, जिसके कारण विवाह मे देरी हो रही हो या फिर वैवाहिक जीवन मे परेशानी हो रही हो तो शिवरात्रि को पूजाए करके जीवन से परेशानियों को कम किया जा सकता है.
शिवजी को अनेक नामो से जाना जाता है जैसे महादेव, त्रिनेत्रधारी, महाकाल आदि और उनकी कृपा से बड़े से बड़े समस्याओं का समाधान हो जाता है. अतः अगर कोई पुरे समर्पित हो के शिवजी की आराधना करता है तो इसमे कोई शक नहीं की जीवन से परेशानियों का वेग कम होने लगता है.
शिवजी को अनेक नामो से जाना जाता है जैसे महादेव, त्रिनेत्रधारी, महाकाल आदि और उनकी कृपा से बड़े से बड़े समस्याओं का समाधान हो जाता है. अतः अगर कोई पुरे समर्पित हो के शिवजी की आराधना करता है तो इसमे कोई शक नहीं की जीवन से परेशानियों का वेग कम होने लगता है.
- शिवरात्रि मे मंगल दोष निवारण हेतु भी पूजा किया जा सकता है.
- शिवरात्रि मे कालसर्प दोष निवारण हेतु भी पूजाए होती है.
- ग्रहण योग समाधान हेतु भी इस दिन पूजा होती है.
- नवग्रह दोष निवारण हेतु भी लोग शिवरात्रि को पूजा करते हैं.
आइये अब जानते हैं कुछ टोटके विवाह समस्या समाधान हेतु :
Vivah Samasya Samadhan Shivratri Mai, शिवरात्रि मे विवाह समस्याओं का समाधान, विवाह हेतु कुछ फ्री टोटके .- शिवरात्रि को भगवान् शिव का पंचामृत से अभिषेक करे और विवाह हेतु प्रार्थना करे.
- अगर कोई मांगलिक दोष से ग्रस्त है तो शहद से अभिषेक करना चाहिए शिवलिंग का |
- अगर शनि के कारण जीवन मे परेशानी है तो काले तिल से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए.
- रुद्राभिषेक करना बहुत शुभ होता है शिवरात्रि को.
- अगर आपके पास पारद शिवलिंग हो तो उसकी पूजा और आराधना जीवन मे बहुत शुभता लाता है. पढ़िए parad shivling ke fayde.
- इस दिन विवाह हेतु कई लोग विशेष ताबीज भी बना के पहनते हैं.
शिवरात्री की रात को अपने इच्छाओं को पूरी करने के लिए, अपने जीवन को सुलभ बनाने के लिए पूजन करे. साधना करे, इस दिन को बर्बाद न करे, ये रात्रि साल मे एक बार आती है.
शिव कृपा से अपने जीवन को धन्य करे.
शिव कृपा से अपने जीवन को धन्य करे.
किसी अच्छे ज्योतिष से संपर्क करके भी अपने कुंडली के हिसाब से आप पूजन, दान पाठ आदि कर सकते हैं.
और सम्बंधित लेख पढ़े :
Marriage Problem solution on night of lord shiva
Shadi Samasya Samadhan Shivratri Mai, शिवरात्रि मे विवाह समस्याओं का समाधान, विवाह हेतु कुछ फ्री टोटके .
Shadi Samasya Samadhan Shivratri Mai, शिवरात्रि मे विवाह समस्याओं का समाधान, विवाह हेतु कुछ फ्री टोटके .
Comments
Post a Comment