Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

Shukra Margi Kab Honge

Shukra margi kab honge, margi shukra ka prabhav, १२ राशियों को क्या फायदा होगा मार्गी शुक्र का.  Shukra Margi 2025:   13 अप्रैल 2025 रविवार को शुक्र ग्रह प्रातः लगभग 5:45 AM पे मार्गी हो चुके हैं और इससे अनेक लोगों को बहुत फायदा होना शुरू होगा. शुक्र का सम्बन्ध सुख, सम्पदा, प्रेम, ऐश्वर्य, ख़ुशी, रोमांस, धन, वैभव, आदि से होता है. मीन राशि में शुक्र उच्च के होते हैं और ये अब मार्गी हो चुके हैं जिससे इनकी शक्ति और बढ़ जायेगी.  Shukra Margi Kab Honge Watch Video Here आइये जानते हैं की मार्गी शुक्र का क्या प्रभाव होगा १२ राशियों पर ? मेष राशिफल: १३ अप्रैल 2025 को शुक्र के मार्गी होने पर मेष राशि के लोगों के खर्चे मनोरंजन और यात्राओं पर बढ़ सकते हैं. आपकी बोलने की कला में बढ़ोतरी होगी, जो लोग विवाह करना चाहते हैं उनके रास्ते खुलेंगे. जीवनसाथी के साथी सम्बन्ध मजबूत होंगे. जो लोग नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं उनके लिए समय उत्तम रहेगा, धन लाभ के रास्ते खुलने लगेंगे.  Shukra Margi 2025 वृषभ राशिफल: १३ अप्रैल 2025 को शुक्र के मार्गी होने पर वृषभ राशि के लोगों के अधूरी इच्छा...

Moolank 4 Wale Bhagya Kaise Jagaayen

मूलांक 4 वाले व्यक्तियों के गुण, कैसे जगाएं अपना भाग्य, कौन सा यन्त्र मूलांक 4 वाले व्यक्तियों का भाग्य जगाता है, कौन सा दिन भाग्शाली रहता है, कौन सा रत्न धारण करें, अंक ज्योतिष मार्गदर्शन |

अगर आपका जन्म महीने की 4, 13, 22, और 31 को हुआ है तो आपका मूलांक 4 होगा | मूलांक 4 का सम्बन्ध राहू ग्रह से है जो की आकस्मिक घटनाओं , शोध , राजनीति, शौर्य , तेज , गुस्सा, शत्रु बाधा, नकारात्मक विचार आदि से सम्बन्ध रखता है |

अंक ज्योतिष के हिसाब से अगर किसी का मूलांक 4 है और कुंडली में भी राहू बलवान हो तो ऐसे में जातक के जीवन में धनागमन आकस्मिक होगा, अचानक से प्रसिद्धि के योग बन जायेंगे, अचानक से कहीं यात्रा पर जाना पड़ जायेगा आदि | 

all about Moolank 4 Wale Bhagya Kaise Jagaayen
Moolank 4 Wale Bhagya Kaise Jagaayen

गोचर कुंडली में जब भी राहू ग्रह की स्थिति कमजोर होती है तब तब मूलांक 4 वाले लोगो को कमजोरी महसूस होगी, नकारात्मक विचार घेर लेंगे, शत्रु से हानि होने लगेगी, धन हानि के योग बनने लगेंगे आदि |

राहू ग्रह की शक्ति प्रबल होने पर जातक अहंकारी और गुस्सेल भी हो जाता है जिसका सीधा असर रिश्तो पर दिखाई देने लगता है |

आइये अब जानते हैं मूलांक 4 वाले व्यक्तियों से सम्बंधित कुछ ख़ास बातें :

