Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

Kab Kare Ganesh Sthapna

कब करे गणेश स्थापना?, जानिए महूरत बाप्पा को स्थापित करने का, कैसे लाभ ले अच्छे महूरत का, 2024 गणेश स्थापना महुरत. Ganesh Sthapna Mahurat 2024: गणेश उत्सव शुरू हो रहा है और ऐसे में सभी लोग विघ्नहर्ता को मनाने में लगे रहेंगे क्यूंकि वो दुर्भाग्य नाशक है, परेशानियों को दूर करने वाले हैं. इन्हें प्रथम पूज्य कहा गया है देवताओं में इसीलिए गणेशजी का विशेष स्थान है सभी के ह्रदय में. हर साल भाद्रपद के महीने में चतुर्थी को एक विशेष दिन होता है जब से गणेश उत्सव प्रारम्भ होता है, पूरे भारत में लोग बड़े हर्ष और उल्लास के साथ इस उत्सव को मनाते हैं. करीब १० दिन ये उत्सव चलता है. Kab Kare Ganesh Sthapna अगर गणेश पूजन शिव और पार्वती जी के साथ की जाए तो और भी अच्छा होता है. ऐसी मान्यता है की चतुर्थी को बाप्पा का जन्म होता था इसीलिए उनके जन्म के उपलक्ष में गणेश उत्सव मनाया जाता है. आइये अब जानते हैं गणेश स्थापना के महुरत 2024: चतुर्थी तिथि 6 सितम्बर को दिन में लगभग 3:02 पे शुरू होगी और 7 सितम्बर को शाम में लगभग 5:38 तक रहेगी रहेगी तो इस वर्ष का सबसे अच्छा महुरत की बात करें तो दिन म

Shivji ke totke by Jyotish

शिव को प्रसन्न करने के टोटके, ज्योतिष में किन उपायों के द्वारा भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है, कैसे चमकाए अपना भाग्य, कैसे दूर करे दुर्भाग्य, shivji ke totke. How to make shiv bhagwan happy?, ways to please shiv bhagwan?

भगवन शिव की महिमा अपार है, उन्हें अलग अलग नामो से भक्त पुकारते हैं जैसे भोलेनाथ, भूतनाथ, शिव-शम्भू, महाकाल आदि. सबसे आसानी से प्रसन्न होने वाले, शिवजी भक्तो को अति प्रिय है और इसीलिए देश के हर कोने में हम भगवन शिव के मंदिर देख सकते हैं.
shivji ke totke, शिव को प्रसन्न करने के टोटके
Shivji ke totke by Jyotish

इससे पहले की हम आगे बढ़े, हमे एक बात जरुर ध्यान में रखना चाहिए की तंत्र में इस बात का उल्लेख है की जितना हो सके टोटको को गुप्त रखे, किसी से भी इसके बारे में चर्चा न करे अन्यथा ये कार्य नहीं करते. श्रद्धा और विश्वास से अगर इनको किया जाए तो इसमें कोई शक नहीं की अभिलाषित फल की प्राप्ति होती है.
ॐ नमः शिवाय
भगवन शिव की पूजा से घर में सुख-समृद्धि आती है, शांति का वातावरण बनता है, अध्यात्मिक और भौतिक सुखो की प्राप्ति आसान हो जाती है.
वैसे ये कहा गया है की इस ब्रह्माण्ड में ऐसा कुछ नहीं जो की शिव नहीं अतः उनकी पूजा के लिए सारे काल, सारे दिन, सरे महीने शुभ है परन्तु ज्योतिष अनुसार शिवजी की विशेष पूजा के लिए का दिन है सोमवार और महिना है सावन/श्रावण है.
शिव को प्रसन्न करने के टोटके, ज्योतिष में किन उपायों के द्वारा भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है, कैसे चमकाए अपना भाग्य, कैसे दूर करे दुर्भाग्य, shivji ke totke. How to make shiv bhagwan happy?, how to please shiv bhagwan?


