बुध का गोचर मीन राशि में कब होगा February 2025, predictions of mercury transit in pisces sign,जानिए राशिफल हिंदी में, क्या प्रभाव होगा 12 राशियों पर बुध के राशी परिवर्तन का?|
27 Februryary 2025, गुरुवार को बुध अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे है और अपने नीच राशि मीन में प्रवेश करेंगे जिसका काफी असर हमे देखने को मिलेगा वातावरण और लोगो के जीवन में | यहाँ पहले से ही शुक्र और राहू विराजमान है अतः शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारायण राज योग बनेगा |
Budh ka Meen Rashi Mai Gochar: बुध ग्रह को वैदिक ज्योतिष में राजकुमार की उपाधि प्राप्त है और इसका सम्बन्ध वाणी, तर्क शक्ति, विद्वता, व्यापार अदि से है | कुंडली में शुभ और शक्तिशाली बुध जातक को अच्छा वक्ता, सफल व्यापारी, सफल अभिनेता, सलाहकार, मर्केटर बनने में मदद करता है |
![]() |
Budh ka Meen Rashi Mai Gochar ka Rashifal in hindi |
आइये जानते हैं कब और कितने बजे बुध मीन राशि में गोचर करेंगे ?
27 February 2025 गुरुवार को रात्री में लगभग 11:29 बजे बुध अपने नीच राशि मीन में गोचर करेंगे | इसके कारण बहुत बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है कुछ लोगो के जीवन में |
आइये जानते हैं राशिफल : Budh ka Meen Rashi Mai Gochar
मेष राशिफल:
27 February गुरुवार को बुध के मीन राशि में गोचर से मेष राशि के जातको के खर्चे बढ़ सकते हैं और साथ ही आपके निवेश के रास्ते भी खुलेंगे | रुका धन प्राप्त होगा और साथ ही खर्चा भी हो जाएगा |भाई बहनों के साथ संबंधो में खटास आ सकती है अतः ध्यान रखें | अनैतिक संबंधो में धन बर्बाद हो सकता है, स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होगी, स्वार्थी लोगों से बच के रहेंगे तो अच्छा रहेगा |
वृषभ राशिफल:
27 February गुरुवार को बुध के मीन राशि में गोचर से वृषभ राशि के लोगो की अधूरी इच्छाएं पूरी होंगी परन्तु लोगो से वाद विवाद बढ़ सकता है |अगर आप सट्टा बाजार या शेयर बाजार में काम करते हैं तो बहुत सावधान रहें | जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनके रास्ते खुलेंगे | विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा | बड़े भाई बहनों के साथ संबंधो में खटास आ सकती है | Budh ka Meen Rashi Mai Gochar
मिथुन राशिफल:
27 February गुरुवार को बुध के मीन राशि में गोचर से मिथुन राशि के लोगो को प्रमोशन मिल सकता है, नई जिम्मेदारियां मिल सकती है पर करीबियों के इर्ष्या का सामना करना पड़ेगा जिससे कुछ न कुछ बाधाएं आपके सामने आएँगी, अब आप पहले से ज्यादा व्यस्त रहेंगे जिससे पारिवारिक सुखो में कमी आ सकती है | परिवार के सदस्यों की ईच्छा पूरी करने में आपका धन खर्चा ज्यादा हो सकता है |
कर्क राशिफल:
27 February गुरुवार को बुध के मीन राशि में गोचर से कर्क राशि के लोगो के विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा, जो लोग किसी प्रकार की अध्यात्मिक साधना करते हैं उनके लिए भी समय कुछ नया सीखने और नया अनुभव प्राप्त करने का होगा | सामाजिक सेवा में आप व्यस्त रह सकते हैं, तीर्थ यात्रा के योग बन सकते हैं | चापलूसों से सावधान रहें अन्यथा नुकसान होगा | Budh ka Meen Rashi Mai Gochar
सिंह राशिफल:
27 February गुरुवार को बुध के मीन राशि में गोचर से सिंह राशि के लोगो को अचनाक से किसी यात्रा पर जाने के योग बन सकते हैं | जो लोग किसी प्रकार के शोध कार्य से जुड़े हैं उनके लिए समय अच्छा रहेगा | स्वास्थ्य समस्याओं से आपको जूझना पड़ सकता है अतः विशेष सावधानी रखें खाने में, यात्राओं में, वाहन चलाते समय |