  1. मूलांक 4 वाले जातकों के जीवन में उथल पुथल और संघर्स दिखाई देता है परन्तु संघर्षों के बाद सफलता भी प्राप्त होती है |
  2. मूलांक 4 वाले जातक दयालु भी खूब होते हैं और क्रोधी भी बहुत होते हैं अर्थात परिस्थिति अनुसार इनका स्वाभाव अचानक से बदल जाता है |
  3. आपके जीवन में अधिकतर घटनाएं अचानक से घटेंगी जैसे विवाह के योग अचानक बन जायेंगे, अचनक से नौकरी में पदोन्नति के योग बन जायेंगे, अचानक से कहीं से बड़ा लाभ मिल जाएय्गा आदि | तो हम ये कह सकते हैं की सुख और दुःख दोनों ही आपके जीवन में अचानक से आयेंगे  और आपको हर परिस्थिति के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए |
  4. मूलांक 4 वाले ओग रहस्यमी होते हैं और अपने अन्दर बहुत से राज छुपा के रखते हैं अपने जीवन के भी और दुसरो के जीवन के भी | कई बार इनके बारे में ये जानना मुश्किल होता है की ये वास्तव में क्या करते हैं 
  5. ऐसे लोग बहुमुखी प्रतिभा के भी धनी होते हैं |
  6. शत्रुओं को दबाने की रणनीति बनाने में आप माहिर होते हैं, शत्रु को ये पता ही नहीं चल पाता की आपने कौन सी चाल से उनको मात दे दी |
  7. ऐसे लोग भावावेग में बहके कभी कभी गलत निर्णय भी ले लेते हैं जिसके कारण बाद में पछताना पड़ता है |
  8. मूलांक 4 वाले लोग अगर राजनीति में हो तो इसमें कोई दौरे नहीं की इनकी नीतियाँ जबरदस्त होती है और ये रहस्यमई तरीके से तरक्की करते रहते हैं | देखा जाए तो ऐसे लोग अपने कार्यो को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं |
  9. कुंडली में अगर राहू की स्थिति अच्छी हो तो ऐसे लोग जुए, सट्टे से भी खूब कमाते हैं |
  10. उतावलापन भी आपमें देखने को मिलता है जो की कई बार बहुत नुक्सान दायक हो जाता है व्यापार हो, व्यक्तिगर जीवन हो या सामाजिक जीवन हो |
  11. मूलांक 4 वाले लोगो को अपनी हार बर्दाश्त करने में दिक्कत आती है और इसी कारण इनलोगों की दुश्मनी भी बढ़ जाती है |


watch video here:

आइये जानते हैं की मूलांक  4 के स्वामी राहू अगर ख़राब स्थिति में हो तो जातक को कौन कौन सी बीमारियाँ या परेशानियाँ हो सकती है ?

  • मानसिक रोग से आप ग्रस्त हो सकते हैं |
  • अहंकार बढ़ने से दुश्मनी बहुत बढ़ सकती  है |
  • आप नशे के आदि हो सकते हैं और अपना सब कुछ बर्बाद कर सकते हैं |
  • जुए सट्टे के कारोबार में फंस सकते हैं |
  • जहरीले जानवरों के कारण आपको परेशानी हो सकती है |
  • बिजली से आपको घात हो सकता है |
  • अचानक से आप दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं |
  • कर्जा में जीवन बिता सकते हैं |
  • लव लाइफ बर्बाद हो सकती है, आपको प्रेम में धोखा मिल सकता है |
  • काले जादू के कारण जीवन बर्बाद हो सकता है |

मूलांक चार वाले भाग्य का ज्यादा साथ पाने के लिए क्या करें :

आप अगर किसी कार्य की शुरुआत महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख को करते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा | 

अंक 4 वालो को भाग्य का और साथ पाने के लिए अपने जीवन में चमकदार नीला या भूरा रंग प्रयोग करना चाहिए |जैसे आप चादर, रुमाल, कमीज, आदि चमकदार नीला या भूरे रंग का स्तेमाल करे तो और अच्छा रहेगा | 

इसके अलावा आप पञ्च धातु का छल्ला भी धारण कर सकते हैं |

मूलांक 4 वालो के लिए कौन सा रत्न भाग्य जगाता है ?

आपका सम्बन्ध चूँकि राहू ग्रह से है अतः राहू के बल को बढाने के लिए मूलांक 4 वाले गोमेद रत्न धारण करना चाहिए | गोमेद को अंग्रेजी में हेसोनाईट कहते हैं |

इस रत्न को बुधवार की शाम को या फिर शनिवार के दिन शुभ महुरत में पञ्च धातु में बनवाना चाहिये और बुधवार की शाम या फिर शनिवार को ही शुभ महुरत में धारण करना चाहिए |

मूलांक 4 वालो को भाग्य जगाने के लिए किनकी पूजा करनी चाहिए?

