स्वप्न में सांप देखने का क्या मतलब है, सपने में सांप देखना शुभ शकुन है या अपशकुन, विभिन्न प्रकार के सर्पो के स्वप्न का अर्थ, sapne me saanp dekhne ka arth jyotish anusar.
सांप वैसे तो भगवान् शिव के गले की शोभा बढाते हैं और हिन्दू धर्म में सांप को पूजा जाता है पर वास्तव में सांप से सभी को भय भी बहुत लगता है |
वैसे तो हम स्वप्न में रोज कुछ न कुछ देखते हैं पर कुछ विशेष वस्तु या घटना दिखाई देने पर उसके अर्थ भी विशेष ही होते हैं | कुछ स्वप्न जीवन में होने वाले शुभ घटनाओं की और इशारा करते हैं तो कुछ अशुभ संकेत देते हैं |
जानकार लोग स्वप्न देखके भी जीवन के बारे में बहुत से महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हैं |
सामान्यतः तो लोगो को काला सांप ही नजर आता है पर कुछ विशेष संकेत देने के लिए विभिन्न रंग के सांप भी दिखाई दे सकते हैं |
आज के इस लेख में हम स्वप्न में सांप देखने के अर्थ को जानेंगे |
Sapne Mai Saap Dekhne Ka Arth in HIndi Jyotish |
स्वप्न में सफ़ेद सांप देखना का क्या अर्थ है ?
सफ़ेद सांप का दिखना जीवन में होने वाली शुभ घटनाओं का संकेत हैं | ये देवीय शक्तियों के आशीर्वाद का संकेत होता है |
- अगर कोई साधक साधना के दौरान सफ़ेद सांप देखे तो ये साधना में सफलता का सूचक है|
- अगर कोई गृहस्थ सपने में सफ़ेद सांप देखे तो ये रुके कार्य पूरे होने की और इशारा करता है |
- अगर कोई विद्यार्थी स्वप्न में सफ़ेद सांप देखे तो ये परीक्षा में सफलता की और इशारा करता है |
स्वप्न में मरा सांप देखना का क्या अर्थ है ?
अगर किसी को स्वप्न में मरा हुआ Saanp दिखाई दे तो इसका अर्थ है कुछ अशुभ होने वाला था जो की किसी की कृपा से टल गया है | ऐसे में किसी नाग मंदिर में जाके पूजन करना चाहिए |
सपने में काला साँप देखने का क्या मतलब होता है ?
काले सांप का दिखना बहुत सी बातो की और इशारा करता है जैसे पितृ दोष होना, असफलता मिलना, कार्यो में परेशानी आना आदि | अगर बार बार स्वप्न में काला सांप दिखाई दे रहा हो तो ऐसे में जरुरी है की शिव आराधना की जाए |
सपने में अगर काला साँप डस ले तो क्या मतलब होता है ?
अगर ऐसा दिख जाए तो ये बहुत ही भयानक हो सकता है, ये दुर्भाग्य का संकेत है, किसी नकारात्मक ऊर्जा का असर बताता है , किसी घोर संकट की और इशारा करता है,किसी टोने टोटके के असर को दिखाता है | जब ख़राब राहू का असर बहुत प्रबल हो जीवन में तो भी ऐसा सपना आ सकता है | अगर ऐसा लगातार हो तो अच्छे ज्योतिष से कुंडली दिखवा के उपाय करने चाहिए |
सपने में रेंगता हुआ सांप देखने का क्या मतलब होता है ?
अगर किसी को स्वप्न में सांप रेंगता हुआ दिखाई दे तो ये संघर्ष का प्रतीक होता है | आप जो भी कार्य कर रहे हैं उसमे आपको परेशानियों का सामना करते हुए आगे बढ़ना होगा |
सपने में सांप पकड़ते हुए देखने का क्या मतलब होता है ?
अगर आप खुद ही सांप पकड़ते हुए देखो तो ये शुभ संकेत है, ये सपना बताता है की आप अपने संकल्प से अपने बुराइयों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं, आपके दुश्मन कमजोर होंगे |
सपने में बहुत सारे सांप देखने का क्या मतलब होता है ?
