सूर्य का वृषभ राशि में गोचर कब होगा 2024 में, राशिफल ज्योतिष अनुसार, surya ka vrishabh rashi me gochar kab hoga, 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, Sun transit in Taurus |
ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं जिसका असर हमे लोगो के जीवन, राजनीति, पर्यावरण, व्यापरआदि में देखने को मिलता है | इस लेख में हम सूर्य के वृषभ राशि में गोचर का अध्ययन करेंगे | हर साल मई महीने में सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करते है और शत्रु के हो जाते हैं जिसके कारण अनेक लोगो के जीवन में संघर्ष उत्पन्न होता है, इसके कारण बहुत से लोगो को अती सावधानी रखना होती है |
2024 में सूर्य 14 मई, मंगलवार को शाम में लगभग 5:41 बजे वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और अगले एक महीने तक इसी में रहेंगे | Surya Ka Vrishabh Rashi Mai Gochar Kab Hoga
Surya Ka Vrishabh Rashi Mai Gochar 2024 |
आइये जानते हैं सूर्य का सम्बन्ध किन विषयो से होता है ज्योतिष अनुसार :
वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य का सम्बन्ध अनेक महत्त्वपूर्ण विषयो से होता है जैसे आत्मा, पिता, जीवन में मान-सम्मान, विद्या, यात्रा, नौकरी की स्थिति, पितृ दोष, नेतृत्त्व क्षमता, आदि.
Kya Hota Hai Jab Surya Gochar Kundli Mai Ashubh Hota hai ?
अगर जन्म कुंडली या गोचर कुंडली में सूर्य अशुभ हो जाए तो जातक के पराक्रम को कम करता है, आत्म शक्ति में कमी लाता है, यात्रा से हानि दे सकता है, धन हानि दे सकता है, अपयश की प्राप्ति होती है, शत्रु से कष्ट, पिता से बैर, अशांति, चिंता, स्वास्थ्य हानि आदि दे सकता है. Surya Ka Vrishabh Rashi Mai Gochar Kab Hoga
Read in English about When will sun Transit in Taurus in 2024?
आइये जानते हैं की शुभ सूर्य के क्या फायदे मिलते हैं जीवन में ?
जब सूर्य जन्म कुंडली में शुभ होता है तो जातक को नेतृत्त्व क्षमता देता है, मान-सम्मान देता है, सरकारी नौकरी में सफलता देता है, साहस देता है, सरकारी नौकरी दिलाने में मदद करता है, अच्छे और अधिकारी वर्ग से सम्बन्ध बनाने में मदद करता है आदि |
आइये जानते हैं 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा सूर्य के वृषभ राशि में गोचर का ?
मेष राशिफल :
14 May 2024 को सूर्य के वृषभ राशि में गोचर से मेष राशि के लोगो के गुस्से में बढ़ोतरी हो सकती है, रचनात्मकता बढ़ेगी| | अगर आप शेयर बाजार या सट्टा बाजार में काम करते हैं तो अब बिलकुल सावधानी से करें नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता है | विद्यार्थियों को मन एकाग्र करने में परेशानी आ सकती है | अचानक से स्वास्थ्य में बदलाव के कारण परेशां हो सकते हैं |
मेष राशि के लव लाइफ की बात करें तो प्रेमियों के लिए समय अब संभल के रहने का है, गलत फहमियो के कारण दूरियां बढ़ सकती हैं अतः ध्यान रखें | Surya Ka Vrishabh Rashi Mai Gochar Kab Hoga
वृषभ राशिफल :
14 May 2024 को सूर्य के वृषभ राशि में गोचर से वृषभ राशि के लोगो का गुस्सा बढ़ सकता है, उत्तेजना में कोई निर्णय नहीं लेना है | जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेके चिंता हो सकती है | माता के स्वास्थ्य को लेके चिंता हो सकती है | घर और वाहन के रख रखाव में खर्चा हो सकता है पर आपको नए अधिकार और पदोन्नति मिल सकती है |
मिथुन राशिफल :
14 May 2024 को सूर्य के वृषभ राशि में गोचर से मिथुन राशि के यात्राओं में धन खर्चा बढ़ सकता है | कानूनी मामलो में भी अधिक खर्चा हो सकता है | आपको अपने पराक्रम का पूरा स्तेमाल करने में परेशानी आएगी जिसके कारण अवसाद भी बढ़ सकता है | भाई बहनों के साथ मन मुटाव बढ़ सकता है | किसी को भी उधार न दे तो अच्छा है | Surya Ka Vrishabh Rashi Mai Gochar Kab Hoga
