Vakri Budh November 2024, वक्री बुध का क्या प्रभाव होगा 12 राशियों पर, बुध की उलटी चाल से किनको रहना होगा सावधान ?, किनकी बदलेगी किस्मत ?, Reverse movement of Mercury Impacts on 12 zodias. हिन्दू पंचांग के अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध 26 नवंबर 2024 को वृश्चिक राशि में वक्री होंगे और 16 दिसंबर 2024 तक वक्री अवस्था में रहेंगे। वक्री बुध के कारण बहुत से लोगो को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और कुछ लोगो को काफी लाभ होने वाला है | Vakri Budh November 2024: बुध ग्रह का सम्बन्ध बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता, व्यापार, मित्र आदि से होता है इसी कारण जब भी गोचर कुंडली में बुध की चाल बदलती है या फिर राशि बदलती है तो इसका असर हमे सभी तरफ देखने को मिलता है | Vrischik Rashi Mai Vakri Budh Ka 12 Rashiyo Par Prabhav आइये जानते हैं वृश्चिक राशि में जब बुध वक्री होंगे तो 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा ? मेष राशिफल : 26 नवंबर 2024 को वृश्चिक राशि में बुध के वक्री होने पर मेष राशि के लोगो को अपने सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरुरत होगी साथ ही जीवनसाथी के साथ भी मन मुटाव संभव है, आपको अ
कब है चैत्र नवरात्री 2024, chaitra navratri ka mahattwa in hindi, kya kare, जानिए क्या कर सकते हैं जीवन को सफल बनाने के लिए, ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी |
जैसा की हम सब जानते है की नवरात्री के 9 दिन बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं, साधना के लिए, मनोकामना पूर्ण करने के लिए, पूजा पाठ करने के लिए. इस बार चैत्र नवरात्री 9 april मंगलवार से शुरू होके 17 april बुधवार तक रहेगी और इस बार 1 सर्वार्थ सिद्धि का योग भी रहेगा | अगर कोई अपनी मनोकामना पूर्ण करना चाहते है तो उन्हें जरुर माताजी की साधना करना चाहिए इन दिनों मे.
जैसा की हम सब जानते है की नवरात्री के 9 दिन बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं, साधना के लिए, मनोकामना पूर्ण करने के लिए, पूजा पाठ करने के लिए. इस बार चैत्र नवरात्री 9 april मंगलवार से शुरू होके 17 april बुधवार तक रहेगी और इस बार 1 सर्वार्थ सिद्धि का योग भी रहेगा | अगर कोई अपनी मनोकामना पूर्ण करना चाहते है तो उन्हें जरुर माताजी की साधना करना चाहिए इन दिनों मे.
Chaitra Navratri Ki Mahima in hindi Jyotish |
चैत्र महिना हिन्दू पंचांग के हिसाब से पहला महिना होता है इसिलिये भी बहुत महत्त्वपूर्ण है. चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को नवरात्री का पहला दिन होता है. ये दिन गुडी पडवा के रूप मे भी मनाया जाता है, इसके ठीक दूसरे दिन चेटी चंड मनाया जाता है |चैत्र नवरात्री का नौवा दिन राम नवमी के रूप मे भी मनाया जाता है.
ये गर्मियों के दिन की शुरुआत का संकेत भी है अतः हमे साधना द्वारा शक्ति हासिल करना चाहिए जिससे की हम बदलते हुए वातावरण को पचा सके और स्वस्थ रह सके.
नवरात्री के 9 दिन भक्त देवी के अलग अलग रूपों की पूजा करते है जिन्हें नवदुर्गा भी कहते हैं |
Read in english about Chaitra navratri 2024 significance
आइये अब जानते है की 2024 चैत्र नवरात्री के दौरान कौन कौन से मुख्य दिन आ रहे है :
- घट स्थापना 9 april मंगलवार को होगा |
- सिंधारा दोज १० तारीख बुधवार को है।
- गणगौर तीज / सौभाग्या सुंदरी व्रत ११ april गुरुवार को है।
- विनायकी चतुर्थी व्रत और पूजा 12 तारीख शुक्रवार को है।
- राम राज्योत्सव 13 april शनिवार को है।
- महा-अष्टमी/ दुर्गा अष्टमी १६ तारीख बुधवार को है।
- श्री राम- नवमी 17 तारीख गुरुवार को है।
नवरात्री मे साधक गण मुख्यतः दुर्गा शप्तशती का पाठ करते है और माता के मंत्रो का जप करते है अलग अलग कामनाओं की पूर्ति हेतु.
इन 9 दिनों मे वातावरण दिव्य हो जाता है, हर तरफ माता की शक्ति का प्रभाव महसूस किया जा सकता है.
