Shukra margi kab honge, margi shukra ka prabhav, १२ राशियों को क्या फायदा होगा मार्गी शुक्र का. Shukra Margi 2025: 13 अप्रैल 2025 रविवार को शुक्र ग्रह प्रातः लगभग 5:45 AM पे मार्गी हो चुके हैं और इससे अनेक लोगों को बहुत फायदा होना शुरू होगा. शुक्र का सम्बन्ध सुख, सम्पदा, प्रेम, ऐश्वर्य, ख़ुशी, रोमांस, धन, वैभव, आदि से होता है. मीन राशि में शुक्र उच्च के होते हैं और ये अब मार्गी हो चुके हैं जिससे इनकी शक्ति और बढ़ जायेगी. Shukra Margi Kab Honge Watch Video Here आइये जानते हैं की मार्गी शुक्र का क्या प्रभाव होगा १२ राशियों पर ? मेष राशिफल: १३ अप्रैल 2025 को शुक्र के मार्गी होने पर मेष राशि के लोगों के खर्चे मनोरंजन और यात्राओं पर बढ़ सकते हैं. आपकी बोलने की कला में बढ़ोतरी होगी, जो लोग विवाह करना चाहते हैं उनके रास्ते खुलेंगे. जीवनसाथी के साथी सम्बन्ध मजबूत होंगे. जो लोग नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं उनके लिए समय उत्तम रहेगा, धन लाभ के रास्ते खुलने लगेंगे. Shukra Margi 2025 वृषभ राशिफल: १३ अप्रैल 2025 को शुक्र के मार्गी होने पर वृषभ राशि के लोगों के अधूरी इच्छा...
surya mesh rashi me kab gochar karenge 2025, सूर्य का मेष राशि में गोचर कब होगा 2025 में, राशिफल ज्योतिष अनुसार, Surya Ka Mesh Rashi Me ane Se Kya Fal Milega, 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
Surya ka gochar Mesh Rashi Mai: हर ग्रह समय समय पर राशी परिवर्तन करते रहते हैं जिसका असर हमे पर्यावरण, व्यापर, व्यक्तिगत जीवन में देखने को मिलता है | इस लेख में हम सूर्य का मेष राशि में गोचर का अध्ययन करेंगे | हर साल अप्रैल महीने में सूर्य मेष राशि में प्रवेश करते है और उच्च के हो जाते हैं जो की बहुत शुभ होता है | मेष राशि में आने से सूर्य अपनी पूरी शक्ति से दमकता है और उसका प्रभाव हमें सभी जगह दिखने लगता है.
2025 में सूर्य 14 अप्रैल, सोमवार को रात्रि में लगभग 3:00 AM पे मेष राशि में प्रवेश करेंगे और अगले एक महीने तक इसी में रहेंगे | मेष राशि में सूर्य उच्च के होते हैं अतः ये गोचर बहुत फायदे मंद होगा सभी के लिए.
![]() |
Surya Ka Mesh Rashi Me ane Se Kya Fal Milega |
आइये जानते हैं सूर्य किन विषयो से सम्बन्ध रखता है ज्योतिष अनुसार :
वैदिक ज्योतिष में हम कुंडली में सूर्य की स्थिति को देखते हुए अनेक बातो का पता कर सकते हैं जैसे पिता, जीवन में मान-सम्मान, विद्या, यात्रा, नौकरी की स्थिति, पितृ दोष, नेतृत्त्व क्षमता आदि.