कर्क राशिफल :
14 May 2024 को सूर्य के वृषभ राशि में गोचर से कर्क राशि के लोगो को संभल के रहने की जरुरत है, आय के साधन बढ़ेंगे पर परेशानियाँ भी बढेंगी, पहले की अपेक्षा ज्यादा मेहनत करना होगी, अगर शेयर बाजार या सट्टा बाजार में काम करते हैं तो सावधानी से निर्णय ले | बड़े भाई के साथ विवाद हो सकता है |
सिंह राशिफल :
14 May 2024 को सूर्य के वृषभ राशि में गोचर से सिंह राशि के लोगो को अनावश्यक जिम्मेदारियों से गुजरना होगा जिससे व्यस्तता बढती जायेगी | अधिकारियो से सम्बन्ध ख़राब हो सकते हैं अतः ध्यान रखें | परिवार में कलह बढ़ सकता है जिससे आप परेशां रह सकते हैं | पिता के स्वास्थ्य को लेके चिंता हो सकती है या फिर उनसे सम्बन्ध ख़राब हो सकते हैं अतः ध्यान रखें |
कन्या राशिफल :
14 May 2024 को सूर्य के वृषभ राशि में गोचर से कन्या राशि के लोगो को पारिवारिक विवाद से गुजरना पड सकता है, अब आपको भाग्य का साथ नहीं मिलेगा जिससे अपनी इच्छाओ को पूरा करने के लिए पहले से अधिक मेहनत करना होगी | यात्राओं में खर्चा बढ़ सकता है | Surya Ka Vrishabh Rashi Mai Gochar Kab Hoga
तुला राशिफल :
14 May 2024 को सूर्य के वृषभ राशि में गोचर से तुला राशि के लोगो को अब अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरुरत होगी | जीवन में अचानक से बड़े निर्णय लेने की जरुरत पड़ सकती है | किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से अपने आपको बचा के रखें तो अच्छा रहेगा | किसी बड़ी यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है अचानक से |
वृश्चिक राशिफल :
14 May 2024 को सूर्य के वृषभ राशि में गोचर से वृश्चिक राशि के लोगो का सम्बन्ध जीवन साथी से बिगड़ सकते हैं | अगर साझेदारी में कोई काम करते हैं तो अपने बीच अहंकार को न आने दीजिये | अनावश्यक जिम्मेदारियों के कारण परेशानी बढ़ सकती है अतः ध्यान रखें, किसी भी मामले में शांति और सोच समझकर निर्णय लीजिये | Surya Ka Vrishabh Rashi Mai Gochar Kab Hoga
धनु राशिफल :
14 May 2024 को सूर्य के वृषभ राशि में गोचर से धनु राशि के लोगो को अब शत्रुओ से बच के रहना होगा, कानूनी अड़चने परेशां कर सकती है | किसी की गवाही न दे और किसी को उधारी भी न दे | स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें | जरुरी न हो तो यात्राओं को टाल दें |
मकर राशिफल :
14 May 2024 को सूर्य के वृषभ राशि में गोचर से मकर राशि के लोगो को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है, शेयर बाजार और सट्टा बाजार से दूर रहें तो अच्छा रहेगा | कुछ नया करने की बजाय जो चल रहा है उसे संभाले तो अच्छा रहेगा | संतान को लेके चिंता हो सकती है| विद्यार्थियों को पहले की अपेक्षा ज्यादा मेहनत करना होगी |
मकर राशि के लव लाइफ की बात करें तो गलत फहमियो के कारण परेशानी आ सकती है अतः सोच समझ्कर व्यवहार करें | Surya Ka Vrishabh Rashi Mai Gochar Kab Hoga
कुम्भ राशिफल :
14 May 2024 को सूर्य के वृषभ राशि में गोचर से कुम्भ राशि के लोगो का सम्बन्ध जीवन साथी से ख़राब हो सकता है, करीबियों से धोखा मिल सकता है या फिर किसी कारण से सम्बन्ध बिगड़ सकते हैं | आपको अपने इच्छाओ को पूरा करने के लिए पहले से अधिक मेहनत करने की जरुरत होगी |
मीन राशिफल :
14 May 2024 को सूर्य के वृषभ राशि में गोचर से मीन राशि के लोगो का धन यात्राओं में खर्च हो सकता है | किसी को भी उधार न दे अन्यथा वापस लेने में परेशानी आएगी | किसी कानूनी समस्या से भी आप गुजर सकते हैं | अब भाग्य के बजाय अपने कर्म पर भरोसा करें तो अच्छा रहेगा | संघर्षो का सामना करते हुए आगे बढ़ना होगा | Surya Ka Vrishabh Rashi Mai Gochar Kab Hoga
आइये अब जानते हैं की अशुभ सूर्य के लिए कौन से उपाय कर सकते हैं ?
