मूलांक 5 वाले व्यक्तियों के गुण, कैसे जगाएं अपना भाग्य, कौन सा यन्त्र मूलांक 5 वाले व्यक्तियों का भाग्य जगाता है, कौन सा दिन भाग्शाली रहता है, कौन सा रत्न धारण करें, अंक ज्योतिष मार्गदर्शन |
अगर आपका जन्म महीने की 5, 14, और 23को हुआ है तो आपका मूलांक 5 होगा | मूलांक 5 का सम्बन्ध बुध ग्रह से है जो की बुद्धि, निति, विलक्षण सूझ बूझ, क्रियाशीलता, विनोदप्रियता आदि से सम्बन्ध रखता है |
Moolank 5 Wale Bhagya Kaise Jagaayen |
अंक ज्योतिष के हिसाब से अगर किसी का मूलांक 5 है और कुंडली में बुध बलवान हो तो ऐसे में जातक जीवन में अपनी बुद्धि के बल पे नाम और यश की प्राप्ति करते हैं | ऐसे लोग अपना काम निकालने में माहिर होते हैं | खाली बैठना इन्हें पसंद नहीं होता और हमेशा कुछ ना कुछ करते रहते हैं |
गोचर कुंडली में जब भी बुध ग्रह की स्थिति कमजोर होती है तब तब मूलांक 5 वाले लोगो को कमजोरी महसूस होगी, जीवन में संघर्ष बढ़ जाएगा, संबंधों में खटास आने लगेगी आदि |
बुध ग्रह अगर ज्यादा बली हो जाए तो ऐसे में जातक को मू फट बना देता है, अय्याश भी बना सकता है |
आइये अब जानते हैं मूलांक 5 वाले व्यक्तियों से सम्बंधित कुछ ख़ास बातें :
- मूलांक 5 वाले जातक हंसमुख रहते हैं और ज्यादा देर अकेले भी नहीं रह पाते हैं |
- दूसरों को भी आपका साथ अच्छा लगता है क्यूंकि मनोरंजन करना आप खूब जानते हैं |
- अगर आप किसी से सच्चा प्रेम कर ले तो उनको खुश रखने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं |
- मूलांक 5 वाले लोग बहुत जल्दी किसी को अपना बना लेते हैं इसी कारण इनके जीवन में दोस्तों की संख्या बहुत ज्यादा होती है |
- मूलांक 5 वाले लोग योजना बनाने में भी माहिर होते हैं इसीलिए नौकरी हो या व्यापार, आप आसानी से सफल हो जाते हैं |
- परिस्थितियों के अनुसार ढाल लेना आपको खूब आता है और यही आपके सफलता का एक मुख्य कारण भी है |
- ऐसे लोगो के एक से अधिक आय के स्त्रोत होते हैं क्यूंकि अंक 5 वाले खाली बैठना पसंद नहीं करते हैं, हर मौके का फायदा उठाना इन्हें खूब आता है |
- आपके दिमाग में कुछ ना कुछ विचार हमेशा चलता रहता है या यूँ कहें की कोई ना कोई नीती बनाने में आप लगे रहते हैं |
- बुध के प्रभाव के कारण मूलांक 5 वाले लोग बहुमुखी प्रतिभा के होते हैं और इसी कारण ये कहीं भी आसानी से अपनी अलग पहचान बना लेते हैं |
- कई बार ज्यादा उतावलापन आपके लिए हानिकारक भी हो जाता है अतः ध्यान रखें |
- दूसरों को अपने व्यवहार से सम्मोहित कर लेना आपकी सबसे बड़ी ताकत है |
Watch Video here:
आइये जानते हैं की मूलांक 5 के स्वामी बुध अगर ख़राब स्थिति में हो तो जातक को कौन कौन सी बीमारियाँ या परेशानियाँ हो सकती है ?
- त्वचा सम्बन्धी रोग आसानी से आपको परेशां कर सकता है |
- दिमागी रोग से जल्दी ग्रस्त हो सकते हैं |
- रक्त चाप, ह्रदय सम्बन्धी रोग भी परेशां कर सकते हैं |
- ऐसे लोग पक्षाघात का शिकार भी हो जाते हैं |
- मूलांक 5 वाले अगर ज्यादा समय अकेले रह ले तो उदासीनता या अवसाद से ग्रस्त होने लगते हैं |
- कई बार गलत संगत में आके बदनाम भी हो जाते हैं |
- व्यापार में हानि हो सकती है |
- शारीर क्षीण हो सकता है |
- व्यर्थ के वाद विवाद में फंस सकते हैं |
मूलांक 5 वाले भाग्य का ज्यादा साथ पाने के लिए क्या करें :
आप अगर किसी कार्य की शुरुआत महीने की 5, 14, 23 तारीख को करते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा | और इन तारीखों के साथ अगर बुधवार का संयोग हो जाए तब तो आपके लिए बहुत ही ख़ास दिन होगा |
अंक 5 वालो को भाग्य का और साथ पाने के लिए अपने जीवन में हलके हरे रंग प्रयोग करना चाहिए |जैसे आप चादर, रुमाल, कमीज, आदि हलके हरे रंग का स्तेमाल करे तो और अच्छा रहेगा |
इसके अलावा अगर आप कांसे की थाली में भोजन करें, कांसे के ग्लास में पानी पियें तो आपके लिए बहुत शुभ रहेगा |
मूलांक 5 वालो के लिए कौन सा रत्न भाग्य जगाता है ?