अगर आपका मूलांक 4 है तो रोज आपको राहू के मन्त्र का जप करना चाहिए या फिर आपको भगवन गणेश की आराधना करनी चाहिए , इससे बाधा विघ्नों का नाश होक आपको भाग्य का साथ मिलने लगेगा | गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ भी आपके लिए बहुत लाभदायक है | 

कौन सा यन्त्र मूलांक 4 वालों के लिए भाग्योदय का कारक रहेगा ?

अगर आप राहू  की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो सिद्ध राहू यन्त्र की स्थापना अच्छे महुरत में करके रोज उनके सामने आपको राहू मंत्रो का जप करना चाहिए और किसी भी महत्त्वपूर्ण कार्य को करने से पहले सिद्ध राहू यन्त्र का दर्शन करना चाहिए |

आइये जानते हैं कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के नाम जिनका मूलांक 4 रहा है और इन्होने पूरे विश्व में नाम किया है :

  • सेठ जमनालाल बजाज, प्रसिद्द उद्द्योग्पति जिन्होने बजाज ग्रुप की नींव राखी, इनका जन्म 4 नवम्बर को हुआ था |
  • अशोक कुमार बॉलीवुड अभिनेता, इनका जन्म 13 अक्टूबर को हुआ था |
  • फ्रांसिस बेकन, दार्शनिक और राजनीतिज्ञ, इनका जन्म 22 जनवरी को हुआ था |
  • वैजयंती माला बॉलीवुड अभिनेत्री, इनका जन्म 13 अगस्त हो हुआ था |
  • संत ऑगस्टाइन, प्रसिद्द धर्मविज्ञानी, दार्शनिक, इनका जन्म 13 नवम्बर को हुआ था |
  • जॉर्ज वाशिंगटन, यूनाइटेड स्टेट्स के पहले राष्ट्रपति, इनका जन्म 22 फ़रवरी को हुआ था |

तो देखा जाए तो मूलांक 4 वाले व्यक्तियों के कुंडली में अगर राहू की स्थिति अच्छी हो तो इसमें कोई शक नहीं की इनमे साहस, शक्ति, दृढ़ता,  जल्द बाजी की आदत, गुस्सा, अहंकार, आकस्मिकता  आदि बहुतायत में दिखेगा |

राहू ग्रह के कमजोर होने पर गुणों में कमी नजर आती है, ऐसे में भाग्योदय के लिए मन्त्र, यंत्र और अन्य उपायों का सहारा अंक ज्योतिष से परामर्श करके करना चाहिए |

उम्मीद है इस लेख में आपको मूलांक 4 वाले लोगो से सम्बंधित काफी जानकारी प्राप्त हुई होगी | 

अगर आप जानना चाहते हैं की ग्रहों का असर आपके जीवन में क्या हो रहा है आपके अपने कुंडली अनुसार तो आप संपर्क कर सकते हैं ज्योतिष से |

Moolank 9 Predictions in hindi numerology

Moolank 8 bhavishyawani in hindi numerology

Moolank 7 Predictions in hindi numerology

Moolank 6 bhavishyawani in hindi numerology

Moolank 5 Predictions in hindi numerology

Moolank 4 bhavishyawani in hindi numerology

Moolank 3 Predictions in hindi numerology

Moolank 2 bhavishyawani in hindi numerology

Moolank 1 Predictions in hindi numerology

मूलांक 4 वाले व्यक्तियों के गुण, कैसे जगाएं अपना भाग्य, कौन सा यन्त्र मूलांक 4 वाले व्यक्तियों का भाग्य जगाता है, कौन सा दिन भाग्शाली रहता है, Personality Number 4- How to wake up fortuneकौन सा रत्न धारण करें, अंक ज्योतिष मार्गदर्शन |

