Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal

Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal, शुक्र कुम्भ राशि में कब जायेंगे 2024 में,  12 राशियों पर शुक्र के गोचर का असर क्या होगा ?| Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal: विलासिता, ऐशोआराम, आकर्षण शक्ति, प्रेम, रोमांस का कारक ग्रह शुक्र 28 December 2024 शनिवार को रात्रि में लगभग 11:28 बजे अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं और कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे जो की शुक्र की मित्र राशि है अतः इसके बहुत शुभ परिणाम हमे देखने को मिलेंगे |  Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal Read In English About Venus Transit In Aquarius आइये जानते हैं शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर का राशिफल : शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर से मेष राशि वालो के जीवन में क्या बदलाव हो सकते हैं : 28 December 2024  को शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर से मेष राशि के लोगो की इच्छाएं पूरी होंगी परन्तु संघर्षो के बाद | मेष राशि के प्रेमियों के लिए भी समय कुछ उलझन भरा रह सकता है | विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वालो को सफलता मिलने के योग मजबूत होंगे | यात्रा के योग भी बढ़ेंगे और अगर आप...

Vivah Shraap Kya Hota Hai In Hindi Jyotish

Vivah sraap ke karan aur samadhan in hindi jyotish, Kaise pata lagayen vivah shraap ka kundli me, shadi shuda jivan ko kaise safal banaaye.

विवाह जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। विवाह सिर्फ एक अच्छा सामाजिक जीवन जीने के लिए ही आवश्यक नहीं है अपितु दो लोगो के शारीरिक सुख की आवश्यकता को भी पूरी करने में मदद करता है| विवाह एक पवित्र बंधन है जो की दो अनजान लोगो को जीवन भर के लिए मिला देता है और वे मिलके सुख और दुःख को बांटते हैं |

all about Vivah sraap ke karan aur samadhan in hindi jyotish
Vivah Shraap Kya Hota Hai In Hindi Jyotish

विवाह अगर उचित साथी से हो तो ये हमारे जीवन को मज़बूत बनाता है और अद्भुत बनाता है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें वैवाहिक जीवन का सुख नहीं मिल रहा है, कुछ विवाहित हैं लेकिन सक्षम नहीं हैं, साथी के साथ सहज संबंध बनाने में | बहुत से लोगो को विवाह के लिए अच्छा मैच नहीं मिल पा रहा है।

हर कोई अपने विवाह के बारे में कुछ सपने देखता है लेकिन यह जीवन का एक कड़वा सच है की हर किसी को विवाह के लिए मनपसंद साथी पाने का सौभाग्य नहीं मिल पाता है और कुछ को समय पर जीवन साथी नहीं मिलता है, वैवाहिक जीवन का सुख भोगने के लिए। एक और कड़वा सच है की शादी के लिए कुछ न कुछ समझौता तो हर किसी को करना पड़ता है । और उनलोगों को तो कुछ ज्यादा ही करना होता है जिन लोगो के कुंडली में वैवाहिक जीवन श्रापित हो|

जिन लोगो की शादी में देरी हो रही है या शादी के जीवन में असंतोष है, वे लोग इसके कारणों को जानना चाहता है ज्योतिष अनुसार | तो इस लेख में हम विवाह श्राप के बारे में जानेंगे ।

श्राप का अर्थ है किसी के द्वारा हमारे लिए किया गया नकारात्मक कामना जो की हमारे जीवन में सत्य बन गई है और हम जिसके कारण आज दुःख भोग रहे हैं | श्राप अनेक प्रकार के होते हैं परन्तु यहाँ पर हम सिर्फ Vivah shraap के बारे में जानेगे |

आइये जानते है की कैसे पता चलता है साधारण तरीके से जीवन में विवाह श्राप के बारे में :

  • यदि कोई भी लड़का या लड़की की शादी अनेको प्रयासों के बाद भी नहीं हो पा रही हो तो इसका अर्थ है कि वह शादी के श्राप से पीड़ित है।
  • ऐसे बहुत से जातक है जिनका विवाह तो हो गया है परन्तु उसके बाद भी वे वैवाहिक जीवन का आनंद नहीं ले पा रहे हैं, ऐसे जातक भी विवाह श्राप से ग्रस्त होते हैं | किसी न किसी प्रकार की नकारात्मकता उनके व्यक्तिगत जीवन को नष्ट कर रही है |
  • अगर शादी के बारे में बात करते जाते हुए अगर किसी भी प्रकार की नकारात्मक घटना नियमित रूप से घटित होती है तो इसका अर्थ है की व्यक्ति के कुंडली में विवाह श्राप है | इसलिए आपको इसके लिए किसी ज्योतिषी से परामर्श जरुर लेना चाहिए।
  • अगर शादी की बात करते जाते समय कौवा या किसी भी प्रकार के अवांछित व्यक्ति नियमित रूप से रास्ते में आ जाए तो ये भी समस्याओं को दर्शाता है |
  • विवाह चर्चा के लिए जाने के समय कोई भी मृत्यु समाचार भी विवाह में अभिशाप को दर्शाता है |
  • शादी की चर्चा से पहले और बाद में किसी भी प्रकार का भयावह सपना भी अभिशाप को दर्शाता है |
  • शादी की बैठक के लिए जाते समय, अगर नया पहना हुआ कपड़ा आग के संपर्क में आता है तो यह एक बुरा शकुन है |
  • अगर शादी की बात के लिए मिलने से पहले कोई बुरी खबर आती है तो यह भी अच्छा संकेत नहीं है।