आइये जानते हैं शिवजी की कृपा प्राप्त करने के लिए कुछ टोटके ज्योतिष से:

  1. अगर आपके पास में शिव मंदिर हो तो रोजाना करीब ४० दिन तक अगर आप २१ बेल के पत्ते लेके उसपे लाल चन्दन से “ॐ नमः शिवाय” मंत्र लिख के शिवलिंग पे अर्पित करे तो मनोकामना पूर्ण होती है.
  2. अगर किसी को धन की समस्या आ रही है तो २१ दिनों तक शिवलिंग का अभिषेक चावल के दानो से करे.
  3. अगर किसी को विवाह में बहुत परेशानी आ रही हो तो शिव और पार्वती की पूजा साथ में करने से ये बाधा दूर होती है.
  4. शत्रु परेशान कर रहे हो तो ये टोटका करे. शिवलिंग पर भांग अर्पित करे और धतुरा भी अर्पित करे ४० दिनों तक.
  5. केसर मिला के दूध से अगर रोज अभिषेक किया जाये तो विवाह की परेशानी से छुटकारा मिलता है.
  6. अगर प्रेम जीवन में बाधा आ रही हो तो शिवलिंग पर रोज चन्दन का इत्र लगाए और प्रार्थना करे.
  7. अगर शारीरिक शक्ति कम हो रही हो जिससे काम करने में दिक्कत आ रही हो तो ऐसे में बैल की सेवा करे, उन्हें चारा खिलाये.
  8. अगर कुंडली में मंगल ख़राब हो और परेशान कर रहा हो तो ऐसे में मंगलवार को शिवलिंग पे गुड़ के पानी से अभिषेक करने से लाभ होगा.
  9. अगर पितृ दोष के कारण जीवन कष्ट से भर गया हो तो ऐसे में काले तिल से शिवलिंग का अभिषेक करने से लाभ होगा.
  10. आकड़े के फुल भी भोलेनाथ को बहुत पसंद है, इससे अभिषेक करे जिससे आपके जीवन से परेशानियाँ नष्ट होंगी.
  11. सुख समृद्धि के लिए घर में पारद का शिवलिंग स्थापित करके उसकी पूजा रोज करे.
  12. भूतनाथ भस्म रमैया है अतः उनको भस्म लगाने से अनेक कष्ट समाप्त होते हैं.
  13. अगर कुंडली में चन्द्रमा ख़राब हो या फिर चन्द्र ग्रहण योग हो तो सोमवार के दिन प्याऊ की व्यवस्था करना चाहिए और जल भरते समय “ॐ अनाम्ह शिवाय ” का जप करते रहना चाहिए.
  14. स्वास्थ्य और समृद्धि हेतु शिव लिंग का अभिषेक पंचामृत से करना बहुत लाभदायक रहेगा.
  15. रोज रात्री को शिवलिंग के समक्ष दीपक लगा के उनके नाम का जप करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है साथ ही जो अध्यात्मिक उन्नति चाहते हैं उनको वो मिलता है.
भगवन शिव की पूजा बहुत ही आसान होती है और इसमें कोई शक नहीं की शीघ्र लाभ के लिए उनकी आराधना करना चाहिए. पूरी दुनिया शिव को मानती है और उनकी कृपा का अनुभव करती आई है.
जो श्रद्धा भक्ति से भगवन शिव की पूजा करता है उसे जीवन में किसी भी परेशानी का सामना करने की शक्ति प्राप्त होती है भक्त को असीम शांति प्राप्त होती है.
शिवजी से जुड़े चमत्कारी उपायों को करके कोई भी कष्टों से मुक्ति पा सकता है. रात्रि काल में शिवपूजा बहुत ज्यादा फल प्रदान करती है.
अगर जीवन में परेशानियाँ है, अगर आप जानना चाहते हैं की कुंडली में कौन से ग्रह के कारण आपको जीवन में परेशानी आ रही है, कौन से ज्योतिष उपाय आपके जीवन को सही गति और दिशा दे सकते हैं तो आप ज्योतिष से संपर्क कर सकते हैं.
  • जानिए कौन सी पूजा से परेशानियाँ ख़त्म होंगी?
  • क्या दान करे?
  • कौन सा रत्न पहने?
  • कौन सा मंत्र जपे?

ज्योतिष के द्वारा हम ग्रहों की स्थिति को देख के सही निर्णय ले सकते हैं की हमे क्या करना चाहिए और कब जिससे सफलता प्राप्त हो. नौकरी, व्यापार, प्रेम जीवन, शत्रु बाधा से मुक्ति के लिए ज्योतिष मार्गदर्शन प्राप्त करिए.



शिव को प्रसन्न करने के टोटके, ज्योतिष में किन उपायों के द्वारा भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है, कैसे चमकाए अपना भाग्य, कैसे दूर करे दुर्भाग्य, shivji ke totke, How to make shiv bhagwan happy?, how to please shiv bhagwan?

