7 Chakro Par Dhyan ke Mantra, कैसे करें चक्र ध्यान, Chakra dhyan video, सुप्त शक्तियों को जगाने के लिए ध्यान. 7 Chakro Par Dhyan ke Mantra: चक्रों पर ध्यान अद्भुत होता है और इस अभ्यास को अगर रोज किया जाए तो धीरे धीरे हम अपने अन्दर की सुप्त शक्तियों को जागृत होते हुए देखेंगे | चक्रों पर ध्यान करने से हम अपने अन्दर की उर्जा को भी बैलेंस कर पायेंगे | तो आइये एक आसन पर बैठे और शुरू करे इस ध्यान को | 7 Chakro Par Dhyan ke Mantra विडियो से करें ध्यान Watch Video Here 7 Chakro Par Dhyan ke Mantra: सबसे पहले "मूलाधार चक्र" पर ध्यान केन्द्रित करें, इसका सम्बन्ध पृथ्वी तत्त्व से होता है और इस चक्र को जागृत करने के लिए "लं बीज मंत्र" का प्रयोग किया जाता है | तो आइये सबसे पहले "लं बीज मंत्र" का जप करें "मूलाधार चक्र" पर ध्यान करते हुए | अब ध्यान को "स्वाधिष्ठान चक्र" पर लाइए, इसका सम्बन्ध जल तत्त्व से होता है और इस चक्र को जागृत करने के लिए "वं बीज मंत्र" का जप किया जाता है | तो आइये जाप करें "वं बीज मंत्र" का ...
3 gunas ko janiye सत्त्व राजस और तमो गुण, कैसे जाने की किस गुण से हमारा जीवन प्रभावित है. सफलता और असफलता के साथ ३ गुणों का सम्बन्ध.
तीन गुणों के कारण जीवन मे बहुत उथल पुथल होती रहती है. हमारा व्यवहार हमेशा इन गुणों के कारण प्रभावित होता है और बदलता भी रहता है. इन ३ गुणों की जानकारी से हमारे कई सवाल के जवाब हमारे सामने आ सकते हैं.
Vyaktittwa Ke 3 Gun |
आइये जानते है ३ गुणों को :
हमारे शारीर मे ३ गुण मौजूद होते है जिसके कारण हमारा व्यवहार बदलता रहता है, हमारा व्यक्तित्व प्रभावित होता है. इन गुणों का अलग अलग अनुपात ही हमे समाज मे एक दुसरे से अलग दिखता है. हमारे जीवन मे सफलता और असफलता के लिए भी ये ३ गुण जिम्मेदार होते है. इन ३ गुणों मे सामंजस्य अगर हो तो व्यक्ति सफल जीवन जी सकता है.
आइये जानते है कुछ मुख्य बाते ३ गुणों के बारे मे :
- इन ३ गुणों के नाम है सत्त्व, रजस और तमस.
- ये गुण सभी के शारीर मे मौजूद रहते है.
- सभी लोगो मे ये गुण अलग अलग अनुपात मे रहते है जिससे की हमारा व्यक्तित्त्व बनता है, व्यवहार दीखता है.
- सत्त्व, रजस और तमो गुण का प्रभाव साधारणतः सभी क्षेत्रो मे दीखता है.
- इन गुणों के कारण कोई फुर्तीला, कोई आलसी, कोई सफल और कोई असफल होता है.
- इन्ही गुणों के प्रभाव के कारण व्यक्ति सकारात्मक या नकारात्मक होता है.
आइये जानते है सत्त्व गुण के शक्ति को:
- इसके कारन व्यक्ति सकारात्मक होता है.
- सत्त्व गुण व्यक्ति के अन्दर ज्ञान उत्पन्न करता है.
- इसके कारण व्यक्ति को सही राह दिखती है अर्थात सही निर्णय कर पाता है.
- सत्व गुण व्यक्ति को तार्किक सोच देता है.
- ये व्यक्ति को बुद्धिमान बनाता है.
- इसके कारण व्यक्ति तरोताजा और हल्का महसूस करता है.
- सतो गुण से व्यक्ति ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करता है
आइये अब जानते है रजो गुण की शक्ति को:
- इसके कारण व्यक्ति दुसरो पर हावी होने की कोशिश करता है.
- रजो गुण के कारन व्यक्ति विचलित हो जाता है.
- अनेक विचार मन-मस्तिष्क मे आने लगते है.
- अनेक इच्छाओ का जन्म मन मे होता है और व्यक्ति उसके लिए भागा दौड़ी करता है.
- ये व्यक्ति के अन्दर लालच भी पैदा करता है.
- इसके कारण व्यक्ति स्वार्थी भी हो सकता है.
आइये अब जानते है तमो गुण की शक्ति को :
- ये जीवन मे असफलता को आकर्षित करता है.
- तमो गुण के कारण व्यक्ति अलसी होने लगता है.
- ये गुण भ्रम उत्पन्न करता है.
- तमो गुण के कारण व्यक्ति लापरवाह हो जाता है.
- तमो गुण से प्रभावित व्यक्ति के जीवन मे कोई लक्ष्य नहीं होता है.
- मांस-मदिरा, शराब, नशा नमो गुण को बढाते है.
- इस गुण के कारण व्यक्ति अपने कार्यो को ठीक ढंग से नहीं कर पाता है.
आइये जानते है की सतो गुण को कैसे बढाया जा सकता है ?
- इसका सबसे अच्छा तरीका है की अच्छा और शुद्ध भोजन करे और हमेशा सकारात्मक विचार वाले लोगो के साथ ही रहे.
- रोज ध्यान करना चाहिए.
- अच्छे ज्योतिष से संपर्क करके सही रत्न धारण करना चाहिए.
- हमेशा रचनात्मक कार्यो को करने की कोशिश करे.
- सही मंत्रो का जप करे.
3 gunas ko janiye सत्त्व राजस और तमो गुण, कैसे जाने की किस गुण से हमारा जीवन प्रभावित है. सफलता और असफलता के साथ ३ गुणों का सम्बन्ध.
Comments
Post a Comment