Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning

Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning, शिव स्वर्णमाला स्तुति अर्थ सहित, शंकराचार्य जी द्वारा रचित शिव स्तुति.  आदिगुरु शंकराचार्य जी ने शिव स्वर्णमाला स्तुति की रचना की है जिसमे भगवान शंकर की आराधना की है. इसके पाठ से भगवान शिव की कृपा से हमारा जीवन सफल हो सकता है.  Shiva Suvarnamala Stuti में भगवान शिव की महिमा का गान है. जो लोग भौतिक के साथ अध्यात्मिक सफलता चाहते हैं उनके लिए ये अति महत्त्वपूर्ण है, इसके पाठ से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है.  Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning सुनिए YouTube में  Shiva Suvarnamala Stuti Lyrics – शिव स्वर्णमाला स्तुति ॥ शिव स्वर्णमाला स्तुति॥ अथ कथमपि मद्रसनां त्वद्गुणलेशैर्विशोधयामि भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ १ ॥ आखण्डलमदखण्डनपण्डित तण्डुप्रिय चण्डीश भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ २ ॥ इभचर्माम्बर शम्बररिपुवपुरपहरणोज्ज्वलनयन भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ ३ ॥ ईश गिरीश नरेश परेश महेश बिलेशयभूषण भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे ...

Shaadi Ke Baad Barbaad Kyu Hote Hain

Kuch log Shaadi ke baad barbaad kyu hote hain,  शादी में बर्बादी क्यों होती है, kya karan hai rishto ke tootne ke, kin upaayo ko kar sakte hain rishto ko bachaane ke liye ?, jyotish tips.

ऐसा कहते हैं की शादी का लड्डू जो चखता है वो पछताता है और जो शादी का लड्डू नहीं चकता है वो भी पछताता है | हालांकि ये सभी के लिए सही नहीं है पर अधिकतर लोग विवाह के बाद परेशां नजर आते हैं|

  • कुछ लोग बिमार रहने लगते हैं |
  • कुछ लोग अशांत रहने लगते हैं |
  • कुछ लोग भयंकर गुस्सा करने लगते हैं, चिडचिडे हो जाते हैं |
  • कुछ लोग कर्ज में डूबने लगते हैं |
  • कुछ लोगो का शादीशुदा जीवन पूरी तरह से ध्वस्त हो जाता है |
  • कुछ लोगो का शादी के बाद सुख चैन और आजादी छिन जाती है | Shaadi Ke Baad Barbaad Kyu Hote Hain

Kuch log Shaadi ke baad barbaad kyu hote hain,  शादी में बर्बादी क्यों होती है, kya karan hai rishto ke tootne ke, shadi bachane ke upay
Shaadi Ke Baad Barbaad Kyu Hote Hain

Read in English about Astrology Reasons of Bad luck After Marriage

तो इस ज्योतिष लेख में हम SHAADI KE BAAD BARBAADI ke Karano प्रकाश डालेंगे | हम उन ज्योतिषी कारणों को जानेंगे जो विवाह के बाद जीवन को कष्टों से भर देते हैं |

एक सुखी विवाह का सपना हर कोई देखता है पर बिना भाग्य के हर सपना सच नहीं हो पाता है और इसीलिए लोग कुंडली दिखा के जीवन के महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हैं | 

जहाँ तक वैवाहिक सुख की बात है तो जिन लोगो ने प्रेम विवाह किया है उनमे से भी अधिकतर लोग परेशां हो जाते हैं और तलाक तक की नौबत आ जाती है|  तो सिर्फ अरेंज मैरिज में ही समस्या आती है ऐसा नहीं है | अगर भाग्य में जीवनसाथी का सुख नहीं लिखा है तो हजारो प्रयत्न के बाद भी संतोष नहीं मिलेगा, शांति नहीं मिलेगी, जातक सुख की तलाश में भटकता ही रहेगा  |  Shaadi Ke Baad Barbaad Kyu Hote Hain

आइये जानते हैं की शादी के बाद समस्याओं के कुछ सामान्य कारण :

