सोना किनके लिए भाग्योदय का कारक होता है जानिए ज्योतिष के माध्यम से, कब खरीदना चाहिए सोना, किनको करना चाहिए सोने का कारोबार, किनको पहनना चाहिए सोना जीवन को सफल बनाने के लिए |
बेशकीमती धातुओं में से एक धातु है सोना जो की धरती के गर्भ में मौजूद है | सोना मूलतः चमकदार नहीं होता है परन्तु जब इसे अग्नि में तपाया जाता है तो इसकी चमक बढती जाती है और जब ये तपने के बाद निखार में आता है तो लोग इसे अपने साथ रखना चाहते हैं. इस दुनिया में भी जो व्यक्ति तप करता है संघर्ष करता है, उसमे निखार आ जाता है और ऐसे लोग अपने साथ दुसरो का भी भला करने में सक्षम हो जाते हैं |
Sona Kinka Bhagya Jagata Hai jyotish Anusar |
आइये जानते हैं ज्योतिष में सोने का महत्त्व:
ज्योतिष के अन्दर जब उपायों की बात आती है तब सोने का स्तेमाल बहुत होता है क्यूंकि इसे एक पवित्र धातु में गिना जाता है | इसका स्तेमाल ताबीज बनाने में, मूर्ति बनाने में, अंगूठी बनाने में, यन्त्र बनाने, दान आदि में किया जाता है | इसका कारण ये है की सोने का सम्बन्ध मुख्यतः गुरु ग्रह से होता है जो की ज्ञान, उर्जा से सम्बन्ध रखता है |
जिनको भी सोना फल जाता है, उनके वारे न्यारे हो जाते हैं, ऐसे जातक हर दिशा से सफलता अर्जित करने लगते हैं. परंतू कुछ ऐसे भी लोग हैं जो यदि सोना धारण करते हैं तो उन्हें नुक्सान होने लगता है, एलर्जी होने लगती है, घुटन सी महसूस होने लगती है आदि , इसका कारण भी हम आगे देखेंगे |
ऐसे कितने ही लोग है जिन्होंने शौक शौक में सोना धारण किया और कर्जे में आने के कारण परिवार का सोना भी उन्हें बेचना पड़ गया | अतः सोना की शक्ति को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए. ये राजा भी बना सकता है और रंक भी |
कुंडली को सूक्ष्मता से देखने से ये पता चलता है की किनके लिए सोना अत्यधिक फायदेमंद है, सिर्फ सोना धारण करने से भी ग्रहों के बल को बढ़ाया जा सकता है| ऐसे कितने ही लोग है जिनको मैंने सिर्फ सोने से बने छल्ले धारण करने को कहा और उनका भाग्योदय हो गया |
आयुर्वेद में सोने का प्रयोग :
आयुर्वेद में भी सोने का बहुत महत्त्व है और इसीलिए विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए भी सोने का स्तेमाल किया जाता है |
सोने की तासीर गर्म है और ये उर्जा से भरपूर है | इसीलिए कमजोरी दूर करने के लिए शरीर में ओज को बढ़ाने के लिए, वीर्य शक्ति को बढ़ाने के लिए, नसों की कमजोरी को दूर करने के लिए आयुर्वेद में बहुत सी दवाइयों में स्वर्ण का प्रयोग किया जाता है अलग अलग तरीके से |
Watch Video Here:
आइये जानते हैं की किनको सोना धारण करने से पहले अच्छी तरह विचार कर लेना चाहिए?
- जिन लोगो को गुस्सा बहुत आता है उन्हें इसे धारण करने से बचना चाहिए |
- जिन लोगो का वजन तेजी से बढ़ रहा हो, उन्हें भी इसे प्रयोग करने से पहले अच्छे ज्योतिष से पूछ लेना चाहिए |
- जिन लोगो का अहंकार बहुत बढ़ा हुआ हो, उन्हें भी सोने से अपने आपको बचाना चाहिए.
- जिन लोगो के शारीर में अत्यधिक गर्मी है, उन्हें भी इसे स्तेमाल करने से पहले कुंडली दिखा देना चाहिए|
- अगर आपके कुंडली में गुरु अशुभ है तो भी सोच समझकर ही सोना धारण करे अन्यथा नुक्सान हो सकता है |
- सूर्य के अशुभ होने की अवस्था में भी सोना पहनने से पहले ज्योतिष से सलाह ले ले.
यहाँ पर ये भी ध्यान रखे की अगर आपने उपर्युक्त अवस्था में सोना धारण किया है तो अपने ऊपर होने वाले असर को ध्यान से देखे और फिर निर्णय ले की क्या आपको सोना धारण करना चाहिए|
आइये अब जानते हैं की किनका भाग्य जगा सकता है सोना?