क्या होता है जब सूर्य अशुभ होता है ज्योतिष अनुसार:
अगर जन्म कुंडली या गोचर कुंडली में सूर्य अशुभ हो जाए तो यात्रा से हानि दे सकता है, धन हानि दे सकता है, अपयश की प्राप्ति होती है, शत्रु से कष्ट, पिता से बैर, अशांति, चिंता अस्वस्थता आदि दे सकता है. परन्तु जब सूर्य शुभ हो जाए तो जातक को नेतृत्त्व क्षमता देता है, मान-सम्मान देता है, सरकारी नौकरी में सफलता देता है आदि |
आइये देखते हैं की सूर्य के अनुकूल होने से क्या परिणाम मिलते हैं? Surya ka gochar Mesh Rashi Mai
जब सूर्य उच्च का हो जाए मेष राशि में आके या फिर अपने मित्र राशि में आके शुभ का हो जाए तो अनुकूल वातावरण का निर्माण होने लगता है जैसे स्वस्थ वातावरण का निर्माण होने लगता है, मन प्रसन्न रहने लगता है, यात्रा से लाभ होने लगता है, मान-सम्मान के योग बनते हैं पिता से सम्बन्ध ठीक होने लगते हैं , अधिकारी सही निर्णय लेने लगते हैं, रोजगार बढ़ने लगता है आदि.
आइये जानते हैं 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा सूर्य के मेष राशि में गोचर का ?
मेष राशिफल :
14 April 2025 को सूर्य के मेष राशि में गोचर से मेष राशि के लोगो के तेज में वृद्धि होगी, रचनात्मकता बढ़ेगी | विद्यार्थियों के लिए समय बहुत शुभ रहेगा | जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए समय काफी ज्यादा लाभदायक रहेगा | जीवन के प्रति महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने में भी सूर्य आपकी मदद करेंगे | जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनका इन्तेजार ख़त्म होगा | व्यापारियों का मुनाफ बढेगा |समाज और कार्य स्थल में नाम और यश की प्राप्ति के योग बनेंगे | आपको अपनी उत्तेजना और क्रोध पर भी नियंत्रण रखना होगा अन्यथा समस्या हो सकती है | उत्तेजना में कोई भी निर्णय लेना आपके लिए बहुत हानिकारक हो सकता है अतः सावधान रहें |आपके संपर्क भी बहुत बढ़ेंगे जिसके कारण व्यस्तता भी बढ़ेगी |
मेष राशि के लव लाइफ की बात करें तो प्रेमियों के लिए समय काफी अच्छा रहने वाला है, आप एक दुसरे के साथ काफी रोमांटिक पल बिता सकते हैं | Surya ka gochar Mesh Rashi Mai
Watch Video here
वृषभ राशिफल :
14 April 2025 को सूर्य के मेष राशि में गोचर से वृषभ राशि के लोगो के यात्राओं के योग मजबूत होंगे, जो लोग देश विदेश की यात्रा करना चाहते हैं उनके लिए रास्ते खुलेंगे | रुका धन प्राप्त होगा | अगर किसी प्रकार के कानूनी समस्या से गुजर रहे हैं तो अब राहत मिलेगी | परिवार के लोगो के इच्छाओं को पूरा करने के लिए अधिक धन खर्च हो सकता है | स्वास्थ्य के ऊपर भी खर्चा हो सकता है | शत्रु कमजोर पड़ेंगे जिससे मनोबल बढेगा | परन्तु आपको संघर्षो के साथ आगे बढ़ना होगा |
मिथुन राशिफल :
14 April 2025 को सूर्य के मेष राशि में गोचर से मिथुन राशि के लोगो की अधूरी इच्छाएं पूरी होंगी | जो लोग नौकरी की तलाश में हैं या फिर नौकरी बदलना चाहते हैं उनके लिए रास्ते खुलेंगे | पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे | जो लोग किसी प्रकार का व्यवसाय करते हैं तो उनका लाभ बढेगा | आय के नए स्त्रोत खुलने के योग भी अच्छे बनेंगे | आपके पराक्रम में भी वृद्धि होगी जिससे आप जोखिम भी उठा पायेंगे अपने कार्यो को बढाने के लिए | जो लोग शेयर बाजार या सट्टा बाजार में काम करते हैं उन्हें भी मुनाफा कमाने के नए अवसर प्राप्त होंगे | संतान की तरफ से भी खुशखबरी मिल सकती है | Surya ka gochar Mesh Rashi Mai