  1. अगर हम शादी को बंधन मानते हैं तो हम कभी सुखी रह ही नहीं सकते हैं क्यूंकि कोई भी इंसान किसी भी प्रकार के बंधन में रहना पसंद नहीं करता है | इसीलिए सबसे पहले सोच बदलना होगी |
  2. अगर आपने झूट का सहारा लेके विवाह किया है तो आप ज्यादा समय तक सुखी नहीं रह पायेंगे, आपका झूट आपको  अन्दर ही अन्दर परेशां करता रहेगा जिसके कारण आप अपने साथी के साथ खुलके सम्बन्ध स्थापित नहीं कर पायेंगे इसीलिए झूठ के नींव में विवाह जैसे पवित्र रिश्ते को खड़ा न करें | Shaadi Ke Baad Barbaad Kyu Hote Hain

अनेक प्रकार के झूठ लोग बोलते हैं जैसे 

    • उम्र छुपाते हैं|
    • कोई सही तारीख और समय नहीं देते हैं जिससे की कुंडली के ख़राब योग का पता न चले |
    • आमदनी छुपाते हैं |
    • बिमारी छुपाते हैं |
    • बुरी आदतों को छुपाते हैं आदि |
    • कुछ लोग अपने जीवनसाथी पर शक करने लगते हैं जिसके कारण वैवाहिक जीवन बर्बाद कर लेते हैं |
    • कुछ लोग शराब या किसी प्रकार के नशे के कारण अपना जीवन बर्बाद कर लेते हैं |
    • कुछ लोग अपनी अड़ियल व्यवहार के कारण खुद भी परेशां होते हैं और दुसरो को भी परेशां करते हैं |
    • कुछ लोग अपने अहंकार के आगे किसी और को कुछ नहीं समझते हैं |
    • कुछ लोग अपने व्यवसाय और नौकरी में इतने व्यस्त हो जाते हैं की उनके लिए जीवनसाथी का महत्त्व ही ख़त्म हो जाता है |
तो ऐसा करने से हम जीवन भर के लिए झूट का बोझ उठाते हैं जो की हमे चैन से जीने नहीं देता है |

तो इस प्रकार अनेक कारण है जिसके कारन विवाह के बाद समस्याएं उत्पन्न हो जाती है | Shaadi Ke Baad Barbaad Kyu Hote Hain


Kundli Milan Ka Satya Dusra Vivah Aur Jyotish Yog Pati Patni Ke Rishto Ko Sudharne Ke Jyotish Upaay Shadi mei Deri Kyu Hoti Hai Jivansathi Kaisa Hoga sheeghr Vivah Ke liye Mantra Kundli Milan Se Sambandhit Pashn Uttar

अब आइये जानते हैं की शादी के बाद बर्बादी के ज्योतिषी कारण क्या हो सकते हैं ?

अगर आप उनमे से हैं जो की कुंडली मिलान में विश्वास नहीं करते हैं तो आपको ये जानना चाहिए की वैदिक ज्योतिष में कुंडली मिलान बहुत ही वैज्ञानिक महत्त्व रखता है| कुंडली मिलान में हम बहुत महत्त्वपूर्ण पहलुओं को देखते हैं जिसमे की हर प्रकार के सुखो को देखा जाता है |

  1. जैसे की मांगलिक दोष का विचार किया जाता है क्यूंकि ये भी वैवाहिक जीवन को बर्बाद कर सकता है |
  2. नाडी दोष को देखा जाता है क्यूंकि इसके कारण भी शादी के बाद बहुत शारीरिक और मानसिक परेशानी आती है |
  3. जन्म कुंडली में ऐसे बहुत से ख़राब योग होते हैं जो की शादीशुदा जीवन को बर्बाद करते हैं जैसे –
    • अगर कुंडली के सुख भाव, सप्तम भाव, छठा भाव, आठवां भाव अगर  ख़राब ग्रहों से पीड़ित हो तो जातक का विवाह सफल नहीं हो पाता है |
    • अगर जन्म कुंडली के लग्न, सप्तम भाव, अष्टम भाव में किसी प्रकार का ग्रहण योग बन रहा हो तो विवाह के बाद बहुत समस्याएँ उत्पन्न होती है | Shaadi Ke Baad Barbaad Kyu Hote Hain
    • अगर जन्म कुंडली में लग्न, सप्तम भाव, अष्टम भाव में शनि और मंगल की युति हो जाए तो ये वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न करता है |
    • अगर विवाह भाव में कोई ग्रह नीच का हो जाए तो शादी के बाद परेशानी उतपन्न करता है |
    • जन्म कुंडली में मंगल और शुक्र की युति भी वैवाहिक जीवन को ख़राब करती है विशेषकर जब ये दोनों शत्रु राशि के साथ बैठे हों |
    • ऐसा भी देखा गया है की अगर पुरुष की कुंडली में शुक्र पीड़ित हो और स्त्री के कुंडली में गुरु पीड़ित हो तो भी वैवाहिक जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है |

