Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

April Mai Kaun Se Grah Badlenge Raashi

April 2025 Grah Gochar,  अप्रैल 2025 मे कौन से ग्रह बदलेंगे राशि, which  planets will change zodiac in april 2025, जानिए राशिफल और महत्त्वपूर्ण बदलाव ज्योतिष अनुसार. April 2025 Grah Gochar:   एक अद्भुत महिना होने वाला है क्यूंकि इस बार अप्रैल मे बहुत से महत्वपूर्ण त्यौहार आयेंगे साथ ही गोचर कुंडली में बहुत बड़े बदलाव होने वाले हैं.  April Mai Kaun Se Grah Badlenge Raashi आइये जानते हैं क्या बदलाव होंगे गोचर कुंडली में इस महीने :  April 2025 Grah Gochar 1 अप्रैल मंगलवार को प्रातः 6:05 पे शुक्र ग्रह गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में प्रवेश करेंगे और २६ अप्रैल तक इसी में रहेंगे.  3 अप्रैल 2025 को शाम 6 बजकर 41 मिनट पर बुध ग्रह गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में गोचर करेंगे। 03 अप्रैल को लगभग 1:31 AM पे मंगल ग्रह चन्द्रमा की राशि कर्क में गोचर करेंगे और 06 जून तक इसी में रहेंगे. Read Rashifal Here   April 2025 Grah Gochar 6 April को शनि उदय होंगे. 7 April को बुध शाम को लगभग 4:01 बजे मार्गी होंगे.  11 april को गुरु ग्रह मंगल के नक्षत्र मृगशिरा में प्रव...

Surya Ka Singh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal

Surya Ka Singh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal(16 august 2024), Singh Rashi Mai Surya ka Gochar kab hoga, Impact of Sun Transit in Leo Sign in hindi.

Surya Ka Singh Rashi Mai Gochar 2024:

ग्रहों के राजा सूर्य 16 अगस्त 2024, शुक्रवार को रात्री में लगभग 7:31 बजे अपने ही राशि सिंह में प्रवेश करेंगे  जो की बहुत शुभ होगा | ये 17 सितम्बर तक रहेंगे singh राशि में|

सूर्य आत्मा के कारक माने गए हैं और ज्योतिष के अनुसार ये मान-सम्मान, स्वाभिमान, अहंकार, नेतृत्त्व क्षमता, पिता आदि के कारक हैं।

Singh raashi का स्थान राशि चक्र में पांचवा है जिसका सम्बन्ध अग्नि तत्त्व से है और काफी रचनात्मक राशि है | इस राशि पर सूर्य का प्रभाव होता है जिससे इसका सम्बन्ध रचनात्मकता, नेतृत्त्व क्षमता, जोखिम, यात्रा, महत्त्वकांक्षा, स्वाभिमान आदि से होता है |

Surya Ka Singh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal(16 august 2024), Singh Rashi Mai Surya ka Gochar kab hoga, Impact of Sun Transit in Leo Sign in hindi
sury ka singh rashi mai gochar 2024

Read in English about When will Sun Enter in Leo Sign and Rashifal

आइये अब जानते हैं की 16 अगस्त 2024 को सूर्य के सिंह राशि में गोचर का 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा?

मेष राशिफल/Aries Rashifal: 

Mesh Rashi से सूर्य का गोचर पंचम भाव में होगा जिससे विद्यार्थियों,कलाकार और खिलाडियों के लिए समय काफी अच्छा होगा | मेष राशि के लोगो को भाग्य का साथ मिलेगा जिससे जीवन में खुशियाँ आएँगी | संतान से सुख प्राप्ति के योग मजबूत होंगे|  कार्य स्थल में आपका प्रभाव बढेगा और आप अपनी अधूरी इच्छाओं को भी पूरा कर पायेंगे | 

मेष राशि के प्रेमियों को थोड़ी परेशानी से गुजरना पड़ सकता है अहंकार के कारण तो प्रेमी के साथ व्यवहार करते समय धैर्य के साथ कदम बढायें | Surya Ka Singh Rashi Mai Gochar 2024

वृषभ राशिफल/Taurus Rashifal :