कर्क राशिफल :
14 April 2025 को सूर्य के मेष राशि में गोचर से कर्क राशि के जातकों को मान सम्मान दिलाएगा, पदोन्नति संभव है, नई जिम्मेदारियां मिलेंगी | व्यापारियो के लिए भी समय लाभकारक रहेगा | जो लोग सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं उन्हें भी भाग्य का साथ मिलेगा | जो लोग वक्ता है नेतृत्त्व में हैं वे लोग अपना और प्रभाव बढ़ा पायेंगे | पिता और अधिकारी वर्ग से सम्बन्ध मजबूत होंगे | रुके काम पुरे होंगे जिससे मन प्रसन्न रहेगा | परिवार के साथ आप काफी अच्छा समय बिता सकते हैं |कर्क राशि के लव लाइफ की बात करें तो समय बहुत अच्छा रहेगा | आप जिसे चाहते हैं उसे अपने मन की बात बता सकते हैं |
सिंह राशिफल :
14 April 2025 को सूर्य के मेष राशि में गोचर से सिंह राशि के लोगो को भाग्य का साथ मिलेगा जिससे रुके काम पुरे होंगे, धर्म और सामाजिक कार्यो में आपका योगदान बढेगा, तीर्थ यात्राओं पर जा सकते हैं | जो लोग किसी प्रकार की अध्यात्मिक साधना करते हैं उनके लिए समय बहुत ही उन्नतिकारक रहेगा | अगर आप कुछ नया सीखना चाहते हैं तो उसके लिए समय बहुत ही उपयुक्त रहेगा | आप अपने कार्यो को बढाने के लिए जोखिम उठा पायेंगे जिससे आपको फायदा भी होगा | समाज और कार्य स्थल में एक अलग पहचान बनाने का सुनहरा अवसर आपको प्राप्त होगा | अगर किसी प्रकार के पारिवारिक विवाद से गुजर रहे हैं तो उसका निराकरण हो सकता है | पिता और गुरु की कृपा से जीवन में आगे बढ़ने के योग बनेंगे | Surya ka gochar Mesh Rashi Mai
कन्या राशिफल :
14 April 2025 को सूर्य के मेष राशि में गोचर से कन्या राशि के जातकों के लिए समय बड़े बदलाव से गुजरने का होगा , जीवन में अचानक से बड़े परिवर्तन हो सकते हैं नौकरी में, व्यक्तिगत जीवन में | किसी बड़ी यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है | Kanya rashi के लोगो को अब काफी धैर्य से आगे बढ़ना होगा, उत्तेजना में कोई निर्णय नहीं लेना है |
अगर आप सचेत रहें तो यक़ीनन बहुत बड़ा मुनाफा आप कमा पायेंगे |
खाने पिने में विशेष सावधानी बरतें | जीवन साथी के साथ संबंधो में तनाव उत्पन्न हो सकता है |
तुला राशिफल :
14 April 2025 को सूर्य के मेष राशि में गोचर से तुला राशि के जातको को किसी के सहयोग से कोई नया काम शुरू करने का मौका मिल सकता है | नए लोगो से संपर्क बढ़ेंगे | नई जिम्मेदारियां मिल सकती है जिससे व्यस्तता भी काफी बढ़ जायेगी | अगर आप अपने अहंकार पर नियंत्रण रखें तो निश्चित ही जीवन में बहुत कुछ पा सकते हैं | जीवन साथी के साथ मन मुटाव बढ़ सकता है अतः ध्यान रखें | आपकी रचनात्मकता बढ़ेगी और कार्य करने की क्षमता भी बढ़ेगी पर साथ ही गुस्सा भी बढ़ सकता है अतः ध्यान रखें | Surya ka gochar Mesh Rashi Mai
वृश्चिक राशिफल :
