Tantra mai abhichaar kya hota hai, कैसे करें बचाव ?,तंत्र, अभिचार, जादू-टोना, जानिए कुछ आसान उपाय सुरक्षा के लिए|
This Article is is Educational Purpose, I don't support these types of activities.
सावधान कहीं आप किसी अदृश्य बाधा से पीड़ित तो नहीं हैं !
Tantra mai abhichaar kya hota hai: तंत्र में अभिचार का प्रयोग भी किया जाता है अपने शत्रु को मारने के लिए या फिर बर्बाद करने के लिए | इस भौतिक डिजिटल युग में भी तंत्र के प्रयोगों को नाकारा नहीं जा सकता है| हमारे आस पास ही ऐसे अनेक लोग मिल जायेंगे जो की अदृश्य बाधाओं से ग्रस्त हैं |
अभिचार प्रयोग का अर्थ होता है - नुक़सान पहुँचाने की क्रिया । तंत्र में अनेक प्रकार के अभिचारों का वर्णन मिलता है जैसे -
मारण, मोहन, स्तंभन, विद्वेषण, उच्चाट्टन और वशीकरण।
मारण का मतलब है किसी को मौत की नींद सुला देना तंत्र प्रयोगों द्वारा, मोहन का अर्थ है किसी के मन में विशेष जगह बना लेना, स्तंभन का अर्थ है किसी के कार्यो को रोक देना, विद्वेषण का अर्थ है दो व्यक्तियों में द्वेष उत्पन्न करना, उच्चाटन का अर्थ है किसी के मन की स्थिरता को समाप्त करना, वशीकरण का अर्थ है किसी स्त्री या पुरुष को अपने वश में करना | Tantra mai abhichaar kya hota hai
Read in english about What is Abhichar In Tantra?
Abhichar Prayog Kya hota hai kaise bache |
एक कड़वा सच ये भी है की दूसरों से ज्यादा अपनो से खतरा अधिक रहता है क्यूंकि करीबी लोग ही हमे खुश और ऊपर उठते हुए नहीं देख सकते हैं |
परन्तु हमे ये बात भी हमेशा याद रखना चाहिए की जहाँ मारने वाले होते हैं तो वहीँ बचाने वाले भी होते हैं |
अक्सर ऐसा देखा जाता है की जमीन को अनैतिक तरीके से हासिल करने के लिए परिवार के लोग ही एक दूसरे पर तंत्र अभिचार का प्रयोग करने लगते हैं |
कुछ करीबी लोग जलन के कारण अपने पडोसी, रिश्तेदार, भाई, दोस्तों के ऊपर भी अभिचार प्रयोग करने से नहीं चूकते हैं |
कभी कभी 2 व्यक्तियों के बीच सम्बन्ध बिगाड़ने के लिए भी तंत्र के गलत प्रयोग किये जाते हैं | Tantra mai abhichaar kya hota hai
अभिचार प्रयोग किस किस प्रकार से किया जा सकता है :
- तंत्र में अभिचार प्रयोग करने के लिए मंत्र के साथ वस्तुओं का प्रयोग होता है जिसमे की किसी वास्तु को अभिमंत्रित करके किसी के घर में डाल दिया जा सकता है, किसी खेत, ऑफिस, फैक्ट्री में भी डाला जा सकता है |
- अभिचार प्रयोग के लिए दूसरा तरीका होता है की किसी वस्तु को अभिमंत्रित करके किसी को खिला देना |
- और तीसरा व्यक्ति खुद भी फंस जाता है किसी गलत कार्यो के कारण अनजाने में | Tantra mai abhichaar kya hota hai
आइये जानते हैं की कैसे पता चलता है की हमारे ऊपर किसी ने कोई अभिचार का प्रयोग किया है ?
