कब से है चैत्र नवरात्री 2025, chaitra navratri ka mahattwa in hindi, kya kare, जानिए क्या कर सकते हैं जीवन को सफल बनाने के लिए, ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी | Chaitra Navratri 2025: जैसा की हम सब जानते है की नवरात्री के 9 दिन बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं, साधना के लिए, मनोकामना पूर्ण करने के लिए, पूजा पाठ करने के लिए. इस बार चैत्र नवरात्री 30 March रविवार से शुरू होके 6 april रविवार तक रहेगी और माताजी की सवारी हाथी रहेगी जो की बहुत ही शुभ माना जाता है | ख़ास बात ये भी ध्यान रखना है की इस बार नवरात्री 8 दिन की रहेगी. Chaitra Navratri Ki Mahima in hindi Jyotish Chaitra Navratri 2025 घट स्थापना महूरत : चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू होगी 29 मार्च को शाम में लगभग 4 बजकर 29 पर. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि समाप्त होगी 30 मार्च को शाम में लगभग दिन में 12 बजकर 50 पर. Watch Video Here घटस्थापना के मुहूर्त- Chaitra Navratri 2025 1. 30 मार्च को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक. 2. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट ...
Saptahik Rashifal Aur Panchang, 31 मार्च से 5 अप्रैल 2025 तक की भविष्यवाणियां| प्रेम जीवन की भविष्यवाणी, आने वाले सप्ताह में किस राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, आने वाले सप्ताह के महत्वपूर्ण दिन और राशिफल, जानें आने वाले सप्ताह में कितने सर्वार्थ सिद्धि योग और महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे।
आगामी साप्ताहिक सर्वार्थ सिद्धि योग:
- 1 अप्रैल को दिन में 3:17 से 2 तारीख को रात्री अंत तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग |
![]() |
Saptahik Rashifal |
आइए अब जानते हैं कि आने वाले सप्ताह में हमें कौन से महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे:
- ३० मार्च से चैत्र नवरात्री शुरू.
- 31 मार्च को सिंधारा दूज है.
- 1 अप्रैल को विनयकी चतुर्थी व्रत और गणगौर तीज है.
- 2 अप्रैल को निषाद जयंती है.
- दुर्गा अष्टमी व्रत 5 तारीख शनिवार को है.
- श्री राम नवमी 6 अप्रैल रविवार को है.
आइए अब जानते हैं 31 मार्च से 5 अप्रैल 2025 के बीच राशियों का साप्ताहिक भविष्यफल/राशिफल:
इस सप्ताह मेष, तुला, वृषभ, वृश्चिक, मिथुन और धनु राशि के लोग जीवन में अधिक बदलाव महसूस करेंगे।
- अगर आपकी राशि मेष है तो आने वाले सप्ताह में पारिवारिक सुखों में वृद्धि होगी पर साथ ही जीवन में संघर्ष बढेगा, अनावश्यक खर्चे बहुत बढ़ सकते हैं. स्वस्थ्य में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. प्रेमियों और विद्यार्थियो के लिए समय शुभ रहेगा. जो लोग मंत्र साधना या फिर अन्य कोई साधना करते हैं उन्हें विशेष सफलता मिल सकती है. Saptahik Rashifal Aur Panchang.
- अगर आपकी राशि तुला है तो आने वाले सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहेगा, रुका धन प्राप्त हो सकता है, छुपे हुए शत्रुओं से परेशानी हो सकती है. गलत संगती के कारण किसी कानूनी समस्या में फंस सकते हैं. जो विवाह के लिए साथी ढूंढ रहे हैं उनके लिए समय शुभ रहेगा, व्यापारियों के लिए समय आगे बढ़ने वाला रहेगा. Saptahik Rashifal Aur Panchang
- अगर आपकी राशि वृषभ है तो आने वाले सप्ताह में आपके आय के स्त्रोत खुलेंगे, अधूरी इच्छाओ को आप पूरी कर पायेंगे, जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनके सपने पूरे होंगे, जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं उनके रास्ते भी खुलेंगे, नई जिम्मेदारियां मिल सकती है. किसी पे अँधा विश्वास न करें अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं. प्रेमियों के लिए समय चुनौतीपूर्ण रह सकता है. Saptahik Rashifal Aur Panchang
- अगर आपकी राशि वृश्चिक है तो आने वाले सप्ताह में आपके संपर्क बढ़ेंगे, पर किसी न किसी विषय को लेके चिंता बनी रह सकती है, रक्त चाप से सम्बंधित समस्या से परेशां होना पड़ सकता है, अगर आप शेयर बाजार में काम करते हैं तो सावधानी से करें, उत्तेजना में कोई निर्णय न लें. Saptahik Rashifal Aur Panchang.
- अगर आपकी राशि मिथुन है तो आने वाले सप्ताह में आपको धन लाभ होगा पर सावधानी से निर्णय लेने की जरुरत होगी क्यूंकि शत्रु परेशां कर सकते हैं और आप खुद भी किसी न किसी विषय को लेके चिंता में रह सकते हैं. नौकरी वालो को नई जिम्मेदारियां मिल सकती है. नई जिम्मेदारियां और नई चुनौतियों का सामना करते हुए आपको आगे बढ़ना होगा. प्रेमियों और विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा. Saptahik Rashifal Aur Panchang
- अगर आपकी राशि धनु है तो आने वाले सप्ताह में आपकी रचनात्मकता बढ़ेगी, पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है, परिवार में खर्चे बढ़ेंगे, प्रेमियों के बीच मनमुटाव हो सकता है, विद्यार्थियों को मन एकाग्र करने में परेशानी आ सकती है. उत्तेजना में आके कोई निर्णय न लें. अगर किसी स्वास्थ्य परेशानी से गुजर रहे हैं तो राहत मिलना शुरू होगी. Saptahik Rashifal Aur Panchang.
तो हमने देखा कि आने वाले सप्ताह यानी 31 मार्च से 5 अप्रैल 2025 तक किन राशियों के जीवन में ज्यादा बदलाव हो सकता है, कितने शुभ योग मिलेंगे और कितने सर्वार्थ सिद्धि योग मिलेंगे और हमें कौन से महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे।
अगर आप अपनी कुण्डली दिखवाना चाहते हैं तो ज्योतिष सेवा के लिए संपर्क कर सकते हैं | जानिए सही करियर के बारे में, शुभ रत्न के बारे में, वैवाहिक जीवन के बारे में, प्रेम जीवन के बारे में, स्वास्थ्य समस्याओं का कारण और समाधान आदि |
Saptahik Rashifal Aur Panchang, 31 मार्च से 5 अप्रैल 2025 भविष्यवाणियां| प्रेम जीवन की भविष्यवाणी, आने वाले सप्ताह में किस राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, Upcoming Rashifal and Panchang in English, आने वाले सप्ताह के महत्वपूर्ण दिन और राशिफल, जानें आने वाले सप्ताह में कितने सर्वार्थ सिद्धि योग और महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे।
Comments
Post a Comment