कन्या राशिफल:
27 February गुरुवार को बुध के मीन राशि में गोचर से कन्या राशि के लोगो के संपर्को में काफी बढ़ोतरी होगी| आपको आय बढाने के कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे | पुराने मित्रो से मुलाक़ात हो सकती है | आपको अब ये ध्यान रखना है की अपने दोस्तों और जीवन साथी के साथ किसी भी प्रकार की गलत फहमी न पैदा हो जाए | चापलूसों से सावधान रहें और भावनाओं में ना बहें | Budh ka Meen Rashi Mai Gochar
तुला राशिफल:
27 February गुरुवार को बुध के मीन राशि में गोचर से तुला राशि के लोगो के अनावश्यक खर्चे बढ़ सकते हैं | बिना कारण के किसी विषय को लेके उलझे हुए महसूस कर सकते हैं | रुका धन प्राप्त भी होगा और खर्च भी होगा | अनैतिक कार्यो में फंस सकते हैं अतः गलत संगती से दूर रहें |
वृश्चिक राशिफल:
27 February गुरुवार को बुध के मीन राशि में गोचर से वृश्चिक राशि के लोगो के विद्यार्थियों के लिए समय बहुत ही अच्छा रहेगा | जो लोग शेयर बाजार या सट्टा बाजार में काम करते हैं वे अगर जल्दी बाजी में निर्णय न ले तो बड़े हानि से बचेंगे | नौकरीपेशा लोगो के ऊपर जिम्मेदारियां बढेंगी और आगे बढ़ने के मौके भी मिलेंगे | संतान के साथ ग़लतफ़हमी बढ़ सकती है | Budh ka Meen Rashi Mai Gochar
धनु राशिफल:
27 February गुरुवार को बुध के मीन राशि में गोचर से धनु राशि के लोगो का धन भौतिक सुखो को बढाने में ज्यादा खर्चा होगा | पारिवारिक आयोजनों में धन खर्चा हो सकता है | माता के आशीर्वाद से रुके काम पुरे होने के योग बनेंगे पर माता के स्वास्थ्य को लेके चिंता हो सकती है |
मकर राशिफल:
27 February गुरुवार को बुध के मीन राशि में गोचर से मकर राशि के लोगो के यात्राओं के योग बनेंगे | काम काज को बढाने के लिए यात्राओं पर जाना पड़ सकता है | किसी को भी उधार देने से बचें तो अच्छा होगा | भाई बहनों के सहयोग से रुके काम पुरे होने के योग बनेंगे | Budh ka Meen Rashi Mai Gochar
कुंभ राशिफल:
27 February गुरुवार को बुध के मीन राशि में गोचर से कुम्भ राशि के लोगो को किसी से भी बहस करने से बचना होगा | जो लोग मार्केटिंग का काम करते हैं उनके लिए समय शुभ रहेगा | जो लोग वक्ता है, अध्यापन का कार्य करते हैं उनके लिए समय अच्छा रहेगा | खाने पीने में सावधानी बरते |
मीन राशिफल:
27 February गुरुवार को बुध के मीन राशि में गोचर से मीन राशि के लोगो के ऊपर जिम्मेदारियां बढेंगी, आपकी रचनात्मकता बढ़ जायेगी, रुके काम पुरे होंगे और पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति भी होने के योग अच्छे बनेंगे | परन्तु मन शांत नहीं रहेगा |
तो इस प्रकार हमने जाना की 27 February गुरुवार को बुध के मीन राशि में गोचर से 12 राशियों के जीवन में क्या परिवर्तन हो सकता है | Budh ka Meen Rashi Mai Gochar
अगर आप अपने कुंडली के अनुसार जानना चाहते हैं की आने वाला समय कैसा रहेगा, विवाह कब होगा, कौन से ग्रह बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, क्या उपाय करना चाहिए, कौनसी पूजा करनी चाहिए, कौन सा रत्न धारण करना चाहिए तो आप ज्योतिष सेवा के लिए संपर्क करें |
बुध का गोचर मीन राशि में कब होगा February 2025, predictions of mercury transit in Pisces sign,जानिए राशिफल हिंदी में, क्या प्रभाव होगा 12 राशियों पर बुध के राशी परिवर्तन का?, बुध का मीन राशि में गोचर, budh ka rashi parivartan 2025, budh ka 12 rashiyo par prabhav, rashifal in hindi, gochar kundli.
Comments
Post a Comment