खुशहाल परिवार, विद्वान् जन, साधक भी तंत्र के अभिचार प्रयोगों में फंस सकते हैं अतः हमेशा सावधानी रखना चाहिए |
अभिचार का प्रयोग होने पर अनेक प्रकार की घटनाएं होने लगती है जैसे -
- अगर अचानक से किसी के घर पर आने के बाद परिवार में कुछ गलत होता दिखने लगे तो हो सकता है की किसी ने हमारे ऊपर कोई गलत तंत्र प्रयोग किया हो |
- अगर घर में, आंगन में कोई अजीबोगरीब वस्तु सिन्दूर में लिपटा हुआ दिखे तो सावधान हो जाना चाहिए |
- अगर किसी संदेहास्पद व्यक्ति ने आपको कुछ खाने को दिया हो और उसके बाद आपका सर भारी हो जाए या फिर कोई बिमारी हो जाए, या फिर दुर्घटना होने लगे तो समझना चाहिये की कुछ नकारात्मक उर्जा आपके ऊपर असर डाल रही है |
- अचानक से स्वास्थ्य गिरने लगना और कारण पता न चलना |
- अभिचार प्रयोग के कारण मस्तिष्क निर्णय लेने की स्थिति में नहीं रहता है |
- आकस्मिक दुर्घटनाये होने लगती है |
- अपने करीबियों से सम्बन्ध टूटने लगते हैं |
- चलता हुआ व्यापार बंद होने लगता है |
- दिमाग में अनैतिक कार्य करने के ख्याल आने लगते हैं |
- रात्री में सोने के समय बुरे बुरे सपने आने लगते हैं |
- शाकाहारी व्यक्ति माँसाहारी होने लगता है |
- चिकित्सकीय रूप से फिट होने के बावजूद संतान नहीं होती है |
- महिला या पुरुष के व्यवहार में अचानक से असामान्य परिवर्तन आने लगता है |
- अमावस्या और पूर्णिमा को सर भारी रहेगा या फिर कुछ असामान्य घटना घटेगी |
- रोज मंदिर जाने वाला व्यक्ति अचानक से धर्म और पवित्र जगह जाने से डरने लगेगा |
- मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होने पर भी व्यक्ति अकर्मण्य हो जाता है |
- किसी किसी को हमेशा किसी के साथ होने का अहसास होने लगता है और डर के कारण नींद भी नहीं आती है |
- भोजन में लगातार बाल निकलना भी अभिचार प्रयोग की और संकेत करता है |
अगर कोई आपका कोई कपड़ा या पैरों के नीचे की मिटटी लेने की कोशिश करता है तो सावधान हो जाइए, आपके साथ कोई गलत करना चाहता है |
अगर आपके बाल रहस्मय तरीके से बीचों बीच से कटे हुए मिले तो भी हो सकता है की आप किसी समस्या में फंस जाएँ | इनसे अनेक प्रकार के प्रयोग किये जाते हैं जिससे बीमारी, बदकिस्मती, या भयंकर कष्ट में आप पड़ सकते हैं |
किन बातों का ध्यान रखना चाहिए नकारात्मक शक्तियों से अपने आपको बचाए रखने के लिए :Tantra mai abhichaar kya hota hai
- एक तो यात्रा करते समय पेड़ो की आड़ लेके मूत्र त्याग न करें, इसकी बजाय खाली स्थान देखके बैठ के करें तो बहुत से परेशानियों से बचें रहेंगे |
- अगर किसी चौराहे, तिराहे, नदी, तलाब पर कोई टोटका दिखे तो उससे दूरी बना के रखें |
- जिनका गण राक्षस होता है उन्हें अकेले में रात्री में नकारात्मक स्थानों पर जाने से बचना चाहिए |
- किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति से कुछ भी लेके खाने से बचें |
- कुंवारी कन्या और स्त्री के रजोधर्म के कपडे को जला देना चाहिए |
- शादी ब्याह के समय दूल्हा और दुल्हन को बहुत सावधानी रखना चाहिये | हमेशा अपने साथ सुरक्षा के लिए ताबीज रखना चाहिये |
- पूर्णिमा, अमावस्या, नवरात्री, आदि में रात्री में भटकने से बचना चाहिए | Tantra mai abhichaar kya hota hai
आइये जानते हैं कुछ उपाय जिनके द्वारा अभिचार प्रयोगों से सुरक्षा पाई जा सकती है :
यहाँ ये भी ध्यान रखना चाहिए की अगर प्रयोग किसी बहुत बड़े जानकार के द्वारा किया गया है तो उससे बचने के लिए आपको बड़े और शक्तिशाली प्रयोगों की जरुरत पड़ती है |
- अगर आपको लगता है की आपके ऊपर अभिचार प्रयोग हुआ है तो ऐसे में बगलामुखी कवच का पाठ आप कर सकते हैं |
- देवी प्रत्यंगिरा की साधना भी ऐसे में बहुत लाभ देती है |
- आप नरसिंह कवच का पाठ भी कर सकते हैं |
- महाकाली कवच भी जातक को बचाता है अभिचार प्रयोगों से |
- अपने घर, ऑफिस और अपने ऊपर आपको लगतार गौमूत्र और गंगाजल का छिडकाव करना चाहिए अभिचार प्रयोगों को दूर करने के लिए |
- सर्वारिष्ट निवारण स्त्रोत्रम का पाठ करें हवन के साथ तो भी किसी भी प्रकार के अभिचार प्रयोग से रक्षा होती है | Tantra mai abhichaar kya hota hai
तो इस प्रकार तांत्रिक अभिचार प्रयोगों से हम अपना बचाव कर सकते हैं, इस लेख में दिए हुए उपायों और कुछ बातो का ध्यान रखें तो निश्चित ही किसी बड़ी मुसीबत से आप बच पायेंगे |
Tantra mai abhichaar kya hota hai, कैसे करें बचाव ?,तंत्र, अभिचार, जादू-टोना, जानिए कुछ आसान उपाय सुरक्षा के लिए |
Comments
Post a Comment