- चूँकि सोने का सम्बन्ध गुरु ग्रह से होता है अतः जिनके कुंडली में गुरु शुभ है परन्तु कमजोर हो तो उन्हें सोना जरुर धारण करना चाहिए, इससे चमत्कारी रूप से जीवन में बदलाव महसूस होगा|
- अगर आप गुरु से सम्बंधित कार्य करते हैं और उसमे आपको उन्नति नहीं मिल रही है तो ऐसे में भी आप ज्योतिष से कुंडली दिखा के सोना धारण कर सकते हैं |
- अगर आपको ठण्ड की तासीर है सर्दी जुकाम बहुत लगता है तो ऐसे में भी सोना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है |
- अगर आपके कुंडली में सूर्य शुभ हो परन्तु कमजोर हो तो ऐसे में भी सोना धारण करके आप उसके बल को बढ़ा सकते हैं और जीवन में नाम, यश पा सकते हैं |
- धनु और मीन राशी वाले लोग भी सोना धारण करके लाभ ले सकते हैं |
नोट: कभी भी सोने से बने किसी चीज को अपने कमर से निचे धारण ना करें | और ये भी ध्यान रखे की अगर आप इस धातु की शक्ति को सही में परखना चाहते हैं तो इसे धारण करने के बाद अवैध गतिविधियों से दूर रहे | मांसाहार और दारु का प्रयोग करने से बचे, हिंसा ना करे |
कब खरीदना चाहिए सोना भाग्योदय के लिए?
सोना का सम्बन्ध गुरु से है और साथ ही इसका सम्बन्ध सूर्य से भी होता है जिसके कारण सोने में तेज होता है , चमक होता है, उर्जा होती है और इसे धारण करने वाले में भी सारे गुण उत्पन्न होने लगते हैं | परन्तु सोना कभी भी बिना महूरत के नहीं खरीदना चाहिए, ज्योतिष के हिसाब से अगर आप सही महूरत में सोना खरीदते हैं तो इसका फायदा कई गुना बढ़ सकता है |
आइये जानते हैं कुछ विशेष समय जब इसे खरीद के हम अपना भाग्य जगा सकते हैं :
- गुरु पुष्य योग में सोना जरुर खरीदना चाहिए |
- रवि पुष्य योग में भी सोना खरीदना शुभ होता है |
- इसके अलावा आप पञ्चांग देखके गुरुवार को शुभ, लाभ और अमृत के चोघडिये में सोना खरीद सकते हैं |
- धनतेरस को भी आप गोल्ड खरीद सकते हैं सही महूरत में |
- अगर गुरुवार को सर्वार्थ सिद्धि का योग पड़े तो भी आप गोल्ड खरीद सकते हैं |
- रविवार को भी सही महूरत में आप गोल्ड खरीद सकते हैं |
कैसे रखें सोने के आभूषणों को?
अगर आपके पास कच्चा सोना या आभूषण है तो इनको रखने का भी ध्यान रखे, सोने को साधारण तरीके से ना रखे, जहा आप इसे रखते हैं उसके निचे लाल या पीला मलमल का कपडा बिछा दे और फिर रखे. उस जगह की पवित्रता बना के रखे, इससे आपको जीवन में बहुत लाभ मिलेगा |
कुंडली से हमे और भी बहुत सी बातो को पता चलता है की :
- क्या सोना गिफ्ट करना अच्छा होगा ?
- क्या गोल्ड को गिफ्ट के रूप में लेना शुभता लाएगा |
- कब जगायेगा सोना हमारे भाग्य को ?
- किस समय हमे सोना धारण नहीं करना चाहिए?
- क्या सोने का कारोबार से फायदा होगा ?
- कब करे सोने का दान ?
हमारी कुंडली में मौजूद ग्रह हमारे बारे में बहुत कुछ बताते हैं जिसे जानके हम चमत्कारी रूप से अपने जीवन को बदल सकते हैं, सफलता प्राप्त कर सकते हैं |
अगर आप भी दिखाना चाहते हैं कुंडली तो संपर्क कर सकते हैं ज्योतिष से और जान सकते हैं अपने बारे में बहुत कुछ |
सोना किनके लिए भाग्योदय का कारक होता है जानिए ज्योतिष के माध्यम से, How gold bring luck in life as per astrology, कब खरीदना चाहिए सोना, किनको करना चाहिए सोने का कारोबार, किनको पहनना चाहिए सोना जीवन को सफल बनाने के लिए |
Comments
Post a Comment