हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कौन सा मंत्र जपे ?, बजरंगबली का ध्यानमन्त्र, Powerful hanuman meditation mantra, hanuman mantra lyrics.
जब बात भक्ति की होती है तो हनुमानजी का नाम सबसे ऊपर आता है, श्री राम के प्रति उनके अपार प्रेम और भक्ति से हम सभी परिचित है |
ॐ हं हनुमते नमः
किसी भी प्रकार की अड़चन हो, किसी भी प्रकार की परेशानी हो, भूत, प्रेत आदि की समस्या हो तो ऐसे में हनुमानजी की पूजा से लाभ मिलता है |
Hanumanji ka dhyan mantra |
- हनुमानजी की शक्ति
- बजरंगबली के 7 लोकप्रिय नाम
- हनुमानजी का ध्यान मंत्र
- हनुमान-मंत्र का जाप और सुनने के लाभ
- कैसे करें पूजा?
- हनुमान-पूजा करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
ऐसी बहुत सी शक्तिया हैं जिन्हें सशरीर रहने का वरदान प्राप्त है और हनुमानजी उनमे से एक है इसीलिए कलयुग में हनुमान जी की पूजा से बहुत जल्दी मुसीबतों से छुटकारा मिल जाता है परन्तु इनकी पूजा में ब्रह्मचर्य और पवित्रता का विशेष ध्यान रखना पड़ता है |
हनुमान जी की पूजा से जातक साहस प्राप्त कर सकता है, भय से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं |
आइये जानते हैं हनुमानजी को किन किन नामो से जाना जाता है :
- पवन पुत्र
- अंजनी पुत्र
- बजरंगबली
- महाबली
- राम भक्त
- केसरी नंदन
- चिरंजीवी
Read in English about powerful meditation mantra of lord hanumanji
हनुमान चालीसा में ये कहा गया है की इनके नाम से भूत और पिशाच निकट नहीं आते हैं |
पूरी दुनिया भर में लोग हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करते हुए मिल जायेंगे और सबको फायदा भी होता है , इसमें कोई शक नहीं |
भारतीय शाश्त्रो के हिसाब से हनुमानजी शिवजी के अवतार है और उन्होंने भगवन राम की सेवा के लिए जन्म लिया था |
हनुमानजी का रूप बन्दर के सामान है इसीलिए भारत में बंदरो को भी विशेष सम्मान दिया जाता है |
हनुमानजी का जीवन कठोर तप को दर्शाता है, अगर भक्ति की पराकाष्ठा देखना हो तो हनुमान जी का जीवन चरित्र पढना चाहिए |
आइये जानते हैं हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए कौन से मन्त्र से ध्यान कर सकते हैं ?
वैसे तो बजरंगबली की पूजा करने के लिए अनेको मन्त्र का उल्लेख मिलता है परन्तु यहाँ हम उनके सबसे आसान हनुमान-मन्त्र को जानने वाले हैं और वो है –
|| ॐ हं हनुमते नमः || om hum hanumate namah ||
जो भी भक्त श्राध और भक्ति से उनके इस मन्त्र के साथ ध्यान करता है उसे निश्चित ही रामभक्त की कृपा प्राप्त होती है |
आइये जानते हैं हनुमान मन्त्र के जपने से क्या क्या फायदे हो सकते हैं ?
- इस मन्त्र के साथ ध्यान करने से हनुमान जी की कृपा से साहस प्राप्त होता है |
- किसी भी प्रकार की नकारात्मकता से बचाव होता है |
- अगर किसी के ऊपर कुछ किया कराया हो तो तो भी दूर होता है, अर्थात काले जादू से भी व्यक्ति बच सकता है |
- अगर कोई किसी बीमारी से ग्रस्त हो तो भी इस मन्त्र का जप करके लाभ उठा सकते हैं |
- अगर विद्यार्थी इस मन्त्र के साथ ध्यान करे तो उनकी एकाग्रता बढती है और सफल होते हैं |
- अगर नौकरी नहीं मिल रही हो तो हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद इस हनुमान मन्त्र का जप करे और प्रार्थना करे, आपकी ईच्छा जरुर पूरी होगी |
- अगर शत्रु बहुत परेशां कर रहे हो तो हनुमान जी की पूजा रोज करे और इस मन्त्र का पाठ करके प्रार्थना करे, आपका बल जरुर बढेगा |
- जब सारे रास्ते बंद नजर आये तो ऐसे में हनुमान पूजा से बहुत लाभ होता है |
- अगर शनि की साड़े साती से कोई ग्रस्त हो तो ऐसे में हनुमान जी की पूजा से लाभ होता है |
- अगर किसी को बहुत डर लगता हो तो ऐसे में इस मन्त्र का जप करे और ध्यान करे, चमत्कारीक रूप से आपको बदलाव नजर आएगा |
आइये जानते हैं कैसे करे हनुमान जी की पूजा आसान तरीके से ?
- सबसे पहले पूजा के स्थान को पवित्र करे, गंगा जल छिडके |
- एक चौकी पे हनुमानजी की मूर्ति या फोटो स्थापित करे |
- उनकी पंचोपचार पूजा करे |
- उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करे और फिर हनुमान जी के मन्त्र का जाप शुरू करे |
- पूजा से उठने से पहले अपनी मनोकामना जरुर बोले उन्हें |
आइये जानते हैं हनुमान जी की पूजा में किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ?
- सबसे पहले ब्रम्चार्य का पालन जरुर करे |
- शुद्ध और सात्विक भोजन करे |
- किसी से भी लड़ाई झगडा ना करे |
- किसी भी हनुमान मंदिर में दर्शनों के लिए जरुर जाए |
- समय समय पर हनुमान जी को चोला चढ़ाए |
- सिद्ध महुरतो में मन्त्र का जप जरुर करे जैसे नवरात्री में, हनुमान अष्टमी में, ग्रहण के समय, शिव रात्रि में आदि
HANUMAN Mantra Chanting for Success || Divine Meditation ||
Powerful hanuman meditation mantra, hanuman mantra lyrics, हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कौन सा मंत्र जपे ?, बजरंगबली का ध्यान मन्त्र |
Comments
Post a Comment