16 august को vrishabh rashi से सूर्य का गोचर चौथे भाव में होगा जिससे आपके घर और पारिवारिक जीवन में सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं, परिवार के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं पर व्यवहार करते समय सावधान रहें क्यूंकि वाद विवाद  की संभावनाए बहुत ज्यादा रहेंगी |  नया वाहन खरीद सकते हैं | जो लोग नौकरी में हैं उनकी तरक्की हो सकती है | माता के साथ अहंकार टकरा सकता है | जो लोग पॉलिटिक्स में हैं उनका प्रभाव बढेगा, उच्च अधिकारियों से सम्बन्ध मजबूत होंगे | आपको इस बात का ध्यान रखना है की उत्तेजना में आके कोई निर्णय नहीं लेना है | 

मिथुन राशिफल/Mithun rashifal :

16 august को Mithun rashi से सूर्य का गोचर तीसरे भाव में होगा जिससे यात्रा, संचार और बौद्धिक गतिविधियां बढ़ जायेंगी | आपके पराक्रम में वृद्धि होगी, आप अपनी इच्छाओ को पूरा करने के लिए जोखिम उठा पायेंगे | साहस और आत्मविश्वास बढ़ने से आपका संचार कौशल बहुत ही प्रभावी होगा। जो लोग ऑनलाइन काम करते हैं उनको विशेष उपलब्धि मिल सकती है | छोटे भाई बहनों के साथ अहंकार टकरा सकता है अतः इस बात को ध्यान में रखके व्यवहार करें | पिता के आशीर्वाद से रुके काम पुरे होने के योग मजबूत होंगे | धर्म और सामाजिक सेवा के कार्यो में योगदान बढेगा |  Surya Ka Singh Rashi Mai Gochar 2024

कर्क राशिफल/Kark Rashifal:

16 august को Kark Rashi से सूर्य का गोचर द्वितीय भाव में होगा जिससे आपके वाणी में उग्रता बढ़ सकती है, अहंकार के कारण लोगो से बहस बढ़ सकता है | काम काज में काफी बढ़ोतरी होगी| जो लोग वक्ता है, अध्यापन के क्षेत्र में हैं उनको काफी लाभ होगा | जीवन में कुछ नया अनुभव आपको होगा जो की कई रहस्यों को उजागर करेगा | जो लोग किसी प्रकार के शोध कार्य में हैं उनके लिए समय काफी उपयोगी होगा | आप अपनी वित्तीय सुरक्षा बढ़ाने और अपने आत्म-सम्मान को बढ़ाने के तरीके तलाशने पर ध्यान केंद्रित कर पायेंगे |

सिंह राशिफल/Singh Rashifal:

16 august को Singh rashi में ही सूर्य का गोचर होगा जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, आपके व्यक्तित्त्व में चुंबकीय शक्ति बढ़ेगी जिससे आप समाज में अपना अधिक प्रभाव बढ़ा पायेंगे |सिंह राशि के लोगो में ऊर्जा का प्रभाव बढेगा, स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी, नेतृत्त्व क्षमता का विकास होगा | परन्तु आपको अपने गुस्से और अहंकार पे काबू रखना होगा, जीवन साथी के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतें | सिंह राशि वाले जातको के ऊपर जिम्मेदारियां भी बढेंगी जिससे व्यस्तता बहुत बढ़ जायेगी | Surya Ka Singh Rashi Mai Gochar 2024

कन्या राशिफल/kanya Rashifal: 

16 august को Kanya rashi से सूर्य का गोचर बारहवें भाव में होगा जिससे यात्राओं के योग बढ़ेंगे, खर्चे बढ़ सकते हैं| किसी को भी उधार देने से बचें,किसी प्रकार की गवाही देने से बचें | जो लोग न्याय और कानून से सम्बंधित कार्यो से जुड़े हैं उनके लिए समय काफी अच्छा रहने वाला है | अगर आप किसी मुक़दमे में उलझे हुए हैं तो अब आपको राहत मिल सकती है | रह रह के स्वास्थ्य में बदलाव होगा जिसके कारण थोडा परेशां रहना पड़ सकता है |

तुला राशिफल/Tula Rashifal:

16 august को tula rashi से सूर्य का गोचर ग्यारहवें भाव में होगा जिससे आपकी अधूरी इच्छाएं पूरी होंगी, आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी ही, सामाजिक मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। विद्यार्थियों के लिए भी समय उन्नतिकारक होगा| कलाकारों, खिलाडियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव होने लगेंगे | जो लोग शेयर बाजार में काम करते हैं उन्हें कमाने के बड़े मौके मिलेंगे | Surya Ka Singh Rashi Mai Gochar 2024

वृश्चिक राशिफल/vrischik rashifal: 