इसलिए अगर शादी की प्रक्रिया के दौरान कोई बुरा शगुन हो तो उसे नजर अंदाज न करे ।
किसी भी कार्य को करते हुए या उससे पहले अगर कोई शकुन घटता है तो वो किसी न किसी प्रकार का संकेत हमे देता है, इसलिए ज्योतिष में श्राप या अभिशाप बहुत महत्वपूर्ण पहलू है और कुंडली का अध्ययन करना आवश्यक है |
जन्म कुंडली या कुंडली में श्राप या श्राप के वास्तविक प्रकार का पता लगाने के लिए गहराई से अध्ययन किया जाता है ।

अगर समस्या का सही कारण पता चल जाए तो समाधान आसान हो जाता है |

एक अनुभवी ज्योतिषी कुंडली का विश्लेषण करके सब कुछ साफ करने में सक्षम है और फिर समस्या के अच्छे समाधान भी संभव है। विवाह हमारे जीवन की एक महत्वपूर्ण घटना है और इसलिए हमारे वैवाहिक जीवन के बारे में जानना आवश्यक है ताकि एहतियात और समाधान किया जा सके ।

आइये जानते हैं की क्यों कुंडली मिलान ही विवाह के लिए एक मात्र आधार नहीं होना चाहिए ?

अधिकतर ये देखा जाता है की कुंडली मिलान में अगर अच्छे अंक प्राप्त हो जाए तो विवाह कर दिया जाता है खुश होक, परन्तु एक कड़वा सच ये है की ऐसे बहुत से शादी शुदा लोग है जिनका जीवन अच्छे कुंडली मिलान के बाद भी संतोषजनक नहीं है |
इसीलिए ये भी आवश्यक है की जिनसे आप विवाह करने जा रहे है उनके व्यक्तित्त्व और जीवन में होने वाली घटनाओं के बारे में भी आप पहले से जान ले ज्योतिष से कुंडली दिखवा के | अगर जरुरी हो तो विवाह से पहले और बाद में शान्ति पूजाओ को करते जाए | और पढ़िए कुंडली मिलान का सत्य विवाह से पहले

आइए जानते हैं कुंडली में कुछ ग्रहों की स्थिति जो दर्शाता है विवाह श्राप को :

  1. यदि जन्म कुंडली में विवाह स्थान किसी खराब ग्रह या नकारात्मक ग्रह के प्रभाव में है तो इसका मतलब है कि कुंडली में विवाह श्राप है।
  2. यदि विवाह स्थान का स्वामी शत्रु का होके सुख स्थान को खराब कर रहा हो तो ऐसे में वैवाहिक जीवन में असंतोष नजर आने लगता है |
  3. कुंडली में विवाह स्थान में किसी भी प्रकार का ग्रहण योग श्राप को दर्शाता है जिसके कारण बहुत परेशानी आती है |
  4. अगर विवाह स्थान और सुख स्थान किसी ख़राब ग्रह द्वारा दृष्ट हो तो भी जातक को व्यक्तिगत जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है|

आइये अब जानते हैं की कुंडली में अगर विवाह श्राप हो तो क्या उपाय कर सकते हैं ?

किसी भी समस्या को हल करने से पहले ये जरुरी है की जन्म कुंडली का अध्ययन बारीकी से कर लिया जाए तभी सटीक उपाय संभव होता है | ज्योतिष कई प्रकार के उपाय बताते हैं जिनके द्वारा विवाह शाप के प्रभाव को कम किया जा सकता है |
  • अगर किसी भी शत्रु ग्रह के कारण शादी में परेशानी आ रही है तो उस गृह की शांति पूजा करना अच्छा होता है | इससे समय पर शादी होने और योग्य जीवनसाथी पाने में सहायता मिलती है।
  • यदि विवाह में किसी भी कमजोर ग्रह के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है तो ऐसे में रत्न भी सहायक होते हैं |
  • विवाह के संकल्प के साथ प्रतिदिन देवी मंत्रो का पाठ भी जातक को बहुत मदद करता है ।
  • खराब ग्रह से सम्बंधित उचित दान भी उपयोगी है।
  • देवी कन्या कुमारी की पूजा भी हमारे व्यक्तिगत जीवन को बेहतर और सफल बनाने का एक बेहतर तरीका है।
अतः समस्याओं के समाधान अनेक हो सकते हैं परन्तु ये जरुरी है की कुंडली का अध्ययन बारीकी से किया जाए तभी सही उपाय का प्रयोग करके सफलता प्राप्त किया जा सकता है |
  • अगर आपके जीवन में भी विवाह का सुख नहीं है,
  • यदि आपके विवाह में देरी हो रही है,
  • यदि बार बार अपशकुन के कारण रिश्ता टूट जाता है तो ज्योतिष से परामर्श ले |


Vivah sraap ke karan aur samadhan in hindi jyotish, Astrology reason of marriage curse in life, Kaise pata lagayen vivah shraap ka kundli me, shadi shuda jivan ko kaise safal banaaye.