तो इस प्रकार शादी के बाद बर्बादी के लिए बहुत से कारण हो सकते हैं | एक अच्छा ज्योतिष दंपत्ति की कुंडलियो का अध्ययन करके सही कारणों का पता लगा सकते हैं |

Shaadi ke baad BARBAADI Ko kaise Roke ?: Shaadi Ke Baad Barbaad Kyu Hote Hain

अगर आपका विवाह हो चुका है और आपको ये दिख रहा है की शादी के बाद आपका जीवन परेशानियों से भर गया है तो आपको सबसे पहले अपने दोनों की कुंडली अच्छे ज्योतिष को दिखानी चाहिए तभी सही उपाय निकलेगा |

यहाँ जानकारी के लिए कुछ तरीके बताए जा रहे हैं जिसका उपयोग किया जा सकता है वैवाहिक जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए –

  • अगर शादी के बाद किसी एक का स्वास्थ्य बहुत ज्यादा ख़राब रहने लगा हो तो ऐसे में कुंडली को मिलवाना चाहिए और फिर उपाय करने चाहिए, ऐसे में कई बार दोनों को मिलके स्वर्ण का दान करना पड़ता है या फिर कुलदेवी या फिर कुलदेवता की पूजा करना पड़ती है |
  • अगर किसी विशेष ग्रह दोष के कारण या फिर किसी ख़राब योग के कारण परेशानी आ रही है तो ऐसे में कुछ समय अंतराल में ग्रह शांति की पूजा होती है |
  • शिव और शक्ति की साथ में पूजन करके भी बहुत सी समस्याओं से बच सकते हैं |
  • अगर नकारात्मक शक्तियों के कारण वैवाहिक जीवन ख़राब हो रहा हो तो ऐसे में देवी के कवच का पाठ दंपत्ति को करना चाहिए | Shaadi Ke Baad Barbaad Kyu Hote Hain
  • कई बार सही रत्नों को धारण करने से भी जीवन में सुख मिलने लगता है जो की कुंडली के आधार पर ही बताया जा सकता है |
  • अगर सूर्य समस्या दे रहा हो तो ऐसे में सूर्य देव को नियमित रूप से अर्ध्य देना शुरू करें और आशीर्वाद मांगे अपने सुखी जीवन के लिए | इसी के साथ घर में बुजुर्गो का सम्मान करें और उनसे आशीर्वाद लीजिये |
  • अगर बृहस्पति के कारण वैवाहिक जीवन बर्बाद हो रहा हो तो ऐसे में गुरुवार का व्रत कर सकते हैं, मंदिर में केले का दान करें |
  • अगर मांगलिक दोष के कारण वैवाहिक जीवन ख़राब हो रहा हो तो मंगल शांति की पूजा करवाना शुभ होता है साथ ही मंगलवार को मीठे जल से शिवलिंग का अभिषेक करें |

तो इस प्रकार समस्या के कारण के अनुसार अनेक उपाय हो सकते हैं | अच्छे ज्योतिष से उचित सलाह लेके उपाय करने चाहिए जिससे जीवन को सफलता पूर्वक जिया जा सके |

Kuch log Shaadi ke baad barbaad kyu ho jaate hain,  शादी में बर्बादी क्यों होती है, kya karan hai rishto ke tootne ke, kin upaayo ko kar sakte hain rishto ko bachaane ke liye ?, jyotish tips.

