दुर्गा अष्टमी कब है April 2025 में, पढ़िए महा-अष्टमी से सम्बंधित प्रथाएं, क्या करे बेहतर जीवन के लिए, durga ashtmi ki sahi tarikh. Chaitra Navratri Durga-ashtmi 2025: नवरात्री का आठवां दिन बहुत महत्त्व रखता है भक्तो के लिए. ये दिन महा-अष्टमी या फिर दुर्गा अष्टमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन लोग विशेष प्रकार की पूजा पाठ करते हैं कुलदेवी, माँ काली, दुर्गा जी को प्रसन्न करने के लिए. इस बार अष्टमी तिथि 4 तारीख शुक्रवार को रात्री में लगभग 8:15 PM से शुरू होगी और 5 तारीख को रात्री में लगभग 7:27 PM तक रेहगी तो उदया तिथि के अनुसार महाष्टमी की पूजा 5 तारीख शनिवार को होगी. Durga Ashtmi Ka Mahattw अगर कोई नवरात्री के बाकी दिनों में पूजा पाठ नहीं कर पाते हैं तो सिर्फ अष्टमी की पूजा से भी लाभ ले सकते हैं. Listen MahaAshtmi Special Mantra महाष्टमी से सम्बंधित कई पौराणिक कथाएं सुनने को मिलती है – कुछ के अनुसार इस दिन माँ काली का अवतरण हुआ था. कुछ भरोसा करते है की इस दिन माता जी ने महिसासुर राक्षस का वध किया था. Watch Video here ज्योतिष के...
शिव को प्रसन्न करने के टोटके, ज्योतिष में किन उपायों के द्वारा भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है, कैसे चमकाए अपना भाग्य, कैसे दूर करे दुर्भाग्य, shivji ke totke. How to make shiv bhagwan happy?, ways to please shiv bhagwan?
भगवन शिव की महिमा अपार है, उन्हें अलग अलग नामो से भक्त पुकारते हैं जैसे भोलेनाथ, भूतनाथ, शिव-शम्भू, महाकाल आदि. सबसे आसानी से प्रसन्न होने वाले, शिवजी भक्तो को अति प्रिय है और इसीलिए देश के हर कोने में हम भगवन शिव के मंदिर देख सकते हैं.
![]() |
Shivji ke totke by Jyotish |
इससे पहले की हम आगे बढ़े, हमे एक बात जरुर ध्यान में रखना चाहिए की तंत्र में इस बात का उल्लेख है की जितना हो सके टोटको को गुप्त रखे, किसी से भी इसके बारे में चर्चा न करे अन्यथा ये कार्य नहीं करते. श्रद्धा और विश्वास से अगर इनको किया जाए तो इसमें कोई शक नहीं की अभिलाषित फल की प्राप्ति होती है.
ॐ नमः शिवाय
भगवन शिव की पूजा से घर में सुख-समृद्धि आती है, शांति का वातावरण बनता है, अध्यात्मिक और भौतिक सुखो की प्राप्ति आसान हो जाती है.
वैसे ये कहा गया है की इस ब्रह्माण्ड में ऐसा कुछ नहीं जो की शिव नहीं अतः उनकी पूजा के लिए सारे काल, सारे दिन, सरे महीने शुभ है परन्तु ज्योतिष अनुसार शिवजी की विशेष पूजा के लिए का दिन है सोमवार और महिना है सावन/श्रावण है.
वैसे ये कहा गया है की इस ब्रह्माण्ड में ऐसा कुछ नहीं जो की शिव नहीं अतः उनकी पूजा के लिए सारे काल, सारे दिन, सरे महीने शुभ है परन्तु ज्योतिष अनुसार शिवजी की विशेष पूजा के लिए का दिन है सोमवार और महिना है सावन/श्रावण है.
शिव को प्रसन्न करने के टोटके, ज्योतिष में किन उपायों के द्वारा भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है, कैसे चमकाए अपना भाग्य, कैसे दूर करे दुर्भाग्य, shivji ke totke. How to make shiv bhagwan happy?, how to please shiv bhagwan?
आइये जानते हैं शिवजी की कृपा प्राप्त करने के लिए कुछ टोटके ज्योतिष से:
- अगर आपके पास में शिव मंदिर हो तो रोजाना करीब ४० दिन तक अगर आप २१ बेल के पत्ते लेके उसपे लाल चन्दन से “ॐ नमः शिवाय” मंत्र लिख के शिवलिंग पे अर्पित करे तो मनोकामना पूर्ण होती है.
- अगर किसी को धन की समस्या आ रही है तो २१ दिनों तक शिवलिंग का अभिषेक चावल के दानो से करे.