Comments

Popular posts from this blog

om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi

कामदेव मंत्र ओम क्लीं कामदेवाय नमः के फायदे,  प्रेम और आकर्षण के लिए मंत्र, शक्तिशाली प्रेम मंत्र, प्रेम विवाह के लिए सबसे अच्छा मंत्र, सफल रोमांटिक जीवन के लिए मंत्र, lyrics of kamdev mantra। कामदेव प्रेम, स्नेह, मोहक शक्ति, आकर्षण शक्ति, रोमांस के देवता हैं। उसकी प्रेयसी रति है। उनके पास एक शक्तिशाली प्रेम अस्त्र है जिसे कामदेव अस्त्र के नाम से जाना जाता है जो फूल का तीर है। प्रेम के बिना जीवन बेकार है और इसलिए कामदेव सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका आशीर्वाद जीवन को प्यार और रोमांस से भरा बना देता है। om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi कामदेव मंत्र का प्रयोग कौन कर सकता है ? अगर किसी को लगता है कि वह जीवन में प्रेम से वंचित है तो कामदेव का आह्वान करें। यदि कोई एक तरफा प्रेम से गुजर रहा है और दूसरे के हृदय में प्रेम की भावना उत्पन्न करना चाहता है तो इस शक्तिशाली कामदेव मंत्र से कामदेव का आह्वान करें। अगर शादी के कुछ सालों बाद पति-पत्नी के बीच प्यार और रोमांस कम हो रहा है तो इस प्रेम मंत्र का प्रयोग जीवन को फिर से गर्म करने के लिए करें। यदि शारीरिक कमज...

Tantroktam Devi suktam Ke Fayde aur lyrics

तन्त्रोक्तं देवीसूक्तम्‌ ॥ Tantroktam Devi Suktam ,  Meaning of Tantroktam Devi Suktam Lyrics in Hindi. देवी सूक्त का पाठ रोज करने से मिलती है महाशक्ति की कृपा | माँ दुर्गा जो की आदि शक्ति हैं और हर प्रकार की मनोकामना पूरी करने में सक्षम हैं | देवी सूक्तं के पाठ से माता को प्रसन्न किया जा सकता है | इसमें हम प्रार्थना करते हैं की विश्व की हर वास्तु में जगदम्बा आप ही हैं इसीलिए आपको बारम्बार प्रणाम है| नवरात्री में विशेष रूप से इसका पाठ जरुर करना चाहिए | Tantroktam Devi suktam  Ke Fayde aur lyrics आइये जानते हैं क्या फायदे होते हैं दुर्गा शप्तशती तंत्रोक्त देवी सूक्तं के पाठ से : इसके पाठ से भय का नाश होता है | जीवन में स्वास्थ्य  और सम्पन्नता आती है | बुरी शक्तियों से माँ रक्षा करती हैं, काले जादू का नाश होता है | कमजोर को शक्ति प्राप्त होती है | जो लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं उनके आय के स्त्रोत खुलते हैं | जो लोग शांति की तलाश में हैं उन्हें माता की कृपा से शांति मिलती है | जो ज्ञान मार्गी है उन्हें सत्य के दर्शन होते हैं | जो बुद्धि चाहते हैं उन्हें मिलता ह...

Rinmukteshwar mahadev mantra Ke fayde

कर्ज मुक्ति के लिए महादेव का शक्तिशाली मंत्र |  Rin Mukteshwar Mahadev Mantra | spell to overcome from debt, कहाँ पर है ऋण मुक्तेश्वर मंदिर ?, कर्ज बढ़ने के ज्योतिषीय कारण | ये मंत्र आर्थिक समस्याओं को दूर करने में बहुत मददगार है, किसी भी प्रकार के ऋण से छुटकारा दिलाने में मदद करता है, भगवान् शिव की कृपा को आकर्षित करने का बहुत ही सशक्त और सरल माध्यम है | अगर आपके ऊपर कर्जा बढ़ता जा रहा हो तो ऐसे में ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा बहुत लाभदायक है |  Rinmukteshwar mahadev mantra Ke fayde Read in english about Benefits Of RINMUKTESHWAR MANTRA हर महीने जब लेनदार पैसे मांगने आते हैं तो अच्छा नहीं लगता है , स्थिति तब और ख़राब होती है जब की देने के लिए धन नहीं होता है | कर्जा सिर्फ उस व्यक्ति को ही परेशां नहीं करता है जिसने लिया है अपितु पुरे परिवार को शर्मनाक स्थिति से गुजरने के लिए मजबूर करता है अतः जितना जल्दी हो सके कर्जे से बाहर आने की कोशिश करना चाहिए |  आज के इस युग में हर व्यक्ति दिखावटी जीवन जीना चाहता है और इसी कारण एक अंधी दौड़ में शामिल हो गया है | सुख सुविधाओं को एकत्...