राहु कब मालामाल कर देता है, rahu kab shubh fal deta hai?, क्या राहु आपको अमीर बना सकता है?, Rahu kab shubh parinaam deta hai?|
राहु का नाम जब भी आता है तो लोग अक्सर डर जाते हैं क्यूंकि ज्योतिष अनुसार ये एक पाप ग्रह है और साथ ही नकारात्मक शक्तियों का प्रतिनिधित्व भी करता है | राहू ग्रह नजर दोष, उपरी हवा, प्रेत दोष, गुस्से, बुरी संगत, चोरी, दुष्कर्म, मांसाहार, चालाकी, क्रूरता, लालच, अपशब्द आदि का कारक होता है।
Rahu kab malamaal karta hai rahu kab shubh fal deta hai |
आइये जानते हैं राहू के साथ अन्य ग्रह मिलके कौन कौन से अशुभ योग बनाते हैं ?:
जन्म कुंडली में विभिन्न ग्रहों के साथ मिलके राहू बहुत से ख़राब योग का निर्माण करता है जैसे –
- सूर्य के साथ बैठ के सूर्य ग्रहण योग बनाएगा |
- चन्द्र के साथ जब राहू युति करेगा तो चन्द्र ग्रहण योग बनाएगा |
- राहू और मंगल की युति से अंगारक योग बनेगा |
- Rahu और गुरु की युति से चंडाल योग बनेगा |
- Rahu aur shani के साथ बैठने से पिशाच योग बनता है |
- जब सारे ग्रह राहू और केतु के बीच में आ जाए तो कालसर्प योग बनता है |
ये बात भी ध्यान रखना चाहिए की राहू हमेशा नुकसान ही करेगा ऐसा नहीं है, कुंडली में राहू अगर शक्तिशाली हो और शुभ हो तो ऐसे में जातक को राजयोग भी दे सकता है, प्रभावी व्यक्तित्त्व दे सकता है, धनवान बना सकता है |
अगर जन्म कुंडली में राहू शुभ हो और साथ ही गोचर कुंडली में भी राहू अगर मित्र या फिर अपने उच्च राशि में बैठ जाए तो निश्चित ही जातक को शुभ परिणाम प्राप्त होने लगते हैं |
पढ़िए कुंडली के 12 भाव में राहू का प्रभाव
आइये जानते हैं की राहू की कब शुभ परिणाम देता है ?
- जन्म कुंडली में जब राहू मिथुन राशि, कन्या राशी, तुला राशि, धनु, मकर, कुम्भ और मीन राशि के साथ बैठे तो शुभ परिणाम देते हैं |
- अगर जन्म कुंडली में राहु वृषभ राशि में बैठे तो उच्च के हो जाते हैं और जातक को खूब लाभ देते है|
- अगर कुंडली में शुभ और शक्तिशाली राहू केंद्र में त्रिकोण के स्वामी के साथ युति करें तो जातक को कभी धन की कमी नहीं रहेगी |
- अगर शुभ राहू त्रिकोण भाव में मौजूद हो तो भी जातक को धनवान बनाता है |
आइये अब जानते हैं राहु से सम्बंधित कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर :
1.राहू कब कुंडली में शुभ फल देता है? :
उत्तर : अगर जन्म कुंडली में राहू शुभ के हो और अगर उनकी महादशा या अन्तर्दशा चले तो राहू के शुभ फल पूरी तरह से देखने को मिलेंगे | इसी के साथ अगर कुंडली में राहू शुभ हो और गोचर कुंडली में राहू शुभ राशि में आ जाए तो जातक को सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे |
2.कैसे पता करें की कुंडली में राहु अच्छा है या बुरा?
उत्तर : जन्म कुंडली में जब राहू वृषभ, मिथुन राशि, कन्या राशी, तुला राशि, धनु, मकर, कुम्भ और मीन राशि के साथ बैठे तो शुभ परिणाम देते हैं |
अगर जन्म कुंडली में राहु ग्रह कर्क, सिंह और वृश्चिक राशि में बैठे तो अशुभ परिणाम देता है |
3.राहु का दिन कौन सा होता है?
उत्तर : राहू का कोई दिन नहीं होता है वरन राहू काल रोज आता है जिसका पता आप पंचांग देखके लगा सकते हैं | यहाँ देखें पंचांग |
4.राहु का प्रभाव कितने समय तक रहता है?
उत्तर : राहू की महादशा 18 साल की रहती है और एक राशि में राहू 18 महीने रहता है |
5.राहु को शांत करने के लिए क्या करना चाहिए?
उत्तर : इसके लिए अनेक उपाय है जैसे राहू शांति की पूजा, राहू गायत्री मंत्र का नियमित जप, नाग पूजा, भैरव पूजा, मांसाहारी भोजन, स्मोकिंग और मदिरापान का त्याग, राहू कवच का पाठ आदि |
6.राहु ग्रह से कौन सी बीमारी होती है?
उत्तर: मानसिक रोग, cancer, बवासीर, पागलपन, भ्रम, नशे का आदि होना, गैस प्रॉब्लम, डिप्रेशन आदि |
7.राहु का मित्र कौन है?
उत्तर: बुध, शुक्र और शनि राहु के मित्र हैं |
8.ख़राब राहु के लक्षण क्या है?
उत्तर: बिजली के सामान ख़राब होने लगना, घर के दक्षिण-पश्चिम कोने का ख़राब होना, काले जादू से ग्रस्त होना, भूत प्रेत के प्रभाव होना, डर लगना, बुरे बुरे सपने आना, सपने में सांप दिखना, अचानक से नशा करने लगना, अचानक से शत्रुओं का बढ़ जाना, खाने में बार बार बाल आना आदि |
पढ़िए ख़राब राहु के उपाय क्या हैं ?
9.अच्छा राहु क्या करता है?
उत्तर : कुंडली में शुभ और शक्तिशाली राहू राज योग देता है, धन, वैभव प्रदान करता है, प्रभावी व्यक्तित्त्व देता है, राजनीति में सफलता देता है|
10.राहू का रत्न कौन सा है ?
वैदिक ज्योतिष के अनुसार Rahu का रत्न गोमेद है |
तो देखा जाए तो शुभ और शक्तिशाली राहू आपको सफल राजनीतिज्ञ, सफल व्यापारी, सम्पत्तिवान बना सकता है |
राहु कब मालामाल कर देता है, rahu kab shubh fal deta hai?, क्या राहु आपको अमीर बना सकता है?, Rahu kab shubh parinaam deta hai?|
Comments
Post a Comment