- अगर किसी को विवाह में बहुत परेशानी आ रही हो तो शिव और पार्वती की पूजा साथ में करने से ये बाधा दूर होती है.
- शत्रु परेशान कर रहे हो तो ये टोटका करे. शिवलिंग पर भांग अर्पित करे और धतुरा भी अर्पित करे ४० दिनों तक.
- केसर मिला के दूध से अगर रोज अभिषेक किया जाये तो विवाह की परेशानी से छुटकारा मिलता है.
- अगर प्रेम जीवन में बाधा आ रही हो तो शिवलिंग पर रोज चन्दन का इत्र लगाए और प्रार्थना करे.
- अगर शारीरिक शक्ति कम हो रही हो जिससे काम करने में दिक्कत आ रही हो तो ऐसे में बैल की सेवा करे, उन्हें चारा खिलाये.
- अगर कुंडली में मंगल ख़राब हो और परेशान कर रहा हो तो ऐसे में मंगलवार को शिवलिंग पे गुड़ के पानी से अभिषेक करने से लाभ होगा.
- अगर पितृ दोष के कारण जीवन कष्ट से भर गया हो तो ऐसे में काले तिल से शिवलिंग का अभिषेक करने से लाभ होगा.
- आकड़े के फुल भी भोलेनाथ को बहुत पसंद है, इससे अभिषेक करे जिससे आपके जीवन से परेशानियाँ नष्ट होंगी.
- सुख समृद्धि के लिए घर में पारद का शिवलिंग स्थापित करके उसकी पूजा रोज करे.
- भूतनाथ भस्म रमैया है अतः उनको भस्म लगाने से अनेक कष्ट समाप्त होते हैं.
- अगर कुंडली में चन्द्रमा ख़राब हो या फिर चन्द्र ग्रहण योग हो तो सोमवार के दिन प्याऊ की व्यवस्था करना चाहिए और जल भरते समय “ॐ अनाम्ह शिवाय ” का जप करते रहना चाहिए.
- स्वास्थ्य और समृद्धि हेतु शिव लिंग का अभिषेक पंचामृत से करना बहुत लाभदायक रहेगा.
- रोज रात्री को शिवलिंग के समक्ष दीपक लगा के उनके नाम का जप करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है साथ ही जो अध्यात्मिक उन्नति चाहते हैं उनको वो मिलता है.
भगवन शिव की पूजा बहुत ही आसान होती है और इसमें कोई शक नहीं की शीघ्र लाभ के लिए उनकी आराधना करना चाहिए. पूरी दुनिया शिव को मानती है और उनकी कृपा का अनुभव करती आई है.
जो श्रद्धा भक्ति से भगवन शिव की पूजा करता है उसे जीवन में किसी भी परेशानी का सामना करने की शक्ति प्राप्त होती है भक्त को असीम शांति प्राप्त होती है.
शिवजी से जुड़े चमत्कारी उपायों को करके कोई भी कष्टों से मुक्ति पा सकता है. रात्रि काल में शिवपूजा बहुत ज्यादा फल प्रदान करती है.
जो श्रद्धा भक्ति से भगवन शिव की पूजा करता है उसे जीवन में किसी भी परेशानी का सामना करने की शक्ति प्राप्त होती है भक्त को असीम शांति प्राप्त होती है.
शिवजी से जुड़े चमत्कारी उपायों को करके कोई भी कष्टों से मुक्ति पा सकता है. रात्रि काल में शिवपूजा बहुत ज्यादा फल प्रदान करती है.
अगर जीवन में परेशानियाँ है, अगर आप जानना चाहते हैं की कुंडली में कौन से ग्रह के कारण आपको जीवन में परेशानी आ रही है, कौन से ज्योतिष उपाय आपके जीवन को सही गति और दिशा दे सकते हैं तो आप ज्योतिष से संपर्क कर सकते हैं.
- जानिए कौन सी पूजा से परेशानियाँ ख़त्म होंगी?
- क्या दान करे?
- कौन सा रत्न पहने?
- कौन सा मंत्र जपे?
ज्योतिष के द्वारा हम ग्रहों की स्थिति को देख के सही निर्णय ले सकते हैं की हमे क्या करना चाहिए और कब जिससे सफलता प्राप्त हो. नौकरी, व्यापार, प्रेम जीवन, शत्रु बाधा से मुक्ति के लिए ज्योतिष मार्गदर्शन प्राप्त करिए.
शिव को प्रसन्न करने के टोटके, ज्योतिष में किन उपायों के द्वारा भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है, कैसे चमकाए अपना भाग्य, कैसे दूर करे दुर्भाग्य, shivji ke totke, How to make shiv bhagwan happy?, how to please shiv bhagwan?
Comments
Post a Comment