आइये अब देखते है चैत्र नवरात्री 2024 मे ग्रहों की स्थिति क्या रहेगी :
- गजकेसरी योग गोचर कुंडली में बनेगा नवरात्री के शुरुआत में जो की काफी मदद करेगा सभी के लिए |
- सूर्य अपने मित्र राशि मीन में रहेगे और नवरात्री के दौरान 13 तारीख को अपने उच्च राशि मेष में जायेंगे जो की बहुत अच्छा संकेत हैं |
- चन्द्रमा अपने सम राशि मेष में रहेंगे नवरात्री के शुरुआत में |
- मंगल और बुध अपने सम राशि में रहेंगे |
- गुरु अपने मित्र राशि में रहेंगे |
- शुक्र अपने उच्च राशि मीन में रहेंगे |
- शनि अपनी ही राशि कुम्भ में विराजमान रहेंगे जो आध्यात्मिक अभ्यास करने के लिए सभी का साथ देंगे ।
- राहु और केतु अपने मित्र राशि में रहेंगे जो की तंत्र साधकों के लिए काफी लाभदायक रहेगा ||
आइये अब जानते है की चैत्र नवरात्री 2024 मे हम क्या प्राप्त कर सकते है माता की कृपा से :
नवरात्रि के 9 दिनों में देवी का आह्वान करने से समृद्धि बढ़ाने, कर्म शुद्ध करने, जीवन से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद मिलती है।
- अगर कुंडली मे ग्रह योगो के कारण समस्या आ रही है तो भी हम इस नवरात्री मे इससे बहार आने के लिए पूजा कर सकते है.
- अगर कुंडली मे चंडाल योग, ग्रहण योग आदि हो तो भी माता की कृपा से उससे मुक्ति पाई जा सकती है.
- अगर कोई किसी दुष्ट शक्ति से ग्रस्त है तो तो उससे मुक्ति पा सकता है. पढ़िए नवरात्री में काला जादू से सुरक्षा कैसे करें ?
- अगर कोई काले जादू, टोना आदि से ग्रस्त है तो भी इससे मुक्ति पा सकता है.
- ये 9 दिन उन लोगो के लिए भी बहुत महत्त्वपूर्ण है जो लोग कुंडलिनी जागरण साधना करते हैं.
- हम स्वस्थ और संपन्न जीवन के लिए साधना कर सकते हैं.
- जिनको आर्थिक परेशानी है वो भी माता से कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
- रिद्धि –सिद्धि प्राप्त कर सकते हैं.
- भौतिक सफलता के लिए भी शक्ति अर्जित कर सकते हैं.
- हम अपने प्रेम जीवन, पारिवारिक जीवन, वैवाहिक जीवन की सफलता के लिए भी शक्ति अर्जित कर सकते हैं.
- नवरात्रों में आदि शक्ति की पूजा सकारात्मक ऊर्जा के साथ जीवन को फिर से जीवंत करने में मदद करती है।
- हम अपने स्वास्थ्य और जीवन शक्ति में सुधार कर सकते हैं।
- हम अपने डर पर काबू पा सकते हैं।
- प्रार्थनाएँ व्यवसाय और पेशे में सफलता को बढ़ावा देने में भी मदद कर सकती हैं।
- छात्र- छात्राएं नवरात्रि में ध्यान करके ज्ञान और बुद्धि को बढ़ा सकते हैं।
- आदि शक्ति के आशीर्वाद से हम अपनी समृद्धि को बढ़ा सकते हैं।
- नवरात्रि के 9 दिनों में पूजा करने से ग्रहों के बुरे प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है।
आइये जानते हैं चैत्र नवरात्री के समय क्या क्या सावधानी रखना चाहिए :
- किसी का दिल न तोड़े, किसी की बददुआ मत लीजिये.
- किसी भी महिला का अपमान मत कीजिये.
- अगर आप सात्विक साधना कर रहे हैं तो मांसाहार न करे, अल्कोहल न ले और किसी भी प्रकार का नशा न करे.
- देर रात किसी पार्टी में न जाएँ.
- सड़क पर पड़े किसी उतारे के ऊपर से न जाए.
- मैथून न करे इन 9 रातो में.
- किसी भी प्रकार के काले जादू का प्रयोग न करे और न करने के लिए किसी को प्रेरित करे.
- किसी भी शक्ति का किसी के हानि के लिए प्रयोग न करे.
- हम साधना द्वारा अपने जीवन को सफल बना सकते हैं, स्वस्थ, संपन्न जीवन जी सकते हैं, बाधाओं को दूर कर सकते हैं. तो करे साधना इस चैत्र नवरात्र में.
अतः बिना समय गंवाए सभी को अपनी शक्ति और सामर्थ्य अनुसार पूजन, पाठ , भजन साधना करना चाहिए.
सभी को JYOTISHSANSAR.COM की तरफ से शुभकामनाये.
कब है चैत्र नवरात्री 2024, chaitra navratri ka mahattwa in hindi, kya kare, जानिए क्या कर सकते हैं जीवन को सफल बनाने के लिए, ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी |
Comments
Post a Comment