आपका सम्बन्ध चूँकि बुध ग्रह से है अतः बुध के बल को बढाने के लिए मूलांक 5 वाले पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं | पन्ना को अंग्रेजी में एमरल्ड कहते हैं |
इस रत्न को बुधवार को शुभ महुरत में प्लैटिनम या सोने में बनवा के बुधवार को ही शुभ महुरत में धारण करना चाहिए |
मूलांक 5 वालो को भाग्य जगाने के लिए किनकी पूजा करनी चाहिए?
अगर आपका मूलांक 5 है तो रोज आपको लक्ष्मीजी के साथ गणेश जी की पूजा करनी चाहिए, इससे बाधाएं हटेंगी और भाग्य का साथ मिलेगा |
कौन सा यन्त्र मूलांक 5 वालों के लिए भाग्योदय का कारक रहेगा ?
आपको सिद्ध बुध यन्त्र की स्थापना अच्छे महुरत में करके रोज उनके सामने आपको बुध मंत्रो का जप करना चाहिए और किसी भी महत्त्वपूर्ण कार्य को करने से पहले सिद्ध बुध यन्त्र का दर्शन करना चाहिए |
आइये जानते हैं कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के नाम जिनका मूलांक 5 रहा है और इन्होने पूरे विश्व में नाम किया है :
- विलियम शेक्सपियर, प्रसिद्ध कलाकार, नाटककार, कवी, इनका जन्म 23 अप्रैल को हुआ था |
- कार्ल मार्क्स, जर्मन दार्शनिक, अर्थशास्त्री, इतिहासकार, समाजशास्त्री, राजनीतिक सिद्धांतकार, पत्रकार और समाजवादी क्रांतिकारी, इनका जन्म 5 मई को हुआ था ।
- रानी विक्टोरिया, इनका जन्म 23 मई को हुआ था |
- सुभाष चन्द्र बोसे, इनका जन्म 23 मई को हुआ था |
- प्रेम चोपड़ा , अभिनेता, इनका जन्म 23 दिसम्बर को हुआ था |
- राज कपूर, अभिनेता, इनका जन्म 14 दिसम्बर को हुआ था |
तो देखा जाए तो मूलांक 5 वाले व्यक्तियों के कुंडली में अगर बुध की स्थिति अच्छी हो तो इसमें कोई शक नहीं की इनमे वाक्पटुता, दूसरों को अपना बनाने की कला, अपना काम निकालने की कला, कुशाग्र बुद्धि, निति बनाने की कला, लगातार कुछ ना कुछ करने की आदत आदि बहुतायत में दिखेगा |
बुध ग्रह के कमजोर होने पर गुणों में कमी नजर आती है, ऐसे में भाग्योदय के लिए मन्त्र, यंत्र और अन्य उपायों का सहारा अंक ज्योतिष से परामर्श करके करना चाहिए |
उम्मीद है इस लेख में आपको मूलांक 5 वाले लोगो से सम्बंधित काफी जानकारी प्राप्त हुई होगी |
अगर आप जानना चाहते हैं की ग्रहों का असर आपके जीवन में क्या हो रहा है आपके अपने कुंडली अनुसार तो आप संपर्क कर सकते हैं ज्योतिष से |
Moolank 9 Predictions in hindi numerology
Moolank 8 bhavishyawani in hindi numerology
Moolank 7 Predictions in hindi numerology
Moolank 6 bhavishyawani in hindi numerology
Moolank 5 Predictions in hindi numerology
Moolank 4 bhavishyawani in hindi numerology
Moolank 3 Predictions in hindi numerology
Moolank 2 bhavishyawani in hindi numerology
Moolank 1 Predictions in hindi numerology
मूलांक 5 वाले व्यक्तियों के गुण, कैसे जगाएं अपना भाग्य, कौन सा यन्त्र मूलांक 5 वाले व्यक्तियों का भाग्य जगाता है, Personality Number 5- How to wake up fortune, कौन सा दिन भाग्शाली रहता है, कौन सा रत्न धारण करें, अंक ज्योतिष मार्गदर्शन |
Comments
Post a Comment