Comments

Popular posts from this blog

om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi

कामदेव मंत्र ओम क्लीं कामदेवाय नमः के फायदे,  प्रेम और आकर्षण के लिए मंत्र, शक्तिशाली प्रेम मंत्र, प्रेम विवाह के लिए सबसे अच्छा मंत्र, सफल रोमांटिक जीवन के लिए मंत्र, lyrics of kamdev mantra। कामदेव प्रेम, स्नेह, मोहक शक्ति, आकर्षण शक्ति, रोमांस के देवता हैं। उसकी प्रेयसी रति है। उनके पास एक शक्तिशाली प्रेम अस्त्र है जिसे कामदेव अस्त्र के नाम से जाना जाता है जो फूल का तीर है। प्रेम के बिना जीवन बेकार है और इसलिए कामदेव सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका आशीर्वाद जीवन को प्यार और रोमांस से भरा बना देता है। om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi कामदेव मंत्र का प्रयोग कौन कर सकता है ? अगर किसी को लगता है कि वह जीवन में प्रेम से वंचित है तो कामदेव का आह्वान करें। यदि कोई एक तरफा प्रेम से गुजर रहा है और दूसरे के हृदय में प्रेम की भावना उत्पन्न करना चाहता है तो इस शक्तिशाली कामदेव मंत्र से कामदेव का आह्वान करें। अगर शादी के कुछ सालों बाद पति-पत्नी के बीच प्यार और रोमांस कम हो रहा है तो इस प्रेम मंत्र का प्रयोग जीवन को फिर से गर्म करने के लिए करें। यदि शारीरिक कमजोरी

Mrityunjay Sanjeevani Mantra Ke Fayde

MRITYUNJAY SANJEEVANI MANTRA , मृत्युंजय संजीवनी मन्त्र, रोग, अकाल मृत्यु से रक्षा करने वाला मन्त्र |  किसी भी प्रकार के रोग और शोक से बचाता है ये शक्तिशाली मंत्र |  रोग, बुढ़ापा, शारीरिक कष्ट से कोई नहीं बचा है परन्तु जो महादेव के भक्त है और जिन्होंने उनके मृत्युंजय मंत्र को जागृत कर लिए है वे सहज में ही जरा, रोग, अकाल मृत्यु से बच जाते हैं |  आइये जानते हैं mrityunjaysanjeevani mantra : ऊं मृत्युंजय महादेव त्राहिमां शरणागतम जन्म मृत्यु जरा व्याधि पीड़ितं कर्म बंधनः।। Om mriyunjay mahadev trahimaam sharnagatam janm mrityu jara vyadhi peeditam karm bandanah || मृत्युंजय संजीवनी मंत्र का हिंदी अर्थ इस प्रकार है : है कि हे मृत्यु को जीतने वाले महादेव मैं आपकी शरण में आया हूं, मेरी रक्षा करें। मुझे मृत्यु, वृद्धावस्था, बीमारियों जैसे दुख देने वाले कर्मों के बंधन से मुक्त करें।  Mrityunjay Sanjeevani Mantra Ke Fayde आइये जानते हैं मृत्युंजय संजीवनी मंत्र के क्या क्या फायदे हैं : भोलेनाथ दयालु है कृपालु है, महाकाल है अर्थात काल को भी नियंत्रित करते हैं इसीलिए शिवजी के भक्तो के लिए कु

Tantroktam Devi suktam Ke Fayde aur lyrics

तन्त्रोक्तं देवीसूक्तम्‌ ॥ Tantroktam Devi Suktam ,  Meaning of Tantroktam Devi Suktam Lyrics in Hindi. देवी सूक्त का पाठ रोज करने से मिलती है महाशक्ति की कृपा | माँ दुर्गा जो की आदि शक्ति हैं और हर प्रकार की मनोकामना पूरी करने में सक्षम हैं | देवी सूक्तं के पाठ से माता को प्रसन्न किया जा सकता है | इसमें हम प्रार्थना करते हैं की विश्व की हर वास्तु में जगदम्बा आप ही हैं इसीलिए आपको बारम्बार प्रणाम है| नवरात्री में विशेष रूप से इसका पाठ जरुर करना चाहिए | Tantroktam Devi suktam  Ke Fayde aur lyrics आइये जानते हैं क्या फायदे होते हैं दुर्गा शप्तशती तंत्रोक्त देवी सूक्तं के पाठ से : इसके पाठ से भय का नाश होता है | जीवन में स्वास्थ्य  और सम्पन्नता आती है | बुरी शक्तियों से माँ रक्षा करती हैं, काले जादू का नाश होता है | कमजोर को शक्ति प्राप्त होती है | जो लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं उनके आय के स्त्रोत खुलते हैं | जो लोग शांति की तलाश में हैं उन्हें माता की कृपा से शांति मिलती है | जो ज्ञान मार्गी है उन्हें सत्य के दर्शन होते हैं | जो बुद्धि चाहते हैं उन्हें मिलता है | भगवती की क