ये बहुत ही शुभ संकेत है और इसका मतलब ये है की आय के स्त्रोत खुलने वाले हैं, कहीं से रुका धन प्राप्त होगा, तरक्की होगी |ये मेरा व्यक्तिगत अनुभव भी रहा है की जब जब मैंने अनेक सांप देखे हैं उसके बाद मेरे जीवन में आगे बढ़ने के रास्ते खुले हैं |
पढ़िए स्वप्न और ज्योतिष का सम्बन्ध
सपने में सांप के जकड़न में देखना क्या बताता है ?
अगर आप खुद को सांप के चंगुल में पायें और वो आपको जकड़ रहा हो तो ये दुर्भाग्य का सूचक है, इससे ये पता चलता है की आप किसी समस्या या षड़यंत्र में फंसने वाले हैं | किसी कानूनी समस्या या फिर स्वास्थ्य समस्या से गुजरने वाले हैं | ऐसे में जरुरी है की आप ईष्ट आराधना करें और ज्योतिष को अपनी कुंडली दिखवा के सही उपाय करें |
सपने में साँप अगर आपका पीछा कर रहा है तो इसका क्या मतलब होता है ?
ये स्वप्न किसी कठिन परिस्थति की और इशारा करता है | ये आपके अन्दर के डर और चिंता को दर्शाता है| अतः जब ऐसा हो तो अपने आपको मजबूत करें, सकारात्मक लोगों के साथ समय बिताएं, शिव आराधना करें, अगर गुरु दीक्षा ले रखी हो तो गुरु मंत्र का जप करें |
सपने में सांप को केचुली उतारते हुए देखने का क्या मतलब होता है ?
ये जीवन में कुछ नया घटने की और इशारा करता है | इसका मतलब होता है की आप व्यक्तिगत जीवन या फिर कामकाजी जीवन में कोई नई शुरुआत करने वाले हैं या कोई बड़ा बदलाव आपके जीवन में होने वाला है |
ज्योतिष के अनुसार सांप राहू ग्रह का प्रतीक होता है और इसीलिए सांप का दिखना कुछ बड़े परिवर्तन की और इशारा करता है पर हमेशा ही ये नकारात्मक नहीं होते हैं | इसीलिए किसी भी नतीजे में जल्द बाजी में न पंहुचे | अगर कोई विशेष समस्या आ रही हो जीवन में तो ज्योतिष से परामर्श लीजिये |
अगर अध्यात्मिक परिप्रेक्ष में देखा जाए तो सांप कुंडलिनी शक्ति का प्रतिनिधित्व भी करता है जिसके जागृत होने पर जातक मोक्ष मार्ग की और अग्रसर हो जाता है और इसीलिए ये पूजनिये भी है |
ऐसा नहीं है की स्वप्न में सांप का दिखना हमेशा दुःख ही देगा पर ये संघर्ष, परिवर्तन, नई शुरुआत करना, आध्यात्मिक उन्नति, धन लाभ आदि का संकेत हो सकता है |
तो उम्मीद है आपको अब इन सवालों के उत्तर प्राप्त हो गए होंगे :
- क्या साँप का सपना एक नकारात्मक संकेत है?
- क्या साँप का सपना एक सकारात्मक संकेत हो सकता है?
- क्या साँप का सपना अध्यात्मिक उन्नति का संकेत हैं ?
- सपने में सांप देखना शुभ है या अशुभ?
- अनेक सांप दिखाई देने के क्या मतलब है ?
- अगर सांप ने सपने में काट लिया तो क्या मतलब होता है ? आदि |
स्वप्न में सांप देखने का क्या मतलब है, सपने में सांप देखना शुभ शकुन है या अपशकुन, विभिन्न प्रकार के सर्पो के स्वप्न का अर्थ, sapne me saanp dekhne ka arth jyotish anusar, dream of snake meaning in astrology.
Comments
Post a Comment