Durga Mata Ke 8 Shaktishaali Mantra, 8 devi mantra jo badaldenge jindgi, badha aur vipatti naash ke liye mata ke mantra, manokamna puri karne hetu devi mantra.
माँ दुर्गा के कुछ ऐसे महामंत्र है जो की परेशानी से घिरे लोगो को बचा सकते हैं | ये मंत्र इतने शक्तिशाली है की अगर इनका सही महुरत से जप शुरू किया जाए तो बड़ी से बड़ी परेशानियों से जातक बच सकता है |
ये मंत्र न सिर्फ आपत्तियों से बचाते हैं अपितु जातक को एक सुखी जीवन जीने में भी मदद करते हैं |
Durga Mata Ke 8 Shaktishaali Mantra |
Read in english about 8 Powerful Mantras of goddess Durga
आइये जानते हैं दुर्गा जी के कुछ अनुभूत शक्तिशाली मंत्र :
1. अगर मुसीबत पीछा नहीं छोड़ रही हो तो ऐसे में इस मंत्र का जप माता के शरणागत होक करना चाहिये |
ॐ शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे ।
सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते
अर्थात –
शरणागतों, दिनों एवं पीड़ितों की रक्षा में संलग्न रहनेवाली तथा सबकी पीड़ा दूर करनेवाली नारायणी देवी ! आपको नमस्कार है। Durga Mata Ke 8 Shaktishaali Mantra
2- भय का नाश करने के लिए-
ॐ सर्वस्वरूपे सर्वेशे सर्वशक्तिसमन्विते ।
भयेभ्यस्त्राहि नो देवि दुर्गे देवि नमोऽस्तु ते ॥
अर्थात:
सर्वस्वरूपा, सर्वेश्वरी तथा सब प्रकार की शक्तियों से संपन्न दिव्यरूपा दुर्गे देवी! सब भयों से हमारी रक्षा कीजिए, आपको नमस्कार है. Durga Mata Ke 8 Shaktishaali Mantra
3. अगर कोई गंभीर बीमारी या फिर महामारी ने घेर लिया हो तो ऐसे में इस मंत्र का जप करना चाहिए :
ॐ रोगानशेषानपहंसि तुष्टा रुष्टा तु कामान् सकलानभिष्टान् ।
त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति ॥
अर्थातः
देवी! तुम प्रसन्न होने पर सब रोगों को नष्ट कर देती हो और कुपित होने पर मनोवांछित सभी कामनाओं का नाश कर देती हो। जो लोग तुम्हारी शरण में जा चुके है। उनको विपत्ति तो आती ही नहीं। तुम्हारी शरण में गए हुए मनुष्य दूसरों को शरण देने वाले हो जाते हैं। Durga Mata Ke 8 Shaktishaali Mantra
पढ़िए देवी अथार्वशिर्ष के फायदे
4. जीवन के पापो को नाश करने के लिये ।
हिनस्ति दैत्येजंसि स्वनेनापूर्य या जगत् ।
सा घण्टा पातु नो देवि पापेभ्यो नः सुतानिव ॥
अर्थात –
हे देवी जो जो घंटा दैत्यों के तेज को नष्ट करता है, संसार को आवाज से व्याप्त करता है वह हमारी पुत्रों के सामान पापों से रक्षा करे | Durga Mata Ke 8 Shaktishaali Mantra
तंत्रोक्त रात्रि सूक्तं के फायदे
5. अगर महामारी और परेशानी बहुत बढ़ गई हो तो ऐसे में इनके नाश के लिए इस मंत्र का जप करना चाहिए -
ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।
अर्थात -
जयंती, मंगला, काली, भद्रकाली, कपालिनी, दुर्गा, क्षमा, शिवा धात्री और स्वधा- इन नामों से प्रसिद्ध जगदंबे। आपको मेरा नमस्कार है।
6. शक्ति और बल प्राप्ति के लिये
सृष्टि स्तिथि विनाशानां शक्तिभूते सनातनि ।
गुणाश्रेय गुणमये नारायणि नमो स्तुते ॥
अर्थात –
जिसमें सृष्टि, पालन और प्रलय की शक्ति विद्यमान है और जो शाश्वत है,
गुणों का आधार और सर्वगुणमयी हो; हे नारायणी आपको नमस्कार है। Durga Mata Ke 8 Shaktishaali Mantra
पढ़िए तंत्रोक्त देवी सूक्तं के फायदे
7. इच्छानुसार पति प्राप्ति के लिये कन्या इस देवी मंत्र का जप कर सकती हैं -
ॐ कात्यायनि महामाये महायेगिन्यधीश्वरि ।
नन्दगोपसुते देवि पतिं मे कुरु ते नमः ॥
अर्थात -
हे माता कात्यायनी आप महामाया है, आप महायोगी है, आप अंतर्यामी है, आप ही हमारे न्याय कर्त्ता है। हे माँ कात्यायनी आपको हमारा नमस्कार है, आप हम पर दया करें, आप हमारे जीवन में सुख प्रदान करें।
8. मनचाही पत्नी प्राप्ति के लिये लड़के इस देवी मंत्र का जप कर सकते हैं :
ॐ पत्नीं मनोरामां देहि मनोववृत्तानुसारिणीम् ।
तारिणीं दुर्गसंसार-सागरस्य कुलोभ्दवाम् ।।
अर्थात -
हे देवी, मुझे मन की इच्छा के अनुसार चलने वाली मनोहर पत्नी प्रदान करो, जो दुर्गम संसार सागर से तारने वाली तथा उत्तम कुल में उत्पन्न हुई हो।
इन मंत्रो का जप अगर नवरात्रि में किया जाए तो शीघ्र फल की प्राप्ति होती है |
माँ दुर्गा की कृपा से कोई भी मनोकामना पूरी हो सकती है बस श्रद्धा भक्ति से जप करें |
ॐ दुं दुगाये नमः
Durga Mata Ke 8 Shaktishaali Mantra, 8 devi mantra jo badaldenge jindgi, badha aur vipatti naash ke liye mata ke mantra, manokamna puri karne hetu devi mantra.
Comments
Post a Comment