14 April 2025 को सूर्य के मेष राशि में गोचर से vrischik Rashi के लोगो को रुका धन प्राप्त हो सकता है, कनूनी कार्यो में सफलता प्राप्त होगी, शत्रु परास्त होंगे | कार्य स्थल में पदोन्नति हो सकती है, नई जिम्मेदारियां मिल सकती है | जो लोग सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं उनके लिए समय शुभ रहेगा | व्यापारियों का मुनाफा बढेगा | आप अपने काम काज को बढाने के लिए नई नीतियाँ बना पायेंगे जिससे बहुत लाभ होगा | समाज और कार्य स्थल में प्रभुत्व बढाने की ईच्छा आपमें बढ़ सकती है जिसके कारण आप थोड़े परेशां भी रह सकते हैं |
धनु राशिफल :
14 April 2025 को सूर्य के मेष राशि में गोचर से धनु राशि के जातकों के लिए समय शुभ रहेगा, जो लोग शेयर बाजार या सट्टा बाजार में काम करते हैं उन्हें कमाने के बड़े मौके मिलेंगे | धर्म और समाज सेवा के कार्यो में योगदान बढेगा | विद्यार्थियों के लिए समय बहुत शुभ रहेगा | जो लोग किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले हैं उन्हें भाग्य का साथ मिलेगा | आपकी अधूरी इच्छाएं भी पूरी होंगी, आय के स्त्रोत खुलेंगे | धनु राशि के प्रेमियों के लिए भी समय शुभ होगा परन्तु आपको अपने बीच अहंकार को नहीं आने देना है | जो लोग किसी प्रकार की तंत्र साधनाएं करते हैं उन्हें सफलता मिलने के योग मजबूत होंगे | Surya ka gochar Mesh Rashi Mai
मकर राशिफल :
14 April 2025 को सूर्य के मेष राशि में गोचर से मकर राशि के जातकों को चुनौतियों के साथ आगे बढ़ना होगा | परन्तु आपको अकस्मात् धन लाभ, मान-सम्मान की प्राप्ति के भी योग बनेंगे | परिवार में सहूलियतों को बढाने में धन खर्च अधिक हो सकता है | अनावश्यक जिम्मेदारियों को भी निभाना पड़ सकता है |
माता के स्वास्थ्य को लेके चिंता हो सकती है |
मकर राशि के लव लाइफ की बात करें तो समय अच्छा रहेगा, आप अपने साथी के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं | जो लोग किसी साथी की तलाश में हैं उनका इन्तेजार ख़त्म होगा |
कुम्भ राशिफल :
14 April 2025 को सूर्य के मेष राशि में गोचर से कुम्भ राशि के लोगो को काम के सिलसिले में यात्राओं पर जाना पड़ सकता है, आपके पराक्रम में वृद्धि होगी जिससे आप जोखिम उठा पायेंगे अपने काम को बढाने के लिए | जो लोग ऑनलाइन काम करते हैं उनके लिए समय बहुत शुभ रहेगा | आपके संपर्क भी नए लोगो से काफी बढ़ेंगे जिसका फायदा उन लोगो को ज्यादा मिलेगा जो किसी प्रकार का व्यापार करते हैं | जो लोग कुछ नया सीखने के इच्छुक हैं उनके लिए भी समय बहुत उन्नतिकारक रहेगा | तीर्थ यात्राओं के योग भी बन सकते हैं | Surya ka gochar Mesh Rashi Mai
मीन राशिफल :
14 April 2025 को सूर्य के मेष राशि में गोचर से मीन राशि के जातकों को धन लाभ होगा परन्तु चुनौतियाँ भी साथ में चलेंगी | रुका धन भी प्राप्त होने के योग अच्छे बनेंगे और अकस्मात् जीवन में बदलाव भी होंगे | आपको किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए अपने आपको तैयार रखना चाहिए | स्वास्थ्य में भी ऊपर नीचे आपको देखने को मिलेगा इसीलिए खाने पीने में कोई भी लापरवाही न करें |
आइये जानते हिं सूर्य आराधना से कैसे जीवन को सफल बनाएं:
अगर कुंडली में सूर्य ख़राब हो तो सूर्य से सम्बंधित वस्तुओ का दान शुभ परिणाम देता है और साथ ही रोज सूर्य देव को जल देना चाहिए अर्थात अर्ध्य देना चाहिए. सूर्य देव के रोज १०८ मंत्रो का जप भी बहुत शुभता देता है. आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ भी जीवन को सफल बनता है. पढ़िए सूर्य गायत्री मन्त्र के फायदे क्या हैं ?