Comments

Popular posts from this blog

Kuldevi Strotram Lyrics

Kuldevi Strotram Lyrics, कुलदेवी स्त्रोत्रम पाठ के फायदे, कुलदेवी का आशीर्वाद कैसे प्राप्त करें, कुलदेवी को प्रसन्न करने का शक्तिशाली उपाय | हिन्दुओं में कुलदेवी या कुलदेवता किसी भी परिवार के मुख्य देवी या देवता के रूप में पूजे जाते हैं और ये उस परिवार के मुख्य रक्षक भी होते हैं | किसी भी विशेष कार्य को करने से पहले कुलदेवी या कुलदेवता को पूजने की मान्यता है |  आज के समय में बहुत से परिवारों को उनके कुलदेवी या कुलदेवता का पता नहीं होता है अतः ऐसे में चिंता की बात नहीं है| कुलदेवी स्त्रोत्रम का पाठ करके और सुनके हम अपने कुलदेवी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं |  Kuldevi Strotram Lyrics सुनिए YouTube में कुलदेवी स्त्रोत्रम  Lyrics of Kuldevi Strotram:  ॐ नमस्ते श्री  शिवाय  कुलाराध्या कुलेश्वरी।   कुलसंरक्षणी माता कौलिक ज्ञान प्रकाशीनी।।1   वन्दे श्री कुल पूज्या त्वाम् कुलाम्बा कुलरक्षिणी।   वेदमाता जगन्माता लोक माता हितैषिणी।।2   आदि शक्ति समुद्भूता त्वया ही कुल स्वामिनी।   विश्ववंद्यां महाघोरां त्राहिमाम् शरणागत:।।3   त्रैलोक...

Mahakal Kawacham || महाकाल कवच

महाकाल कवच के बोल, महाकाल कवचम के क्या फायदे हैं। Mahakal Kavacham || Mahakaal Kavach || महाकाल कवच || इस लेख में अति गोपनीय, दुर्लभ, शक्तिशाली कवच के बारे में बता रहे हैं जिसे की विश्वमंगल कवच भी कहते हैं। कवच शब्द का शाब्दिक अर्थ है सुरक्षा करने वाला | जिस प्रकार एक योद्धा युद्ध में जाने से पहले ढाल या कवच धारण करता है, उसी प्रकार रोज हमारे जीवन में नकारात्मक्क शक्तियों से सुरक्षा के लिए महाकाल कवच ढाल बना देता है | जब भी कवच का पाठ किया जाता है तो देविक शक्ति दिन भर हमारी रक्षा करती है |  कवच के पाठ करने वाले को अनैतिक कार्यो से बचना चाहिए, मांसाहार नहीं करना चाहिए, किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं करना चाहिए | Mahakal Kavach का विवरण रुद्रयामल तंत्र में दिया गया है और ये अमोघ रक्षा कवच है | Mahakal Kawacham || महाकाल कवच  किसी भी प्रकार के रोग, शोक, परेशानी आदि से छुटकारा दिला सकता है महाकाल कवच का पाठ | इस शक्तिशाली कवच के पाठ से हम बुरी शक्तीयो से बच सकते हैं, भूत बाधा, प्रेत बाधा आदि से बच सकते हैं | बच्चे, बूढ़े, जवान सभी के लिए ये एक बहुत ही फायदेमंद है | बाबा महाकाल ...

Bank Account kab khole jyotish anusar

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बैंक खाता कब खोलें, बैंक खाता खोलने के लिए सबसे अच्छा दिन चुनकर सौभाग्य कैसे बढ़ाएं,  when to open bank account as per astrology ,  ज्योतिष के अनुसार बैंक खाता खोलने का शुभ दिन, नक्षत्र और समय, ज्योतिष के अनुसार बचत कैसे बढ़ाएं? बैंक खाता खोलने का निर्णय एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है और इसलिए इसे खोलने के लिए सबसे अच्छा दिन, सर्वश्रेष्ठ नक्षत्र, सर्वश्रेष्ठ महुरत चुनना अच्छा होता है । शुभ समय पर खोला गया बैंक खाता व्यक्ति को आसानी से संपन्न बना देता है |  बिना प्रयास के सफलता नहीं मिलती है अतः अगर हमे सफल होना है ,धनाढ्य बनना है, अमीर बनना है तो हमे सभी तरफ से प्रयास करना होगा, हमे स्मार्ट तरीके से काम करना होगा |  प्रत्येक व्यवसाय या कार्य में बैंक खाता आवश्यक है। चाहे आप एक कर्मचारी या उद्यमी हों चाहे आप एक व्यवसायी हों या एक गैर-कामकाजी व्यक्ति, बैंक खाता आमतौर पर हर एक के पास होता है। बैंक खाता हर एक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम इस पर अपनी बचत रखते हैं, यह इसीलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रत्येक लेनदेन बैंक खाते के माध्यम...