Comments

Popular posts from this blog

Kuldevi Strotram Lyrics

Kuldevi Strotram Lyrics, कुलदेवी स्त्रोत्रम पाठ के फायदे, कुलदेवी का आशीर्वाद कैसे प्राप्त करें, कुलदेवी को प्रसन्न करने का शक्तिशाली उपाय | हिन्दुओं में कुलदेवी या कुलदेवता किसी भी परिवार के मुख्य देवी या देवता के रूप में पूजे जाते हैं और ये उस परिवार के मुख्य रक्षक भी होते हैं | किसी भी विशेष कार्य को करने से पहले कुलदेवी या कुलदेवता को पूजने की मान्यता है |  आज के समय में बहुत से परिवारों को उनके कुलदेवी या कुलदेवता का पता नहीं होता है अतः ऐसे में चिंता की बात नहीं है| कुलदेवी स्त्रोत्रम का पाठ करके और सुनके हम अपने कुलदेवी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं |  Kuldevi Strotram Lyrics सुनिए YouTube में कुलदेवी स्त्रोत्रम  Lyrics of Kuldevi Strotram:  ॐ नमस्ते श्री  शिवाय  कुलाराध्या कुलेश्वरी।   कुलसंरक्षणी माता कौलिक ज्ञान प्रकाशीनी।।1   वन्दे श्री कुल पूज्या त्वाम् कुलाम्बा कुलरक्षिणी।   वेदमाता जगन्माता लोक माता हितैषिणी।।2   आदि शक्ति समुद्भूता त्वया ही कुल स्वामिनी।   विश्ववंद्यां महाघोरां त्राहिमाम् शरणागत:।।3   त्रैलोक...

Mahakal Kawacham || महाकाल कवच

महाकाल कवच के बोल, महाकाल कवचम के क्या फायदे हैं। Mahakal Kavacham || Mahakaal Kavach || महाकाल कवच || इस लेख में अति गोपनीय, दुर्लभ, शक्तिशाली कवच के बारे में बता रहे हैं जिसे की विश्वमंगल कवच भी कहते हैं। कवच शब्द का शाब्दिक अर्थ है सुरक्षा करने वाला | जिस प्रकार एक योद्धा युद्ध में जाने से पहले ढाल या कवच धारण करता है, उसी प्रकार रोज हमारे जीवन में नकारात्मक्क शक्तियों से सुरक्षा के लिए महाकाल कवच ढाल बना देता है | जब भी कवच का पाठ किया जाता है तो देविक शक्ति दिन भर हमारी रक्षा करती है |  कवच के पाठ करने वाले को अनैतिक कार्यो से बचना चाहिए, मांसाहार नहीं करना चाहिए, किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं करना चाहिए | Mahakal Kavach का विवरण रुद्रयामल तंत्र में दिया गया है और ये अमोघ रक्षा कवच है | Mahakal Kawacham || महाकाल कवच  किसी भी प्रकार के रोग, शोक, परेशानी आदि से छुटकारा दिला सकता है महाकाल कवच का पाठ | इस शक्तिशाली कवच के पाठ से हम बुरी शक्तीयो से बच सकते हैं, भूत बाधा, प्रेत बाधा आदि से बच सकते हैं | बच्चे, बूढ़े, जवान सभी के लिए ये एक बहुत ही फायदेमंद है | बाबा महाकाल ...

Bank Account kab khole jyotish anusar

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बैंक खाता कब खोलें, बैंक खाता खोलने के लिए सबसे अच्छा दिन चुनकर सौभाग्य कैसे बढ़ाएं,  when to open bank account as per astrology ,  ज्योतिष के अनुसार बैंक खाता खोलने का शुभ दिन, नक्षत्र और समय, ज्योतिष के अनुसार बचत कैसे बढ़ाएं? बैंक खाता खोलने का निर्णय एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है और इसलिए इसे खोलने के लिए सबसे अच्छा दिन, सर्वश्रेष्ठ नक्षत्र, सर्वश्रेष्ठ महुरत चुनना अच्छा होता है । शुभ समय पर खोला गया बैंक खाता व्यक्ति को आसानी से संपन्न बना देता है |  बिना प्रयास के सफलता नहीं मिलती है अतः अगर हमे सफल होना है ,धनाढ्य बनना है, अमीर बनना है तो हमे सभी तरफ से प्रयास करना होगा, हमे स्मार्ट तरीके से काम करना होगा |  प्रत्येक व्यवसाय या कार्य में बैंक खाता आवश्यक है। चाहे आप एक कर्मचारी या उद्यमी हों चाहे आप एक व्यवसायी हों या एक गैर-कामकाजी व्यक्ति, बैंक खाता आमतौर पर हर एक के पास होता है। बैंक खाता हर एक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम इस पर अपनी बचत रखते हैं, यह इसीलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रत्येक लेनदेन बैंक खाते के माध्यम...