- ॐ सूर्याय नमः
- ॐ भास्कराय नमः
- ॐ आदित्याय नम:
ज्योतिष अनुसार सूर्य अग्नि से सम्बन्ध रखता है अतः सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने से तापमान भी बढ़ने लगता है और लोगो में उर्जा का संचार भी बढ़ने लगता है, लोगो में काम करने की शक्ति बढ़ने लगती है, नए विचार उठने लगते हैं जिससे देश में रोजगार भी बढ़ता है, उन्नति भी होती है. Surya ka gochar Mesh Rashi Mai
किन राशियों में सूर्य शुभ परिणाम देता है ज्योतिष अनुसार:
- सूर्य मेष राशि में उच्च का होके बहुत ही शुभ परिणाम देता है.
- सिंह राशी में सूर्य स्व राशी के होक शुभता देता है.
- वृश्चिक राशी में भी सूर्य अनुकूल होता है.
- धनु और मीन राशी में भी सूर्य शुभ फल देता है.
अगर आप सूर्य देव को प्रातः काल अर्ध्य देना चाहते हैं तो निम्न विधि का प्रयोग कर सकते हैं –
1 साफ़ चमकता हुआ ताम्बे का लौटा लीजिये, उसमे शुद्ध जल भरिये और फिर उसमे 1 चुटकी लाल चन्दन डालिए, लाल रंग के फुल डालिए, लाल चन्दन डालिए और फिर सूर्य को देखते हुए ऊपर से जल डालिए और जल की धरा से सूर्य देव को देखिये. ऐसा रोज करने से आपको अपने जीवन में बहुत ही सकारात्मक प्रभाव नजर आने लगेंगे.
Read in english about when will sun transit in aries?
कुंडली में सूर्य ख़राब हो तो क्या करना चाहिए ज्योतिष अनुसार:
कुंडली में सूर्य के ख़राब होने पर जातक को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे नौकरी में तरक्की न मिलना, अधिकारी से न बनना, सही निर्णय न ले पाना, पैतृक सम्पत्ती मिलने में परेशानी होना, रह रह के अस्वस्थता महसूस करना, अपमान होना, यात्रा से हैनी होना आदि. Surya ka gochar Mesh Rashi Mai
अतः ऐसे में कुछ उपाय जरुर करते रहना चाहिय:
- सूर्य शांति की पूजा करवानी चाहिए ज्योतिष से परामर्श लेके.
- सूर्य ग्रह से सम्बंधित दान करना चाहिए.
- सूर्य को अर्ध्य देना चाहिए.
- पिता का आशीर्वाद लेना चाहिए.
- बुजुर्गो को जरुरत की चीजे देना चाहिए.
अगर आपको भी जीवन में परेशानी आ रही हो तो अभी ज्योतिष को कुंडली दिखा के परामर्श लीजिये और जानिए –
- कौन से ग्रह कुंडली में ख़राब है?
- कौन सा रत्न भाग्य जगायेगा?
- कौन सी पूजा शुभता लाएगी?
- कौन सा दिन आपके लिए शुभ है ज्योतिष अनुसार?
- कौन सा रंग आपके लिए शुभ है?
सूर्य के अशुभ प्रभाव को जरुर से दूर करना चाहिए अन्यथा पुरे जीवन में इसके बुरे परिणाम दीखते है.
पढ़िए कमजोर सूर्य का जीवन पर प्रभाव और उपाय ज्योतिष में
surya mesh rashi me kab gochar karenge 2025, सूर्य का मेष राशि में गोचर कब होगा 2025 में, राशिफल ज्योतिष अनुसार, Surya Ka Mesh Rashi Me ane Se Kya Fal Milega, Sun Transit in Aries, 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
Comments
Post a Comment