अगर कुंडली में सूर्य ख़राब हो या फिर गोचर कुंडली में सूर्य अशुभ हो तो पर जातक को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे नौकरी में तरक्की न मिलना, अधिकारी से न बनना, सही निर्णय न ले पाना, पैतृक सम्पत्ती मिलने में परेशानी होना, रह रह के अस्वस्थता महसूस करना, अपमान होना, यात्रा से हैनी होना आदि.
अतः ऐसे में कुछ उपाय जरुर करते रहना चाहिये जैसे :
- सूर्य शांति की पूजा करवानी चाहिए ज्योतिष से परामर्श लेके.
- सूर्य ग्रह से सम्बंधित दान करना चाहिए.
- सूर्य को अर्ध्य देना चाहिए.
- पिता का आशीर्वाद लेना चाहिए.
- बुजुर्गो को जरुरत की चीजे देना चाहिए.
जानिए सूर्य द्वादाश्नाम स्त्रोत्रम के बारे में
ॐ सूर्याय नमः
ॐ भास्कराय नमः
ॐ आदित्याय नम:
Surya Ka Vrishabh Rashi Mai Gochar Kab Hoga
जानिए सूर्य गायत्री मंत्र के फायदे क्या हैं ?
ज्योतिष अनुसार सूर्य वृषभ राशि में शत्रु के होते हैं अतः जिनके कुंडली में सूर्य अशुभ हैं उन्हें विशेष सावधानी रखना चाहिए |
- सूर्य मेष राशि में उच्च के होते हैं |
- सिंह राशी में सूर्य स्व राशि के होते है |
- वृश्चिक राशि में सूर्य शुभ परिणाम देते हैं |
- धनु और मीन राशी में भी सूर्य शुभ फल देता है.
Surya Ka Vrishabh Rashi Mai Gochar Kab Hoga
अगर आप सूर्य देव को प्रातः काल अर्ध्य देना चाहते हैं तो निम्न विधि का प्रयोग कर सकते हैं –
1 साफ़ चमकता हुआ ताम्बे का लौटा लीजिये, उसमे शुद्ध जल भरिये और फिर उसमे 1 चुटकी लाल चन्दन डालिए, लाल रंग के फुल डालिए, लाल चन्दन डालिए और फिर सूर्य को देखते हुए ऊपर से जल डालिए और जल की धरा से सूर्य देव को देखिये. ऐसा रोज करने से आपको अपने जीवन में बहुत ही सकारात्मक प्रभाव नजर आने लगेंगे.
कुंडली में सूर्य ख़राब हो तो क्या करना चाहिए ज्योतिष अनुसार:
अगर आपको भी जीवन में परेशानी आ रही हो तो अभी ज्योतिष को कुंडली दिखा के परामर्श लीजिये और जानिए –
- कौन से ग्रह कुंडली में ख़राब है?
- कौन सा रत्न भाग्य जगायेगा?
- कौन सी पूजा शुभता लाएगी?
- कौन सा दिन आपके लिए शुभ है ज्योतिष अनुसार?
- कौन सा रंग आपके लिए शुभ है?
सूर्य के अशुभ प्रभाव को जरुर से दूर करना चाहिए अन्यथा पूरे जीवन में इसके बुरे परिणाम दीखते है.
सूर्य का वृषभ राशि में गोचर कब होगा 2024 में, राशिफल ज्योतिष अनुसार, surya ka vrishabh rashi me gochar kab hoga, 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, Sun transit in Taurus |
Comments
Post a Comment