16 august को vrischik raashi से सूर्य का गोचर दशम भाव में होगा जिससे अगर आपका प्रमोशन रुका है तो अब आपको मिल सकता है, नई जिम्मेदारियों के कारण व्यस्तता बढ़ जायेगी | जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं उनके रास्ते खुलेंगे | उच्च अधिकारियों के साथ सम्बन्ध मजबूत होंगे| जो लोग पॉलिटिक्स में हैं उनका प्रभाव क्षेत्र बढेगा | व्यस्तता बढ़ने से आप घर-परिवार को पर्याप्त समय नहीं दे पायेंगे जिसके कारण परिवार में मन मुटाव का सामना करना पड़ सकता है | 

धनु राशिफल/ Dhanu Rashifal :

16 august को Dhanu Rashi से सूर्य का गोचर नवम भाव में होगा जिससे भाग्य का साथ मिलेगा, रुके काम पुरे होंगे| धर्म और समाज सेवा के कार्यो में योगदान बढेगा | जो लोग सलाहकार हैं, अध्यापन के क्षेत्र में हैं, धर्म गुरु हैं, प्रेरक हैं, उनके लिए विशेष लाभदायक समय होगा | धनु राशि के लोगो के साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी जिससे आप जोखिम भरे कार्यो को भी कर पायेंगे। Surya Ka Singh Rashi Mai Gochar 2024

मकर राशिफल/Makar Rashifal:

16 august को makar rashi से सूर्य का गोचर अष्टम भाव में होगा जिससे आपके जीवन में बड़े बदलाव हो सकते हैं, जो लोग विदेश यात्रा करना चाहते हैं उनके रास्ते खुलेंगे| जो लोग किसी प्रकार के शोध कार्य से जुड़े हैं उनको सफलता मिलेगी | अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, स्वास्थ्य कारक भोजन ही करें, थोड़ी भी लापरवाही परेशानी दे सकती है | अपने आपको हर प्रकार की स्थिति के लिए तैयार रखें |

कुंभ राशिफल/Kumbh Rashifal:

16 august को kumbh Rashi से सूर्य का गोचर सप्तम भाव में होगा जिससे आपका नेटवर्क बहुत बढेगा, व्यापार बढेगा| वैवाहिक जीवन में विवाद बढ़ सकते हैं अतः धैर्य रखके सोच समझकर ही व्यवहार करें | आपकी रचनात्मकता बढ़ेगी और साथ ही गुस्सा और अहंकार भी बढ़ सकता है जिसपे नियंत्रण रखें तो सफलता की गति बढ़ जायेगी | जो लोग साझेदारी में कोई काम शुरू करना चाहते हैं उनके लिए समय शुभ रहेगा |  Surya Ka Singh Rashi Mai Gochar 2024

मीन राशिफल/Meen Rashifal: 

16 august को Meen Rashi से सूर्य का गोचर छठे भाव में होगा जिससे शत्रु पराजित होंगे, रुका धन प्राप्त होगा, अगर किसी बिमारी से लम्बे समय से परेशां हैं तो अब राहत मिलेगी, अगर किसी कानूनी समस्या से गुजर रहे हैं तो उसमें राहत मिलेगी | मामा परिवार से लाभ होने के योग अच्छे बनेंगे | जो लोग विदेश यात्रा करना चाहते हैं उनको भी भाग्य का साथ मिलेगा | 

तो इस प्रकार हमने जाना की 16 अगस्त 2024 को सूर्य के सिंह राशि में गोचर से 12 राशियों के ऊपर क्या प्रभाव हो सकता है | 

अगर आप अपनी कुंडली दिखवाना चाहते हैं तो आप ज्योतिष से संपर्क कर सकते हैं |

जानिए विवाह कब होगा, जीवन साथी कैसा होगा, कौन सा रत्न भाग्य जगायेगा,कुंडली में कौन से ग्रह परेशां कर रहे हैं, कौन सी पूजा फलदाई रहेगी आदि |

Surya Ka Singh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal(16 august 2024), Singh Rashi Mai Surya ka Gochar kab hoga, Impact of Sun Transit in Leo Sign in hindi.

Comments

Popular posts from this blog

Kuldevi Strotram Lyrics

Kuldevi Strotram Lyrics, कुलदेवी स्त्रोत्रम पाठ के फायदे, कुलदेवी का आशीर्वाद कैसे प्राप्त करें, कुलदेवी को प्रसन्न करने का शक्तिशाली उपाय | हिन्दुओं में कुलदेवी या कुलदेवता किसी भी परिवार के मुख्य देवी या देवता के रूप में पूजे जाते हैं और ये उस परिवार के मुख्य रक्षक भी होते हैं | किसी भी विशेष कार्य को करने से पहले कुलदेवी या कुलदेवता को पूजने की मान्यता है |  आज के समय में बहुत से परिवारों को उनके कुलदेवी या कुलदेवता का पता नहीं होता है अतः ऐसे में चिंता की बात नहीं है| कुलदेवी स्त्रोत्रम का पाठ करके और सुनके हम अपने कुलदेवी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं |  Kuldevi Strotram Lyrics सुनिए YouTube में कुलदेवी स्त्रोत्रम  Lyrics of Kuldevi Strotram:  ॐ नमस्ते श्री  शिवाय  कुलाराध्या कुलेश्वरी।   कुलसंरक्षणी माता कौलिक ज्ञान प्रकाशीनी।।1   वन्दे श्री कुल पूज्या त्वाम् कुलाम्बा कुलरक्षिणी।   वेदमाता जगन्माता लोक माता हितैषिणी।।2   आदि शक्ति समुद्भूता त्वया ही कुल स्वामिनी।   विश्ववंद्यां महाघोरां त्राहिमाम् शरणागत:।।3   त्रैलोक...

Bank Account kab khole jyotish anusar

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बैंक खाता कब खोलें, बैंक खाता खोलने के लिए सबसे अच्छा दिन चुनकर सौभाग्य कैसे बढ़ाएं,  when to open bank account as per astrology ,  ज्योतिष के अनुसार बैंक खाता खोलने का शुभ दिन, नक्षत्र और समय, ज्योतिष के अनुसार बचत कैसे बढ़ाएं? बैंक खाता खोलने का निर्णय एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है और इसलिए इसे खोलने के लिए सबसे अच्छा दिन, सर्वश्रेष्ठ नक्षत्र, सर्वश्रेष्ठ महुरत चुनना अच्छा होता है । शुभ समय पर खोला गया बैंक खाता व्यक्ति को आसानी से संपन्न बना देता है |  बिना प्रयास के सफलता नहीं मिलती है अतः अगर हमे सफल होना है ,धनाढ्य बनना है, अमीर बनना है तो हमे सभी तरफ से प्रयास करना होगा, हमे स्मार्ट तरीके से काम करना होगा |  प्रत्येक व्यवसाय या कार्य में बैंक खाता आवश्यक है। चाहे आप एक कर्मचारी या उद्यमी हों चाहे आप एक व्यवसायी हों या एक गैर-कामकाजी व्यक्ति, बैंक खाता आमतौर पर हर एक के पास होता है। बैंक खाता हर एक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम इस पर अपनी बचत रखते हैं, यह इसीलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रत्येक लेनदेन बैंक खाते के माध्यम...

Mahakal Kawacham || महाकाल कवच

महाकाल कवच के बोल, महाकाल कवचम के क्या फायदे हैं। Mahakal Kavacham || Mahakaal Kavach || महाकाल कवच || इस लेख में अति गोपनीय, दुर्लभ, शक्तिशाली कवच के बारे में बता रहे हैं जिसे की विश्वमंगल कवच भी कहते हैं। कवच शब्द का शाब्दिक अर्थ है सुरक्षा करने वाला | जिस प्रकार एक योद्धा युद्ध में जाने से पहले ढाल या कवच धारण करता है, उसी प्रकार रोज हमारे जीवन में नकारात्मक्क शक्तियों से सुरक्षा के लिए महाकाल कवच ढाल बना देता है | जब भी कवच का पाठ किया जाता है तो देविक शक्ति दिन भर हमारी रक्षा करती है |  कवच के पाठ करने वाले को अनैतिक कार्यो से बचना चाहिए, मांसाहार नहीं करना चाहिए, किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं करना चाहिए | Mahakal Kavach का विवरण रुद्रयामल तंत्र में दिया गया है और ये अमोघ रक्षा कवच है | Mahakal Kawacham || महाकाल कवच  किसी भी प्रकार के रोग, शोक, परेशानी आदि से छुटकारा दिला सकता है महाकाल कवच का पाठ | इस शक्तिशाली कवच के पाठ से हम बुरी शक्तीयो से बच सकते हैं, भूत बाधा, प्रेत बाधा आदि से बच सकते हैं | बच्चे, बूढ़े, जवान सभी के लिए ये एक बहुत ही फायदेमंद है | बाबा महाकाल ...